Monday, April 10, 2023

124 एडिशनल एसपी की तबादला सूची जारी,दीपक शर्मा होंगे बीकानेर के ADSP ग्रामीण

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर। राजस्थान सरकार ने 124 आरपीएस अधिकारियों (RPS Transfer) के तबादले किए है। राज्य के(DOP)  कार्मिक विभाग ने सोमवार को इसके आदेश जारी किए है।

कार्मिक विभाग (DOP Rajasthan) द्वारा जारी आदेशानुसार राज्य के पुलिस सेवा के (ASP Transfer) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के स्नानतरण / पदस्थापन किया गया है।


सुनील कुमार होंगे सुजानगढ़ के ADSP, दीपक शर्मा होंगे बीकानेर के ADSP ग्रामीण, ग्रामीण ADSP के तौर पर सुनील कुमार ने बिताए साढ़े तीन साल, प्रभावी रहा सुनील कुमार का कार्यकाल, ग्रामीण क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था और बड़े धरने प्रदर्शनों को भी किया अच्छे से हैंडल, आमजन से लेकर नेता भी रहे सुनील कुमार के कार्यकाल से ख़ुश, अब उनकी जगह बीकानेर में कभी सीओ सिटी रहे युवा दीपक शर्मा को  दी गई ज़िम्मेदारी।











Labels:

शहर के ब्रांड जिम जंक्शन की पहली वर्षगांठ पर युवाओं में हुआ सकारात्मक ऊर्जा का संचार, बाफना ने कहा, हनुमान जी की तरह रक्षा में हो बल प्रयोग, पढ़ें ख़बर

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। कम समय में शहर का ब्रांड बन चुके जिम जंक्शन ने रविवार को अपनी पहली वर्षगांठ मनाई। इसके तहत मोहता चौक स्थित जिम जंक्शन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। डायरेक्टर हेमंत सेवग ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार व ट्रैफिक इंचार्ज रमेश सर्वटा, बतौर विशिष्ट अतिथि व मुख्य वक्ता युवा कवि व लेखक रोशन बाफना व नशा रोग विशेषज्ञ डॉ हरप्रीत सिंह, भाजयुमो प्रदेश मॉनिटरिंग सदस्य नेता अरुण कल्ला व बीजेपी युवा मोर्चा देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर शामिल हुए। 

सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार ने स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा के लिए योग व कसरत को अति महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने जिम जंक्शन को शुभकामनाएं दी। वहीं रमेश सर्वटा ने यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने नशे से दूर रहने की बात कही। सर्वटा ने कहा सड़कों को खून की जरूरत नहीं है, इसलिए लापरवाही करके सड़कों पर खून ना बहाएं, वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं।

कवि व लेखक रोशन बाफना ने कहा हनुमान जी को सकारात्मक ऊर्जा का सर्वोच्च उदाहरण बताते हुए ऊर्जा के सदुपयोग की बात कहीं। बाफना ने 'संघर्षों की वेला आई, परम पिता का शुभ संकेत' गीत से श्रोताओं में ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने नशा छोड़कर लक्ष्य का नशा करने की बात कही। 

इस दौरान राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इस दौरान भैरूं रतन ओझा, पार्थ व्यास, रूपेन जोशी, कौशल करनाणी, योगेश जोशी, सवाई शर्मा, गोपाल आचार्य व माधव सेवग आदि उपस्थित रहे।





Labels:

इन मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

बीकानेर बुलेटिन



अनियमितताएं पाए जाने पर विभिन्न मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

बीकानेर, 10 अप्रैल। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक द्वारा जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर विभिन्न मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित एवं  निरस्त किए गए हैं।  
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार ने बताया कि आर.डी. 682 स्थित तनुज मेडिकोज एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 12 से 14 अप्रैल (3 दिन) के लिए, बीकानेर एल एण्ड टी रोड़ स्थित मेघा मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 24 से 27 अप्रैल (4 दिन), बज्जू स्थित गौतम मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 10 से 14 अप्रैल (5 दिन), नोखा हॉस्पिटल रोड स्थित नामदेव मेडिकल स्टोर, बीकानेर स्थित रोहिणी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, मुस्कान मेडिकल एंड जनरल स्टोर आदर्श कॉलोनी का अनुज्ञापत्र 24 से 28 अप्रैल (5 दिन) के लिए, लूणकरणसर स्थित तनवीर मेडिकल एंड जनरल स्टोर, गोड़ू नई अनाज मंडी स्थित श्री धारणिया मेडिकल स्टोर, नोखा में रोड़ा रोड नोखा स्थित श्री भैरव मेडिकल एंड जनरल स्टोर तथा जैन चौक श्री अरिहंत मेडिकल का अनुज्ञापत्र 12 से 18 अप्रैल (7 दिन) के लिए, सर्वाेदय बस्ती बीकानेर स्थित ताहिर मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 24 से 30 अप्रैल (7 दिन) के लिए तथा वृंदावन एनक्लेव स्थित मां हरसिद्धि मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञा पत्र 24 अप्रैल से 3 मई तक निलंबित कर दिया गया हैं।
औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी ने बताया कि मोमासर बास श्रीडूंगरगढ़ स्थित हबीब होलसेल हाउस तथा इंडस्ट्रीज एरिया खारा स्थित सिद्धि विनायक एंटरप्राइजेज का अनुज्ञापत्र औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के नियम 66(1) के तहत कार्यवाही करते हुए निरस्त कर दिया गया है।

Labels:

बीकानेर के 90 अस्पतालों में हुई मॉक ड्रिल

बीकानेर बुलेटिन




कोरोना के विरुद्ध हर परिस्थिति के लिए तैयार बीकानेर



बीकानेर, 10 अप्रैल। तेज रफ़्तार 108 एंबुलेंस  जैसे ही अस्पताल के गेट पर पहुंची, पीपीई किट में उपस्थित स्टाफ ने उसमे आए डमी कोविड मरीज को तुरंत ऑक्सीजन लगाकर स्ट्रचर पर लिया और लगभग दौड़ाकर सीधा प्रथम तल पर स्थित कोविड वार्ड में एडमिट कर लिया। जहां नर्सिंग स्टाफ व चिकित्सकों ने मरीज का ऑक्सीजन स्तर चेक कर उसे स्टेबल किया। यह दृश्य था एसडीएम जिला अस्पताल में सोमवार को कोविड के विरुद्ध तैयारियों की मॉक ड्रिल का। यह मॉक ड्रिल सफल रही। इसके पश्चात मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया गया। मॉक ड्रिल के आयोजन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार, अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, कोविड वार्ड प्रभारी डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी, डॉ संजय खत्री, जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य, नर्सिंग अधीक्षक नरेंद्र यादव, नर्सिंग अधिकारी अमित वशिष्ट, करण शर्मा, डॉ प्रबल पवार, सुरभि सक्सेना, आफताब, बजरंग, ओमिंद्र, सुमन, प्रेम, विजय छंगानी, शरद, राजू आदि का सक्रिय योगदान रहा। अस्पताल अधीक्षक डॉ चतुर्वेदी ने कोविड को लेकर अस्पताल की तैयारियों, ऑक्सिजन, दवाओं की उपलब्धता, कोविड सैम्पल व स्टाफ के प्रशिक्षण के संबंध में उपस्थित मीडिया को जानकारी दी।
सीएमएचओ डॉ पंवार ने बताया कि कोरोना की किसी प्रकार की नई लहर की स्थिति में बीकानेर जिला पूर्णत: अलर्ट और तैयार है। चाहे वह बात ऑक्सीजन की उपलब्धता की हो या बेड की, वेंटिलेटर की, दवाइयों की और चाहे प्रशिक्षित मानव संसाधन की। जिले में तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार को मेडिकल कॉलेज से संबद्ध पीबीएम अस्पताल, जिला अस्पतालों, उपजिला अस्पतालों, सेटेलाइट अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा सूचीबद्ध निजी अस्पतालों सहित 90 से अधिक अस्पतालों  में मॉक ड्रिल की गई। लगभग सभी व्यवस्थाएं सुचारू पाई गई। जो बंद पड़ी थी उन्हें चला कर देख लिया गया। 

डॉ अबरार पंवार ने जिला अस्पताल नोखा व निजी अस्पताल एपेक्स हॉस्पिटल में भी मॉक ड्रिल का जायजा लिया। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने नापासर सीएचसी, पीएचसी किलचू व यूपीएचसी तिलक नगर का निरीक्षण किया गया। वहीं जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने सीएचसी देशनोक में मॉक ड्रिल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Labels:

डीएससी के जवान ने किया सुसाइड, सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में हथियार रखने के डिपो पर तैनात सेना के एक जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। साथी जवान उसे पीबीएम अस्पताल भी लेकर पहुंचे, लेकिन वो दम तोड़ चुका था। घटना कैंट एरिया की है। सुसाइड करने वाला जवान लक्ष्मण सिंह उत्तराखंड का रहना वाला था। वो बीछवाल थाना क्षेत्र में कैंट एरिया में हथियार रखने के डिपो (आयुध डिपो) पर तैनात था। हथियारों को रखने के लिए बने इस डिपो पर लक्ष्मण सिंह खुद परेशान बताया जा रहा है। गोली चलने की आवाज सुनने के बाद साथी जवान दौड़कर उसके पास पहुंचे। तब तक वो अचेत हो चुका था। उसे लेकर अस्पताल भी पहुंचे लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

Labels: ,

बीकानेर में बैंक अकाउंट से 72 लाख की साईबर चोरी,साइबर क्राइम रेस्पॉन्स टीम रात से एक्शन मोड पर

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। बीकानेर से साइबर चोरी की बड़ी ख़बर सामने आ रही है। वूलन मिल के बैंक अकाउंट से 72 लाख का साईबर चोरी होने की बात सामने आई है। घटना बीती रात 11 बजे की बताई जा रही है। एम एल वूलन इंडस्ट्री के मालिक सुरेश राठी ने मामले में पुलिस को शिकायत की है। बीकानेर की साइबर क्राइम रेस्पॉन्स टीम रात से एक्शन मोड पर है। 

प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह काम हैकर्स का है। इंडस्ट्री मालिक की धा तो किसी से बात हुई, ना ही ओटीपी बताई गई, फिर भी एक अकाउंट से 72 लाख निकल गए। दरअसल, रात 11 बजे मिल मालिक के मोबाइल में एक ओटीपी आई। कंप्यूटर पर अकाउंट चैक किया तब तक तो धड़ाधड़ एक के बाद एक तीन बार में 72 लाख पार हो गए। 

एसपी तेजस्वनी गौतम ने मामले को गंभीरता से लिया है। साईबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल प्रभारी देवेंद्र सोनी मय टीम को जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि कुछ माह पहले कोठारी वूलन मिल वालों के अकाउंट से 36 लाख का साईबर फ्रॉड हुआ था। लेकिन उस वक्त सीधे पैसे नहीं निकले थे। ऐसे में यह घटना चिंता का विषय बनी हुई है। माना जा रहा है कि बैंक अकाउंट से साईबर चोरी का राजस्थान का सबसे बड़ा मामला है। हालांकि हाल ही में जोधपुर में क्रिप्टो करेंसी से जुड़ा 16 करोड़ का फ्रॉड सामने आया था।

Labels: ,

मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया आदेश,11 अप्रेल को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। राजस्थान प्रदेश से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में 30वां सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। 11 अप्रेल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर अब राज्य में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। ज्योतिबा फुले की जयंती मंगलवार को है। ऐसे में समस्त सरकारी कार्यालयों, स्कूलों व अन्य संस्थानों में कल अवकाश रहेगा। अधिकृत जानकारी के अनुसार प्राइवेट स्कूलों में बच्चों का अवकाश अनिवार्य होता है। वहीं स्टाफ का अवकाश स्कूल पर निर्भर रहता है। 

बता दें कि इससे पहले 28 जनवरी को देवनारायण जयंती के ऐच्छिक अवकाश को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। अब महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश का निर्णय लिया गया है। ऐसे में राज्य में अब सार्वजनिक अवकाशों की संख्या 30 व ऐच्छिक अवकाशों की संख्या 20 हो गई है।

Labels:

देर रात पिकअप लेकर पहुंचे, खेजड़ी के पचास पेड़ काट डाले

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर. जयमलसर गांव से पूर्व दिशा में खेतों में शनिवार देर रात पिकअप लेकर पहुंचे बीस-पच्चीस लोगों ने पचास से ज्यादा खेजड़ी के पेड़ काट दिए। ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचे लेकिन पेड़ काटने वाले हथियारों से लैस होने के चलते वह रोक नहीं पाए। रविवार सुबह ग्रामीणों ने पहले पुलिस थाना नाल में शिकायत की लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना कर मौके पर बुलाया।

ग्रामीण मानवीर सिंह, प्रभुसिंह, सूरजपाल सिंह, कोजूराम, राजकुमार आदि ने खेजड़ी के हरे पेड़ों रात के समय चोरी छिपे काटकर ले जाने पर आक्रोश जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि एक कम्पनी यहां वन माफिया से सांठगांठ कर पेड़ कटवा रही है। वन विभाग के कर्मचारी किशोर सिंह, हनुमत सिंह, राजकुमार आदि ने मौका और वीडियोग्राफी करवाई। ग्रामीणों ने वन माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Labels: ,