Monday, April 10, 2023

शहर के ब्रांड जिम जंक्शन की पहली वर्षगांठ पर युवाओं में हुआ सकारात्मक ऊर्जा का संचार, बाफना ने कहा, हनुमान जी की तरह रक्षा में हो बल प्रयोग, पढ़ें ख़बर

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। कम समय में शहर का ब्रांड बन चुके जिम जंक्शन ने रविवार को अपनी पहली वर्षगांठ मनाई। इसके तहत मोहता चौक स्थित जिम जंक्शन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। डायरेक्टर हेमंत सेवग ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार व ट्रैफिक इंचार्ज रमेश सर्वटा, बतौर विशिष्ट अतिथि व मुख्य वक्ता युवा कवि व लेखक रोशन बाफना व नशा रोग विशेषज्ञ डॉ हरप्रीत सिंह, भाजयुमो प्रदेश मॉनिटरिंग सदस्य नेता अरुण कल्ला व बीजेपी युवा मोर्चा देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर शामिल हुए। 

सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार ने स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा के लिए योग व कसरत को अति महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने जिम जंक्शन को शुभकामनाएं दी। वहीं रमेश सर्वटा ने यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने नशे से दूर रहने की बात कही। सर्वटा ने कहा सड़कों को खून की जरूरत नहीं है, इसलिए लापरवाही करके सड़कों पर खून ना बहाएं, वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं।

कवि व लेखक रोशन बाफना ने कहा हनुमान जी को सकारात्मक ऊर्जा का सर्वोच्च उदाहरण बताते हुए ऊर्जा के सदुपयोग की बात कहीं। बाफना ने 'संघर्षों की वेला आई, परम पिता का शुभ संकेत' गीत से श्रोताओं में ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने नशा छोड़कर लक्ष्य का नशा करने की बात कही। 

इस दौरान राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इस दौरान भैरूं रतन ओझा, पार्थ व्यास, रूपेन जोशी, कौशल करनाणी, योगेश जोशी, सवाई शर्मा, गोपाल आचार्य व माधव सेवग आदि उपस्थित रहे।





Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home