Monday, April 10, 2023

124 एडिशनल एसपी की तबादला सूची जारी,दीपक शर्मा होंगे बीकानेर के ADSP ग्रामीण

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर। राजस्थान सरकार ने 124 आरपीएस अधिकारियों (RPS Transfer) के तबादले किए है। राज्य के(DOP)  कार्मिक विभाग ने सोमवार को इसके आदेश जारी किए है।

कार्मिक विभाग (DOP Rajasthan) द्वारा जारी आदेशानुसार राज्य के पुलिस सेवा के (ASP Transfer) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के स्नानतरण / पदस्थापन किया गया है।


सुनील कुमार होंगे सुजानगढ़ के ADSP, दीपक शर्मा होंगे बीकानेर के ADSP ग्रामीण, ग्रामीण ADSP के तौर पर सुनील कुमार ने बिताए साढ़े तीन साल, प्रभावी रहा सुनील कुमार का कार्यकाल, ग्रामीण क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था और बड़े धरने प्रदर्शनों को भी किया अच्छे से हैंडल, आमजन से लेकर नेता भी रहे सुनील कुमार के कार्यकाल से ख़ुश, अब उनकी जगह बीकानेर में कभी सीओ सिटी रहे युवा दीपक शर्मा को  दी गई ज़िम्मेदारी।











Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home