Monday, February 20, 2023

बकाया राशि मांगने पर किया हमला, एक व्यक्ति गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नयाशर पुलिस ने जानलेवा हमल के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार फिरोज खान ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि मेरे पिता मोहम्मद सदीक रंग पेन्ट का कार्य वर्तमान में राजकीय विद्यालय, गांव खारी में ठेकेदार वसीम के अधीन कर रहे थे। 18 फरवरी को मेरे पिता अपने काम पर गये व वसीम से मेरे पिता ने अपनी मजदूरी के पिछले बकाया रुपये मांगे। जिस पर वसीम ने शराब के नशे में मेरे पिता से गाली गलौच की व हाथापाई की। तब मेरे पिता काम से घर आ गया। दोपहर में लगभग डेढ़-दो बजे वसीम हमारे घर आया और गाली गलौच की व मेरे पिता को घर पर धमका कर चला गया जिसके बाद लगभग दो बजे के आस-पास मेरे पिता के मोबाईल पर फोन आया कि पाबूवारी चौक में आकर अपने रुपये ले जा तब मेरे पिता अपने घर के पास ही पाबूवारी के चौक में गये । वहां पर वसीम ने मेरे पिता पर अचानक घातक हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे मेरे पिता के सिर में चोट आई व अचेत अवस्था में गिर गये। जिन्हें पीबीएम में अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई अशोक अदलान सौंपी गई । अदलान की टीम ने हत्या के प्रयास के आरोपी वसीम पुत्र असरफ अली जाति मुस्लमान खलीफा नाई उम्र 35 साल निवासी बाबा रामदेव मन्दिर के पास पाबुबारी के अन्दर पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर को दस्तयाब कर पूछताछ की जिसके बाद आरोपी गिरफ्तार किया गया।

Labels: ,

18 वर्ष से कम आयु में वाहन चलाते पाए गए तो होगी कड़ी कार्रवाई, जिला कलक्टर ने ट्रैफिक पुलिस को दिए निर्देश

बीकानेर बुलेटिन





सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित


बीकानेर, 20 फरवरी। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु में कोई यदि दुपाहिया या अन्य वाहन चलाता पाए जाए तो वाहन सीज करते हुए नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए।

सड़क सुरक्षा समिति की सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने ट्रैफिक पुलिस को इस संबंध में सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि नियम तोड़ने वालों में पुलिस का भय रहना चाहिए। 

रोड सेफ्टी रिपोर्ट की अनुपालना के लिए संयुक्त निरीक्षण के निर्देश
भगवती प्रसाद कलाल ने रोड सेफ्टी रिपोर्ट की अनुपालना के लिए संयुक्त निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने कहा कि पूर्व में ज्वाइंट विजिट की अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई है। इसे गंभीरता से लेने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि हर  माह के हर दूसरे शनिवार को एन एच और चौथे शनिवार को एन एच ए आई की संयुक्त विजिट की जाए। इस भ्रमण के दौरान ब्लैक स्पाट पर साइनेज, लाइट, कामिंग जोन निर्धारण, सड़क किनारे झाड़ झंकाड की साफ़ सफाई, कैट आइज लगवाने , अवैध कट सहित सड़क सुरक्षा से जुड़े समस्त बिन्दुओं का समीक्षा हों। जिला कलक्टर ने कहा कि शहर में सुचारू और व्यवस्थित ट्रैफिक के लिए ट्रैफिक पुलिस रैंडम चैक करें जिससे पुनः अव्यवस्था ना बने।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलाएं हेलमेट जांच का सघन अभियान
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस सभी एन एच और एन एच ए आई के टोल नाकों पर पुलिस कार्मिक की राउंड द क्लोक ड्यूटी लगाएं।‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ बिना हेलमेट लगाए जाने वाले दुपहिया वाहन सवार का चालान काटें अथवा जागरूकता फिल्म दिखाई जाए। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों व ब्लैक स्पाट पर  सख्ती दिखाते हुए चालान में 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करें और इसकी अनुपालना रिपोर्ट अनिवार्यतः प्रस्तुत की जाए।
उन्होंने बीकानेर- श्रीडूंगरगढ़ मार्ग सड़क पर बढ़ती दुघर्टनाओं के मद्देनजर संयुक्त निरीक्षण के भी निर्देश दिए।

नियमित रूप से लगे नेत्र जांच शिविर
भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि चिकित्सा विभाग वाहन चालकों में दृष्टि दोष जांच हेतु नियमित नेत्र जांच शिविर लगाएं और  मौके पर ही आवश्यकतानुसार चश्मा उपलब्ध करवाया जाए।

जिला कलक्टर ने जिले के समस्त राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित ढाबों के आगे रैलिंग लगवाते हुए रिफ्लेक्टर लगवाना सुनिश्चित करने के लिए सभी उपखंड़ अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) हरिशंकर, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी मुकेश गुप्ता, डी टी ओ भारती नथानी,  एन एच ,एन एच ए आई अभियंता सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

पीडब्ल्यूडी , यूआईटी के विभिन्न कार्यों की समीक्षा
जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर विकास न्यास, आरएसएलडीसी सहित  द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की भी समीक्षा की और गुणवत्ता बनाए रखते हुए कार्य को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।

Labels:

गंगाशहर के घड़सीसर रेल फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आया युवक, तीन हिस्सों में बंटा शव

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि घड़सीसर रेल फाटक के पास बीकानेर-दादर ट्रेन की चपेट में एक युवक आ गया। जिसका शरीर तीन भागों में अलग अलग हो गया। इसकी सूचना मिलने के बाद खिदतकार खादिम कमेटी के सदस्य मौके पर पहुंचे और शव को एम्बूलेंस में लेकर पीबीएम पहुंचे। जहां शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि युवक ने आत्महत्या की है या रेलवे ट्रेक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया।

Labels:

चौथी आंख से भी अपराध और अपराधियों पर निगरानी, एयर स्ट्राइक की तैयारी कर रही है बीकानेर पुलिस

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। अब शहर में तीसरी ही नहीं, चौथी आंख से भी अपराध और अपराधियों पर निगरानी रखी जा रही है। यह चौथी आंख आसमान में किसी बाज की तरह मंडराते बीकानेर पुलिस के ड्रोन कैमरे की है। अपराध नियंत्रण व निगरानी के लिए तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरों पर काफी भरोसा है, लेकिन चौथी आंख ड्रोन कैमरे न केवल निगरानी में उपयोगी साबित होंगे, बल्कि अपराध की वारदात को रोकने में भी मददगार बनेंगे, ऐसी उम्मीद है। फिलहाल सदर, नयाशहर, कोटगेट एवं कोतवाली थाना क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है।

शहर में 13 संवेदनशील क्षेत्र चिन्हित

शहरभर में 13 संवेदनशील व अति-संवेदनशील क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। सदर थाना क्षेत्र का भुट्टों का बास, कुचीलपुरा, कोटगेट थाना क्षेत्र का कसाइयों की बारी, पाबूबारी, धोबीतलाई, कोतवाली थाना क्षेत्र का शीतला गेट, गुलजार बस्ती, नयाशहर थाना क्षेत्र का मुक्ताप्रसाद, रामपुरा बस्ती, खान कॉलोनी, बंगलानगर, सर्वोदय बस्ती, गंगाशहर थाना क्षेत्र की चौधरी कॉलोनी क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। इन क्षेत्रों में कई अपराधियों व उनके गुर्गों ने ठिकाने बना रखे हैं। अपराधियों व उनके ग्रुगों की हरकतों पर निगरानी रखने के लिए यह व्यवस्था की गई है।

पांच जवानों को दिया प्रशिक्षण

पुलिस के पास फिलहाल दो ड्रोन हैं। एक पुलिस अधीक्षक और दूसरा बीकानेर पुलिस रेंज कार्यालय के पास। इन दोनों ड्रोन से निगरानी करने के लिए ड्रोन ऑपरेट करने की स्पेशल टीम प्रशिक्षण दे रही है। हाल ही में जयपुर से एक दक्ष प्रशिक्षकों की टीम बीकानेर आई, जिसने रेंज कार्यालय के पांच कार्मिकों को ड्रोन ऑपरेट करने का प्रशिक्षण दिया है। हेडकांस्टेबल विमलेश बिजारणिया, ड्रोन एक्सपर्ट सुनील कुमार, कांस्टेबलगंगाराम, बाबूलाल, रविन्द्र को भी प्रशिक्षित किया गया है।

इसलिए पड़ रही जरूरत

पुलिस सूत्रों की मानें, तो आगामी दिनों में राष्ट्रपति का बीकानेर दौरा, एनएसजी अधिकारियों का दौरा सहित अन्य वीआईपी लोगों की विजिट के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने सभी थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने और गश्त बढ़ाने की हिदायत दी है

इनका कहना है...

रूफटॉप की चेकिंग ड्रोन कैमरे से आसानी से की जा सकती है। अपराधियों को दबोचने एवं आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन मददगार साबित हो सकते हैं। कई बार पुलिस की गश्त के दौरान अपराधी दूर से सतर्क हो जाते हैं और मौके से भाग जाते हैं, जबकि ड्रोन कैमरे से अपराधियों की स्पॉट की सही लोकेशन मिलती है, जिससे उनकी धरपकड़ की जा सकती है। ड्रोन वीआईपी मूवमेंट के अलावा यातायात समस्या के साथ-साथ कई तरह के अपराधों पर नियंत्रण रखने में मददगार साबित होगा-- ओमप्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज

Labels: ,

मंदिर दर्शन को गई महिला के गले से सोने की चेन पार, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। मंदिर गई महिला के गले से सोने की चेन पार हो गई। इस संबंध में महिला के पति व्यास कॉलोनी निवासी श्रीपाल गौड ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी पत्नी कमलेश गौड 18 फरवरी को सुबह नौ बजे शिवबाड़ी शिव मंदिर में दर्शन के लिए गई थी। जहां पर किसी अज्ञात व्यक्ति उसकी पत्नी के गले से सोने की चेन तोड़ ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Labels: ,