Tuesday, March 30, 2021

वेक्सीनेशन के लिए होगा डोर टू डोर सर्वे, जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

बीकानेर बुलेटिन




           वर्तमान प्रगति पर जताई नाराजगी

बीकानेर, 30 मार्च। कोविड के विरूद्ध शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के लिए जिले भर में डोर-टू-डोर सर्वे किया जाएगा। इसके लिए टीमों का गठन होगा। इन टीमों में बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी सहित अन्य कार्मिकों को सम्मिलित किया जाएगा। सर्वे के दौरान टीम द्वारा एक फाॅर्मेट में सूचना संकलित की जाएगी तथा पात्रता रखने के बावजूद टीकाकरण नहीं करवाने वालों को इसके लिए प्रेरित किया जाएगा।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने पिछले कुछ दिनों की टीकाकरण की धीमी गति पर नाराजगी जताई तथा इसमें और अधिक गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए समन्वित प्रयास किए जाएं। प्रतिदिन कम से कम 150 सैशन हों। घर-घर सर्वे के लिए बुधवार तक टीमें गठित कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि  पात्र लोगों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई सहन नहीं की जाएगी तथा ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।
मेहता ने कहा कि शहरी क्षेत्र में बीस टीमों का गठन होगा। यह टीमें शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी की अध्यक्षता में होंगी। इनमें महिला एवं बाल विकास विभाग तथा नगर निगम के प्रतिनिधियों के अलावा अध्यापक एवं बीएलओ सम्मिलित होंगे। संबंधित शहरी स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र में अधिक से अधिक टीकाकरण सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी इन टीमों की होगी। इस कार्य की नियमित समीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि पीबीएम अस्पताल की ओपीडी में वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ाई जाए। इंर्टनशिप कर रहे मेडिकल विद्यार्थियों को भी जागरुकता की इस मुहिम से जोड़ा जाए।

संस्थाओं और बड़े कार्यालयों के लिए हों विशेष सेशन

जिला कलक्टर ने कहा कि टीकाकरण के लिए बड़े सरकारी कार्यालयों, विश्वविद्यालयों, स्वयंसेवी संस्थानों के लिए विशेष सेशन आयोजित हों। पार्षदों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से भी सतत संपर्क किया जाए। उन्होंने कहा कि विशेष सत्र आयोजित करवाने के इच्छुक संस्थाओं के प्रतिनिधि अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा को सूचित कर सकते हैं।

प्रत्येक पात्र करवाए वैक्सीनेशन

जिला कलक्टर ने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति वैक्सीनेशन जरूर करवाए। जिला मुख्यालय पर पीबीएम अस्पताल, जिला अस्पताल, गंगाशहर अस्पताल के अलावा समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और छह निजी चिकित्सालयों पर वैक्सीनेशन की सुविधा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्रमुख प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है। वैक्सीनेशन के लिए आधार कार्ड साथ ले जाना अनिवार्य है।

जारी रखें सख्ती

जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना एडवाइजरी की पालना करवाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए संबंधित अधिकारी पूरी मुस्तैदी से कार्य करें तथा एडवाइजरी की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती अपनाई जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का नियमित विजिट करें तथा यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं हो।
बैठक में प्रशिक्षु आइएएस कनिष्क कटारिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त कलक्टर नगर अरुण प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी, पीबीएम अधीक्षक डाॅ. परमेन्द्र सिरोही, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप, डाॅ. नवल गुप्ता सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Labels:

बीकानेर: शहरभर में कानून व्यवस्था में व्यस्त रहने वाली बीकानेर पुलिस ने डीजे पर जमकर होली खेली

बीकानेर बुलेटिन




होली पर दो दिन शहरभर में कानून व्यवस्था में व्यस्त रहने वाली बीकानेर पुलिस ने मंगलवार को जमकर होली खेली। जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा सहित सभी आला पुलिस अधिकारियों को गुलाल से सराबोर कर दिया गया तो डीजे पर भी जमकर नाचे। मंगलवार को सुबह पुलिस लाइन में होली खेली गई तो दोपहर में सभी थानों में । इस दौरान अनुशासन तो पूरा था लेकिन पद और ओहदे को भूलकर सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाई।

सुबह पुलिस लाइन में एक औपचारिक आयोजन रखा गया टैंट लगाया गया, अधिकारियों के बैठने के लिए कुर्सियां लगी। माइक का इंतजाम भी हुआ। जैसे ही कलेक्टर सपरिवार पहुंचे, वैसे ही अधिकारियों ने हाथ में गुलाल लेकर उन्हें लगाना शुरू कर दिया। पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने जिला कलक्टर की पत्नी को गुलाल लगाया तो औपचारिकता धीरे-धीरे खत्म होने लगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह, सीओ सीटी सुभाष शर्मा, सीओ सदर पवन भदौरिया, आरपीएस अधिकारी धरम पूनिया ने भी जमकर होली का लुत्फ उठाया। बीकानेर बुलेटिन के ब्यूरो चीफ के कुमार सहित अनके पत्रकार भी शामिल हुवे। इसके अलावा शहर के सभी थानेदार भी पुलिस लाइन में रहे।

पहली बार एसपी को लगाई गुलाल

आमतौर पर होली के आयोजन में महिला कांस्टेबल व निरीक्षक
हिस्सा नहीं लेती हैं, लेकिन पहली बार बीकानेर में महिला पुलिस अधीक्षक होने के कारण इनको भी खेलने का अवसर मिला। झिझकते हुए कुछ महिला कांस्टेबल व अधिकारी पुलिस अधीक्षक की तरफ बढ़ी, तो प्रीति चंद्रा ने दिल खोलकर उनका अभिनन्दन किया और गुलाल से भरी थाली से खूब सारा गुलाल अपनी सहकर्मियों को लगा दिया। महिला पुलिस कार्मिकों को अपने आला अधिकारी का यह अपनापन देखकर आश्चर्य के साथ सुकून भी था। 

डीजे पर नाचे थानेदार

पुलिस लाइन में थानेदार व उनसे बड़े अधिकारियों व पुलिस लाइन के कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल व निरीक्षकों को होली खेलने का मौका मिला। इस दौरान सभी थानों के प्रभारी उपस्थित थे। सभी ने जमकर एक दूसरे पर गुलाल लगाया। इसके बाद थानों में भी डीजे पर खूब धमाल हुई। कोटगेट थाना परिसर में डीजे बजा तो आसपास के लोग भी देखने पहुंच गए। थाने के चारों तरफ भारी भीड़ जुट गई। इसके अलवा गंगाशहर थाना, नयाशहर थाना, सदर थाना, जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में भी पुलिसकर्मियों ने भी जमकर होली खेली।

Labels:

गंगाशहर: 50 हजार का मोबाइल लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

बीकानेर बुलेटिन







जयपुर से बीकानेर आने वाली बस में यात्री रघुवीर सिंह भाटी निवासी गोपेश्वर बस्ती गंगाशहर को वनप्लस का पचास हजार रुपये का मोबाइल मिला फोन का मालिक न मिलने की स्थिती  में भाटी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए  बीकानेर के गंगाशहर थाने में तैनात पुलिसकर्मी हरेन्द्र सिंह को मोबाइल देकर उसके  वास्तविक मालिक तक पहुचाने का निवेदन किया।
मंगलवार को फोन के मालिक की पहचान कर सीकर निवासी अध्यापक नरेश को हरेंद्र सिंह ने गुलाल लगाकर  फोन सुपुर्द किया । नरेश ने भाटी व हरेन्द्र सिंह  का ईमानदारी व कर्तव्यपरायणता के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि ऐसे लोगो से आज भी ईमानदारी ज़िंदा है।

Labels:

राजस्थान का बदला मौसम: तपने लगे धोरे,बीकानेर समेत कई जिलों में धूल भरी आंधी, आने वाले दो दिन और उड़ेगी धूल

बीकानेर बुलेटिन




राजस्थान का बदला मौसम: तपने लगे धोरे, बाड़मेर-जैसलमेर में 42 डिग्री, जयपुर, अलवर समेत कई जिलों में धूल भरी आंधी, आने वाले दो दिन और उड़ेगी धूल.. प्रदेश के विभिन्न अंचलों से

यहां सुबह से तेज हवा चलती रही। दोपहर में आसमान में धूल का गुबार छा गया।
जोधपुर में दिन का तापमान चालीस डिग्री के पार हुआ

होली की विदाई के साथ ही थार का रेगिस्तान तपना शुरू हो गया है। तापमान 40 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है। बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में भी कमोबेश यही हाल हैं। जयपुर, अलवर समेत राज्य के कई जिलों में मंगलवार दोपहर धूल भरी आंधी और तेज हवा से जनजीवन प्रभावित हुआ है। कई जगह टिन-टप्पर तक उड़ गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

जाेधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर सहित आसपास के जिलों में मंगलवार को रात का तापमान भी चढ़ने लगा है। दिन में तेज गर्मी के साथ लू के थपेड़े चलना शुरू हो गए है। मार्च माह में अमूमन पश्चिमी राजस्थान में मौसम सुहावना रहता है और होली पर लोगों को गुलाबी सर्दी का अहसास होता रहा है, लेकिन इस बार होली पर गर्मी पूरी शिद्दत से अपना अहसास करवा रही है। बाड़मेर व जैसलमेर में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं जोधपुर में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री दर्ज किया गया।

जयपुर- आसमान में छाई धूल।
जयपुर- आसमान में छाई धूल।
अलवर के बानसूर में तेज हवा के साथ यहां के रेत के टीले से रेत उड़ती रही।
अलवर के बानसूर में तेज हवा के साथ यहां के रेत के टीले से रेत उड़ती रही।
जयपुर में मंगलवार की सुबह तेज धूप के साथ शुरू हुई थी, इसके बाद तेज हवा चलने लगी। देखते ही देखते धूल भरी आंधी में तब्दील हो गई। हवा इतनी तेज थी कि दुपहिया वाहन चालकों को वाहन चलाने तक में दिक्कत आई। अलवर में भी रेत के धोरे जैसा माहौल बन गया था। यहां तेज हवा से रेत उड़ती नजर आ रही थी।

चूरू के तारानगर में भी सुबह से आसमान में धूल छाई रही।
चूरू के तारानगर में भी सुबह से आसमान में धूल छाई रही।
मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर सहित 10 जिलों में अगले 24 घंटों तक तेज अंधड़ की चेतावनी दी है। जयपुर मौसम विभाग ने जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, जयपुर, दौसा, अलवर, सवाईमाधोपुर,भरतपुर, धौलपुर और आसपास के इलाकों में तेज अंधड़ कीचेतावनी दी है। इन जिलों में 30 से 40 और 50 किलोमीटर की स्पीड से धूलभरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है।

बुधवार को यहां यलो अलर्ट

बुधवार को पूर्वी राजस्थान के कोटा जिले में तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर जिलों में कुछ स्थानों पर लू चलने का यलो अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को कुछ स्थानों पर 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज तथा धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है। अगले 72 घंटों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आने की संभावना है।

इसलिए बदला मौसम

मौसम विभाग के अनुसार यह लोकल हीटिंग गा असर है। कई दिनों से नमी नहीं होने तथा लू के कारण ठंडे एरिया में दबाव का क्षेत्र बनने से आंधी चल रही है। हीट होने से ठंडे एरिया में प्रेशर डिफरेंस क्रिएट हो रहा है। इस का असर अगले 24 घंटे रहेगा।

Labels:

डाॅक्टर के घर से रूपये चुराकर भागी नौकरानी,पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




श्रीगंगानगर@ शहर के वृन्दा विहार क्षेत्र में 40 लाख की चोरी का मामला सामने आया है। यहां डॉक्टर पति-पत्नी के घर से नौकरानी एक साथी के साथ 40 लाख रुपए कैश पार कर ले गए। इसे पुलिस ने पकड़ लिया गया है। घटना 28 मार्च की बताई जा रही है। इसके बारे में जानकारी डॉक्टर पति-पत्नी को 29 मार्च की सुबह पता चली। जब दोनों अस्पताल जाने के लिए तैयार हो रहे थे।

चोरी की घटना शहर के सीनियर डॉक्टर फिजिशियन महेश लालगढ़िया और डॉक्टर शवीत लालगढ़िया के घर की है। दोनों का वृन्दाविहार क्षेत्र में अस्पताल है। इसके पीछे ही घर है। दोनों 28 मार्च की रात अपने किसी परिचित के घर खाना खाने बाहर गए थे। रात करीब 2 बजे वापस लौटे। इसके बाद घर पर आकर सो गए। 29 मार्च की सुबह उठकर अस्पताल जाने के लिए तैयार होने लगे तो घर की नौकरानी लक्ष्मी गायब थी।

2 साल से काम कर रही थी नौकरानी


डॉक्टर दंपती के अनुसार, लक्ष्मी उनके घर पर 2 साल से काम कर रही थी। पहले कभी बिना बताए घर से गायब नहीं हुई थी। इसलिए उन्हें शक हुआ। उन्होंने घर की अलमारियों की तलाशी ली तो नकद रखे 40 लाख रुपए गायब थे। इसके बाद पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी गई।

नौकरानी का साथी भी पकड़ा

घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत एक्टिव हुई पुलिस ने लक्ष्मी और उसके साथी कृष्ण पासवान को पकड़ लिया। कृष्ण पासवान भी डॉक्टर दंपती के घर से करीब आधा किलोमीटर दूर ही एक रेस्त्रां पर काम करता था। लक्ष्मी और कृष्णा एक दूसरे को काफी लंबे समय से जानते थे। वहीं, घटना के बाद से दोनों के फोन भी बंद आ रहे थे।

Labels: ,

बीकानेर:युवक के अपहरण का प्रयास, परिजनों को पीटा, 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। चौतीना कुआ क्षेत्र में युवक के अपहरण का प्रयास, परिजनों को पीटा, चौतीना कुआ क्षेत्र में युवक के अपहरण का प्रयास, परिजनों को पीटा, कोटगेट थाना पुलिस ने चौतीना कुआ क्षेत्र में पाण्‍डे की गली में एक युवक का अपहरण का प्रयास करने, युवक के परिजनों को पीटने के आरोप में चन्‍द्रेश गहलोत, पवन व सियाज सहित लगभग 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

चौतीना कुआ पाण्‍डे गली निवासी 44 वर्षीय शांतिलाल माळी पुत्र किशनलाल ने सोमवार शाम को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह 10.30 बजे आरोपी पवन, चन्‍द्रेश, सियाज आदि लोगों की भीड ने उसके पुत्र करण माळी का अपहरण करने का प्रयास किया।

आरोपी उसे जबरन अपने साथ लाई गाडी में बिठाना चाहते थे। उसी दौरान मोहल्‍ले के लोगों ने हल्‍ला मचा दिया तो आरोपी अपहरण नहीं कर सके। परिवादी के अनुसार सोमवार की ही दोपहर तीन बजे आरोपी दुबारा उसके घर पहुंचे।

उसे सोते हुए को उठाकर पीटा, लोहे की राड की चोट से उसका सिर फट गया। आरोपियों ने उसकी पत्‍नी लक्ष्‍मी देवी को भी पीटा, उसकी सोने की चैन छीन ली। पडौसियों के पहुंचने पर आरोपी मौके से चले गए और साथ में उसके घर से मोबाइल व घर में रखे रुपये साथ ले गए।

Labels: ,

राजस्थान दिवस पर कार्यक्रमो का हुआ आयोजन,मुख्यमंत्री ने राजस्थान दिवस पर दी शुभकामनाएं

बीकानेर बुलेटिन




राजस्थान पर्यटन विभाग और राजस्थान कला ओर संस्कृति विभाग के द्वारा राजस्थान ललित कला अकेडमी और जवाहर कला केंद्र के सहयोग से राजस्थान दिवस के  समारोह के अवसर सोना राजस्थान (समसामयिक कला प्रदर्शनी) व विहंगम राजस्थान (छायाचित्र प्रदर्शनी) का आयोजन किया गया।

इस सामूहिक प्रदर्शनी में संपूर्ण राजस्थान से  प्रसिद्ध 106 चित्रकारों का चयन किया गया पेंटिंग प्रदर्शनी में बीकानेर के सुप्रसिद्ध मिनिएचर कलाकार महावीर स्वामी, डॉ.रजनीश हर्ष(सचिव राजस्थान ललित कला अकादमी), कमल किशोर जोशी, अनिकेत कच्छावा, मालचंद पारीक, डॉ. मोना सरदार डूडी आदि की पेंटिंग को प्रदर्शित किया गया और छाया चित्र प्रदर्शनी के लिए बीकानेर के सुप्रसिद्ध फोटो जनरलिस्ट मनीष पारीक, अजीज भुट्टा और नौशाद अली के  छाया चित्रों  को प्रदर्शित  किया गया। प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 30 मार्च 2021 से 5 अप्रैल 2021 तक जवाहर कला केन्द्र जयपुर में रखा गया है।

श्री गहलोत ने अपने संदेश में कहा है कि राजस्थान शौर्य एवं साहस का दूसरा नाम है। यहां की धरती रण बांकुरों एवं वीरांगनाओं की धरती है। अपने भव्य महलों, किलों, स्मारकों, गौरवशाली इतिहास और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से प्रदेश की विश्व में एक अलग पहचान है।

श्री गहलोत ने सभी प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि राजस्थान दिवस के मौके पर वे प्रदेश को उन्नति के उच्चतम शिखर पर ले जाने में भागीदारी निभाने का संकल्प लें।  

Labels:

बीकानेर: घड़सीसर रोड साध हत्याकांड का आरोपी जोशी पुलिस की गिरफ्त में

बीकानेर बुलेटिन

सोम जोशी

बीकानेर/सूरत। गंगाशहर के घड़सीसर रोड पर दो वर्ष पूर्व (अगस्त 2019) हुए हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने सूरत से गिरफ्तार किया है। हालांकि गत दो वर्षों में आरोपी लुक-छुपकर बीकानेर आया लेकिन पुलिस इससे अनभिज्ञ रही। इस बार पुलिस ने मास्टर प्लान बनाकर स्वयं कपड़ा व्यापारी बताते हुए सूरत पहुंच गई और आरोपी सोम की खोजबीन में जुट गई। बड़ी मशक्कत के बाद सोम को ढूंढकर पुलिस ने पकड़ लिया है। जानकारी में रहे कि बीकानेर के घड़सीसर रोड पर स्थित आदर्श स्कूल के पास राकेश साध की हत्या 25 अगस्त 2019 को सरियों से पीट पीटकर कर दी गई थी। उसका दोष सिर्फ इतना था कि शराब के लिए सोम व उसके साथियों को रुपए नहीं दिए थे। हत्या में पेमाराम, बजरंग बिश्नोई, मदन भारती, बजरंग भारती और तोलाराम सहित कई अन्य युवकों का भी हाथ बताया गया। जांच के दौरान सोम की भूमिका संदिग्ध मानी गई। उसकी गिरफ्तारी के लिए यहां कई बार दबिश दी गई लेकिन वो पकड़ा न जा सका। उसका परिवार इन दिनों बिन्नाणी चौक में रहता है। गौरतलब है कि आरोपी सोम जोशी सूरत में अपनी पहचान बदलकर बहुत साधारण बनकर कपड़ा व्यापारी के यहां नौकरी करता रहा। पुलिस स्वयं कपड़ा व्यापारी बनकर सूरत में इधर से उधर घूमती रही। इस दौरान उसे सोम जोशी की जानकारी मिल गई। गिरफ्तारी से पहले सुनिश्चित किया गया कि वो सोम ही है या नहीं। कन्फर्म होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

इस टीम की रही भूमिका

सोम जोशी की गिरफ्तारी में थानाधिकारी राणीदान के अलावा एएसआई रामकरण सिंह, हेड कांस्टेबल महावीर, कानाराम सांदू, सत्तार खान, लखविन्द्र सिंह, वासुदेव, योगेंद्र कुमार,दिलीप सिंह, पूनमचंद, रामनिवास, चंद्रभान और सुखराम इस इस टीम में शामिल थे। साइबर सेल के दीपक यादव की खास भूमिका रही।

Labels: ,

चंग और ढोल की थाप के साथ जिला कलक्टर आवास पर मनाया गया होली का त्योंहार

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 29 मार्च । चंग और ढोल की थाप के बीच जिला कलेक्टर नमित मेहता के आवास पर होली का त्योहार सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारियों और आमजन ने जिला कलेक्टर को होली की शुभकामनाएं दी और रंग गुलाल लगाकर होली खेली। 
जिला कलेक्टर मेहता अपने पूरे परिवार के साथ होली के रंगों में रंगे नजर आए। परिवारजनों, अधिकारियों और पत्रकारों के साथ रंग गुलाल उड़ाने के साथ ही मेहता खुद को लोक गीत और लोक धुनों पर थिरकने से रोक ना पाए और हाथ में चंग लेकर होली का आनंद लिया। 

जिला कलेक्टर मेहता ने कहा कि होली का त्योहार कोरोना एडवाइजरी की पूरी अनुपालना के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी खुशियां सेलिब्रेट करने के साथ-साथ इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो। जिला कलेक्टर ने कहा कि त्योहारों का हर समाज में अपना एक अलग महत्व है। जीवन की भाग-दौड़ के बीच त्योहार नवस्फूर्ति का संचार करते हैं। इसलिए खुशियों के साथ त्योहार मनाएं लेकिन परिस्थितियों के मद्देनजर सावधानी बरतें। अपनी और अपनों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।


इस अवसर पर बसन्त ओझा ने नाक से बांसुरी बजा कर लोक गीतों की धुन के साथ ताल मिलाई। वहीं बाबूलाल छंगाणी एंड पार्टी ने चंग बजा कर होली के रंगों को और गहरा कर दिया। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह,  सहायक निदेशक (जनसंपर्क)  हरिशंकर आचार्य, मोहम्मद रियाज, सेवर्स स्क्वायर के अध्यक्ष विजय बाफना, लोकेश करनानी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार भी उपस्थित थे।

Labels:

कोरोना अपडेट:सोमवार की रिपोर्ट में इन इलाकों से आये पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में होली की मस्ती अब कोरोना के रूप में आंतक दिखा रही है । आज सोमवार को आई कोरोना रिपोर्ट में एक साथ 9 पॉजिटिव और सामने आए है । सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने पुष्टि करते हुए बताया कि इन 9 पॉजिटिव में 3 एम अस्पताल, 3 नापासर, 1 रानीबाजार, 1 जनता प्याऊ व 1 गंगाशहर रोड़ से रोगी सामने आये है। ऐसा लग रहा है अब होली के बाद बीकानेर में एक बार फिर कोरोना का बड़ा विस्फोट सामने आएगा ।

Labels: ,