Wednesday, April 14, 2021

राजस्थान: कोरोना गाइडलाइन को लेकर बने संशय पर आखिर मुहर लगी, गृह विभाग ने जारी किए नए दिशा-निर्देश

बीकानेर बुलेटिन







गृह विभाग ने जारी किए नए दिशा-निर्देश

प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू अब शाम 6 बजे से प्रातः 5 बजे तक शिक्षण संस्थाओं, धार्मिक सामाजिक आयोजनों, जुलूस, मेलों आदि पर 16 अप्रैल रोक

जयपुर 14 अप्रेल राज्य सरकार ने प्रदेश में को1ि9 महामारी के क्रमण की दूसरी प्रसार की श्रृंखला को तोड़ने के उद्देश्य से विभिन्न बाजार कार्यस्थल व्यावसायिक निजी एवं सार्वजनिक गतिविधियां आदि के लिए प्रतिधात्मक उपायों में अधिक कढ़ाई करने का निर्णय लिया है। इसके तहत 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पूरे राज्य में सायं 6 बजे से प्रातः 5 बजे तक रात्रिकालीन कप रहेगा।

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय के बाद गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए आदेश के अनुसार कर्फ्यू की प्रभावी अनुपालना के क्रम में बाजार एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान सायं 5 बजे तथा राजकीय कार्यालय सायं 4 बजे तक बंद हो जाएंगे। यह समयावधि अनिवार्य आपातकालीन एवं स्वास्थ्य सेवाओं, कोविड मैनेजमेंट से संबंधित राजकीय कार्यालयों निरंतर उत्पादन तथा रात्रिकालीन शिफ्ट वाली फैक्ट्रिया दवा की दुकाना, आईटी कम्पनिया विवाह समाराहा, बस, रेलवे और एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रीगण, माल परिवहन, लोडिंग-अनलोडिंग आदि में नियोजित लोगों पर लागू नहीं होगी। इस छूट के लिए अलग से पास को नहीं होगी इन्फोर्समेन्ट टीम को पहचान पत्र निमंत्रण पत्र यात्रा टिकट आदि दस्तावेज दिखाया जा सकेगा।

गृह विभाग के आदेश के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में दिशा-निर्देशों तथा कोवि प्रोटोकॉल की अनुपालना के लिए पूर्व में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा गठित ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप को फिर से एक्टिवेट किया जाएगा। ये समितियां समझाइश और आइसोलेशन क्याटाइन के नियमों साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों पर कोविड गाइडलाइन्स की पालना सुनिश्चित करवाने में स्थानीय प्रशासन का सहयोग करेंगी। जिला कलेक्टर आवश्यकतानुसार वर्क फ्रॉम होने वाले सरकारी कार्मिकों की सेवाएं कोविड प्रबंधन कार्यों के लिए ले सकेंगे।

नई गाइडलाइन्स में निम्नलिखित निर्देश भी जारी किए गए हैं

● राज्य में 16 अप्रैल से 31 मई तक विवाह आदि निजी आयोजनों में आमंत्रित अतिथियों की संख्या 50 से अधिक नहीं होगी। इसके लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट को पूर्व सूचना देना आवश्यक होगा।

• समारोह स्थल, मेरिज गार्डन आदि में कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन पाए जाने पर आयोजन स्थल को 7 दिन के लिए सीज किया जाएगा। • अंतिम संस्कार के लिए अनुमत व्यक्तियों की संख्या 20 से अधिक नहीं होगी।

• धार्मिक स्थलों पर केवल प्रबंधन द्वारा ही नियमित पूजा-अर्चना एवं इबादत की जा सकेगी। ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था जारी रह सकेगी आमजन द्वारा पूजा-अर्चना इबादत आदि घर पर ही रहकर की जाए।

• फसल खरीद केन्द्री एवं कृषि मण्डियों में फसलों का कथ-विक्रय के दौरान कोपि नियमों की पालना सुनिश्चित की जाएगी।

• रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी रात्रि 8 बजे तक तथा होटल में इन हाउस गेस्ट सर्विस अनुमत होगी।

• सार्वजनिक परिवहन में यात्रियों की संख्या वाहन की कुल क्षमता से 50 प्रतिशत तक ही रहेगी।

● राज्य के बाहर से आने वाले आगन्तुकों की बॉर्डर चेक पोस्ट पर धर्म की

जाएगी और आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट होने पर ही प्रवेश दिया जाएगा।

100 से अधिक कार्मिकों की संख्या वाले कार्यालयों में उपस्थिति 50 प्रतिशत रहेगी तथा शेष 50 प्रतिशत कार्मिकों को वर्क फ्रॉम होम (घर से कार्य कर सकेंगे।

• कार्यस्थल पर किसी कार्मिक के को पॉजिटिव पाए जाने पर कार्यालय को 72

घंटे के लिए बंद किया जाएगा।

• ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में धार्मिक मेलों, उत्सवों, जुलूस आदि पर रोक • समस्त शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थाए तथा लाइब्रेरी आदि बंद रहेंगी।

• दसवीं एवं 12वीं की परीक्षाओं अथवा प्रायोगिक परीक्षाओं से संबंधित गतिविधियों पर

रोक रहेगी।

• गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठजनों गर्भवती महिलाओं एवं 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को केवल अपरिहार्य परिस्थितियों में ही घर से बाहर निकलने की अनुमति होगी।

उक्त आदेश 16 अप्रैल से प्रभावी होंगे।



30 अप्रैल तक सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू

प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय की सीमा में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कालीन कर्फ्यू रहेगा। सभी बाजार, कार्य स्थल और व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स रात्रि कालीन कर्फ्यू के दौरान बंद रहेंगे। बाजार एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि शाम 5 बजे बंद करने हाेंगे ताकि स्टाफ एवं अन्य व्यक्ति शाम 6 बजे तक अपने घर पहुंच जाये।

Labels: ,

संक्रमण के भयावह दौर से मुकाबले के लिए सभी के सहयोग की जरूरत - मुख्यमंत्री, राजनेताओं, धर्मगुरूओं एवं धार्मिक-सामाजिक संगठनों के साथ संवाद

बीकानेर बुलेटिन




प्रतिनिधियों ने कठोर कदम उठाने पर सहयोग का आश्वासन दिया

जयपुर, 14 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कोविड-19 महामारी से प्रदेश की जनता को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। हम लोगों को समझाइश कर और सख्ती करके अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे, जिसमें सभी संगठनों, धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं, महत्वपूर्ण व्यक्तियों और आम लोगों के सहयोग की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन लगभग 6 हजार पॉजिटिव केस आने तथा केवल अप्रेल माह में ही 161 से अधिक मौतों से स्पष्ट है कि संक्रमण का यह दौर भयावह है। 

श्री गहलोत बुधवार को राजनैतिक एवं धार्मिक-सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा धर्मगुरूओं के साथ मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण की पहली लहर के दौरान आमजन स्वास्थ्य गाइडलाइन्स का समुचित पालन कर रहे थे, इसी कारण हम महामारी से बच पाए। इस बार जबकि संक्रमण अधिक तेजी से फैल रहा है, ज्यादा घातक है और कम उम्र के लोगों को भी चपेट में ले रहा है। इसके बावजूद आम लोगों ने कोविड प्रोटोकॉल की पालना छोड़ दी है, यह गंभीर चिंता का विषय है। 

मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिष्ठित जनों से अपील की कि वे अपने प्रभाव में आने वालों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी रखने तथा हाथ धोने सहित कोविड प्रोटोकॉल की हर जगह सख्ती से पालना करवाने में राज्य सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधाओं की व्यवस्था की है, लेकिन आने वाले दिनों में संक्रमण के ज्यादा प्रसार से इन सुविधाओं पर भार बहुत अधिक बढ़ सकता है। इस वैश्विक महामारी से हम सब मिलकर ही मुकाबला कर सकते हैं।

संक्रमण की पहली और दूसरी लहर का तुलनात्मक अध्ययन करें

श्री गहलोत ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की गंभीरता के आकलन और प्रबंधन के लिए रणनीति बनाने के उद्देश्य से चिकित्सकों को कोरोना की पहली और दूसरी लहर में संक्रात्मकता, रोग की गंभीरता और मौतों का तुलनात्मक अध्ययन करने के निर्देश दिए। उन्होेंने कहा कि इस बार ग्रामीण क्षेत्र और युवा आबादी भी संक्रमण की शिकार हो रही है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से जूझने की बड़ी जिम्मेदारी हम सब को मिल कर निभानी है। 

संवाद में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष श्री सतीश पूनिया, उपनेता प्रतिपक्ष श्री राजेन्द्र राठौड़, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि श्री डी.के. छंगाणी सहित अन्य सभी सामाजिक संगठनों, व्यापारी संघों, कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने महामारी के प्रकोप से बचाव के लिए बीते एक वर्ष के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णयों की सराहना की। सभी ने एक स्वर में संक्रमण की दूसरी लहर पर नियंत्रण के लिए कठोर कदम उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आम लोगों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल की पालना नहीं करने के कारण पैदा हुई गंभीर स्थिति पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार के सभी निर्णयों एवं दिशा-निर्देशों की पालना में उनके संगठन पूरा सहयोग करेंगे। तीन घंटे से अधिक अवधि तक चली इस बैठक को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव प्रसारित किया गया।

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने दूसरी लहर में अधिक संक्रात्मकता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पिछली लहर के मुकाबले इस बार प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में आधारभूत ढ़ांचे और सुविधाओं की उपलब्धता अधिक है। लेकिन आम जनता द्वारा कोविड अनुशासन की पालना नहीं करने से संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि लोग लापरवाही करते रहेंगे तो सभी चिकित्सकीय इन्तजाम कम पड़ सकते हैं। 

शिक्षा राज्यमंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित किया गया है। साथ ही, कक्षा 8 के विद्यार्थियोंं को 9वीं कक्षा, कक्षा 9 के विद्यार्थियोें को 10वीं तथा कक्षा 11 के विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्कूलों में अध्यापन कार्य फिलहाल बंद होने पर अध्यापकों को जागरूकता अभियान सहित कोविड प्रबंधन से जुड़े दायित्वों के निर्वहन की जिम्मेदारी दी जा सकती है। 

चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संक्रमण के नियंत्रण के लिए सभी संभव उपाय करेगी और उनको धरातल पर लागू करने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। 

शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री वैभव गालरिया ने कॉन्फ्रेंस के दौरान कोरोना संक्रमण की स्थिति और प्रबंधन के उपायों पर प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने बताया कि राजस्थान में संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 5.01 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत 5.32 प्रतिशत से बेहतर है। इसी प्रकार, प्रदेश में मृत्यु दर (0.78 प्रतिशत) भी, राष्ट्रीय औसत (1.24 प्रतिशत) से कम है। उन्होंने कहा कि चिंताजनक स्थिति यह है कि अप्रेल माह में अब तक 161 लोगाें की कोरोना से मौत हो चुकी है तथा पिछले कुछ दिनों के दौरान कोरोना रोगियों के लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग 4 गुना तक बढ़ गई है।  

इस दौरान मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य, पुलिस महानिदेशक श्री एमएल लाठर, प्रमुख शासन सचिव गृह श्री अभय कुमार, प्रमुख सचिव वित्त श्री अखिल अरोरा, स्वायत्त शासन सचिव श्री भवानी सिंह देथा, परिवहन आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी, शासन सचिव गृह श्री सुरेश चन्द गुप्ता, अतिरिक्त निदेशक जनसम्पर्क श्री राजपाल यादव, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजा बाबू पंवार, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी, वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे। 

Labels: ,

राजस्थान में कोरोना गाइडलाइन को लेकर संशय!गृह विभाग संशोधित गाइडलाइन जारी करेगा.

बीकानेर बुलेटिन




जयपुरः कुछ देर पहले जारी हुई गाइडलाइन को लेकर संशय बना हुआ है. अभी कुछ देर पहले ही गृह विभाग की और से नई गाइडलाइंस वायरल हुई थी, लेकिन इसके बाद गृह विभाग से जुड़े अधिकृत सूत्रों ने खुलासा करते हुए इसे वायरल बताया. वहीं बताया जा रहा है कि कुछ देर में गृह विभाग संशोधित गाइडलाइन जारी करेगा.

इससे पहले ये गृह विभाग ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस वायरल हुई थी. इसके अन्तर्गत प्रदेश में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ़्यू, शाम 5 बजे बाजार बंद,  शादि समारोह में सिर्फ 50 मेहमानों की अनुमति.अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों की अनुमति के वारेे में गाइडलाइंस वायरल हुई थी.

वहीं बुधवार को कोरोना को लेकर वायरल नई गाइडलाइंस के अनुसार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही रेस्टोरेंट्स और क्लब संचालित होने, सार्वजनिक परिवहन सेवा में भी सिर्फ 50 प्रतिशत यात्री ही सफर करने आदि गाइडलाइंस वायरल हुई थी.

Labels:

राजस्थान में लगा 12 घँटों का कोरोना कर्फ़्यू,नई गाइडलाइन जारी 16 अप्रैल से शाम 6 बजे दुकाने बंद,देखे गाइडलाइंस

बीकानेर बुलेटिन



  • विवाह समारोह में संख्या 50 की
  • सरकारी ऑफिस 4 बजे होंगे बन्द
  • शाम 6 से  सुबह 6 बजे तक कर्फ्य













Labels:

समाजसेवी बांठिया ने पीबीएम हॉस्पिटल में भेंट किए दस पंखे

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 14 अप्रैल।  स्व. धीरेन्द्र कुमार बांठिया की स्मृति में उनके सुपुत्र विशाल बांठिया ने मारवाड़ जन सेवा समिति की प्रेरणा से दस पंखे पीबीएम हॉस्पिटल में पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही को भेंट किए। बांठिया ने बताया कि मारवाड़ जन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास से हॉस्पिटल में जनहितार्थ कार्यों में सहभागिता निभाने की प्रेरणा मिली। पीबीएम उप अधीक्षक डॉ. गौरीशंकर जोशी, पी.डी. तंवर, रवि पुगलिया, मारवाड़ जन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास व सचिव हरिकिशन राजपुरोहित, चन्द्रमोहन ओझा उपस्थित रहे।

Labels:

बड़ी खबर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं स्थगित 8वीं, 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थी अगली कक्षा में होंगे प्रमोट

बीकानेर बुलेटिन



जयपुर, 14 अप्रेल कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।

इसी के साथ राज्य सरकार ने 8वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं को नवीं कक्षा 9 के छात्र छात्राओं को दसवीं तथा 11वीं कक्षा के छात्र छात्राओं को बारहवीं कक्षा में प्रमोट करने का भी फैसला किया है।

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा से चर्चा के बाद इस संबंध में निर्णय किया गया


Labels:

कोरोना अपडेट:दोहरे शतक के पास आये आज पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। प्रदेश में कोरोना की दिनों दिन स्थिति बिगड़ रही है। बीकानेर भी इससे अछूता नहीं है। जहां रोजाना सौ से ज्यादा नये संक्रमित मामले सामने आ रहे है। पिछले चार दिनों से कोरोना जिले में शतकवीर हो गया है। शहर के साथ साथ अब ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। जिसके चलते नोखा,श्रीडूंगरगढ़,नापासर में बड़ी संख्या में संक्रमित रिपोर्ट हो रहे है। बुधवार की ओर से जारी रिपोर्ट में करीब 194 नये मामले सामने आएं है। इनमें आज पॉजिटिव में एमडीवी,पवनपुरी ,गंगाशहर से पांच,जस्सूसर गेट ,बड़ा बाजार से दो,कोचरों का चौक,उस्तों की बारी,सर्वोदय बस्ती,मुक्ता प्रसाद,रामपुरा बस्ती,इन्द्रा कॉलोनी ,करणी नगर से तीन,कीर्ति स्तंभ,जूनागढ़,जेएनवीसी ,अम्बेडकर कॉलोनी,सादुलगंज ,के के कॉलोनी ,जयपुर रोड,सागर रोड,बान्द्रा बास ,पटेल नगर,शास्त्री नगर नोखा व श्रीडूंगरगढ़ के मरीज शामिल है।

Labels: ,

बीएसएनएल उपभोक्ता केंद्र में डॉ अम्बेडकर को दी गई श्रद्धांजलि

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 14 अप्रैल । भारत संचार निगम लिमिटेड के उपभोक्ता सेवा केंद्र में बुधवार को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी गई। बाबा साहब के चित्र पर बीकानेर ज़ोन के महाप्रबंधक  एन राम सहित समस्त स्टाफ ने पुुुष्प अर्पित कर  से बाबा साहब को याद किया और वर्तमान में उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता बताई । महाप्रबंधक प्रचालन  ओ पी खत्री व उप महाप्रबंधक  ब्रजेश कटारिया ने भी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए डॉ अम्बेडकर के जीवन की शिक्षा व संघर्ष को अपने जीवन में उतारने की बात कही । समारोह में कमल सिंह गोहिल, गुलाम हुसैन , शिवरतन नायक, महेश व्यास,मदन पुरी आदि वक्ताओं ने भी बाबा साहेब के जीवन के कुछ अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला और भारत निर्माण में उनके योगदान को याद किया ।

Labels:

बीकानेर: होटल के कमरे में मिला युवक का शव

बीकानेर बुलेटिन




स्टेशन रोड स्थित एक होटल के कमरे में युवक का शव मिला। जिसकी सूचना पर कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी मनोज माचरा से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुखराम पुत्र कुंभाराम जाखड़ है जो कि महादेववाली का रहने वाला है। मुखराम होटल में तीन-चार दिनों से रूका हुआ था, जिसने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। माचरा के अनुसार घटना स्थल सुसाइड नोट नहीं मिला ऐसे में आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर बुलाया गया है, उनके आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Labels:

जयंती पर बाबा साहेब को श्रंद्धाजलि अर्पित, कलक्ट्रेट में हुआ कार्यक्रम

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 14 अप्रैल। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए, उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को नमन किया। इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़, शिव कुमार व्यास, महावीर स्वामी आदि मौजूद रहे।  उधर, राजीव गांधी सेवा केन्द्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार, साक्षरता के सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र जोशी, मुक्ति संस्था के अध्यक्ष हीरा लाल हर्ष सहित अनेक लोगों ने बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की।

Labels: ,

Board Exam 2021: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द, 12वीं परीक्षाएं फिलहाल के लिए टाली गईं

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इस बार की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है. परीक्षाओं को रद्द करने पर चल रही बहस के बीच बुधवार को प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री के साथ बैठक की, जिसमें यह फैसला लिया गया है.
दरअसल, देश में 4 मई, 2021 को कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं शुरू हो रही थीं, लेकिन कोरोना के अप्रत्याशित तेजी से बढ़े मामले और रोज आ रहे रिकॉर्डतोड़ संक्रमण के केस के देखते हुए परीक्षाओं को रद्द या टालने की मांग की जा रही थी. अब इस साल 10वीं की बोर्ड को परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. वहीं 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है.
बता दें कि सीबीएसई ने फरवरी में तारीखों की घोषणा की थी. उस वक्तदेश में कोविड के संक्रमण के कुल मामले 15,000 से भी कम आ रहे थे, जिसको लेकर स्थिति पहले से कहीं बेहतर लग रही थी लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में स्थिति भयावह हो गई है और अब देश में कोरोना के मामले रोज डेढ़ लाख से ज्यादा आ रहे हैं.

Labels: ,

कोरोना ने सभी आंकड़े तोड़ सिर्फ 7 दिन में 10 लाख से ज्यादा नए केस,हजारों में मौत

बीकानेर बुलेटिन




नई दिल्ली: देशभर में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू है. देश में अब हर दिन संक्रमण के डेढ़ लाख से ज्यादा आ रहे हैं. ऐसा ही चलता रहा तो कुछ दिनों में दो लाख से ज्यादा केस भी आ सकते हैं. कोरोना की दूसरी लहर ने ऐसी तबाही मचाई है कि पिछले 7 दिनों में 10 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं. इससे पहले 10 दिनों में 10 लाख केस बढ़ रहे थे. चिंता की बात यह है कि नए मामलों के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. पिछले सात दिनों में 5908 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी है. बीते सात दिनों में 5900 से ज्यादा मौते हुई हैं.


7 दिनों का कोरोना चार्ट


  • 13 अप्रैल- 184372 केस, 1027 मौत
  • 12 अप्रैल- 161736 केस, 879 मौत
  • 11 अप्रैल- 168912 केस, 904 मौत
  • 10 अप्रैल- 152879 केस, 839 मौत
  • 9 अप्रैल- 145384 केस, 794 मौत
  • 8 अप्रैल- 131968 केस, 780 मौत
  • 7 अप्रैल- 126789 केस, 685 मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1 लाख 84 हजार 372 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 38 लाख 73 हजार 825 हो गए. वहीं 1027 मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 1 लाख 72 हजार 85 हो गई.

Labels: ,

अमरनाथ यात्रा के लिए 15 अप्रैल से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होगा

बीकानेर बुलेटिन



जम्मू, 13 अप्रैल / बालटाल और चंदनवाड़ी के रास्ते से होकर जाने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू होगा। सोमवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित भगवान अमरनाथ की गुफा तक जाने की 56 दिवसीय यात्रा दो रास्तों से 29 जून और शुरू होगी और 22 अगस्त को समाप्त होगी।

श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीतीश्वर कुमार ने बताया कि तीर्थयात्रियों को वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा जिसमें स्वास्थ्य प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।

सीईओ ने कहा कि संबंधित राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश द्वारा अधिकार प्राप्त डॉक्टरों और चिकित्सा संस्थानों से 15 मार्च के बाद जारी किए गए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र मान्य होंगे।

सीईओ ने कहा कि 13 साल से कम और 75 साल से अधिक के लोग तथा छह सप्ताह से अधिक समय से गर्भवती महिलाएं पंजीकरण नहीं करा सकेंगी।

उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को पंजीकरण नहीं कराना होगा क्योंकि उनके हेलीकॉप्टर टिकट ही पर्याप्त होगा।

Labels: