Monday, January 2, 2023

शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगा ले जाने का आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नयाशहर पुलिस ने की है। पुलिस ने 30 दिसम्बर को नाबालिग की मां की रिपोर्ट पर दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद अली पुत्र अलादीन निवासी बड़ा कब्रिस्तान के पास को गिरफ्तार किया है। बता दे कि नाबालिग की मां ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह अपनी बेटी को घर पर छोड़कर काम पर चली गयी थी। इसी दौरान आरोपी पीछे से आया और उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर ले गया।

Labels: ,

मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, कल से बीकानेर संभाग में शीतलहर की संभावना

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। संभाग में दो दिनों के बाद एक बार फिर शीतलहर चलने की संभालना है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि 31 दिसंबर के बाद कोहरा भी नहीं पड़ रहा है और दिन में धूप भी खिल रही है। धूप में बैठना भी अच्छा लग रहा है। धूप खिलने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष उतार-चढ़ाव नहीं हो रहा है। रात के समय सर्दी से बचने के लिए लोग घरों में भी जल्दी घुसने लगे हैं। साथ ही कई स्थानों पर अलाव का सहारा भी लिया जा रहा है। हालांकि, रात का तापमान निरंतर बढ़ रहा है और दिन में भी मौसम साफ रह रहा है, लेकिन मौसम विभाग ने तीन से पांच जनवरी तक संभाग में यलो अलर्ट जारी किया है। यानी इन तीन दिनों में ठंडी हवा चलने से धूजणी छूट सकती है। शीतलहर की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी रखने को कहा है। अपना सिर, गर्दन, हाथ और पैर की उंगलियों को ढक कर रखें, ताकि शारीरिक ऊष्मा की कमी शरीर में न रहे। बीकानेर में सोमवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Labels:

ट्रैक्टर ट्राली व बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार एक की मौत, अन्य एक घायल

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले के पूगल थानान्तर्गत ट्रेक्टर ट्राली व बाइक की भिड़ंत में एक जने की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। थानाधिकारी विकास विश्नोई ने बताया कि पहलवान का बेरा के पास हुए हादसे में श्रीगंगानगर के नाहरवाली के गौरासिंह की मौत हो गई है। वहीं छत्तरगढ़ निवासी विष्णु घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को पूगल अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार आगे चल रहे ट्रेक्टर ट्राली में जा भिड़े। जिसमें गौरासिंह की मौत हो गई। पुलिस ने परिवारवालों को इतला कर दी है।

Labels:

जंबूरी में गंगाशहर के प्रतिनिधित्व हेतु स्काउट व गाइड दल रवाना

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। पाली के निंबली ब्राह्मणान, रोहट में 4 से 10 जनवरी 2023 तक आयोज्य 18 वीं स्काउट गाइड राष्ट्रीय जंबूरी में सहभागिता हेतु राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के स्थानीय संघ, गंगाशहर का दल सोमवार को दोपहर 1 बजे रवाना हुआ। स्थानीय संघ, गंगाशहर के सचिव प्रभुदयाल गहलोत ने बताया कि श्री गोपेश्वर विद्यापीठ के स्काउट व गाइड जंबूरी में गंगाशहर का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि गोपेश्वर बस्ती स्थित गोपेश्वर मंदिर से गंगाशहर स्थानीय संघ के दल को संयुक्त निदेशक (कार्मिक), माध्यमिक शिक्षा, अरविन्द व्यास, स्थानीय संघ गंगाशहर के प्रधान भवानीशंकर जोशी, स्थानीय संघ, बीकानेर के सचिव घनश्याम स्वामी, श्री गोपेश्वर विद्यापीठ के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल एवं प्रधानाध्यापिका भंवरी देवी ने हरी झंडी दिखाकर दल की बस को रवाना किया। इस अवसर पर व्याख्याता भवानीशंकर राजपुरोहित, सौरभ बजाज, गिरिराज आचार्य, सुरेंद्र अग्रवाल, रोहिणीकांत खैरीवाल तथा श्री गोपेश्वर विद्यापीठ का स्टाफ इत्यादि भी उपस्थित थे।

           

Labels:

सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी वाले केंद्र के फैसले को ठहराया सही, खिलाफ दायर 58 याचिकाओं को किया ख़ारिज

बीकानेर बुलेटिन




नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने 2016 की नोटबंदी को वैध करार दिया है. इसी के साथ कोर्ट ने सभी 58 याचिकाओं को भी खारिज कर दिया है. 4 जजों ने बहुमत से फैसला लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देते हुए कहा कि 8 नवंबर, 2016 के नोटिफिकेशन में कोई त्रुटि नहीं मिली है. सभी सीरीज के नोट वापस लिए जा सकते हैं.


सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नोटबंदी का फैसला लेते समय अपनाई गई प्रक्रिया में कोई कमी नहीं थी, इसलिए उस अधिसूचना को रद्द करने की कोई जरूरत नहीं है. कोर्ट ने ये भी कहा कि RBI को स्वतंत्र शक्ति नहीं कि वह बंद किए गए नोट को वापस लेने की तारीख बदल दे. वहीं कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार RBI की सिफारिश पर ही इस तरह का निर्णय ले सकती है.

'निर्णय प्रक्रिया को गलत नहीं कहा जा सकता'


जजों ने ये भी कहा कि कोर्ट आर्थिक नीति पर बहुत सीमित दखल दे सकता है. जजों ने कहा कि केंद्र और आरबीआई के बीच 6 महीने तक चर्चा की गई थी, इसलिए निर्णय प्रक्रिया को गलत नहीं का जा सकता. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि "जहां तक लोगों को हुई दिक्कत का सवाल है, यहां यह देखने की जरूरत है कि उठाए गए कदम का उद्देश्य क्या था." 


एक जज की राय अलग


नोटबंदी को लेकर जस्टिस बीवी नागरत्न की राय अलग दिखाई दी. उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार के इशारे पर नोटों की सभी सीरीज का विमुद्रीकरण बैंक के विमुद्रीकरण की तुलना में कहीं अधिक गंभीर मुद्दा है. इसलिए, इसे पहले कार्यकारी अधिसूचना के माध्यम से और फिर कानून के माध्यम से किया जाना चाहिए." उन्होंने आगे कहा कि धारा 26(2) के अनुसार, नोटबंदी का प्रस्ताव आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड से आएगा.


जस्टिस बीआर गवई ने क्या कहा?


बहुमत के फैसले को पढ़ते हुए जस्टि बीआर गवई ने कहा कि नोटबंदी का उन उद्देश्यों (कालाबाजारी, आतंकवाद के वित्तपोषण को समाप्त करना आदि) के साथ एक उचित संबंध था जिसे प्राप्त करने की मांग की गई थी. उन्होंने कहा कि यह प्रासंगिक नहीं है कि उद्देश्य हासिल किया गया था या नहीं. पीठ ने आगे कहा कि नोटों को बदलने के लिए 52 दिनों की निर्धारित अवधि को अनुचित नहीं कहा जा सकता है.

पीठ ने आगे कहा कि धारा 26 (2) आरबीआई अधिनियम, जो केंद्र को किसी भी मूल्यवर्ग के बैंक नोटों की किसी भी सीरीज को बंद करने का अधिकार देता है, का उपयोग नोटबंदी के लिए किया जा सकता है.

Labels: ,

तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुई बात हाथापाई तक पहुंची,शांतिभंग में चार गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बस में चढ़े व्यक्ति को उतारने की बात को लेकर रविवार दोपहर में उरमूल सर्किल पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुई बात हाथापाई तक पहुंच गई। वहां मौजूद लोगों ने एकबारगी बस को रवाना कर विवाद शांत कराया लेकिन बस से जिस व्यक्ति को उतारा उसने अपने साथियों को बुला लिया और बस का पीछा कर जगदेववाला के पास रुकवा लिया।


जामसर एसएचओ इन्द्र कुमार ने बताया कि बीकानेर से राजस्थान लोक परिवहन की बस करीब ढाई बजे उरमूल सर्किल से श्रीगंगानगर के लिए रवाना हुई। इस दरम्यान एक कार में चार युवक आए और जिसमें से युवक को बस में चढ़ा दिया, जिसे बामनवाली जाना था। तब बस के परिचालक ने बस को नॉन-स्टॉप बताते हुए बामनवाली की सवारी को बैठाने से मना करते हुए नीचे उतार दिया। इस पर विवाद बढ़ गया। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर एकबारगी मामला शांत कराते हुए बस को रवाना कर दिया। इसके बाद कार सवार बामनवाली निवासी हेतराम पुत्र राधाकिसन ब्राह्मण, प्रदीप पुत्र राधामकिशन सारस्वत, सूरतगढ़ के देईदासपुरा ब्रह्मदेव पुत्र ओमप्रकाश ब्राह्मण एवं चेतराम पुत्र ओमप्रकाश ने बस का पीछा किया। बस को जगदेववाला के पास रुकवा लिया। बस चालक व परिचालक से हाथापाई करने लगे। बस चालक-परिचालक ने इसकी सूचना जामसर पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार सवार युवकों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। इस पर पुलिस ने चारों युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बस को श्रीगंगानगर के लिए रवाना कराया।

Labels: ,

बांद्रा से जोधपुर जाने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे,कई यात्रियों को आई चोट, बीकानेर सहित कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

बीकानेर बुलेटिन




बांद्रा से जोधपुर जाने वाली सूर्य नगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां, सोमवार सुबह बेपटरी हो गईं. इस हादसे में करीब दस लोगों को चोट आई है. हालांकि इसमें किसी जनहानि की सूचना नहीं है. रेलवे ने जोधपुर से एक दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी है. 

राजकियावास-बोमादरा में पटरी से कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने के मामले में पाली कलेक्टर नमित मेहता लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हे. घटना की जानकारी मिलने के साथ ही एक्टिव हो गए है. फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस और अन्य एजेंसी के अधिकारियों के साथ खुद कॉर्डिनेट कर रहे है. इस हादसे में लगभग आधा दर्जन से अधिक घायलों को बांगड अस्पताल पहुंचाया गया है.


सूर्यनगरी एक्सप्रेस गाडी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस के डिब्बे पटरी से उतरे थे. जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे आज प्रातः 03:27 बजे पटरी से उतरे थे. जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य डिरेल हो गए थे. किसी प्रकार की कैजुअल्टी हासमें नही बताई जा रही है. रेल अधिकारियों के मौके पर पहुंचने का सिलसिला जारी है. रेलवे के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे है. पुलिस अधीक्षक गगनदीप भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है.  


रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए गए:  
रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि जो यात्री फंसे हुए है उनको निकालने का कार्य चल रहा है. स्वयं रेलवे के तमाम अधिकारी मंडल के मौके पर है और बसो की भी व्यवस्था की गई है ताकि यात्रियों को उनके गणतव्य स्थान तक पहुंचाया जा सके. साथ ही इसमें रेलवे द्वारा बकायदा हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए है. जिसमें जोधपुर से 0291- 2654979(1072) ,0291- 2654993(1072),0291- 2624125,0291- 2431646 व पाली मारवाड से 0293- 2250324,138 व 1072 नम्बर मदद के लिए जारी किए गए है.

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)*
1. गाड़ी संख्या 22476, कोयंबटूर-हिसार रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को कोयंबटूर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड-बीकानेर होकर संचालित की जाएगी।
2. गाड़ी संख्या 14708, दादर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को दादर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
3. गाड़ी संख्या 22663, चेन्नई एगमोर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को चेन्नई एगमोर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
4. गाड़ी संख्या 19224, जम्मू तवी-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पालनपुर होकर संचालित की जाएगी।
5. गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-मदार- चंदेरिया होकर संचालित की जाएगी।
6. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित की जाएगी।
7. गाड़ी संख्या 14707, बीकानेर-दादर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पाटन-मेहसाना होकर संचालित की जाएगी।
8. गाड़ी संख्या 16312, कोच्चूवली-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को कोच्चुवली से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी।
9. गाड़ी संख्या 11090, पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को पुणे से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी।
10. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
11. गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी।
12. गाड़ी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को इंदौर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।


रद्दीकरण (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को रद्द रहेगी।



Labels: , ,