जंबूरी में गंगाशहर के प्रतिनिधित्व हेतु स्काउट व गाइड दल रवाना
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। पाली के निंबली ब्राह्मणान, रोहट में 4 से 10 जनवरी 2023 तक आयोज्य 18 वीं स्काउट गाइड राष्ट्रीय जंबूरी में सहभागिता हेतु राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के स्थानीय संघ, गंगाशहर का दल सोमवार को दोपहर 1 बजे रवाना हुआ। स्थानीय संघ, गंगाशहर के सचिव प्रभुदयाल गहलोत ने बताया कि श्री गोपेश्वर विद्यापीठ के स्काउट व गाइड जंबूरी में गंगाशहर का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि गोपेश्वर बस्ती स्थित गोपेश्वर मंदिर से गंगाशहर स्थानीय संघ के दल को संयुक्त निदेशक (कार्मिक), माध्यमिक शिक्षा, अरविन्द व्यास, स्थानीय संघ गंगाशहर के प्रधान भवानीशंकर जोशी, स्थानीय संघ, बीकानेर के सचिव घनश्याम स्वामी, श्री गोपेश्वर विद्यापीठ के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल एवं प्रधानाध्यापिका भंवरी देवी ने हरी झंडी दिखाकर दल की बस को रवाना किया। इस अवसर पर व्याख्याता भवानीशंकर राजपुरोहित, सौरभ बजाज, गिरिराज आचार्य, सुरेंद्र अग्रवाल, रोहिणीकांत खैरीवाल तथा श्री गोपेश्वर विद्यापीठ का स्टाफ इत्यादि भी उपस्थित थे।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home