मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, कल से बीकानेर संभाग में शीतलहर की संभावना
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। संभाग में दो दिनों के बाद एक बार फिर शीतलहर चलने की संभालना है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि 31 दिसंबर के बाद कोहरा भी नहीं पड़ रहा है और दिन में धूप भी खिल रही है। धूप में बैठना भी अच्छा लग रहा है। धूप खिलने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष उतार-चढ़ाव नहीं हो रहा है। रात के समय सर्दी से बचने के लिए लोग घरों में भी जल्दी घुसने लगे हैं। साथ ही कई स्थानों पर अलाव का सहारा भी लिया जा रहा है। हालांकि, रात का तापमान निरंतर बढ़ रहा है और दिन में भी मौसम साफ रह रहा है, लेकिन मौसम विभाग ने तीन से पांच जनवरी तक संभाग में यलो अलर्ट जारी किया है। यानी इन तीन दिनों में ठंडी हवा चलने से धूजणी छूट सकती है। शीतलहर की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी रखने को कहा है। अपना सिर, गर्दन, हाथ और पैर की उंगलियों को ढक कर रखें, ताकि शारीरिक ऊष्मा की कमी शरीर में न रहे। बीकानेर में सोमवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home