Saturday, April 10, 2021

बीकानेर: पुलिस ऑन एक्शन मोड, चाकू से गोदकर हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन





युवक की चाकु से गोदकर मारने वाले चार युवकों व दो नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । यह चारों बीकानेर के निवासी नहीं है और एक पर्स छीनने के चक्कर में बरजांगसर निवासी गौरीशंकर पुत्र त्रिलोकनाथ को मार डाला। पुलिस के हत्थे चढने के बाद शनिवार को इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम करीब आठ बजे गौरीशंकर अपने गांव बरजांगसर से जा रहा था। इस बीच रास्ते में रोककर उसका पर्स छीनने की कोशिश की गई। आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान पर उस पर चाकूओं से वार कर दिया गया। पुलिस ने जिन युवकों को गिरफ्तार किया है, उनमें पुरानी दिल्ली का दीपक पासवान, हरियाणा के हिसार का विकास उर्फ विक्की, बूंदी के नयापुरा का बृजेश चौहान, नई दिल्ली का अरविन्द कुमार वाल्मीकि शामिल है। इनके अलावा दो नाबालिग भी हत्या में शामिल थे।

मुख्य भूमिका में ये टीम 

श्रीडूंगरगढ़ के थानाधिकारी वेदपाल, सेरुणा थानाधिकारी मनोज कुमार, जिला विशेष टीम के कानदान सांदु, अब्दुल सत्तार, महावीर सिंह, दीपक यादव, दिलीप, वासुदेव व सवाई सिंह की मुख्य भूमिका रही।

Labels: ,

बीकानेर: शराब पिलाकर हत्या के आरोपी 48 घँटों में पकड़े गये

बीकानेर बुलेटिन




युवक की हत्या के मामले में हत्यारे पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। लूणकरनसर सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ व उनकी टीम ने यह कार्यवाही की है। पुलिसने आरोपी मदनलाल भादू व ख्यालीराम भादू को गिरफ्तार किया है। आरोपी हत्याकर अंबाला भाग गए थे। आरोपियों को अंबाला कैंट से गिरफ्तार किया है। 

थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि हत्या के आरोपी आरडी 253 निवासी मदन भादू और आरडी 264 निवासी ख्यालीराम भादू को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों हत्या करने के बाद अंबाला कैंट भाग गए थे। सूचना पर पुलिस भी अंबाला पहुंची और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

बीते गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव हरियासर के बलराम (30) के साथ तीन युवकों ने गुरुवार दोपहर मारपीट शुरू की। उसे रुक-रुक कर कई बार पीटा। उसके पेट व शरीर के अन्य हिस्सों पर इतनी बार हमले किए गए कि शाम होते-होते वो अधमरा हो गया। इस बीच किसी ने बाबूलाल के घर सूचना कर दी। उसके भाई पहुंचे तब तक हमलावर युवक फरार हो गए। बलराम को लूणकरनसर के अस्पताल ले जाया गया, जहां करीब एक-दो घंटे मौत से संघर्ष करने के बाद उसने दम तोड़ दिया। उसके बाद बलराम के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरडी 253 निवासी मदन भादू और आरडी 264 निवासी ख्यालीराम भादू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Labels: ,

बीकानेर: "महर्षि गौतम जयंती" कोरोना के कारण शोभायात्रा स्थगित

बीकानेर बुलेटिन





शुक्रवार को गौतम नारायण सेना (108) सेवा संस्थान गंगाशहर बीकानेर के जिलाध्यक्ष माणक बच्छ ने गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के अराध्य महर्षि गौतम जयन्ती महोत्सव पर हर वर्ष निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा इस बार केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन के चलते से इस वर्ष शोभायात्रा नहीं निकाले जाने का निर्णय लिया है। जिलाध्यक्ष बच्छ ने बताया कि महर्षि गौतम जयन्ती महोत्सव पर पूजा अर्चना यज्ञ हवन आदि कर महर्षि गौतम से प्रार्थना करें कि देशभर से जल्द कोरोना का कहर खत्म हो। गंगाशहर में स्थित गुर्जरगौड़ भवन के हनुमान मंदिर में यज्ञ हवन और महाआरती का आयोजन वैदिक प्रवचन मंत्रोच्चार अनुष्ठान के साथ किया जाएगा। बैठक में मगन पाणेचा, दिनेश जोशी, श्याम जाजड़ा, मनोज पाणेचा, धीरज पंचारिया, पंकज जोशी, लक्ष्मण उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Labels:

गौतम सेवा ट्रस्ट महिला मण्डल द्वारा ’’गणगौर महोत्सव’’ का आयोजन,रंगा एंड पार्टी और महिलाओं ने गवर माता के गीत गाकार धूम मचाई

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। उपनगर गंगाशहर में आज मंगलवार को श्री  महावीर कल्याण भवन  में  गौतम सेवा ट्रस्ट महिला मण्डल द्वारा ’’गणगौर महोत्सव’’ का आयोजन किया गया।आयोजन से जुड़ी सीमा जोशी   ने बताया कि मनोवांछित वर पाने व सदा सुहागन रहने के उद्देश्य से महिलाओं का महान पर्व गणगौर मनाया जाता है।आज श्री  महावीर कल्याण भवन में महिलाओं ने सामुहिक रूप से अपने घर से गणगौर ईश्वर जी तथा भाईया जी को लाकर श्री महावीर कल्याण भवन में उनकी पूजा की तथा सामुहिक रूप से भोग लगाया महिलाओं ने एक से बढकर एक गीत की प्रस्तुतियां दी तथा गणगौर माता का भव्य दरबार  सजाकर पूजा अर्चना की।शीतलाष्टमी के दिन से ही गणगौर माता को पानी पिलाने एवं ’’बासा’’ कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने अपने अपने पति की दीघायु व सुख शांति के लिए गणगौर माता की पूजा अर्चना कर एक दूसरे को बधाई दी , महिलाओं ने गणगौर महोत्सव में नृत्य संगीत तथा घूमर डांस कर खूब धमाल मचाया।इस अवसर  अवसर पर जोशी महिला  और सर्व समाज की महिलाओं ने  भागीदारी निभाई।


SFA
 

Labels: ,

बड़ी ख़बर:बीकानेर में रविवार से नाईट कर्फ्यू लगा,नामित मेहता ने जारी किया आदेश

बीकानेर बुलेटिन





नगरीय सीमा में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू, रविवार रात 8 बजे से होगा प्रभावी

बीकानेर, 10 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने शनिवार को आदेश जारी करते हुए बीकानेर जिला मुख्यालय की नगरीय सीमा में रात्रि 9 बजे से प्रातः 6 बजे तक रात्रि कालीन कर्फ्यू लागू किया है। यह 11 अप्रैल को सायं 8 बजे से लागू होकर आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा। सभी बाजार, दुकानें, कार्यस्थल एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान, काम्पलेक्स रात्रि कालीन कर्फ्यू के दौरान बंद रहेंगे। दुकानों और प्रतिष्ठानों को रात्रि 8 बजे बंद करना होगा, जिससे कि संबंधित स्टाफ एवं अन्य व्यक्ति रात्रि 9 बजे तक अपने घर पहुंच जाएं।

इन पर नहीं होगा लागू

वे फैक्ट्रियां, जिनमें निरंतर उत्पादन हो रहा हो। जिनमें रात्रिकालीन शिफ्ट लागू हो। आई टी कम्पनियां, केमिस्ट शाॅप, अनिवार्य एवं आपातकालीन सेवाओं से संबंधित कार्यालय, विवाह संबंधी समारोह, चिकित्सा सेवाओं से संबंधित कार्यस्थल, चिकित्सा या अन्य आपातकालीन स्थिति के लिए कोई भी व्यक्ति एवं उनके वाहन, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्री, माल परिवहन करने वाले भार वाहनों के आवागमन, माल के लोडिंग एवं अनलोडिंग तथा इस कार्य के लिए नियोजित व्यक्ति तथा रेस्टोरेंट के लिए केवल होम डिलेवरी अनुमत होगी। इन कार्यों के लिए अलग से पास की आवश्यकता नहीं होगी। इनके अलावा किसी भी प्रकार की आपातकालीन एवं विशेष परिस्थितियों में संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट, एरिया मजिस्ट्रेट तथा पुलिस थानाधिकारी द्वारा अनुमति प्रदान की जाएगी।

राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइन रहेंगी प्रभावी

आदेश में वर्णित सभी दुकानों, संस्थाओं, संगठनों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकाॅल की सख्ती से पालना की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में सख्त निगरानी एवं पर्यवेक्षण किया जाएगा और यदि इसका उल्लंघन पाया जाता है, तो संबंधित प्रतिष्ठान के विरूद्ध आवश्यक शास्ति आरोपित करने और सील करने की कार्यवाही की जाएगी। प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किए जाने की स्थिति में भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270, राजस्थान महामारी अधिनियम 2020, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 तथा अन्य सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत अभियोजित किया जाएगा।

Labels:

कोरोना अपडेट:-आज आये 112 पॉजिटिव इन इलाकों से

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर@ कोरोना का कोहराम बीकानेर में लगातार जारी है।आज आयी रिपोर्ट में 112 संक्रमित इन इलाकों से देखे लिस्ट






Labels: ,

कोविड वैक्सीन पूर्ण सुरक्षित, प्रत्येक पात्र व्यक्ति लगवाए 'मंगल टीका': डॉ. कल्ला,राजीव यूथ क्लब द्वारा निशुल्क कोविड वेक्सीनेशन शिविर आयोजित

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 10 अप्रैल। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने राजीव यूथ क्लब द्वारा आयोजित निःशुल्क कोविड टीकाकरण शिविर का उद्घाटन किया।

 इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोविड वेक्सीनेशन पूर्णतया सुरक्षित है। प्रत्येक पात्र व्यक्ति को कोरोना से बचाव का टीका जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने उन्होंने राजीव यूथ क्लब द्वारा  लगाए जा रहे इन शिविरों की सराहना की तथा कहा कि संस्था द्वारा ऐसे शिविर अनवरत रूप से लगाए जाएं। उन्होंने आमजन का आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना तथा दो गज की दूरी रखना बेहद जरूरी है। शहरवासी कोरोना एडवाइजरी की पालना करें,  जिससे संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।

डॉ. कल्ला ने 1 मई से प्रारंभ होने वाली मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को सरकार की महत्वकांक्षी योजना बताया तथा कहा की कोई भी पात्र व्यक्ति इसके पंजीकरण से वंचित न रहे, इसके लिए भी स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आएं। उन्होंने कहा कि निशुल्क दवाई और निशुल्क जांच योजना के बाद प्रत्येक परिवार के स्वास्थ्य के लिए पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने वाला राजस्थान, देश का पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा निरोगी राजस्थान बनाने का जो संकल्प लिया गया है, सरकार इसके प्रति कृत संकल्प है। 

डॉ कल्ला ने बताया कि जिले में वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से बातचीत की है। भारत सरकार से प्राप्ति पर जल्द ही वैक्सीन उपलब्ध करवा दी जाएगी। 
 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिव कुमार कश्यप ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रावधानों के बारे में बताया। इस अवसर पर मनमोहन व्यास तथा द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने भी विचार रखे।


कार्यक्रम में कन्हैयालाल कल्ला, नारायणदास व्यास, राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला, महेंद्र कल्ला, पार्षद शिव शंकर बिस्सा, शंकरलाल चूरा आदि मौजूद रहे। राजकुमार किराडू ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने  किया।

इन केंद्रों का किया निरीक्षण

ऊर्जा मंत्री ने मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित विवेक बाल सीनियर सेकंडरी तथा बंगला नगर स्थित हनुमान मंदिर में राजीव यूथ क्लब द्वारा लगाए गए शिविरों का भी अवलोकन किया। उन्होंने टीका लगवाने वालों से बातचीत की तथा दूसरों को प्रेरित करने का आह्वान किया।

यह रहे मौजूद

इजे दौरान स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ राजा चावला, आरसीएचओ डॉ आर के गुप्ता, सुरेश व्यास, श्रवण रंगा, गणेश मोहन व्यास, अमित चूरा, प्रमोद खजांची, नवरत्न सिंघवी, गोपाल व्यास, सुनील जोशी, रमेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Labels:

जिला कलेक्टर मेहता ने किया पोस्टर का विमोचन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के सघन प्रचार प्रसार के लिए 20 अप्रैल तक आयोजित होगी गतिविधिया

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर 10 अप्रैल । जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शनिवार को नगर निगम और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रकाशित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर)अरूण प्रकाश शर्मा, जागरूकता अभियान के समन्वयक राजेन्द्र जोशी, सीओ सिटी सुभाष शर्मा, नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के आईसीसी समन्वयक मालकोश आचार्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले के सभी ई-मित्र केंद्रों और शिविर स्थलों पर शनिवार से ही ये पोस्टर चस्पा करवाए जाएंगे। इसके माध्यम से योजना के तहत पात्रता रखने वाले सभी लोगों का पंजीकरण करवाने के लिए आमजन को जागरूक किया जाएगा। जिला मुख्यालय से गांव स्तर तक सघन गतिविधियां आयोजित की जाएगी। मेहता ने बताया कि प्रचार-प्रसार  के लिए 20 अप्रैल तक यह गतिविधियां जारी रहेंगी। इन प्रचार- प्रसार गतिविधियों में विभिन्न विभागों के साथ-साथ  स्वयंसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों,एनसीसी, एनएसएस सहित विभिन्न संगठनों का सहयोग लिया जाएगा, जिससे एक भी पात्र परिवार को इस योजना के तहत पंजीकृत होने से वंचित ना रहे। उन्होंने योजना में पात्रता रखने वाले लोगों से पंजीकरण करवाने की भी अपील की।

Labels: ,

पुष्करणा सखी सोशल मीडिया ग्रुप की ओर से गणगौर के गीतों की प्रतियोगिता का आयोजन

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। पुष्करणा सखी सोशल मीडिया ग्रुप की ओर से गणगौर के गीतों की प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। यह जानकारी देते हुए ग्रुप की संचालिका राजकुमारी व्यास ने बताया कि पूरे देश में उसका ना सके ग्रुप से जुड़ी हुई महिलाओं से गणगौर से संबंधित गीतों की प्रतियोगिताएं रखी गई जिसमें पूरे देश से 200 से अधिक महिलाओं ने गणगौर गीत वीडियो का फिल्मांकन करके ग्रुप में भेजा है जिनमें से श्रेष्ठ गीतों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा

इससे पूर्व गणगौर गणगौर का श्रृंगार कोरोनावायरस संदेश स्लोगन लिखने केबी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भी महिलाओं ने काफी उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रकार के आयोजनों से महिलाओं में जागृति पैदा होती है वही रचनात्मक कार्यक्रमों के साथ वे सामाजिक कार्यों में भी अपने रुचि प्रदर्शित कर पाती है। इस प्रकार के आयोजनों से महिलाओं के समय का सदुपयोग हो जाता है और वे अपनी रूचि के अनुसार कार्यक्रमों में भाग भी ले पाती है।
  पुष्करणा सखी सोशल मीडिया ग्रुप विभिन्न प्रकार के आयोजनों को लेकर काफी सक्रिय है आने वाले दिनों में इसे और अधिक सक्रिय किया जाएगा और समाज की महिलाओं को जोड़ा जाएगा।

राजकुमारी व्यास ने बताया कि पुष्करणा सखी सोशल ग्रुप के द्वारा आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को फेसबुक पर भी टेस्ट किया जाता है जिससे समाज की छुपी प्रतिभाओं को भी लोगों को देखने का अवसर मिलता है।

 राजकुमारी व्यास ने बताया कि पुष्करणा  सखी सोशल ग्रुप से अभी तक पूरे देश से 500 से अधिक महिलाएं जुड़ी हुई है जिसमें बीकानेर जोधपुर जैसलमेर फलोदी कोलकाता मुंबई चेन्नई नागपुर जयपुर सहित अनेक जगहों से उसका समाज की महिलाएं जुड़ी हुई है।

Labels:

अवैध संबंधों के चलते महिला ने दे दी अपने ही पति की सुपारी, हत्या

बीकानेर बुलेटिन







उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला पर अपने ही पति की सुपारी देकर हत्या कराने का आरोप लगा है. यही नहीं घर वालों को यह सूचना दी कि पति की कोरोना से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों के चलते ही यह हत्या कराई गई है.


 पुलिस ने इस मामले में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया


पुलिस ने इस मामले में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें महिला, उसका जेठ और पांच अन्य लोग शामिल हैं. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद इस हत्याकांड का खुलासा किया है. क्योंकि सबसे पहले पांच माह पूर्व एक अज्ञात शव मिला था. पुलिस का दावा है कि महिला अपने जेठ के साथ ही संबंध था.


एसपी ने बताया कि मृतक की पहचान होने के बाद से ही पुलिस की शक की सूई करीबियों पर थी. यही नहीं पुलिस ने बताया है कि इस मामले में आरोपियों ने कुल 12 लाख 40 हजार रुपए की सुपारी दी थी. उसे प्लान के हिसाबसे उदयपुर लाया गया. यहां नशीला पेय पिलाकर गला घोंट दिया गया.

मृतक का प्रमाण पत्र बनाने के जुगाड़ में लगी थी आरोपी पत्नी


इसके बाद सबसे ज्यादा समस्या शव की शिनाख्त में हो रही थी. जैसे ही शिनाख्त हुई, पुलिस ने परिजनों पर नजर रखी. पता चला कि पत्नी और जेठ उसके मृतक प्रमाण पत्र बनाने के जुगाड़ में लगे हुए हैं. जबकि शव कहीं और से बरामद हुआ है. दोनों का प्रय़ास था कि पति के कोरोना से मौत होने का प्रमाण पत्र मिल जाए.


यही नहीं पत्नी ने पहले परिजनों से बताया कि उनकी कोरोना से मौत हो गई है. इसीलिए किसी को आने भी नहीं दिया गया. इसके बाद विधि विधान से उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. अब उन्हें फर्जी प्रमाण पत्र चाहिए था जिससे उसकी संपत्ति पर कब्जा किया जा सके. लेकिन, उससे पहले ही पोल खुल गई.

Labels: ,

देशनोक से बड़ी खबर :देशनोक 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्रा में करणी माता मंदिर रहेगा बंद

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेशभर में कोरोना का कहर जारी है। दूसरी लहर में कोरोना की खतरनाक रफ्तार है। कोरोना के चलते इस बार देशनोक करणी माता मंदिर में नवरात्रि मेला नहीं लगेगा। 13 से 21 अप्रैल तक नवरात्रि मेले का आयोजन होना था। कोविड के चलते दर्शनार्थियों के लिए मंदिर बंद रहेगा। जिला प्रशासन व मंदिर प्रन्यास की बैठक में हुआ निर्णय,
श्रद्धालु ऑनलाइन कर सकेंगे दर्शन,
मंदिर के बाहर भी रहेगी एलईडी की व्यवस्था,
मंदिर प्रन्यास अध्यक्ष गिरिराज सिंह ने दी जानकारी



Labels: ,

राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा के समय और डेटशीट में हुआ बदलाव, देखें नया टाइम टेबल

बीकानेर बुलेटिन




राजस्थान आठवीं बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की मांग को स्वीकार करते शिक्षा विभाग ने परीक्षा के समय में बदलाव कर दिया है। अब छात्रों को मई की दोपहर की गर्मी में परीक्षाएं नहीं देनी होंगी। बदले परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षाएं सुबह 8.30 बजे से 11 बजे तक होंगी। समय के साथ पेपरों की तारीखों में भी बदलाव किया गया है। अब एग्जाम 5 मई से शुरू होंगे, जबकि पहले के शेड्यूल में 6 मई से शुरू होने थे। 

यहां देखें नई डेटशीट

8वीं की डेटशीट ( परीक्षा का समय - सुबह 8.30 बजे से 11 बजे )
5 मई 2021 - अंग्रेजी
9 मई 2021 - हिन्दी 
12 मई 2021 - गणित
24 मई 2021 - विज्ञान
28 मई 2021 - सामाजिक विज्ञान 
29 मई 2021 - तृतीय भाषा संस्कृत/उर्दू/गुजराती/सिंधी/पंजाबी/संस्कृत

राज्य के शिक्षा विभाग ने इस फैसले की जानकारी ट्वीट कर दी। विभाग ने लिखा - ''राज्य सरकार के निर्देशों पर विभाग द्वारा 8वीं कक्षा के परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। अब कक्षा 8 की परीक्षाएं संशोधित समय यानि सुबह की पारी में आयोजित होंगी। इस फैसले से लाखों विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है।''

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर ने 8वीं बोर्ड परीक्षाएं 6 मई से 25 मई तक दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक निर्धारित की थी जिसका काफी विरोध हो रहा था। शिक्षकों और अभिभावकों का कहना है कि मई में दोपहर की गर्मी के समय 8वीं के बच्चों का परीक्षा देना बेहद अनुचित है। इसके बाद शिक्षा विभाग ने 8वीं बोर्ड परीक्षा के समय में बदलाव के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा था। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर ने मई माह में अत्यधिक गर्मी को ध्यान में देखते हुए आठवीं बोर्ड की परीक्षा दोपहर की बजाय सुबह की शिफ्ट में कराने के लिए राज्य सरकार से इजाजत मांगी थी। राज्य सरकारी की मंजूरी मिलते ही शिक्षा विक्षाग ने आठवीं बोर्ड परीक्षा की नई डेटशीट जारी कर दी।

Labels: ,

बीकानेर में नही टेलेंट की कमी,छोटी सी परी ने किया बीकानेर का नाम रोशन, INDIA’S TALENT FIGHT में सिलेक्शन

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 10 अप्रैल। भारत के सबसे बड़े टीवी रियलिटी शो में बीकानेर की मान्या सारस्वत को चुना गया।  संगीतकार मान्या सारस्वत का सिलेक्शन होने से बीकानेर में जश्न का माहौल है।


मान्या सारस्वत ने अपने गाने से वहां मौजूद जजमेंट का दिल जीत लिया और अपने बीकानेर का नाम रोशन किया। जल्द ही उसकी आवाज & TV के शो पर आप सुनेंगे।

बीकानेर की बेटी के लिए आप अपना आशीर्वाद बनाए रखें। मान्या सारस्वत का अगला कार्यक्रम & TV चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। जिसकी सम्भावित तिथि जून, 2021 बतायी जा रही हैं।

आप सभी अपना आशिर्वाद मान्या  सारस्वत पर बनाए रखें ताकि यह बीकानेर और राजस्थान का नाम रोशन कर सकें




Labels:

बीकानेर: लालगढ़-जैसलमेर स्पेशल ट्रेन फिर से पटरी पर दौड़ी

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। रेलवे की ओर से यात्रियों कि सुविधा के लिए लालगढ़-जैसलमेर ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है। ट्रेन की रवानगी के समय रामपुरा व्यापार मण्डल तथा स्थानीय नागरिको की ओर से कू्र मेम्बर्स का स्वागत किया गया। लोको पायलट, सह लोको पायलट और गार्ड को माल्यापर्ण कर स्वागत किया। ट्रेन की रवानगी से पहले लालगढ़ स्थित नीलकण्ठ महादेव मंदिर के पुजारी ने इंजन की पूजा-अर्चना की। बाद में रामपुरा बस्ती व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दीपक अरोड़ा के नेतृत्व में चालक दल का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। इस अवसर पर इस ट्रेन को आरम्भ करवाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले मण्डल रेलवे उपयोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति डीआरयूसीसी के सदस्य रामस्वरूप चैधरी का भी माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। रेलगाड़ी चलने पर मिठाई बांट कर खुशिया मनाई गई। स्वागतकर्ताओं में सतपाल अरोड़ा, मनोहर सिद्ध, युधिष्ठर सिंह सोढ़ा, मालम सिंह, बुधराम, कुलवन्त सिंह, दीनदयाल, मोहित अरोड़ा, भागीरथ भाटी, ओंकारनाथ, गुलाब सिंह और भरत प्रजापत आदि शामिल थे।
स्थायीरूप से बंद कर दी थी यह ट्रेन
कोरोना काल में रेलवे की ओर से की गई समीक्षा के बाद इस ट्रेन को घाटे का सौदा मानते हुए स्थायीरूप से बंद कर दिया गया था, लेकिन नागरिको के दबाव और मांग के कारण रेलवे को इसे पुन: शुरू करना पड़ा। रेलवे ने इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम मानते हुए इसे बंद करना चाहा था। इसका पता चलने पर डीआरयूसीसी सदस्य रामस्वरूप चैधरी के नेतृत्व में अभियान चलाकर रेलवे को इसे पुन: शुरू करने पर बाध्य किया गया।
ये रहेगा कार्यक्रम
गाडी संख्या 04704, लालगढ-जैसलमेर प्रतिदिन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन लालगढ से प्रतिदिन सुबह 07.40 बजे रवाना होकर सुबह 11.10 बजे रामदेवरा व दोपहर 13.50 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। वापसी में गाडी संख्या 04703, जैसलमेर-लालगढ प्रतिदिन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जैसलमेर से सुबह 10.10 बजे रवाना होकर 16.15 बजे लालगढ पहुंचेगी।
ठहराव- नाल, गजनेर, कोलायत, दियातरा रोड, नोखड़ा, बाप, मल्लार, फलोदी, रामदेवरा।
कोच- थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान तथा ब्रेकवान डिब्बे।

Labels: ,

सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ डाॅ. कल्ला ने सुने अभाव अभियोग

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 10 अप्रैल। ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला ने शनिवार को पवनपुरी स्थित आवास पर जनसुनवाई की। आमजन ने अपनी समस्याएं ऊर्जा मंत्री के समक्ष रखीं, इस पर डॉ. कल्ला ने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। डॉ कल्ला ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण अभी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। सरकार इसके प्रभावी मेनेजमेंट को लेकर कृत संकल्प है। आमजन भी अपनी जिम्मेदारी समझें तथा कोविड एडवाइजरी की पालना करें, जिससे संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। 
जनसुनवाई में पानी, बिजली और सड़क से जुड़े प्रकरणों के निस्तारण के लिए आमजन ने परिवाद प्रस्तुत किए। जिनके निस्तारण के निर्देश डॉ.  कल्ला ने दूरभाष पर सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।


Labels:

बीकानेर: कल होगा निशुल्क न्यूरोथेरेपी चिकित्सा शिविर , मातृशक्ति एवं बेटियों का सम्मान समारोह

बीकानेर बुलेटिन







अर्पण सेवा समिति एवं डॉक्टर लाजपतराय मेहरा न्यूरोथेरेपी केंद्र बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क न्यूरो थेरेपी चिकित्सा शिविर रविवार 11 अप्रैल 2021 को राज रतन बिहारी पार्क में स्थित श्री राज रतन बिहारी मंदिर प्रांगण में लगाया जाएगा राजकुमार भाटिया ने बताया ठाकुर जी की कृपा से जगतगुरु वल्लभाचार्य पंचम पीठाधीश्वर श्री महाराज जी के आशीर्वाद से मंदिर अधिकारी श्री चिरंजीलाल पारीक के सानिध्य में आयोजित होगा भाटिया ने बताया कि डॉ नकुल सिंह राठौड़, डॉ निधि गौड की टीम अपनी सेवाएं देंगे समय प्रातः 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक का रहेगा। कमल कसेरा ने बताया समारोह में मातृशक्ति एवं बेटियों का सम्मान किया जाएगा "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" के बैनर का विमोचन किया जाएगा, मुख्य अतिथि श्रीमती पिंकी जोशी (चेयरमैन सरस फाउंडेशन) एवं रेशमा वर्मा (निर्देशक महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र, बीकानेर) होंगी न्यूरो थेरेपी में घुटना दर्द जोड़ों का दर्द पैरालाइसिस सायटिका संबंधित रोगों का उपचार किया जाएगा।

Labels: