Tuesday, March 28, 2023

RTE के तहत फ्री एडमिशन कल से शुरू, हर स्कूल में 25 प्रतिशत सीट

बीकानेर बुलेटिन




राइट टू एजुकेशन (RTE) कानून के तहत प्राइवेट स्कूल्स में एडमिशन की प्रक्रियां शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। इसके लिए 29 मार्च से 10 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिन बच्चों को पूर्व में RTE के तहत एडमिशन मिल चुका है, वे फिर से आवेदन नहीं कर सकेंगे। जिन्होंने एडमिशन के लिए आवेदन किया, लेकिन प्रवेश नहीं मिल पाया है। वो आवेदन कर सकते हैं।


प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इसके आदेश जारी किए हैं। इसके अनुसार बच्चे के परिजन 29 मार्च से दस अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करेंगे। इसके बाद ऑनलाइन लॉटरी 12 अप्रैल को एनआईसी की ओर से जारी की जाएगी। 12 से 20 अप्रैल तक अभिभावक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे। 12 से 28 अप्रैल तक स्कूल आवेदन पत्रों की छानबीन करेगा। इसके बाद बारह से पांच मई तक अभिभावक अपने रिकार्ड को सुधार सकेगा। अगर कोई गलत डॉक्यूमेंट दिया है तो उसे ठीक कर सकते हैं। नहीं दिया है तो उसे जोड़ सकेंगे। 19 अप्रैल से 20 मई को सीबीओ जांच करेंगे। 23 मई को ऑटो वेरिफाइड किया जाएगा। 24 मई को एनआईसी की ओर से आरटीई सीट्स का चयन किया जाएगा। दरअसल, ये चयन सशुल्क सीट्स के आधार पर होगा।

प्रत्येक स्कूल में 25 प्रतिशत सीट्स

प्रत्येक निजी स्कूल में तीन स्टूडेंट्स के बाद चौथे स्टूडेंट्स का एडमिशन RTE के तहत होगा। इसके लिए सभी स्कूल को सबसे पहले 28 मार्च तक अपनी प्रोफाइल अपडेट करनी होगा। इसी आधार पर आगे की क्लासेज में एडमिशन दिया जाएगा।

वार्ड चयन में बड़ी परेशानी

दरअसल, प्रदेशभर में नगर निगम के वार्ड बार बार बदलते हैं। ऐसे में अभिभावक पुराने वार्ड नंबर के आधार पर स्कूल का चयन कर लेते हैं। बाद में पता चलता है कि उन्होंने जो पांच वार्ड चुने थे, उस वार्ड में स्कूल ही नहीं है। स्कूल अब नए वार्ड में है। ऐसे में वरीयता सूची में नंबर होने के बाद भी उसे एडमिशन नहीं मिल पाता।

प्री प्राइमरी की फीस का भुगतान नहीं

प्रदेशभर के प्राइवेट स्कूल संचालकों को प्री प्राइमरी क्लासेज यानी नर्सरी से यूकेजी तक तीन क्लास में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की फीस का सरकार भुगतान नहीं करेगी। दरअसल, सरकार ने पूर्व में जारी आदेश में स्पष्ट कर दिया था कि निशुल्क प्रवेश के बाद भुगतान की प्रक्रिया पहलीक्लास से ही शुरू होगी।


Labels: ,

अगर आपका बच्चा है कोई कलाकार तो हम राजस्थानी में करवाएं रजिस्ट्रेशन, 30 मार्च को वृंदावन होटल में हो रहा है ख़ास कार्यक्रम, पढ़ें ख़बर

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। राजस्थान दिवस के अवसर पर मैट्रिक्स डांस स्टूडियो सभी तरह के बाल कलाकारों के लिए अच्छा मौका लेकर आ रहा है। अगर आपके बेटे या बेटी में किसी भी तरह का हुनर है तो 30 मार्च को बीकानेर के वृंदावन होटल में होने जा रहे 'हम राजस्थानी' 2 मिनट टैलेंट शो में उनका नाम  लिखवाना ना भूलें। शशिराज गोयल ने बताया कि राजस्थानी संस्कृति के साथ कला को बढ़ावा देने के लिए ही 'हम राजस्थानी' नाम से टू मिनट टैलेंट शो आयोजित किया जा रहा है। इसमें 3 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चे बच्चियां हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगी को किसी भी प्रकार की राजस्थानी पोशाक या वेशभूषा धारण कर आना होगा। राजस्थानी वेशभूषा में प्रतियोगी अपना हुनर दो मिनट के अंदर प्रस्तुत करेगा। इसमें सिंगिंग, डांसिंग, इंस्ट्रूमेंट (वाद्य यंत्र) प्लेयिंग, एक्टिंग, पेंटिंग, हास्य, कविता, ड्रामा या अन्य किसी भी प्रकार की कला का प्रदर्शन किया जा सकता है।


गोयल ने बताया कि प्राप्त प्रविष्टियों में से उम्र अनुसार दो ग्रुप बनाए जाएंगे। दोनों ग्रुपों के टॉप-3 को अवॉर्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कुछ सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता से जुड़ी अधिक जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिए आप 8233110517 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रतियोगिता निशुल्क रखी गई है। प्रतियोगी को 30 मार्च को दोपहर 3:30 बजे तक वृंदावन होटल पहुंचना होगा।

Labels:

नगर निगम बीकानेर में चल रही गहमागहमी के बीच महापौर सुशीला कंवर को हाईकोर्ट ने दिया स्टे

बीकानेर बुलेटिन



महापौर सुशीला कंवर पर प्रस्तावित धारा 39 की कार्यवाही पर हाईकोर्ट ने दिया स्टे

नगर निगम बीकानेर में चल रही गहमागहमी के बीच आयुक्त गोपाल राम बिरडा द्वारा भेजी गई एक तथाकथित जांच के आधार पर निदेशक स्वायत्त शासन विभाग द्वारा महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित को धारा 39 के तहत नोटिस जारी कर 7 दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया था। निदेशक द्वारा 21 सितंबर को जारी नोटिस के अनुसार सचिव हंसा मीणा की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आयुक्त द्वारा एक तथाकथित जांच रिपोर्ट भेजी गई थी,जिसको आधार मानकर निदेशक द्वारा धारा 39 की कार्यवाही प्रारंभ की गई।

हालांकि आयुक्त द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के बाद महापौर खुद जयपुर जाकर निदेशक से मिली और पूरी वस्तुस्थिति से अवगत करवाया था । महापौर ने आयुक्त की इस पूरी जांच रिपोर्ट भी सवालिया निशान खड़े करते हुए मुख्यमंत्री सहित सभी शीर्ष अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया था कि राजस्थान नगर पालिका अधिनियम के अनुसार आयुक्त महापौर का अधीनस्थ कर्मचारी है ऐसे में बिना सक्षम स्तर के आदेशों के कोई अधीनस्थ कर्मचारी अपने उच्च अधिकारी के विरुद्ध जांच नही कर सकता। 

आयुक्त गोपाल राम बिरड़ा द्वारा एक नागरिक से मारपीट के मामले में निलंबन पश्चात उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश के बाद पुनः पदस्थापन होते ही महापौर के खिलाफ यह तथाकथित रिपोर्ट भेजी गई। 

महापौर सुशीला कंवर द्वारा दायर याचिका को प्राथमिकता से सुनने के पश्चात न्यायाधीश पुष्पेंद्र सिंह भाटी ने इस पूरे मामले पर स्थगन आदेश पारित कर दिया।महापौर ने कहा की वर्तमान राज्य सरकार जहां जहां भी विपक्ष के बोर्ड है वहां अनावश्यक रूप से दुर्भावना से ग्रसित होकर बोर्ड को अस्थिर करने के उद्देश्य से अधिनियम की धारा 39 का दुरुपयोग कर रही है। यह सरकार और सरकार द्वारा भेजे गए कुछ लोग जो बोर्ड और बीकानेर शहर की व्यवस्था को बिगाड़ने के उद्देश्य से ही यह आए है, वे कितनी भी कोशिश कर ले मैं अपने शहर और निगमहित के लिए हमेशा डटकर मुकाबला करूंगी।मुझे भारत के संविधान और न्यायिक व्यवस्था पर पूर्ण विश्वास है । सत्यमेव जयते सत्य की हमेशा जीत हुई है । आयुक्त द्वारा भेजी गई झूठी अनाधिकृत जांच और राज्य सरकार द्वारा जारी नोटिस के विरुद्ध न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित किया जा चुका है।

Labels:

बड़ी खबर: बीकानेर में 20 लाख से ज्यादा के 2000 के नोट पकड़े पुलिस ने

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लाख से अधिक के नकली नोट पकड़े हैं। मामला लूणकरणसर का है। लूणकरणसर सीओ नोपाराम ने मुखबिर की सूचना पर लूणकरणसर निवासी साहिल को धर दबोचा है। बीती रात‌ आरोपी के घर पर दबिश दी गई थी। मौके से 20 लाख 8 हजार रूपए मिले बताते हैं। इसमें दो दो हजार के नकली नोट है। अधिकृत सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने प्राथमिक पूछताछ कर गिरोह से जुड़े तीन बदमाशों को नामजद किया है। इसमें एक बामनवाली का प्रदीप है। मामला नोडल थाने‌ कोटगेट को रेफर कर दिया गया है। कोटगेट थाने में पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है। मामले की जांच सीओ सिटी दीपचंद सहारण करेंगे।




साभार

Labels: ,

मकान की छत्त से नीचे गिरने से बुजुर्ग की मौत 

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में मकान की छत्त से नीचे गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मामला गांधी कॉलोनी का है। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के पुत्र हनुमान सिंह ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 27 मार्च की रात को उसके पिता लक्ष्मण सिंह (68) पुत्र नारायण सिंह मकान की छत्त पर गये थे। जहां उनका अचानक संतुलन बिगड़ गया और वे छत्त से नीचे गिर गये। उनको गंभीर चोटें लगी। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

Labels:

गंगाशहर के सिपाही के साथ बदमाशों ने की मारपीट

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। गंगाशहर थाने में पदस्थापित एक सिपाही के साथ मारपीट करने एवं धमकाने का मामला सामने आया है। कोटगेट पुलिस के अनुसार गंगाशहर थाने में पदस्थापित सिपाही नितेश कुमार पुत्र मुकेश कुमार धोबी परदेशियों की बगेची के पीछे रानीबाजार में रहता है।

सिपाही ने बताया कि रविवार रात करीब सवा 11 बजे वह संतरी पहरे के लिए रवाना होकर परचून की दुकान पर सामान लेने गया। तब वहां नितिन गौड़ खड़ा था। उसने धमकियां देनी शुरू की। प्रतिरोध करने पर उसने पुलिस महकमे को गालियां निकालते हुए मारपीट की। उसके साथी किशोरसिंह राजपूत ने पीछे से आकर हाथ पकड़ लिए। दोनों ने थाप-मुक्कों से मारा-पीटा। सिपाही ने बताया कि आरोपियों ने नशीला पदार्थ (एमडी) लाने के लिए रुपए मांगे। रुपए देने से मना करने पर और मारपीट की। जातिसूचक गालियां निकालीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोटगेट पुलिस के अनुसार मारपीट करने वाले दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं।

Labels: ,