Sunday, January 1, 2023

नोखा रोड बाइपास पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले के गंगाशहर थाना इलाके में ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो जनों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उदयरामसर बाईपास पर ट्रक पीबी 08 बीआर 9585 ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार रासीसर निवासी अहसान अली व जयकिशन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अहसान की मौके पर तथा जयकिशन की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसको लेकर अहसान के परिजनों की ओर से गंगाशहर थाने में ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही व गफलत से ट्रक चलाकर टक्कर मारने का आरोप लगाया है।

Labels:

घर मे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाने के एएसआई रामभरोसे ने बताया कि सर्वोदय बस्ती निवासी 23 वर्षीय भगवानाराम कुमावत पुत्र बत्तूराम ने अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया। जिसे अचेत अवस्था में पीबीएम अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक नशे का आदि था। जिसने रात करीब साढ़े बारह बजे ने फांसी लगाकर ईहलीला समाप्त कर ली।

Labels:

सोशल मीडिया पर बंदूक की दिखा रहे थे दबंगई, इंस्टाग्राम पर शेयर की गेंगस्टर की पोस्ट, दोनों गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश पर सोशल मीडिया में हथियारों का प्रदर्शन करने वालों तथा अपराधिक गिरोहों से जुड़े बदमाशों की धरपकड़ के लिये चलाये गये ऑपरेशन क्लीन और ऑपरेशन हंटर के तहत छत्तरगढ़ पुलिस ने शनिवार की शाम दो जनों को धर दबोचा। एसएचओं छत्तरगढ़ जयकुमार भादू ने बताया कि जिला पुलिस की साईबर सेल के जरिये सूचना मिली थी कि खारबारा निवासी नरसीराम मेघवाल पुत्र रेखाराम सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर रहा है। वहीं उसकी के गांव में रहने वाला हरिराम पुत्र गणपतराम नायक अपने इंस्टाग्राम पर गैंगस्टरों से जुड़ी पोस्ट और वीडियो वायरल कर रहा है। पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर बंद हवालात कर दिया।

Labels: ,

नववर्ष पर पुलिस की सजगता से टली वारदात,पत्नी को डराने के लिए देशी कट्टा लेकर घूम रहा था जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नोखा कस्बे में एक युवक अपनी पत्नि को मारने के लिये लोडेड देशी कट्टा लेकर घर जा रहा था,इसकी भनक लगते ही पुलिस ने उसे नाकाबंदी में धर दबोचा । पुलिस के हत्थे चढे आरोपी सुशील ब्राह्मण पुत्र सत्यनारायण से पुलिस ने देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद कर बंद हवालात कर दिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अलग रह रही अपनी पत्नि को डराने के लिये लोडेड देशी कट्टा लेकर उसके घर जा रहा था। सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि कस्बे की नागौर रोड़ पर देर रात नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध लगने पर सुशील कुमार की तलाशी ली  गई तो वह घबरा गया और उसके कब्जे से लोडेड देशी कट्टा बरामद हो गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि सुशील कुमार यह देशी कट्टा और कारतूस कहां से लेकर आया था। इसके अलावा आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। सूत्रों की मानें तो सुशील कुमार अपनी पत्नी को डराने के लिये नहीं बल्कि उसे ठिकाने लगाने के लिये लोडेड देशी कट्टा लेकर आया था। लेकिन पुलिस के हत्थे चढऩे से उसका खूनी मसंूबा फेल हो गया है।

Labels: ,

कार-ट्रक की भिड़ंत में 5 युवकों की मौत, 1 गंभीर घायल को बीकानेर रेफेर

बीकानेर बुलेटिन




31 दिसंबर की रात को हर कोई नए साल के जश्न में डूबा था, लेकिन हनुमानगढ़ जिले के बिसरासर गांव में कोहराम मचा था। दरअसल, रावतसर-सरदारशहर मेगा हाईवे पर सड़क हादसे में गांव के 5 युवकों की मौत हो गई और 1 मौत से जंग लड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार पल्लू थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में बैठे 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बीकानेर रेफर किया गया है।


थानाधिकारी गोपीराम ने बताया कि हादसा शनिवार रात करीब 11 बजे का है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पूरी तरह क्षतिग्रस्त कार मिली। पुलिस ने गाड़ी में बैठे 6 युवकों को बाहर निकाला और पल्लू अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने जांच के बाद 5 युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 1 युवक को गंभीर हालत में बीकानेर रेफर कर दिया। हादसा बिसरासर गांव में गौशाला के पास हुआ था और सभी मृतक बिसरासर गांव के ही थे।

थानाधिकारी ने बताया कि ईंटों से भरा हुआ ट्रक पल्लू से सरदारशहर की तरफ जा रहा था। इस दौरान गांव से निकली कार अचानक हाईवे पर आ गई, जिसके कारण तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक कार से जा टकराया। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद ट्रक भी मौके पर ही पलट गया और हाईवे पर ईंटें बिखर गई। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

थानाधिकारी गोपीराम ने बताया कि मृतकों की पहचान राजू (24) पुत्र निराना राम मेघवाल, नरेश कुमार (28) पुत्र सुगनाराम मेघवाल, दानाराम (32) पुत्र बीरबल राम मीणा, बबलू (28) पुत्र मोहनलाल सिद्ध, मुरली (28) पुत्र भंवरलाल लाल शर्मा निवासीगण बिसरासर के रूप मे हुई है, जबकि अशोक कुमार (30) पुत्र रामकुमार आचार्य निवासी बिसरासर गंभीर रूप से घायल हो गया।



Labels: