Saturday, January 23, 2021

बीकानेर'- मंदिर में चोरी के आरोपी पुलिस के हत्थे

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। भगवान को भी ना बख्शने वाले बदमाश चोरों को कोलायत पुलिस ने ढूंढ़ निकाला है। मामला कोलायत थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने झझू निवासी 20 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र शैतानाराम राव व 20 वर्षीय विनोद पुत्र बाबूलाल राव को गिरफ्तार कर लिया है। 11 नवंबर 2020 को झझू के रामदेव मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी। मामले में नरसी महाराज ने कोलायत थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसकी जांच हैड कांस्टेबल आनंद सिंह को दी गई।

हाल ही में एसपी प्रीति चंद्रा ने सभी चोरियां एक सप्ताह में ट्रेस करने के निर्देश दिए। जिस पर थानाधिकारी सीओ ओमप्रकाश के निर्देशन में थानाधिकारी अजय कुमार अरोड़ा ने टीमें गठित कर प्रयास शुरू किए। सीओ ने पिछले वर्षों में हुई चोरियों की फाइलें खंगाली। पता चला कि पिछली चोरियां स्थानीय चोरों द्वारा ही की गई तथा मंदिर में चोरी करने वाले भी स्थानीय चोर ही है। जिस पर बीट कांस्टेबल व ग्राम रक्षक को एक्टिव कर आसूचना एकत्र की गई। दूसरी तरफ गश्त बढ़ाकर रात को घूमने वाले लोगों पर नज़र रखी गई। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की रामदेव मंदिर में चोरी करने वाले मंदिर के पास रहने वाले ओमप्रकाश व विनोद ही हैं। इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। दोनों ने चोरी कबूल कर ली। दोनों को कोर्ट में पेश कर एक दिवस के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपियों से बरामदगी व अन्य चोरियों के बारे में पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कोलायत पुलिस ने पिछले तीन दिनों में सात चोरियों का खुलासा कर दिया है। 

बता दें कि एसपी प्रीति चंद्रा ने पूरी जिला पुलिस को एक्टिव कर दिया है। शाम की पैदल गश्त, औचक नाकाबंदी सहित सात दिनों में चोरियां ट्रेस करने व 31 जनवरी तक वांछितों को दबोचने का अभियान चला रखा है। पुलिस अगर इसी तरह एक्टिव रही तो बेहतरीन परिणाम आने की संभावना है।

Labels: ,

हनी ट्रैप:- अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। हनी ट्रैप के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो दंपत्तियों को गिरफ्तार किया हैं। श्रीगंगानगर में सदर पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि ये दंपति भोले-भाले लोगो को मीठी मीठी बातो में फंसा कर लूटने का कार्य करते थे। एसपी ने बताया कि श्रीगंगानगर के जवाहरनगर सेक्टर 8 में रहने वाले 44 वर्षीय संजय अग्रवाल ने 18 जनवरी को सदर थाना में एक रिपोर्ट दी और बताया कि उसके पास 16 जनवरी को एक महिला ने फोन किया और अपने घर बुलाया।

इस महिला ने खुद को उसकी फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी की पत्नी बताया। फैक्ट्री मालिक 17 जनवरी की शाम को 7 बजे फोन पर बोल रही महिला के बताए रास्ते पर पहुंच गया। इस महिला ने अपने पति सहित एक अन्य दंपति के साथ मिल कर फैक्ट्री मालिक की अश्लील फोटो खींच लिए और सार्वजनिक नहीं करने की एवज में दस लाख रुपये की मांग की।

लोक-लाज के डर से घबरा गया था फैक्ट्री मालिक

फैक्ट्री मालिक ने बताया कि वह इस घटना के बाद काफी घबरा गया और समाज में बदनामी के डर से काफी परेशान हो गया। जब उसने आरोपियों से मिन्नत की तो वे नहीं माने और रुपयों के बदले गहने लाने के लिए कहने लगे। यही नहीं, फैक्ट्री मालिक अपनी पत्नी के गहने भी ले गया लेकिन आरोपी पूरे दस लाख लेने के लिए अड़े रहे।

फैक्ट्री वर्कर ने ही रची थी सारी साजिश

पुलिस के अनुसार, फैक्ट्री में काम करने वाले बिलाल खान ने ही सारी साजिश को रचा था और अपनी पत्नी से फोन करवाकर फैक्ट्री मालिक को बुलाया। अब पुलिस इस गैंग द्वारा की गई अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों को किया काबू

इसके बाद फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को सूचित किया, जिस पर एसपी राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार एक टीम गठित की गयी। इस टीम में आरपीएस रोहित सांखला और सीआई हनुमानाराम बिश्नोई के नेतृत्व में एएसआई ताराचंद गोदारा, कांस्टेबल भरतलाल, कैलाश, दलीप, रघुवीर और महिला कांस्टेबल सपना कंवर ने गहन अनुसंधान किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।



Labels:

भजन गायक कलाकार नरेंद्र चंचल का निधन

बीकानेर बुलेटिन



जालंधरः भजन गायक नरेंद्र चंचल का आज अचानक निधन हो गया। दिल्ली में अपोलो अस्पताल में उन्होंने दोपहर करीब 12.15 पर अंतिम सांस ली। चंचल पिछले 3 महीने से बीमार थे तथा उनका इलाज चल रहा था। कई प्रसिद्ध भजनों के साथ-साथ चंचल ने हिंदी फिल्मों में कई गाने भी गाएं। भजन गायकी में चंचल एक खास स्थान रखते थे। गायक नरेंद्र चंचल के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर।

Labels:

सार्वजनिक निर्माण विभाग स्वीकृत सड़कों के कार्य शीघ्र पूरा करे-मेहता

बीकानेर बुलेटिन


बीकानेर, 22 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि ग्राम पंचायतों में ग्रामीण विकास पथ, सड़क नवीनीकरण अथवा मरम्मत के कार्य पूरी गुणवता के साथ कराये जाएं। विशेषकर स्वीकृत ग्रामीण विकास  पथ अथवा संपर्क सड़क का निर्माण कार्य कराये जाए।

मेहता शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जिले में स्वीकृत सड़कों के निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण गौरव पथ का निर्माण अधिकतम डेढ़ किलोमीटर तक बनाए जा सकते है,अतः इस सीमा में ही इनका निर्माण किया जाए। उन्होंने 500 आबादी वाले गांवों के लिए सड़क निर्माण के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए और कहा कि शीघ्र ही ऐसे गांवों की सूची तैयार कर, प्रस्तुत की जाए। उन्होंने जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में स्वीकृत प्रोजेक्ट की समीक्षा की और निर्देश दिए कि वर्ष 2021 में स्वीकृत 24 कार्यों की 127 किलोमीटर रोड का पुर्ननिर्माण कार्य पूरी गुणवता के साथ अतिशीघ्र पूरा कराए। उन्होंने बीकानेर शहर में विधायक और सांसद की अनुशंषा से बनने वाली सड़क की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि स्वीकृत रोड बनाने पर कोई विवाद है, तो इसकी जानकारी संबंधित विधायक तथा सांसद को दी जाए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि की सहमति से ऐसे कार्यों को निरस्त करवाने कीे अनुशंषा की जाए।

जिला कलक्टर ने बीकानेर शहरी क्षेत्र में स्वीकृत 37 किलोमीटर रोड के कार्य को आगामी सितम्बर-अक्टूबर तक पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जब इस कार्य का डेण्डर व वर्क आॅर्डर जारी हो चुका है तो इसके निर्माण में  विलम्ब नहीं होना चाहिए। उन्होंने लूणकनसर-छत्तरगढ़ के रीनिवल वर्क आगामी 15 दिनों में प्रारंभ करने तथा नूससर से सत्तासर रोड का पेचवर्क शीघ्र शुरू करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा उक्त दोनों सड़क की स्थिति सही नहीं है,अतः गुणवता के साथ कार्य को पूरा करवाएं।

अमृतसर-जामनगर सिक्सलेन ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे की प्रगति की समीक्षा -नमित मेहता ने अमृतसर-जामनगर सिक्सलेन ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे तहत जिले में प्रोजेक्ट्स के लिए अवाप्त से रही शेष भूमि की अवाप्ति का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

मेहता ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के लम्बित भूमि अवाप्ति, अवार्ड राशि का वितरण, भूमि का कब्जा दिलवाने एवं अवाप्त भूमि का नामान्तरण खुलवाने के संबंध मंे प्रोजेक्ट की समीक्षा की और अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि अमृतसर-इस प्रोजेक्ट सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता में है। उपखण्ड अधिकारी लूणकनसर, बीकानेर व नोखा को इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता में लेकर, इससे संबंधित सभी समस्याओं का समाधान करवाते हुए भूमि अवाप्ति की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

उन्होंने सम्बंधित क्षेत्रों के उपखंड अधिकारियों को कहा कि प्रोजेक्ट के लिए शेष रहीं भूमि की अवाप्ति के लिए किसानों को समझाइश कर, जमीन का अधिग्रहण करें, जिससे परियोजना का कार्य की शीघ्र क्रियान्वित की जा सके। उन्होंने कहा कि जिन किसानों को मुआवजा राशि का वितरण हो चुका है, अवाप्त भूमि का नामान्तरण भारत सरकार के पक्ष में करवाया जाए। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी बीकानेर, लूणकनसर व नोखा से भूमि अवाप्ति और मुआवजा राशि के वितरण के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए भूमि अवाप्ति से संबंधित समस्याओं का समाधान आगामी 7 दिनों मंे कर लिया जाए। अगर कोई काश्तकार मुआवजा  राशि नहीं लेता है तो राशि न्यायालय में जमा करवाए और भूमि को अधिग्रहित करे।




Labels:

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह से पहले सैनेटाइज होगा डाॅ करणी सिंह स्टेडियम

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। गणतंत्र दिवस 2021 के मुख्य समारोह के आयोजन से 1 दिन पहले डॉ करणी सिंह स्टेडियम के संपूर्ण परिसर को सेनेटाइज करवाया जाएगा। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि कोविड-19 एडवाइजरी की अनुपालना के तहत जारी नए निर्देशानुसार समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्य रूप से पालना करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना होगा। इसके लिए सीएमएचओ डाॅ करणी सिंह स्टेडियम के सभी प्रवेश स्थलों पर थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सेनेटाइजर आदि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

योग्यता प्रमाण पत्र पुरस्कार भी नहीं दिए जाएंगे

मेहता ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान इस वर्ष योग्यता प्रमाण पत्र-पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।

बच्चे और बुजुर्ग नहीं होंगे शामिल

मेहता ने बताया कि बच्चों और बुजुर्गों की स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर इस वर्ष होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम में इन्हें शामिल नहीं किया जाएगा। साथ ही बच्चों के द्वारा योग, व्यायाम प्रदर्शन, भारतीयम, सामूहिक नृत्य जैसे कार्यक्रम भी आयोजित नहीं होंगे। जिला कलेक्टर ने बताया कि समारोह के दौरान शारीरिक शिक्षकों और व्यस्क युवाओं द्वारा योग और व्यायाम प्रदर्शित किए जाएंगे, लेकिन प्रदर्शन के दौरान प्रत्येक प्रतिभागी अनिवार्य रूप से मास्क पहनेंगे। 1 राज बटालियन एनसीसी बीकानेर के कैडेट्स द्वारा घुड़सवारी का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

जिला कलेक्टर ने बताया कि सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण के दौरान कोविड-19 निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं ।मुख्य समारोह में आरएसी राजस्थान पुलिस, बॉर्डर होमगार्ड, अर्बन होमगार्ड बलों के जवान तथा एनसीसी की टुकड़ी, आरएसी राजस्थान पुलिस का बैंड शामिल होगा । इस दौरान ध्वजारोहण, सलामी, परेड निरीक्षण और मार्च पास्ट जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ निकलेगी झांकियां

मेहता ने बताया कि समारोह के दौरान विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति से संबंधित झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा लेकिन इस दौरान झांकियों के प्रतिभागी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहने रखेंगे।

सांस्कृतिक संध्या तथा एट होम का आयोजन भी नहीं

जिला कलेक्टर ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण रोकथाम के मध्य नजर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम और मुख्य समारोह के बाद एट होम कार्यक्रम इस वर्ष आयोजित नहीं किया जाएगा । साथ ही गणतंत्र दिवस की संध्या को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्काउट गाइड रैली भी आयोजित नहीं होगी।

Labels:

शनिवार से 5 और स्थानों पर होगा कोविड-19 वैक्सीनेशन, रविवार को भी होगा टीकाकरण

बीकानेर बुलेटिन


कोविड-19 समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश

बीकानेर। जिले में पांच और स्थानों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन शनिवार से प्रारंभ किया जाएगा। जिला कलेक्टर नमित मेहता नेेे बताया कि जिले के लूणकरणसर, कोलायत, खाजूवाला सहित  शहर में स्थित अणचा बाई डिस्पेंसरी तथा सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के पुराने भवन में टीकाकरण शनिवार से प्रारंभ होगा। मेहता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में इस संबंध में आयोजित बैठक में टीकाकरण के दौरान सभी व्यवस्थाएं माकूल रखने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी स्थानों पर पंजीकृत हेल्थ वर्कर्स की आरक्षित सूची भी तैयार की जाए जिससे अनुपस्थित रहने वाले हेल्थ वर्कर्स के स्थान पर अन्य हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया  जा सके।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्थान पर 100 लोगों का प्रतिदिन टीकाकरण किया जाएगा ,जिसमें सूचीबद्ध हेल्थ वर्कर्स को शामिल किया गया है। टीकाकृत किये जा चुके लोगों के नाम अपडेशन के लिए आईटी सेल की एक सुपरवाइजर टीम गठित की जाएगी जिसे डाटा एंट्री का काम करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी वैक्सीनेशन स्थलों पर आईटी की टीम नियमित रूप से डाटा एंट्री अपडेशन का काम सुनिश्चित करवाएं।

रविवार को भी होगा टीकाकरण

जिला कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में जिले में 10 स्थानों पर टीकाकरण प्रारंभ किया गया है इन सभी स्थानों पर रविवार को भी टीके लगाए जाने का कार्यक्रम रहेगा। बिजली विभाग के अधिकारी को जिला कलेक्टर ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सभी टीकाकरण स्थलों पर विद्युत आपूर्ति बहाल रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में विद्युत कटौती ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ परमिंद्र सिरोही ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 के 6 मरीज भर्ती हैं जिनमें से तीन लोग गंभीर है। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेंद्र तनेजा, आर सी एम एच ओ डॉ आर के गुप्ता ,डॉ  गौरीशकर , नवल गुप्ता  सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Labels:

अब गांवों की रिहाइशी संपत्ति का ड्रोन से सर्वे कर पट्टा जारी किया जायेगा

बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान के ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग व राजस्व विभाग अब गांवों की रिहाइशी संपत्ति का ड्रोन से सर्वे कर डिजिटल मानचित्र तैयार करवाएगा। इसके बाद में उस व्यक्ति को पट्टा दिया जाएगा। सरकार ने जिसकी जमीन उसका पट्टा में स्वामित्व योजना शुरू की है। वहीं, यह इस साल पायलट प्रोजक्ट बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, इस पायलट प्रोजक्ट के तहत प्रदेश के एक लाख गांवों में यह काम होना है। प्रथम चरण में राजस्थान के जैसलमेर जिले का चयन कर ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग व राजस्व विभाग सर्वे की तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए राज्य सरकार ने जिला कलेक्टर एवं जिला परिषद के सीईओ को क्रियान्वयन से संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

इस योजना के अंतर्गत, सबसे पहले गांव की आबादी के रास्ते के आसपास चूने की लाइन बनाई जाएगी। इसके बाद ड्रोन से गांवों की आबादी, रिहाइशी इलाकों की हाई रिजोल्यूशन 2 डी तस्वीर खिंचेगी। तस्वीर में मकान की पैमाइश आ जाएगी। इसके आधार पर राजस्व विभाग मकानों का नंबर देगा। साथ ही मकान मालिक को प्रॉपर्टी कार्ड जारी किया जाएगा। अभी तक राजस्व नियमों में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है जिससे यह साबित हो कि गांव के अंदर किसकी कौनसी जमीन है। इस योजना में नक्शे बनाने का काम सर्वे आफ इंडिया करेगा।

राजस्व विभाग और पंचायती राज विभाग इसमें सहयोग करेंगे। अत्याधुनिक एचडी तस्वीरों में गांव के हर घर का एक-एक मेजरमेंट रहेगा जिसमें टोटल एरिया, कवर्ड एरिया सब कुछ आ जाएगा। इसके बाद बड़े मैप बनाने की जरूरत नहीं होगी। इन्हीं से बड़े नक्शे बनाए जा सकेंगे। मकानों के नक्शों के आधार पर सरकार मालिकाना हक के कागजात बनाएगी। सरकार गांव में नाली का प्लान करना चाहे या पाइपलाइन डालना चाहे तो जमीन की ऊंचाई-निचाई भी इसमें दिखाई जाएगी। साथ ही गलियों तक का ब्योरा इस डिजिटल मैप में होगा।

राज्य ड्रोन सर्वे के लिए पहले सर्वे ऑफ इंडिया से एमओयू करेंगे साइन

ड्रोन सर्वे के दौरान ड्रोन उड़ाने वाली टीम के साथ राजस्व विभाग और ग्राम पंचायत के कर्मचारी रहेंगे और जरूरत पड़ने पर पुलिसकर्मी भी रहेगा। सर्वे हो जाने के बाद राज्य का राजस्व विभाग और पंचायती राज विभाग मालिकाना हक की वैधानिकता जांचने के लिए अधिसूचना जारी करेगा। आपत्तियां आएंगी उनका निस्तारण राजस्व विभाग जांच अधिकारी करेगा। संपत्तियों के सत्यापन के बाद नाम बदलने, संयुक्त मालिकाना हक जैसे संशोधन किए जाएंगे। जो मामले नहीं सुलझेंगे उसे जिला मजिस्ट्रेट या कलेक्टर के पास भेज दिया जाएगा।

Labels: