Friday, January 8, 2021

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 'परिणाम' पर लगाई रोक

 



जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2019 का परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी। यह फैसला हाईकोर्ट की जयपुर पीठ के जज संजीव प्रकाश शर्मा ने सीकर के लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले जहीर अहमद की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुनाया। कोर्ट ने महानिदेशक पुलिस राजस्थान व महानिरीक्षक पुलिस (भर्ती ) राजस्थान पुलिस से नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस परीक्षा में 12 लाख 41 हजार 609 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

याचिकाकर्ता जहीर अहमद के अधिवक्ता अजाज नबी ने बताया कि याचिका में कहा गया था कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की जिलेवार मेरिट जारी करने की लीगल प्रक्रिया को चुनौती दी गई थी। साथ ही, संपूर्ण राजस्थान की एक ही मेरिट लिस्ट जारी की जाए।

इस पर हाईकोर्ट ने परीक्षा परिणाम जारी करने पर रोक लगाने का फैसला सुनाया। बता दें कि याचिकाकर्ता की तरफ से पैरवी करने वाले अधिवक्ता अजाज नबी खुद भी यातायात पुलिस, जयपुर आयुक्तालय में 24 वर्षों तक कांस्टेबल रहे हैं। उन्होंने पुलिस सेवा से स्वैच्छिक रिटायरमेंट लिया था।

5438 पदों के लिए पिछले साल 6, 7 व 8 नवंबर को हुई थी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले साल की सबसे बड़ी 5438 पदों के लिए पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 6,7 और 8 नवंबर को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 17 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसके लिए प्रदेश भर में 600 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यह परीक्षा एक ही दिन में दो पारियों में सुबह 9 से 11 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक करवाई गई थी। इसमें 12 लाख 41 हजार 609 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

Labels: ,

बीकानेर हत्या के 2आरोपी गिरफ्तार

 


बीकानेर@ दो आरोपियों को जामसर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गौरव खिडिया से मिली जानकारी के अनुसार हाकम अली हत्याकाण्ड प्रकरण में फरार चल रहे नुरसर निवासी नुर मोहम्मद पुत्र बशु खां (30) व असकर पुत्र बसु खां (25) को गिरफ्तार किया गया है। खिडिया के अनुसार इस हत्याकांड में पुलिस पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेसी करवा चुकी है। अब तक चार आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में दो-तीन और आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है। खिडिया के अनुसार शुक्रवार को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए नुरसर स्थित मुल्जिम नुर मोहम्मद के मकान पर दबीश दी गई तो दो शख्स पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस द्वारा फुर्ती दिखाते हुए नुर मोहम्मद व असकर को काबू कर गिरफ्तार किया गया।

Labels: ,

बीकानेर: कल इन क्षेत्रों मैं बिजली की रहेगी कटौती

 


बीकानेर@ विद्युत उपकरणो के आवश्यक रख-रखाव के चलते कल सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक चौधरी कॉलोनी,महादेव टाईल्स, 5 नम्बर रोड़,विश्वकर्मा कॉलोनी,हंसा गेस्ट हाउस वाली गली क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

Labels:

गंगाशहर नाबालिग से लम्बे समय तक दुष्कर्म, मामला दर्ज

 


बीकानेर@ गंगाशहर की 17 वर्षीय नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार आरोपी 22 वर्षीय प्रफुल्ल वाल्मीकि ने डेढ़ वर्ष पहले प्रथम बार दुष्कर्म किया। डेढ़ साल पहले जब वह स्कूल जा रही थी तो आरोपी उसे जबरदस्ती कहीं ले गया, जहां आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद से जब भी मौका मिलता है आरोपी डरा धमकाकर नाबालिग से दुष्कर्म करता है। मामले की जांच शुरू की गई है। जांच थानाधिकारी राणीदान चारण कर रहे हैं। 



Labels: ,

नगर निगम को मिले 7 नए इलेक्ट्रिक फॉगिंग एवं सेनेटाइजिंग वाहन

 


बीकानेर | नगर निगम महापौर सुशीला कँवर राजपुरोहित के अथक प्रयासों एवं निरंतर पत्राचार के बाद अंततः निदेशालय द्वारा नगर निगम बीकानेर को 2 इलेक्ट्रिक फोगिंग मशीन वाहन एवं 5 इलेक्ट्रिक सेनेटाइजिंग वाहन खरीदने की अनुमति दे दी गयी है | कोरोना काल में राज्य सरकार द्वारा जारी वित्त विभाग के मितव्ययता परिपत्र के अनुसार नए वाहन/संसाधन खरीदने हेतु निदेशालय से स्वीकृति लेनी अनिवार्य कर दी गयी थी, जिसके बाद कोरोनाकाल से ही लगातार महापौर द्वारा इस सम्बन्ध में फोगिंग एवं सेनेटाइजिंग वाहन खरीदने हेतु लिखा जा रहा था अंततः 4 जनवरी को निदेशालय द्वारा जारी पत्रानुसार नगर निगम बीकानेर को उक्त 7 वाहन खरीदने की स्वीकृति दे दी गयी है  | गौरतलब है की इससे पूर्व नगर निगम के पास फोगिंग हेतु कोई वाहन नहीं था नगर निगम द्वारा फोगिंग हेतु हाथ वाली मशीन से ही छिडकाव किया जा रहा था |


महापौर ने बताया की शहर में विशेष रूप से कच्ची बस्तियों एवं झुग्गियों वाले इलाकों में  फोगिंग हेतु एवं सेनेटाइजर के छिडकाव हेतु इन वाहनों की सख्त आवश्यकता थी जिसके लिए लगातार डीएलबी से पत्राचार किया जा रहा था | इन वाहनों को खरीदने की स्वीकृति मिल गयी है जल्द ही निदेशालय द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार इलेक्ट्रिक  फोगिंग एवं सेनेटाइजिंग वाहन की खरीद की जायेगी | खरीद किये जाने वाले सभी वाहन इलेक्ट्रिक होंगे जिससे इंधन की बचत होगी तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए भी यह एक बेहतर प्रयास होगा | सभी वाहन इलेक्ट्रिक होने से इनकी चार्जिंग के लिए सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में इसकी व्यवस्था होगी | पिछले काफी दिनों से शहर में कोरोना का प्रभाव कम हुआ है परन्तु भविष्य में ऐसी किसी महामारी या आपदा के समय इन वाहनों की उपलब्धता से शहरवासियों को भारी राहत मिलेगी | साथ ही खरीद होने वाले नए वाहन इलेक्ट्रिक एवं आकर में छोटे होने के कारण बहुउपयोग करते हुए शहर की संकड़ी एवं तंग गलियों में आग लग जाने या किसी अनहोनी होने की स्थिति में मिनी फायर ब्रिगेड की तरह भी काम आ सकेंगे तथा भविष्य में सार्वजानिक शौचालय एवं यूरिनल की सफाई के लिए भी काम आ सकेंगी | साथ ही नगर निगम बीकानेर के अग्निशामक बेड़े में 7-8 नए अग्निशामक वाहन खरीदने हेतु भी निदेशालय को लिखा गया है | नए वाहन आ जाने से शहर की अग्निशामक व्यवस्था माकूल होगी |

Labels:

अच्छी खबर:- प्रयागराज -जयपुर दैनिक ट्रेन का बीकानेर तक विस्तार,प्रयागराज, मथुरा, गोवर्धन से सीधा जुड़ाव

 



बीकानेर@  इलाहाबाद (प्रयागराज)-जयपुर दैनिक ट्रेन का बीकानेर तक विस्तार कर दिया गया है। यह जानकारी रेलमंत्री पीयूष गोयल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को एक पत्र के माध्यम से दी है। यह ट्रेन प्रयागराज, मथुरा, गोवर्धन होते हुए जयपुर पहुंचती है इसे अब सीकर-रतनगढ़-चूरू होते हुए बीकानेर तक विस्तार किया जा रहा है। इसकी जानकारी केन्द्रीय मंत्री ने दी है।


बीकानेर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने रेलमंत्री के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि ”उन्होंने जयपुर-प्रयागराज ट्रेन के लिए उठाई गई मांग को पूरा करने की जानकारी दी है।” इलाहाबाद (प्रयागराज)-जयपुर दैनिक ट्रेन संख्या 12403 और 12404 को जयपुर से बीकानेर तक विस्तारित किया गया है।


यह ट्रेन अभी जयपुर से दोपहर 3.20 बजे रवाना होकर तड़के 5.25 बजे प्रयागराज पहुंचती है। वापसी में रात्रि 11 बजे रवाना होकर दोपहर 12.40 बजे जयपुर पहुंचती है। शाम को 7.22 बजे गोवर्धन और आठ बजे मथुरा पहुंचने का टाइमटेबल है और तड़के 5.25 बजे प्रयागराज।


इस ट्रेन के शुरू होने से बीकानेर को सीकर-चूरू होते हुए जयपुर के लिए जहां एक और ट्रेन मिल जाएगी वहीं दौसा, अलवर, आगरा, टुंडला, कानपुर, फतेहपुर और इलाहाबाद से सीधा जुड़ाव भी होगा।


लंबे समय से था प्रयास


पिछले समय से इस ट्रेन के विस्तार को लेकर रेलयात्री सेवा सुविधा समिति अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा था।


अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में इस सम्बन्ध में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के साथ परिचर्चा करते हुए व्यापारियों ने अपनी-अपनी बात कही थी। वर्तमान में बीकानेर से मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, गिरिराजजी (जतिपुरा) के लिए बहुतायत में यात्री दर्शनार्थ जयपुर होते हुए जाते हैं लेकिन बीकानेर से सीधा रेल सम्पर्क नहीं होने के कारण रेलवे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अग्रवाल ने प्रयागराज, मथुरा से बीकानेर रेल मार्ग जोडने पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल समेत भारतीय रेलवे का आभार जताया।

Labels: ,

बीकानेर से खबर:- पटवारी तथा एक भू-अभिलेख निरीक्षक को निलम्बित

 




बीकानेर, 08 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक पटवारी तथा एक भू-अभिलेख निरीक्षक को निलम्बित किया है।

मेहता ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उठाने के कारण पटवारी देवीलाल पटवार मण्डल साहूवाला तहसील खाजूवाला के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। निलम्बनकाल के दौरान उनका मुख्यायल श्रीडूंगरगढ़ रहेगा।

उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर (भू-अभिलेख) हनुमागढ़ से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार कार्मिक देवीलाल पुत्र श्रवण कुमार पटवारी निवासी वार्ड नम्बर 42 हनुमानगढ़ जंक्शन हाल पदस्थापन तहसील खाजूवाला द्वारा राज्य सेवा में रहते हुए खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लिया गया है।

भू-अभिलेख निरीक्षक दुर्गनाथ सिद्ध निलम्बित-तहसीलदार नोखा की रिपोर्ट पर आदेशों अवहेलना करने पर भू-अभिलेख निरीक्षक दुर्गनाथ सिद्ध को निलम्बित किया गया है। सिद्ध को भू -अभिलेख निरीक्षक वृत पांचू का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था,जो उन्होंने चार्ज लेने लिए मना करते हुए अशोभनीय आचरण किया। कार्मिक के उक्त आचरण को गंभीर अनशासनहीनता एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की श्रेणी में मानते हुए कार्मिक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की गई है। उन्होंने दुर्गनाथ सिद्ध भू-अभिलेख निरीक्षक वृत साधासर को निलम्बित करते हुए उनका मुख्यालय खाजूवाला किया है।

बीकानेर थिएटर आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल 15 जनवरी से, डिजिटल होगा आयोजन

 


बीकानेर, 8 जनवरी। लोकायन संस्थान द्वारा राजस्थान कला एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से पन्द्रह दिवसीय ऑनलाइन बीकानेर साहित्य, कला, संस्कृति एवं थियेटर फेस्टिवल का आयोजन 15 से 30 जनवरी 2021 तक किया जायेगा। फेस्टिवल निदेशक नवल किशोर व्यास ने बताया कि कोरोना काल में आयोजित होने वाले बीकानेर के पहले भव्य ऑनलाइन सांस्कृतिक फेस्टिवल में बीकानेर की लोक कलाओं, हेरिटेज वॉक, शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत, लोक नृत्य से जुड़े 500 से अधिक कलाकारों के अलावा देश के प्रसिद्ध कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

इस ऑनलाइन फेस्टिवल में पांच सौ से अधिक कलाकार, वक्ता, साहित्य कर्मी, बुद्धिजीवी, म्यूजियम क्यूरेटर, रंगकर्मी इत्यादि जुड़ेंगे और अपनी विभिन्न कलाओं से  दर्शको को कला से जोडने और सीखने-समझने का प्रयास करेंगे। पहली बार एक साथ एक मंच पर नाटक, अभिनय, निेर्देशन, थिएटर मैनेजमेंट, लोक-नाट्य, लोक कलाओ, विरासत-संस्कृति, संगीत, खान-पान  और उससे जुडे सत्र और कार्यशालाएं आयोजित होंगे जो इन क्षेत्र में कार्य कर रहें युवाओ के लिये सीखने और जानने का ये एक बेहतर अवसर होगा।

लोकायन के अध्यक्ष महावीर स्वामी ने बताया कि फेस्टिवल के दौरान होने वाली सभी परिचर्चाएं, संवाद व प्रदर्शन आमजन के लिये फेसबुक और इंस्टाग्राम पर निशुल्क ऑनलाइन उपलब्ध होंगे जिसका दर्शक अपने घर पर परिवार के साथ आनंद ले पायेंगे। कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिये आयोजन कमेटी का निर्माण किया गया है जिसमें बीकानेर के वरिष्ठ साहित्कार और संस्कृतिकर्मी  बीकानेर और राजस्थान की कला-संस्कृति से ऑनलाइन फेस्टिवल के माध्यम से रूबरू करवायेंगे।

इस फेस्टिवल के माध्यम से अनेक लोक कलाकारों को ना केवल कोरोना काल में प्रस्तुतियां देने का मौका मिलेगा बल्कि उन्हें आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया जायेगा. यह समारोह नाट्य-कला-संस्कृति की विभिन्न शैलियों से युवा रंगकर्मी एंव दर्शकों के परिचय के लिए भी अहम रहेगा।

बीकानेर की लोकसंस्कृति भी होगी साकार

बीकानेर की रम्मतों, चकरी नृत्य, ख्याल, गणगौर के गीत, चंग, नगाड़ा जैसी लोक कलाओं के साथ -साथ बीकानेर के प्रमुख दर्शनीय और विरासत से जुडे स्थलो का वर्चुअल यात्रा से भी देश-दुनिया के दर्शक रूबरू हो सकेंगे। पन्द्रह दिन तक ऑनलाइन चलने वाले इस फेस्टिवल को कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन फेस्टिवल की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर लाइव देख सकते है।

बीकानेर दुष्कर्मियों का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया

 


बीकानेर@ बदायूं में पचास वर्षीय महिला व बीकानेर में पांच वर्षीय बालिका के साथ हुवे बलात्कार के विरोध में गोगागेट सर्किल पर सामाजिक कार्यकर्ता शास्त्री पं गायत्री प्रसाद शर्मा व समाजसेवी भीमसेन भादानी के नेतृत्व में बलात्कारियों का पुतला दहन कर युवाओं ने आक्रोश जताया तथा देश मे बलात्कारियों को चौराहे पर फंसी की सजा देने का कानून बनाने की मांग की गई समाजसेवी शास्त्री ने कहा कि देश मे पांच साल की बालिका से लेकर पचास साल की मातृशक्ति सुरक्षित नही है कानून व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नही है अपराधियों के होशले बुलंद है ये सबसे बड़ा खतरा है विरोध प्रदर्शन में अशोकनाथ,विमल मारू,शाहिर कोड़ा, पं यज्ञ प्रसाद शर्मा,टीनू कछावा,कुणाल योगी,योगेश तंवर,शालू रिडमलसर,लक्की गहलोत,अशोक महात्मा आदि उपस्थित थे|

Labels:

बीकानेर स्टेशन पर लगायी जाए ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन

 


बीकानेर@ रेल यात्री हेल्प कमेटी के अध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक से बीकानेर रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 से सम्बन्धित सुरक्षात्मक सामग्री की बिक्री के लिए ऑटोमेटिक वेंडिग मशीन लगाने की मांग की है। झूमरसा ने बताया कि हालांकि कोविड-19 को लेकर लॉकडाउन के बाद वर्तमान में अनलॉक चल रहा है और गिनती मात्र की ट्रेनें बीकानेर से संचालित की जा रही है लेकिन आने वाले समय में यात्रीभार बढऩे की उम्मीद है। फिर भी रेलवे के अभिनव विचार व गैर किराया राजस्व प्रोत्साहन योजनांतर्गत इस मशीन के लगने से यात्री आवश्यकता होने पर मास्क, सैनीटाइजर जैसी कोविड से सुरक्षा देने वाली सामग्री खरीद सकते हैं। इस ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन के लगने से यात्री मशीन में लगे पैनल में निर्धारित राशि स्वयं डालकर सामग्री अपने आप खरीद कर सकेगा।


Labels:

जयपुर में कोरोना के नए स्ट्रेन का पहला केस आया सामने

 


जयपुर. कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की तैयारियों की बीच राजधानी जयपुर से डराने वाली खबर सामने आई है. प्रदेश के श्रीगंगानगर जिले के बाद अब जयपुर में भी कोरोना के नये स्ट्रेन (New strain) का केस सामने आया है. जयपुर की एक युवती में नया स्ट्रेन पाया गया है. युवती पिछले दिनों ब्रिटेन से लौटी थी. जांच में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनके सैम्पल को जांच के लिये दिल्ली भेजा गया था.


दिल्ली लैब से युवती में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि होने बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. 18 वर्षीय यह युवती शहर के तिलक नगर की रहने वाली है. वह पिछले माह ब्रिटेन से जयपुर आई थी.


युवती के सैम्पल में नये स्ट्रेन की पुष्टि और जानकारी मिलने के बाद सीएमएचओ कार्यालय की टीम तिलक नगर स्थित युवती के घर पहुंची और इलाज की आवश्यक कार्रवाई कर उन्‍हें वहीं पर आइसोलेट कर दिया था. अब उन्‍हें अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. युवती के घर में तीन सदस्य और हैं, लेकिन उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Labels:

नही मिल रहे आरसी,ड्राईविंग लाईसेंस लोग लगा रहे विभाग के चक्कर, अधिकारी बैठे मौन

 



बीकानेर@ जिला परिवहन कार्यालय में डाक सेवा बन्द होने के बाद लोगो को आरसी,ड्राईविंग लाईसेंस पिछले बीस दिन से नही मिल रहे हैं। लोग अपने वाहन की आरसी एवं ड्राईविंग लाईसेंस लेने के लिए ग्रामीण अंचल के दूर-दराज क्षैत्रों से चलकर महिलाएं, बुजुर्ग एवं दिव्यांगजन लोग सुबह से शाम तक विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उन्हें उन्हें स्मार्ट कार्ड प्रिंट नही होने का कहकर टरका दिया जाता हैं। जबकि आरसी एवं ड्राईविंग लाईसेंस बनने का मैसेज उनके मोबाईल पर आवेदन से अगले दिन ही पहुँच जाता हैं। लाईसेंस एवं आर.सी हाल ही पिछले माह एक दिसम्बर से परिवहन मंन्त्री की अनुसंशा पर परिवहन सचिव के आदेश पर विभाग से मिलने शुरू हुए हैं। जिसमे ड्राईविंग लाइसेंस डाक से भेजने की वैकल्पिक व्यवस्था थी। लेकिन विभाग ने वह व्यवस्था पूरी तरह से ही बन्द कर दी। अब लोगो को खासकर ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे है।उधर यातायात पुलिस हर मोड़-चौराहे पर वाहनों के कागजात व लाइसेंस नही होने पर चालान बना रही हैं।जिससे वाहन चालकों को मानसिक,आर्थिक और शारीरिक परेशानी झेलनी पड़ रही हैं।इस संदर्भ में सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एशोसिएशन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि लोगो को पिछले बीस दिन से लोगो को आरसी ड्राईविंग लाइसेंस नदी मिल रहे और मुख्य अधिकारी हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं, जब स्मार्टकार्ड की कमी हैं तो सम्बंधित कम्पनी को पाबन्ध करे। लेकिन इनको जनहित से कोई सरोकार नही हैं।इसलिए मुख्य परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर समय पा दस्तावेज दिलवाने के लिए लिखा है।

Labels:

नगरपालिका आम चुनाव के लिए समयबद्ध रूप से सभी तैयारियां करें प्रकोष्ठ प्रभारी - मेहता

 


समन्वय से कार्य करने के निर्देश

नगर पालिका आम चुनाव 2021 के लिए प्रकोष्ठ गठित

बीेकानेर, 8 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने कहा कि नगर पालिका आमचुनाव के लिए प्रकोष्ठ प्रभारी सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध रूप से कर लें। मेहता ने शुक्रवार को नगर पालिका आमचुनाव के सम्बंध में गठित प्रकोष्ठ की बैठक में ये निर्देश दिए। मेहता ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों की शतप्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित करते हुए सभी प्रकोष्ठ प्रभारी आपस में समन्वय रखें। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे। मतदान से पूर्व सभी मतदान कार्मिकों के समुचित प्रशिक्षण के लिए नगर निगम उपायुक्त और नियुक्ति व प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी सभी व्यवस्थाएं देखेंगे। 



राउंड द क्लोक चले मतदान कंट्रोल रूम

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नगरपालिका आम चुनाव के दौरान कंट्रोल रूम उचित तरीके से चालू रहे। कंट्रोल रूम में कार्मिकों की राउंड द क्लोक ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही यदि कोई समस्या आती है तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम में आवश्यक रूप से दी जाए। मेहता ने कहा कि मतदान के बाद स्ट्राॅन्ग रूम की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहे।

चुनाव खर्च पर रहेगी नजर

जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने कहा कि चुनाव खर्च पर बारीकी से नजर रखने के लिए इलेक्शन एक्सपेन्डिचर माॅनिटरिंग व आदर्श आचारण संहिता शिकायत प्रकोष्ठ अतिरिक्त सतर्कता से कार्य करें। निर्वाचन के दौरान  आदर्श आचरण संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करवाई जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों की पृथक से पंजिका संधारण एवं जांच प्रतिवेदन तैयार कर नियमित रूप से भेजें जाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि डाक मतपत्रों के मुद्रण में किसी प्रकार की त्रुटि ना रहे यह सुनिश्चित किया जाए, सभी प्रकोष्ठ अपने यहां आवश्यक कार्मिकों की जल्द से जल्द नियुक्ति करें। मेहता ने कहा कि अधिकारी अपने अनुभव का लाभ उठाएं, प्रकोष्ठ टीम के साथ बैठें और विभिन्न गतिविधियों की तैयारी कर लें। प्रकोष्ठ बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन)बलदेवराम धोजक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरूण प्रकाश शर्मा सहित सम्बंधित प्रकोष्ठांे के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

ये होंगे प्रकोष्ठ प्रभारी

नगर पालिका आम चुनाव 2021 को सुचारू और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 15 प्रकोष्ठों का गठन कर, अधिकारियों को चुनाव संबंधी जिम्मेदारी दी गई है।

निर्वाचन प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेवराम धोजक तथा कानून व्यवस्था एवं जोनल, सैक्टर, एरिया मजिस्टेªट नियुक्ति प्रकोष्ठ व यातायत और वाहन प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरूण प्रकाश शर्मा होंगे। इसी तरह ईवीएम प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक ऋषिबाला श्रीमाली तथा नियुक्ति एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी उपायुक्त नगर निगम पंकज शर्मा होंगे।

इलेक्शेन मैनेजमेंट, डिप्लोयमेंट, कम्युनिकेशन प्लान, विडियोग्राफी, फोटोग्राफी काॅल सेन्टर व पूछताछ कक्ष प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी सहायक कलक्टर बिन्दु खत्री, सामान्य व्यवस्था एवं पर्यवेक्षक समन्वय प्रकोष्ठ, इलेक्शन एक्सपेन्डिचर माॅनिटरिंग एवं आदर्श आचरण संहिता पालना व शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी सचिव नगर निकास न्यास नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, मतपत्र मुद्रण, निर्वाचन भंडार, पीओएल प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी जिला रसद अधिकारी यशवन्त भाकर होंगे।

मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विकास हर्ष, स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओम प्रकाश तथा डाक मतपत्र प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त निदेशक एचसीएम रीपा गोपाल राम बिरदा होंगे। इसी तरह लेखा प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी वित्त निंयत्रक मुख्य अभियंता सिंचाई क्षेत्र विभाग संजय धवन, रूट चार्ट एवं चैक पोस्ट, मतदान कार्मिक परिचय पत्र कल्याण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार बीकानेर सुमन शर्मा तथा आईटी व डाटा अपलोडिंग, सांख्यिकी एवं सूचना संप्रेषण प्रकोष्ठ के प्रभाारी अधिकारी उपनिदेशक सांख्यिकी सीएडी ई.गा.न.प. धर्मपाल खींचड़ होंगे।

Labels:

बजरंग सेना व हिन्दू जागरण मंच कोटगेट इकाई ने थाने मे दिया ज्ञापन




बीकानेर@ शहर मे बढते अपराधो व कोटगेट के समीप रघुपती गोपीपति मंदीर मे हुई चोरी की पुर्ण तफ्तीश के संदर्भ मे बजरंग सेना व हिन्दू जागरण मंच कोटगेट इकाई के संयुक्त रुप से कोटगेट थानाधिकारी को ज्ञापन दिया गया,इसका मुख्य बिन्दु शहर के हृदय स्थल कोटगेट स्थित धार्मिक स्थल पर चौरी होना शहर की शान्त अस्मिता पर वार है,इस संदर्भ मे दोनो संगठनों ने चोरो को जल्द से जल्द पकड़ने की बात पर जोर दिया बजरंग सैनिको व हिन्दू जागरण मंच कोटगेट इकाई के पदाधिकारियों मे प्रदेश महासचिव बजरंग सेना के शान्ति लाल सोलंकी, हिन्दू जागरण मंच कोटगेट इकाई के संयोजक रुपेश अहुजा  , महंत विकास गिरी ,शिव कुमार मोदी,राकेश श्रीमाली, दीपेश सिंह सोलंकी, उमेश भोजक,रवि शंकर बोहरा , पंकज तंवर  ,गोविंद प्रसाद सोलंकी,बाबुलाल सोलंकी,अर्पित सोलंकी,अजित कुमार चौहान, राजेश खत्री,गौरिशंकर आचार्य,शुभम मोदी,नवीन सांखला ,राम कुमार शर्मा,राहुल मारु,ओम प्रकाश भादानी,राहुल भादानी,शशिकान्त ,सुरेश कुमार शर्मा,हेमंत शर्मा,गिरिराज शर्मा, मोनू मोदी,पूनम बिश्नोई,घनश्याम जी भाटी,आशीष बिनावरा,मोती लाल आचार्य,दीपक सोलंकी,श्रवण सिंह,अजय सोनी,उमा शंकर जोशी व अन्य सम्मिलित हुवे।

Labels:

रेल यात्री सेवा सुविधा समिति की मांग पर उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर से वाया हिसार हरिद्वार ट्रेन चलाएगा

 


बीकानेर। रेल यात्री सेवा सुविधा समिति की बहुप्रतीक्षित मांग पर उत्तर-पश्चिम रेलवे ने बीकानेर से वाया हिसार होते हुए हरिद्वार ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि उत्तराखण्ड के हरिद्वार मेें आगामी कुंभ मेले को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा जो यहां से श्रीडूंगरगढ़, चूरू, हिसार होते हुए हरिद्वार तक संचालित की जाएगी। उन्होंने कहा कि 04717 और 04718 ट्रेन बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर ट्रेन 13 जनवरी से चलेगी। उन्होंने बताया कि बीकानेर से हरिद्वार के लिए पहले से बाड़मेर-हरिद्वार ट्रेन है लेकिन वह ट्रेन बाड़मेर, जोधपुर से आती है और यहां यात्रियों की लम्बी प्रतिक्षा सूची रहती है इसके लिए वाया हिसार होकर चलने वाली बीकानेर-हरिद्वार ट्रेन चलने से रेलवे को भी राजस्व मिलेगा और रेलयात्रियों को फायदा मिलेगा। हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालू इसी ट्रेन में हरिद्वार पहुंचकर गंगास्नान कर पुन: इसी ट्रेन को पकड़कर बीकानेर आने के लिए समिति ने रेलवे से इसके समय में परिवर्तन की मांग भी की है।

Labels:

छोटी जोत में हो अधिक उत्पादन, बढ़े किसानों की आयउच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने किया ‘कृषि पंचांग-2021’ सहित अन्य प्रकाशनों का विमोचन


 


बीकानेर, 8 जनवरी। उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवरसिंह भाटी ने कहा कि छोटी जोत पर अधिक उत्पादन हो तथा किसान का मुनाफा बढ़े, कृषि वैज्ञानिकों को इस दिशा में सतत रूप से कार्य करने की जरूरत है। किसान के सशक्त और समृद्ध होने से ही देश के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।

श्री भाटी शुक्रवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में ‘कृषि पंचाग 2021’ सहित विभिन्न प्रकाशनों के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है। हमारे प्रदेश में भी खेती मुख्य कार्य है। इसके मद्देनजर किसानों तक नवीन तकनीकों की जानकारी पहुंचाना जरूरी है, जिससे उन्हें अधिक लाभ हो सके। उन्होंने कहा कि ग्लोबलाइजेशन के दौर में आवश्यकता बढ़ी है, लेकिन खेती योग्य जमीन और पानी की उपलब्धता सीमित है। ऐसे में छोटी जोत में अधिक लाभ हो तथा किसान कम पानी वाली फसलें लें, इसके लिए किसानों को जागरुक किया जाए। उन्होंने कहा कि आज, शिक्षा का दौर है। हमारे देश के युवा, कृषि शिक्षा से जुड़ें और नई तकनीकों का लाभ उठाएं। इसके लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उन्होंने प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन के माध्यम से आय बढ़ाने की बात भी कही।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में स्वामी केशवांनद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की विशिष्ट पहचान है। कृषि शिक्षा, प्रसार एवं अनुसंधान क्षेत्र में विश्वविद्यालय द्वारा पिछले 33 वर्षों से उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय के इन प्रयासों का अधिक से अधिक किसानों को लाभ हो, इसके लिए किसानों से सतत संपर्क की आवश्यकता जताई। श्री भाटी ने कहा कि अभी हमारा प्रदेश कोरोना की गंभीर चुनौती का सामना कर रहा है। संकट के इस दौर में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में कुशल प्रबंधन किया गया। जिसके अच्छे परिणाम सामने हैं। उन्होंने कहा कि सरकार, प्रशासन और विश्वविद्यालय सहित सभी के साझा प्रयासों की बदौलत हम कोरोना को हराने की ओर बढ़ गए हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा कहा कि कुलपति के नेतृत्व में हुए नवाचारों का लाभ निकट भविष्य में देखने को मिलेगा।

कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा गत डेढ़ वर्ष में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में भी ई-लर्निंग और कृषकों से ई-संवाद कायम रखा। विश्वविद्यालय की रैंकिंग में सुधार, नए एमओयू, इकाईयों को आइएसओ प्रमाण पत्र दिलाने सहित अनेक नवाचार किए। विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांवों में गतिविधियों का सतत संचालन इस दौरान किया गया। उन्होंने बताया कि कृषि पंचांग को किसानों के लिए संग्रहणीय बनाने के प्रयास किए गए हैं। इसे विश्वविद्यालय प्रभार वाले सभी छह जिलों के प्रत्येक ग्राम पंचायत तक पहुंचाने के प्रयास होंगे।

इससे पहले उच्च शिक्षा मंत्री ने कृषि पंचांग, अनुसंधान निदेशालय के दस वर्षों के अनुसंधान पर आधारित पुस्तक ‘ए डिकेड आॅफ रिसर्च’, कृषि अनुसंधान केन्द्र श्रीगंगानगर द्वारा प्रकाशित ‘कृषि शोध उपलब्धियां (1987-2020) का विमोचन किया। अनुसंधान निदेशक डाॅ. पी. एस. शेखावत ने आभार जताया। इस दौरान कुलसचिव कपूर शंकर मान, वित्त नियंत्रक बी. एल. सर्वा, गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डाॅ. विमला डुंकवाल, विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा सहित डीन-डायरेक्टर एवं अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य ने किया। 

इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने स्वामी विवेकानंद कृषि संग्रहालय का अवलोकन किया तथा विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। कुलपति प्रो. सिंह ने संग्रहालय में विभिन्न इकाईयों से संबंधित जानकारी से अवगत करवाया।

Labels:

जोधपुर डिस्कॉम चलाएगा विशेष अभियान, 11 से 23 जनवरी तक आयोजित होंगे विशेष शिविर

 


बीकानेर। जोधपुर विद्युत वितरण निगम जोधपुर द्वारा संभावित विद्युत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए 11 से 23 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जाऐगा। इन दौरान आयोजित होने वाले विशेष शिविरों में विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण के साथ ही सुरक्षा उपायों सहित कई अन्य कार्य किए जायेंगे।

विशेष शिविरो में यह होगे कार्य –

प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने बताया कि डिस्कॉम चेयरमैन के निर्देशानुसार शुरू किए जा रहे इस विशेष अभियान में न केवल विद्युत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अपनाएं जाने वाले सुरक्षा उपायों पर चर्चा की जाएगी बल्कि 11 जनवरी से 23 जनवरी तक 33ध्11 केवी सब स्टेशन तथा विद्युत उप कार्यालयों में आयोजित किए जाने वाले शिविरों में हाई रिस्क प्वाइंट, ढीले तार, झुके पोल तथा मुख्य सड़कों के ऊपर से गुजरने वालों तारों को दुरूस्त किए जाएंगे। साथ ही विद्युत बिलों में संशोधन, पीडीसीध्डीसी वेरिफिकेशन तथा रिकवरी, आउट स्टेडिंग रिकवरी, केश कलेक्शन काउंटर संबंधी समस्याओं के अलावा लॉजिकल कन्कलुजन आॅफ वीसीआर, डीएल, एनडीएस व औद्योगिक कैटेगरी के लंबित कनेक्शन, 33ध्11 केवी सब स्टेशन की सुरक्षा व अर्थिंग वर्क, जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदलने, खराब मीटर बदलने तथा विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

वृत्त अधींक्षण अभिंयताओं को दो दिनो में शिविरों की योजना प्रस्तुत करने के दिए निर्देश-

प्रबन्ध निदेशक ने सभी वृत्तों के अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि वे अगले दो दिनों में अपने वृतों में शिविरों के आयोजन संबंधी योजना बनाकर प्रस्तुत करें। सिंघवी  ने सभी अधीक्षण अभियंताओं, अधिशाषी व सहायक अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन एक शिविर में अपनी उपस्थिति आवश्यक रूप से दर्ज कराएगें।

जोधपुर शहर में वार्ड वाईज शिविर आयोजित होगें-

प्रबन्ध निदेशक ने बताया जोधपुर शहर क्षेत्र में शिविरों का आयोजन वार्ड वाइज किया जायेगा । उन्होंने बताया कि हाई रिस्क प्वाइंट की पहचान कर उन्हें दुरूस्त करने का कार्य 31 जनवरी के बाद भी जारी रहेगा। उन्होंने अधिशाषी अभियंता एमआईएस जोधपुर डिवीजन को शिविरों की दैनिक कार्य प्रगति रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश दिए।

Labels:

खुले चैम्बर्स को लेकर जिला कलक्टर सख्त, जारी किये निर्देश

 


7 दिनों में विशेष अभियान चलाकर खुले नालों पर ढक्कन लगाने के निर्देश


बीकानेर।  जिला कलक्टर नमित मेहता ने अगले 7 दिनों में शहर के सभी खुले चैंबर्स और मेनहोल को कवर करने की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को नगर निगम और नगर विकास न्यास के अधिकारियों और अभियंताओं के साथ इस सम्बन्ध में बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि सीवरेज चेंबर खुले होने की समस्या लंबे समय से सामने आ रही ह,ै इस तरह की लापरवाही वरिष्ठ अधिकारियों से अपेक्षित नहीं है। मेहता ने कहा कि अगले 7 दिनों में एक विशेष अभियान चलाकर शहर के समस्त सीवरेज के खुले ढक्कन और चेंबर अनिवार्य रूप से बंद किये जाएं। साथ ही वरिष्ठ अधिकारी इस कार्यवाही की जांच करते हुए 15 जनवरी तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें कि किस क्षेत्र में कितने चेंबर और मेन होल बंद किए गए हैं। 15 जनवरी तक खुले चैंबर्स को ठीक नहीं किया गया तो संबंधित इंजीनियर और प्रशासनिक अधिकारी को चार्जशीट जारी की जाएगी।


अपने- अपने क्षेत्र की लें जिम्मेदारी
मेहता ने कहा कि नगर निगम और नगर विकास न्यास को स्पष्ट रूप से क्षेत्र का विभाजन किया गया है । सभी संबंधित अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि चेंबर बंद करने का काम प्राथमिकता से करते हुए पूरा करवाएं। गुरुवार रात कलेक्ट्रेट के पास एक व्यक्ति के ओपन चैंबर में गिरने के हादसे की जांच करते हुए संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उसके विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करें।


जोन वार चैम्बर बंद करने की दें रिपोर्ट


मेहता ने कहा कि जोन वार कितने चेंबर और मेन होल बंद किए गए हैं इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। अधिकारी रूटीन में राउंड लेते हुए इस तरह के खुले चैंबर्स पर विशेष ध्यान दें और तुरंत कार्रवाई करवाने के लिए निर्देश दें । जिला कलेक्टर ने कहा कि सफाई या मरम्मत आदि के काम के दौरान सुरक्षा साइनेज व चेतावनी बोर्ड लगवाएं और कार्य पूर्ण होने के बाद कोई सीवरेज चैम्बर खुला ना रहे यह सुनिश्चित किया जाए। मेहता ने कहा कि सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारियों की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि शहर में आम जन को सुगम और सुरक्षित रास्ते उपलब्ध हों,  यदि भविष्य में ऐसी कोई घटना सामने आती है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नगर विकास न्यास के सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, एसडीएम बीकानेर मीनू वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Labels:

बीकानेर जिला उद्योग संघ की मांग हुई पूरी, पचीसिया ने महापौर को दिया धन्यवाद

 



बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव वीरेंद्र किराडू, नरेश मित्तल, मोहित करनानी, रोहित पचीसिया ने शिव वैली में फायर सब स्टेशन खोलने हेतु महापौर सुशीला कंवर का आभार प्रकट किया। अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ पिछले 7 वर्षों से शिव वैली में फायर सब स्टेशन खोलने की मांग कर रहा था क्योंकि शहर के विस्तार को देखते हुए बीछवाल एवं मुरलीधर स्थित फायर सब स्टेशन अग्निकांड की घटनाओं पर समय रहते काबू पाने में नाकाम साबित हो रहे है। रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में सैंकडों औद्योगिक इकाइयां संचालित हो रही है। साथ ही सिटी के करीब ही पी.बी.एम. अस्पताल भी है और वर्तमान में गंगाशहर, भीनाशहर भी बीकानेर नगर निगम के क्षेत्र में आते है तथा दिनों दिन नई नई कोलोनियाँ भी विकसित हो रही है | इन क्षेत्रों में शाॅर्ट सर्किट होने अथवा किसी भी कारणवश अग्निकांड होने पर जब अग्निशमन केन्द्रों पर फ़ोन किया जाता है तो बीछवाल, मुरलीधर व्यास काॅलोनी से आते आते करीबन 45 मिनट का समय लग जाता है तब तक भारी नुकसान हो चुका होता है और गाड़ी आने तक जान-माल की हानि उठानी पड़ती है। शिव वैली का क्षेत्र रानीबाजार, रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र, गंगाशहर, भीनाशहर, पीबीएम हॉस्पिटल, व्यास कोलोनी व आस पास स्थित अनेक काॅलोनियों के बिलकुल नजदीक में स्थित है और भविष्य में इन क्षेत्रों में होने वाली अग्निकांड जैसी दुर्घटनाओं से समय रहते बचा जा सकेगा। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने शिव वैली के पास 12 बीघा में टाउन लेवल पार्क बनाने के कदम की सराहना करते हुए बताया कि इस पार्क के बन जाने से शहरवासियों को योगा पार्क, बच्चों का पार्क, ओपन जिम, विज्ञान पार्क तथा 2 बड़े उद्यान भी मिल जाएंगे। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने महापोर को शहर के चौथे कोने में एक और फायर ब्रिगेड बनवाने का भी आग्रह किया।

Labels:

अवैध डोडा पोस्त सहित एक गिरफ्तार

 


बीकानेर@ अभी-अभी जिला स्पेशल पुलिस सेल (डीएसटी) ने बड़ी कार्यवाही की है । जिसमे डीएसटी की नाकाबंदी तोड़ भाग रहे तस्कर को भारी मात्रा में अवैध डोडा से भरी हुई स्कोर्पियो गाड़ी के साथ पकड़ा है । डीएसटी के प्रभारी माजिद खान पु.नि. ने बताया कि डीएसटी टीम द्वारा खुफिया सूचना के आधार पर नाकाबंदी करवाई गई, इस दौरान संदिग्ध स्कोर्पियो को रुकने का इशारा किया तो, पुलिस टीम को देखकर

स्कोर्पियो सवार तस्करों ने नाकाबन्दी तोड़ कर गाड़ी भगा ली, जिस पर डीएसटी टीम ने बीछवाल थाने के सहयोग से तस्करों का पीछा किया, पुलिस टीम के हत्थे एक तस्कर चढ़ा, जिसे गिरफ्त में लिया गया है, वंही एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई है। स्कोर्पियो में भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है । खबर लिखे जाने तक फिलहाल पुलिस की कार्यवाही जारी थी ।

Labels:

बीकानेर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

 


बीकानेर@ कोटगेट थाना इलाके में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। के जी कॉम्पलेक्स के पास रहने वाला 28 वर्षीय शहजाद पुत्र मुश्ताक अली ने कमरे में फांसी लगा ली, जब सुबह उसकी मां चाय लेकर उसके कमरे में गई तो उसे फांसी पर लटका देख बिफर गई। बाद में पुलिस को इसकी इतला दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा।

Labels:

स्वास्थ्य मंत्री का एलान, आने वाले कुछ दिनों में देशवासियों को मिलेगी कोरोना वैक्सीन ,देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 18139 नए मामले, 234 लोगों की हुई मौत

 


चेन्नई: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है. हर्षवर्धन ने कहा कि 'अगले कुछ दिनों' में 'हमारे देशवासियों' के लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने यह तय किया है कि टीकाकरण कार्यक्रम की सभी जानकारी राष्ट्रीय स्तर से लेकर जमीनी स्तर तक लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी. चेन्नई के अस्पताल में वैक्सीन ड्राइ रन का जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सबसे पहले वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी और उसके बाद दूसरे फ्रंट लाइन वरकर्स को लगेगी.


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ''कुछ समय में ही भारत ने वैक्सीन निर्माण में बहुत अच्छा काम किया है. आने वाले कुछ दिनों में, निकट भविष्य में, हम अपने देशवासियों को यह वैक्सीन देने मे सक्षम होंगे. यह सबसे पहले हेल्थकेयर वर्कर्स को दी जाएगी फिर बाकी फ्रंट लाइन वर्कर्स को. ड्राइ रन के दौरान लाखों स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन देने के लिए प्रशिक्षित किया गया है, यह प्रक्रिया अभी भी जारी है.''


भारत में दैनिक मामलों में कमी आना जारी है. देश में पिछले 24 घंटों में जानलेवा कोरोना वायरस के 18 हजार 139 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले दिन 234 लोगों की मौत हुई है. देश में रिकवरी की दर 96.36 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.


कल कोरोना से बीस हजार 539 लोग ठीक हुए 



Labels: ,