Friday, January 8, 2021

बीकानेर से खबर:- पटवारी तथा एक भू-अभिलेख निरीक्षक को निलम्बित

 




बीकानेर, 08 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक पटवारी तथा एक भू-अभिलेख निरीक्षक को निलम्बित किया है।

मेहता ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उठाने के कारण पटवारी देवीलाल पटवार मण्डल साहूवाला तहसील खाजूवाला के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। निलम्बनकाल के दौरान उनका मुख्यायल श्रीडूंगरगढ़ रहेगा।

उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर (भू-अभिलेख) हनुमागढ़ से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार कार्मिक देवीलाल पुत्र श्रवण कुमार पटवारी निवासी वार्ड नम्बर 42 हनुमानगढ़ जंक्शन हाल पदस्थापन तहसील खाजूवाला द्वारा राज्य सेवा में रहते हुए खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लिया गया है।

भू-अभिलेख निरीक्षक दुर्गनाथ सिद्ध निलम्बित-तहसीलदार नोखा की रिपोर्ट पर आदेशों अवहेलना करने पर भू-अभिलेख निरीक्षक दुर्गनाथ सिद्ध को निलम्बित किया गया है। सिद्ध को भू -अभिलेख निरीक्षक वृत पांचू का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था,जो उन्होंने चार्ज लेने लिए मना करते हुए अशोभनीय आचरण किया। कार्मिक के उक्त आचरण को गंभीर अनशासनहीनता एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की श्रेणी में मानते हुए कार्मिक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की गई है। उन्होंने दुर्गनाथ सिद्ध भू-अभिलेख निरीक्षक वृत साधासर को निलम्बित करते हुए उनका मुख्यालय खाजूवाला किया है।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home