Wednesday, August 3, 2022

ब्रेकिंग न्यूज़:डॉ एम. अबरार पंवार बने सीएमएचओ बीकानेर

बीकानेर बुलेटिन




डॉ बी एल मीणा उपजिला अस्पताल सिकराय, दौसा स्थानांतरित

बीकानेर, 3 अगस्त। डॉ मोहम्मद अबरार पंवार सीएमएचओ बीकानेर बनाए गए हैं। वे फोर्ट डिस्पेंसरी में प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद पर कार्यरत थे।। राजस्थान सरकार ने आज आदेश जारी कर 46 चिकित्सा अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। अभी जारी हुई सूची के अनुसार बीकानेर के नए सीएमएचओ की जिम्मेवारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार को दी गई है वहीं डॉक्टर बी एल मीणा अब अपनी सेवाएं सिकराय चिकित्सालय दोसा में देंगे।


Labels:

आप भी खाते है इस ब्रांड की ब्रेड, तो हो जाए सावधान, स्वास्थ के साथ कर रहे है खिलवाड़

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। कुछ पैसे अधिक कमाने के लालच में कई फूड मैनुफैक्चरर कंपनियों द्वारा ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना अब आम बात बन चुकी है। ग्राहकों से छल का ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बीकानेर के 'खाओसा' नाम के एक लोकल ब्रांड की ब्रेड में फंगस पाई गई है। मामला आज सुबह का है। दरअसल, गंगाशहर के गौतम चौक के पास स्थित शुभम जनरल स्टोर से एक ग्राहक ने खाओसा की ब्रेड खरीदी। घर जाकर पैकेट खोला तो ब्रेड खराब निकली। उसमें फंगस लगी हुई थी। ग्राहक ने दुकानदार को ब्रेड वापिस लौटाई। इस दौरान गोविंद सारस्वत, सुनील शर्मा आदि भी दुकान पर ब्रेड लेने के लिए आए हुए थे। मगर फंगस वाली ब्रेड देखने के बाद खाओसा की जगह दूसरा ब्रांड मांगने लगे। वहीं ग्राहक को दूसरा पैकेट देने की बात हुई मगर उसने यह कहते हुए मना कर दिया कि अब खाओसा पर विश्वास नहीं रहा।

विश्वास टूटने का एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि ब्रेड पैकेट पर पैकिंग डेट 2 अगस्त लिखी हुई है तथा बेस्ट बिफोर डेट 6 अगस्त लिखी है। जबकि आज 3 अगस्त ही है। यानी दूसरे दिन ही ब्रेड में फंगस लगा मिला। 

दुकानदार ने खराब ब्रेड की सूचना बीकानेर बुलेटिन को दी। कहा कि उन्हें ये ब्रेड 2 अगस्त को ही सप्लाई की गई थी। अगर उनके ग्राहकों के साथ ऐसे छल होगा तो वो खाओसा की जगह दूसरे ब्रांड बेचेंगे। दुकानदार का कहना है कि ग्राहक भगवान होता है। उसका स्वास्थ्य हमारे लिए कीमती है। दुकानदार ने कहा कि उन्होंने अन्य ब्रांड भी बेचे हैं मगर ऐसी शिकायत कभी नहीं मिली। वे ग्राहकों के साथ खड़े रहेंगे।



उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग ने कुछ समय पहले खाओसा (खंडेलवाल फूड प्रॉडक्टस) की दुकान से विभिन्न उत्पादों के सैंपल लिए थे। अब खाओसा की ब्रेड में फंगस निकलना चिंताजनक है। स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि वह खाओसा के उत्पादों की निरंतर जांच करे। ब्रेड में फंगस निकलना आम बात नहीं है। फंगस वाली ब्रेड खाना विभिन्न बीमारियों को आमंत्रण देना है। अगर ग्राहक यह ब्रेड खा लेता तो बड़ी समस्या पैदा हो सकती है। बता दें कि अगर शरीर के किसी हिस्से में फंगस हो जाए तो उस अंग को काटना तक पड़ जाता है। ऐसे में इस ख़तरनाक फंगस लगी ब्रेड के दुष्परिणामों का अंदाजा लगाया जा सकता है। वीडियो में देखें खाओसा की फंगस वाली ब्रेड, देखें वीडियो






एमजीसयू कुलपति सचिवालय में हुआ अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का विमोचन

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में जुटेंगे देश-विदेश के शिक्षाविद्, होगा राष्ट्रीय शिक्षा नीति व दार्शनिकों पर मंथन  : विनोद कुमार सिंह 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विशेष संदर्भ में  विश्व के महान दार्शनिक, मनोवैज्ञानिक एवं समाजशास्त्रियों का शिक्षा में योगदान रहेगा मुख्य विषय : डॉ॰ मेघना शर्मा  

 
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली तथा महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व के महान दार्शनिक, मनोवैज्ञानिक एवं समाजशास्त्रियों का शिक्षा में योगदान (राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विशेष संदर्भ में) विषय पर दिनांक 18-19 दिसम्बर 2022 को दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा।
आयोजन सचिव डॉ. राजेन्द्र कुमार श्रीमाली ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति सचिवालय में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के पूर्व विशेषाधिकारी, डॉ. वेद शर्मा, अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार की समन्वयक डॉ मेघना शर्मा, सुदर्शना कन्या महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के प्रो. रजनीरमण झा, डूंगर महाविद्यालय के डॉ॰ बृजरतन जोशी व  गुरूकुल बी.एल. मोहता लर्निंग इस्टीट्यूट के अध्यक्ष बाबुलाल मोहता ने ब्रोशर का विमोचन किया।
कुलपति सिंह ने बताया कि विश्व के महान् दार्शनिक यथा जगतगुरु भगवान श्रीकृष्ण, महर्षि कपिल गौतम, पतंजली, शंकराचार्य आदि भारतीय दार्शनिकों के संदर्भ के साथ-साथ अमेरिकी, बिट्रिश, जर्मनी, फ्रांसिसी युनानी एवं रोमन सहित 121 दार्शनिकों के  शिक्षा में योगदान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंथन होगा।
डॉ. श्रीमाली ने बताया कि इस कार्यक्रम में इण्डियन इकॉनोमिक एसोसिएशन, नई दिल्ली,  नेहरू शारदा पीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीकानेर की भी विशेष भूमिका रहेगी। 
सेमिनार के सह-संरक्षक डॉ. प्रशांत बिस्सा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति 2020 को वैश्विक परिदृश्य की ओर विकसित कर भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के आयाम स्थापित करना है।
कार्यक्रम समन्वयक एमजीएसयूकी डॉ॰ मेघना शर्मा के अनुसार इसी आयोजन के दौरान में डॉ. राजेन्द्र कुमार श्रीमाली द्वारा सम्पादित एवं संकलित पुस्तक तथा जर्नल का विमोचन भी किया जाएगा ।


            

Labels:

PBM Hospital News: अस्पताल में आज से पार्किंग व्यवस्था लागू, नए तरीके से

बीकानेर बुलेटिन


शिवराज पंचारिया

चार माह बाद फिर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में पार्किंग का ठेका शुरू कर दिया गया। इसे लेकर मशक्कत शुरू की गई है। गत दिनों मेडिकल रिलीफ सोसाइटी की बैठक में यह मुद्दा उठा था कि सरकार के सभी तरह की जांचों को निशुल्क करने से सोसाइटी की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब हो गई है। रही-सही कसर पार्किंग का ठेका हटाने से कमजोर हो गई। इस वजह से अब अस्पताल प्रशासन ने वापस पार्किंग का ठेका आवंटित करने का मानस बनाया है। जिसे देखते आज से राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी पीबीएम चिकित्सालय बीकानेर द्वारा वाहन पार्किंग पर्ची (नि:शुल्क) साइकिल, मोटरसाइकिल, टैक्सी, फोर व्हीलर की पार्किंग व्यवस्था चालू की गई है।


दो जगह पर राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की तरफ से व्यवस्था लागू की गई है।जिसमे छोटे व्हीकल की नि:शुल्क रसीद दी जा रही है अभी तक बड़े वाहन फॉर व्हिलर की रसीद नही दी जा रही है।आम जनता से अपील की जाती है की अपना वाहन पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें सोसाइटी की तरफ से नि: शुलक की गई व्यवस्था में सहयोग करें। मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी ने आम जनता की सुविधा के लिए निशुल्क व्यवस्था का बड़ा बैनर लगाया जाए। जिससे आम जनता  जागरूक होकर पार्किंग स्थान पर ही अपना वाहन खड़ा करें।जिससे पीबीएम में आए दिन होनी वाली वाहन चोरी में अंकुश लगेगा। बीकानेर बुलेटिन आम जनता से अपील की जाती है की अपना वाहन पार्किंग स्थल पर ही खड़ा खड़ा करें सोसाइटी की तरफ से की गई व्यवस्था में सहयोग करें।  




चार पहिया वाहनों से लिया जाएगा किराया
अस्पताल प्रशासन ने फैसला लिया है कि ठेका आवंटित करने के बाद केवल फॉर व्हीकल वाहनों से ही किराया वसूला जाएगा। दुपहिया वाहनों से किसी प्रकार का किराया नहीं वसूला जाएगा लेकिन वाहन चालकों को निर्धारित स्थान पर ही अपने वाहन खड़े करने होंगे। इसके अलावा फोर व्हीलर वाहन अस्पताल से बाहर पार्क किए जाएंगे, जहां पर पहले चाय आदि के ठैले आदि खड़े होते थे। प्रशासन ने यह जगह अभी खाली करवा ली है।





Labels:

आपसी रंजिश में देर रात फायरिंग, घायल को PBM अस्पताल में कराया भर्ती

बीकानेर बुलेटिन

 


बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र की रामपुरा बस्‍ती में मंगलवार को दो पक्षों में हुए विवाद के बाद फायरिंग का मामला सामने आया है। इससे एकबारगी क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया। छर्रे लगने से दो जनों के चोटें भी आई है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट में हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।


घायलों की पहचान मनीष खत्री व आईदान के रूप में हुई। आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौच करते हुए विवाद करने लगे। तभी एक जने ने देशी कटटे से फायर कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।दो आरोपियों को किया गया राउंडअप, पुलिस के अनुसार आपसी रंजिश को लेकर वारदात हुई है।