PBM Hospital News: अस्पताल में आज से पार्किंग व्यवस्था लागू, नए तरीके से
बीकानेर बुलेटिन
चार माह बाद फिर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में पार्किंग का ठेका शुरू कर दिया गया। इसे लेकर मशक्कत शुरू की गई है। गत दिनों मेडिकल रिलीफ सोसाइटी की बैठक में यह मुद्दा उठा था कि सरकार के सभी तरह की जांचों को निशुल्क करने से सोसाइटी की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब हो गई है। रही-सही कसर पार्किंग का ठेका हटाने से कमजोर हो गई। इस वजह से अब अस्पताल प्रशासन ने वापस पार्किंग का ठेका आवंटित करने का मानस बनाया है। जिसे देखते आज से राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी पीबीएम चिकित्सालय बीकानेर द्वारा वाहन पार्किंग पर्ची (नि:शुल्क) साइकिल, मोटरसाइकिल, टैक्सी, फोर व्हीलर की पार्किंग व्यवस्था चालू की गई है।
दो जगह पर राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की तरफ से व्यवस्था लागू की गई है।जिसमे छोटे व्हीकल की नि:शुल्क रसीद दी जा रही है अभी तक बड़े वाहन फॉर व्हिलर की रसीद नही दी जा रही है।आम जनता से अपील की जाती है की अपना वाहन पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें सोसाइटी की तरफ से नि: शुलक की गई व्यवस्था में सहयोग करें। मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी ने आम जनता की सुविधा के लिए निशुल्क व्यवस्था का बड़ा बैनर लगाया जाए। जिससे आम जनता जागरूक होकर पार्किंग स्थान पर ही अपना वाहन खड़ा करें।जिससे पीबीएम में आए दिन होनी वाली वाहन चोरी में अंकुश लगेगा। बीकानेर बुलेटिन आम जनता से अपील की जाती है की अपना वाहन पार्किंग स्थल पर ही खड़ा खड़ा करें सोसाइटी की तरफ से की गई व्यवस्था में सहयोग करें।
चार पहिया वाहनों से लिया जाएगा किराया
अस्पताल प्रशासन ने फैसला लिया है कि ठेका आवंटित करने के बाद केवल फॉर व्हीकल वाहनों से ही किराया वसूला जाएगा। दुपहिया वाहनों से किसी प्रकार का किराया नहीं वसूला जाएगा लेकिन वाहन चालकों को निर्धारित स्थान पर ही अपने वाहन खड़े करने होंगे। इसके अलावा फोर व्हीलर वाहन अस्पताल से बाहर पार्क किए जाएंगे, जहां पर पहले चाय आदि के ठैले आदि खड़े होते थे। प्रशासन ने यह जगह अभी खाली करवा ली है।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home