Saturday, February 6, 2021

मनोहर का दबदबा बरकरार,युवाओं ने भी दिखाया दम

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में राजस्थान स्टेट रोड साइक्लिंग चैम्पियनशिप दो दिवसीय प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को  नाल रोड पर प्रदेशाध्यक्ष शैलेश पेडिवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। नोखा के विष्णु ग्रुप के सहयोग से हो रही इस  प्रतियोगिता में 19 जिलों के 200 से ज्यादा खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे है। प्रदेश सचिव ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि पहले दिन आयोजित प्रतियोगिता में 40 किमी व्यक्तिगत स्पर्धा टाइम ट्राइल मैन में मनोहर लाल प्रथम,मनीष थोरी द्वितीय,बिरमाराम तृतीय रहे। अंडर 16 लड़कों में 15 किमी व्यक्तिगत स्पर्धा में खेताराम,रविन्द्र व कपिल पहले तीन स्थानों पर रहे। इसी तरह अंडर-14 लड़कियों में 10 किमी व्यक्तिगत स्पर्धा में हर्षिता  जाखड़ प्रथम,बंसती कुमावत द्वितीय तथा कशिश चौधरी तीसरे स्थान पर रही। दस किमी व्यक्तिगत स्पर्धा अंडर - 14 बालक वर्ग में बजरंग ने पहला,मनफूल ने दूसरा तथा दिनेश गाट ने तीसरा स्थान हासिल किया। विश्वकर्मा ने बताया कि तकनीकी निर्णायक की भूमिका में राधेश्याम विश्नोई,राधाकिशन छंगाणी,जितेन्द्र सिंह और किशन कुमार पुरोहित ने निभाई। रोड व्यवस्था बनाएं रखने में सुखदेव गहलोत,रतनलाल सुथार,फूसे खां,हीरालाल,कमल किराडू,महफूज अली व रामसुख ने सहयोग किया। रविवार को बॉयज अंडर-18,गल्र्स अंडर-18 व अंडर-16 व गल्र्स सीनियर की स्पर्धाएं होगी। इससे पहले प्रायोजक विष्णु ग्रुप व गुप्ता एजेन्सी का आभार जताया।

Labels:

हैकर ने डीवाईएसपी धरम पूनिया की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांग रहा है पैसे, आप भी रहे सचेत

बीकानेर बुलेटिन




सोशल मीडिया से पैसे ठगने वाली गैंग के हौसले अब इतने बढ़ गए हैं कि वह खाकी पर हाथ डालने लगी है। दुस्साहसी गैंग ने आज बीकानेर अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर प्रभारी डीवाईएसपी धरम पूनिया की फर्जी आईडी बना ली।
 ओरिजनल आईडी की फ्रेंड लिस्ट अनुसार रिक्वेस्ट भेजनी शुरू कर दी, जिन्होंने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की, उनसे पैसे मांगने लगे। गनीमत रही कि पूनिया के फेसबुक मित्र भी समझदार निकले और एक पैसा भी ठगों को नहीं भेजा। 

पूनिया ने बताया कि फर्जी आईडी बनाने वाले ट्रेस आउट करने के प्रयास जारी है। आरोपी की लोकेशन यूपी आ रही है। फर्जी आईडी बनाने वाले को जल्द दबोच लिया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि फेसबुक आईडी हैक कर पैसे मांगने वाली गैंग पिछले दो तीन वर्षों से सक्रिय है, हालांकि छोटी छोटी ठगी होने की वजह से आमजन मुकदमा दर्ज नहीं करवाता तो वहीं हैकर गैंग को पकड़ना आसान भी नहीं है। लेकिन पूनिया की आईडी हैक करने की बजाय उनके प्रोफाइल व एक अन्य फोटो का उपयोग करते हुए हुबहू नाम की फर्जी आईडी बनाई गई है। दुस्साहसी ने बड़ा प्रोफाइल देख पैसे ठगने में आसानी समझी और आईडी बना डाली। लेकिन वह कुछ क्लू भी छोड़ गया। 



बीकानेर बहू ने जेठ पर लगाया दुष्कर्म के आरोप

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले में महिला अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। पांचू पुलिस थाना क्षेत्र में एक बहू ने अपने जेठ पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए तंग-परेशान किया तथा उसके जेठ ने जबदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया।

 पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार द्वारा शुरू की गई।

Labels: ,

बीकानेर की इस समस्या से अब जल्द राहत मिलने के आसार

बीकानेर बुलेटिन



कोटगेट रेलवे क्रॉसिंग पर कई साल से लग रहे जाम से निजात दिलाने के लिए रेल बाईपास बने या एलीवेटेड रोड, इस पर चल रही बहस के बीच यूआईटी ने सांखला फाटक के पास अंडरपास बनाकर समस्या का मोटे तौर पर समाधान करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को कलेक्टर नमित मेहता ने यूआईटी की मीटिंग में इस मुद्दे पर अब तक हुई पूरी प्रक्रिया की फाइल मंगवाई।

उन्होंने यूआईटी सेक्रेट्री नरेन्द्रसिंह राजपुरोहित को निर्देश दिया कि अंडरपास पर लागत का तखमीना जल्द तैयार करें। इस दौरान एनओसी के लिए एक पत्र रेलवे को तथा स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेजा जाए। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राज्य के कैबिनेट मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, कलेक्टर नमित मेहता एवं रेलवे डीआरएम की मौजूदगी में हाल ही इस मुद्दे पर मीटिंग भी हुई थी। हालांकि बाईपास को स्थायी समाधान माना गया, लेकिन अंडरपास फिजिबल हो तो इस पर विचार करने पर सहमित भी दी थी।

इसी लिहाज से यूआईटी के अधिकारियों ने सर्वे कर प्रारंभिक नक्शे बनाए हैं। शुक्रवार को मीटिंग में हुए निर्णय के बाद अब इसे अमली जामा पहनाया जाएगा। इसके अलावा रानी बाजार रेलवे क्रासिंग के नीचे अंडरपास बनाने में बार-बार आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए अब निविदा प्रावधानों को थोड़ा लचीला करने का निर्णय भी हुआ है। अगले दो दिनों में नए प्रावधान तय कर इसके लिए टैंडर जारी किए जाएंगे। मीटिंग में बताया गया कि यूआईटी ने अपनी देनदारियां चुकाने और आय के नए साधन तलाशने पर भी काम शुरू कर दिया है। अर्नेस्ट मनी के रूप में रखा गया लगभग एक करोड़ रुपया ठेकेदारों को लौटा देंगे। अब आय के लिए कॉलोनियों के बीच बची जमीन का सर्वे शुरू करेंगे। इस जमीन का ऑक्शन होगा। नई आवासीय योजना पर भी इसी महीने में निर्णय होने की संभावना है।

Labels:

मुरलीधर उपाध्याय को नोखा तहसील अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मनोनीत

बीकानेर बुलेटिन


परम मित्र मुरलीधर उपाध्याय को नोखा तहसील अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मनोनीत होने पर हार्दिक शुभकामनाएँ




विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के देहात युवा अध्यक्ष इतिहास गौड्  की अनुशंसा व युवा प्रदेश महामंत्री संगठन दिनेश ओझा की स्वीकृति एवं युवा प्रदेशाध्यक्ष मुकेश रामपुरा के अनुमोदन से वर्ष 2020 - 2022 हेतु नोखा तहसील युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष तहसील अध्यक्ष के रूप में सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता श्री मुरली उपाध्याय का सर्वसम्मति से अध्यक्ष दायित्व हेतु मनोयन किया गया है !!" आप  निश्चित रूप से सभी समाजजन के साथ और सहयोग से,समाजहित में सक्रिय रहकर संगठन व समाज के लिए मजबूत और सशक्त कार्य करेंगे,शुभकामनाओ सहित गौतम सेवा ट्रस्ट गंगाशहर बीकानेर द्वारा पुनः हार्दिक बधाई शुभकामनाएं अभिनदंन।

विप्र फाउंडेशन बीकानेर जोन 1 बी.राज..( युवा प्रकोष्ठ ) 

Labels:

आशिक मिजाज पति को प्रेमिका ने दिया झटका

बीकानेर बुलेटिन



एक आशिक मिजाज पति को सबक सिखाने के लिए पत्नी ने अपने सहेलियों के साथ मिलकर एक कहानी रची। यहां अपने आशिक मिजाज पति को सबक सिखाने के लिए पत्नी ने ही प्रेमिका बनकर नाटक रचा। इसमें फंसकर जब पति कथित प्रेमिका से मिलने कलेक्ट्रोरेट पहुंचा तो सामने प्रेमिका नहीं, बल्कि उसकी पत्नी खड़ी मिली। इसके बाद पत्नी ने बेवफाई करने वाले पति की सहेलियों के साथ मिलकर जमकर धुनाई कर डाली। पुलिस ने बीच-बचाव किया और दोनों को कोतवाली थाना लाकर समझाइश दी।

पति है आशिक मिजाज

जिले के बिघवा गांव का बसंत उइके 2016 में हुई शादी के बाद से ही पत्नी के साथ मारपीट करने लगा था। दोनों के बीच विवाद का मामला परिवार परामर्श केंद्र में चल रहा है। पत्नी को शक था कि उसका पति आशिक मिजाज है और युवतियों को अपने जाल में फंसाता है। हकीकत जानने के लिए उसने किसी अन्य नाम से उससे मोबाइल पर संपर्क किया। बसंत झांसे में आ गया और मिलने की इच्छा जताई। प्रेमिका बनी पत्नी ने गुरुवार दोपहर दो बजे उसे बैतूल में कलेक्ट्रोरेट के पास मिलने के लिए बुला लिया। बसंत भी उत्साहित होकर प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंच गया।

अचानक पत्नी उसके सामने आ गई। जब पति से उसने पूछा कि किससे मिलने आए हो तो बसंत कोई जवाब नहीं दे पाया। पति की बेवफाई का प्रमाण मिलने से नाराज पत्नी और उसकी सहेलियों ने बसंत की जमकर पिटाई कर दी। हंगामा देखकर लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने विवाद को शांत कराया और दोनों को कोतवाली थाना ले जाकर समझाइश दी।

Labels: ,

नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए मतदान रविवार को

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 6 फरवरी। नगरीय निकाय आम चुनाव के तहत जिले की देशनोक, नोखा व श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए मतदान रविवार को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना होगी।

Labels: ,

लाखो की तादाद में नशीली दवाओं के साथ दो चढ़े पुलिस के हत्थे

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर रेंज के आईजी प्रफुल्‍ल कुमार तथा एसपी प्रीति चंद्रा, पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ के निर्देश पर मेडिकेडेट नशा रोकने को लेकर चलाये जा रहे अभियान ऑपेरशन प्रहार और ऑपरेशन संजीवनी के तहत आज एक अहम कार्रवाई की गई।अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक जस्साराम, वृताधिकारी हनुमानगढ प्रशांत कौशिक के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ द्वारा गठित डी.एस.टी टीम की सूचना पर लक्ष्मण सिंह पुलिस निरीक्षक, हैड कांस्‍टेबल राजकुमार, कांस्‍टेबल सरजीत सिंह, राकेश रमाणा, सुरेश कुमार, रोशन लाल, नंदराम द्वारा अमरपुरा थेहडी के पास नाकाबंदी की गई। इस दौरान हनुमानगढ टाउन की तरफ से एक सफेद पिकअप नंबर -आर.जे-31-जी.बी.-0495 आई, जिस पर दो जने सवार थे। जो अचानक पुलिस की नाकाबंदी देखकर अपनी पिकअप गाडी को भद्रकाली की तरफ भगाकर ले जाने लगे। जिनको मन थानाधिकारी मय स्टाफ ने पीछा किया जाकर रोका गया। गाडी चालक व गाडी में सवार ने अपना नाम संदीप पुत्र अमरलाल जाति अरोडा उम्र 38 साल निवासी वार्ड नंबर 17, सादुलशहर हाल निवासी हनुमानगढ टाउन तो दूसरे व्‍यक्ति ने खुद को नरेन्‍द्र सिंह पुत्र अर्जुन सिंह जाति भाट उम्र 25 साल निवासी लखुवाली होना बताया। उनसे भागने का कारण पूछा तो वे संतोषजनक जबाब नहीं दे पाए। पिकअप को चैक किया तो पिकअप गाडी में ट्रांसपोर्ट का सामान भरा हुआ था। सामान के नीचे तलाशी के दौरान 10 कार्टून में भरे 599 डिब्बों में कुल 2,99,350 नशीली टरोमाडोल एनडीपीएस घटक युक्त नशीली टेबलेटस मिली। बरामदशुदा गोलियां ट्रामाडोल साल्ट की है, जो न्यूटेक कम्पनी नई दिल्ली से निर्मित है। इस पर दोनों आरोपियों को अरेस्‍ट किया गया है।

Labels: ,

अवैध गांजा व और डोडा पोस्त सहित दो आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लूणकरणसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा और डोडा-पोस्त के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। एसपी प्रीति चंद्रा के अभियान के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद अपनी टीम के साथ गशत पर थें इसी दौरान हरियासर एनएच 62 पर पुलिस ने टोनी कुमार निवासी अबोहर और सुरेश कुमार निवासी अबोहर को गिरफ्तार किया। जिनके पास से तलाशी के दौरान करीब साढ़े तीन किलों डोडा पोस्त व करीब डेढ़ किलो अवैध गांजा मिला। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रक जप्त कर लिया। इन दोनो तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। फिलहाल दोनो तस्करों से अवैध नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पूछताछ जारी हैं।

Labels: ,