Monday, July 11, 2022

चोरी ऒर नकबजनी चोर गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



सूने मकानों में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के खिलाफ नोखा पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने आईजी और एसपी के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए चोर गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 5 जुलाई को परिवादी नवनीत कुमार द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में कार्रवाई करते हुए रोहित उर्फ लिछिया पुत्र पप्पूराम नायक निवासी नागौर, आमीन पुत्र भंवरू खां निवासी नागौर और अजय जैन पुत्र चैनरूप जैन निवासी कांकरिया चौक नोखा को गिरफ्तार किया है।

बता दे कि 5 जुलाई को परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह अपने परिवार के साथ दो दिन किसी काम से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उसके घर में सेंधमारी करते हुए मोटरसाइकिल,आभूषण, एक लाख की नकदी सहित अनेक सामान ले गए। जिस पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी चैक किए और आरोपियों की तलाश शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुछताछ जारी है और आने वाले दिनों में अन्य कई वारदातों के राज से पर्दा उठ सकता है।

Labels: , ,

स्वास्थ्य विभाग ने मनाया विश्व जनसँख्या दिवस, पीएचसी बरसलपुर व सीएचसी खाजूवाला सहित 5 को 50-50 हजार रूपए के नकद पुरस्कार

बीकानेर बुलेटिन



जनसँख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का हुआ आगाज

बीकानेर, 11 जुलाई। स्वास्थ्य विभाग ने विश्व जनसँख्या दिवस को समारोहपूर्वक मनाया। सोमवार को पीबीएम अस्पताल के आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में परिवार कल्याण के लिए वर्ष पर्यंत श्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थानों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी के साथ जनसँख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का आगाज गो गया जो 24 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान परिवार कल्याण हेतु सघन नियत सेवा दिवस आयोजित किए जाएँगे।   

मुख्य अतिथि के रुप में संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ देवेंद्र चौधरी ने सीमित प्राकृतिक संसाधनों के परिपेक्ष में सीमित जनसंख्या की श्रेष्ठता प्रतिपादित की। उन्होंने परिवार कल्याण साधन व सेवाओं की पहुँच को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक बढ़ाने का आह्वान किया। उप निदेशक डॉ राहुल देव हर्ष ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस 1987 में तब मनाना शुरू किया गया जब विश्व की जनसंख्या 5 अरब हो चुकी थी और आज 2022 में यह बढ़कर 8 अरब पहुंच गई है यह परिवार कल्याण कार्यक्रम की आवश्यकता को दर्शाती है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने आगामी 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दौरान अधिकाधिक योग्य दंपतियों को परिवार कल्याण सेवाएं सुलभ करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नवीन साधनों जैसे अंतरा इंजेक्शन व छाया गोली के साथ पीपीआईयूसीडी को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण व आयोजन के नोडल अधिकारी डॉ. योगेन्द्र तनेजा ने अतिथियों व आमजन का आभार प्रकट करते हुए कार्मिकों से इस साल परिवार कल्याण में और अच्छे प्रदर्शन का आह्वान किया। डीटीओ डॉ. सी. एस. मोदी, आरसीएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, डॉ नवल गुप्ता व सर्जन डॉ आर. एल. बिश्नोई ने भी आरसीएच व परिवार कल्याण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। एएनएम मधु श्रीवास्तव द्वारा परिवार कल्याण साधनों की सलाह से सम्बंधित अनुभव साझा किए गए।  कार्यक्रम का सञ्चालन जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य ने किया। इस अवसर पर सहायक लेखाधिकारी अनिल आचार्य, सहायक सांख्यिकी अधिकारी नवनीत आचार्य, विपुल गोस्वामी व सहित नर्सिंगकर्मी, आशा सहयोगिनियां व आमजन उपस्थित रहे। 

ये हुए सम्मानित
जनसँख्या स्थायित्व प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत संसथान श्रेणी मे पीएचसी बरसलपुर के लिए डॉ यश मुद्गल को व  सीएचसी खाजूवाला के लिए डॉ भीमसेन गोदारा को 50-50 हजार का नकद पुरस्कार, प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत नापासर के लिए सरपंच सरला देवी तावणिया ने, ग्राम पंचायत पांचू के लिए एएनएम राजबाला व ग्राम पंचायत 1 के एम (पूगल) के लिए एएनएम अनिता चौधरी ने 50-50 हजार रूपए नकद पुरस्कार प्राप्त किए। 
व्यक्तिगत श्रेणी में एएनएम राजबाला, मधु श्रीवास्तव, कविता चौधरी, मुनेश कुमारी, मीरा देवी, अनिता रानी, सोना देवी, सुलोचना देवी, नर्सिंग ऑफिसर अनिल मोदी, सहस्त्रकरण उपाध्याय तथा आशा सहयोगिनी मधु चौधरी, विजय लक्ष्मी, संतोष देवी, पूनम कँवर, श्रावणी देवी, सीमा शर्मा व सुमित्रा को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
नसबंदी शिविरों के संचालन के लिए सहयोगी गैर सरकारी संस्थान रुद्राक्ष फाउंडेशन से सर्जन डॉ आरएल बिश्नोई, एफआरएचएस इंडिया से प्रफुल्ला जोशी व परिवार सेवा संस्थान से सुपर्णा मेहता को सम्मानित किया गया।

Labels: ,

जोधपुर की तर्ज पर बीकानेर को ऊंट दस्ता उपलब्ध करवाने संभागीय आयुक्त ने बीएसएफ के महानिदेशक को लिखा पत्र

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 11 जुलाई। जोधपुर की तर्ज पर बीकानेर को भी सीमा सुरक्षा बल का ऊंट दस्ता उपलब्ध करवाने के लिए संभागीय आयुक्त डाॅ. नीरज के. पवन ने सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक को पत्र लिखा है।

संभागीय आयुक्त ने बताया कि बीकानेर रियासत के तात्कालीन महाराजा गंगासिंह ने बीकानेर कैमल कोर (गंगा रिसाला) की स्थापना की। जिसमें सेना में ऊंटों की भर्ती की गई तथा समुचित तरीके से इनका पंजीयन किया गया। अनेक ऐतिहासिक दस्तावेजों में गंगा रिसाला के साहसिक गतिविधियों का उल्लेख किया गया है। उन्होंने बताया कि गंगा रिसाला की उपयोगिता के मद्देनजर देश की आजादी के पश्चात ऊंटों को भारतीय सेना की 13 ग्रेनेटिडर्स का हिस्सा बनाया गया। वर्ष 1965 और वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध में ऊंटों के योगदान को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।

संभागीय आयुक्त ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल द्वारा इस अमूल्य धरोहर को आज भी संजोकर रखा है। बल के जवानों के साथी के रूप में ऊंट भी ड्यूटी करने में उपयोगी है। ऊंटों का यह दस्ता केमल बैंड के साथ हर वर्ष गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेता रहा है। यह दस्ता पूर्व में बीकानेर में था, बाद में इसे जोधपुर स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बीकानेर में ऊंट उत्सव आयोजित होता है। देश का एकमात्र केन्द्रीय ऊष्ट्र अनुसंधान केन्द्र भी बीकानेर में स्थित है। इन सभी स्थितियों के मद्देनजर उन्होंने ऊंटों का एक दस्ता जोधपुर की तर्ज पर बीकानेर में भी उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि दस्ता स्वीकृत किए जाने पर ऊंटों व इनके सवार के लिए वेशभूषा, केमल बैंड सहित अन्य साजो-सामान जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे।

Labels: ,

क्रिकेटर, कमेंटेटर, अंपायर सब नकली.. फेक IPL नेटवर्क, स्पेशल-26 को भी किया फेल

बीकानेर बुलेटिन



एक नकली क्रिकेट लीग, नकली मैदान, नकली क्रिकेटर और कमेंटेटर लेकिन उसपर सट्टा असली का लगाया जा रहा है और वो भी विदेश से. ये कहानी फिल्मी लगती है, लेकिन ऐसा असली में हुआ है. गुजरात के वडनगर के एक गांव में कुछ लोग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर एक नकली क्रिकेट लीग चला रहे थे, जिसमें रूस से सट्टा लगाया जा रहा था और अब इसका भांडा फूट गया है. 

मेहसाणा पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों पर धोखाधड़ी, सट्टेबाजी समेत अन्य मामलों में केस दर्ज किया गया है. अभी इस मामले में एक आरोपी की तलाश है, जो कि रूस में रहता है और वहां से ही सट्टेबाजी के पूरे खेल को चला रहा था. 



आरोपियों के पास से मिला ये सामान

जानकारी के मुताबिक, वडनगर के मॉलीपुर गांव में कुठ लोगों ने एक फार्म खरीदा. यहां उसे क्रिकेट मैदान में तब्दील किया, फ्लड लाइट लगाई गई और पिच भी तैयार की गई. मल्टी कैम सैटअप, कमेंट्री बॉक्स समेत हर तरह की व्यवस्था की गई, ताकि ये पूरा आईपीएल की तरह ही लगे. इतना ही नहीं एक मोबाइल ऐप पर मैच भी लाइव होता था. 

इसके लिए गांव के लड़कों को किराये पर लिया जाता था, प्रति मैच 400 रुपये मिलते थे और पूरा मैच खेला जाता था. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, रूस में बैठा हुआ व्यक्ति ही सारी व्यवस्था करता था और उसके इशारे पर ये पूरा खेल रचा जाता था. 

सट्टे के रेट के हिसाब से गांववालों (नकली क्रिकेटर्स) को बताया जाता था कि कब चौका मारना है, कब आउट होना है. पुलिस ने आरोपियों के पास से क्रिकेट किट, स्पीकर, लाइट, मल्टी कैमरा सैटअप समेत कई चीज़ें बरामद की हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जो नकली कमेंटेटर था वह हर्षा भोगले की आवाज़ में क्रिकेट कमेंट्री कर रहा था. खुद हर्षा भोगले ने भी इस रिपोर्ट को ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह ज़रूर इस कमेंटेटर को सुनना चाहेंगे.





Labels: , ,

बारिश से नोखा रोड स्थित आचार्य तुलसी समाधी स्थल के पास की हालत ख़राब, सीवर लाइन में पड़े गड्ढे,देखे विडियो

बीकानेर बुलेटिन






नोखा रोड़ स्थित आचार्य तुलसी समाधी स्थल के पास व आस-पास की गलियों में बारिश के कारण भारी मात्रा में पानी का जाम हो रहा जिससे वहां आने - जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं शनिवार रात्रि की बारिश के कारण रविवार सुबह वहां रहने वाले दो - तीन लोग पानी की वजह से गिर गए । तो वहीं रविवार की बारिश में तो आचार्य तुलसी समाधी स्थल के पास गली में सीवर लाइन के पास जमीन में गड्ढा हो गया जिसके कारण उसमें पानी का भर गया  था जिसके बाद मौहल्ले के कुछ लोगों ने गढ्ढे में से पानी निकाल अन्य दुरूघटना होने से तो बचा लिया परन्तु वहीं सांयकाल के समय बच्चे खेल रहे थे, उस दौरान एक बच्चा उस गढ्ढे में गिर गया हालांकि मामुली सी चोट ही आई हैं। जिसके बाद मौहल्ले वासियों ने फस्ट न्यूज अपडे़ट के रौनक चौरड़िया को बताया कि यहां थोड़ी सी बरसात होने से ही बारिश का पानी इकट्ठा हो जाता है जो 2-3 दिन तक रहता है । तो वहीं मौहल्ले वासियों न बताया कि हमने बहुत बार सीवर लाइन वालों को फोन किया परन्तु वो लोग सही से बात नही करते हैं और कई बार उन्होंने बदतमीजी से भी बात की जिससे लोगों के मन में प्रशासन और कांट्रेक्टर के प्रति आक्रोश है। यहां  की नालियां भी टूटी हुई हैं जिससे काफी गन्दगी नालियों के बाहर आती रहती है और काफी गन्दगी रहती है  सभी मौहल्ले वासियों ने प्रशासन से अनुरोध किया हैं कि कृपया जल्द से जल्द स्थिति का समाधान करें । 




Labels: ,

शहर में कोरोना अब फिर से बढ़ने लगा, आज इन इलाकों से मिले पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर में कोरोना अब फिर से बढ़ने लगा है। हर जगहों पर कोटोना के नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे है। सोमवार को सुबह आई रिपोर्ट में 14 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है। यह शास्त्रीनगर, सादुलगंज, लूणकरणसर, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, जेलवेल रोड वृन्दावन एन्कलेव, रावतों का मोहल्ला, गांधी चौक उदासर, रानीबाजार रेलवे क्रॉसिंग के पास, उदयरामसर वार्ड नं 114, गंगाशहर नईलाईन, बादनूं वार्ड नं 3, मुक्ताप्रसाद नगर, चौरड़िया चौक गंगाशहर आदि क्षेत्रों से मिले हैं।


Labels: , ,

प्राइवेट लैब में लगी आग,फायर ब्रिगेड पहुंची मौके पर

बीकानेर बुलेटिन




सोमवार सुबह अचानक बीकानेर के पवनपुरी क्षेत्र में स्थित अग्रवाल यूरोलॉजी एंड आई केयर सेंटर में आग धधक उठी इससे आस पास से गुजर रहे राहगीर सहम गए देखते ही देखते आग की लपटे त्तेज हो गई। मौके पर मौजूद लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे है वही सूचना के बाद 3 दमकल भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी गई है। अभी तक आग लगने के कारणों और किसी तरीके के हुए नुकसान का पता नही लग पाया है।

Labels: ,