Monday, July 11, 2022

शहर में कोरोना अब फिर से बढ़ने लगा, आज इन इलाकों से मिले पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर में कोरोना अब फिर से बढ़ने लगा है। हर जगहों पर कोटोना के नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे है। सोमवार को सुबह आई रिपोर्ट में 14 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है। यह शास्त्रीनगर, सादुलगंज, लूणकरणसर, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, जेलवेल रोड वृन्दावन एन्कलेव, रावतों का मोहल्ला, गांधी चौक उदासर, रानीबाजार रेलवे क्रॉसिंग के पास, उदयरामसर वार्ड नं 114, गंगाशहर नईलाईन, बादनूं वार्ड नं 3, मुक्ताप्रसाद नगर, चौरड़िया चौक गंगाशहर आदि क्षेत्रों से मिले हैं।


Labels: , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home