Monday, April 5, 2021

बीकानेर: महर्षि गौतम जयन्ती कोविड गाइड लाइन कि पालना के साथ मनाने की अपील

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के बीकानेर संभाग प्रभारी माणक बच्छ व युवक संघ जिलाध्यक्ष प्रहलाद जोशी ने समाज से यह अपील की है। माणक बच्छ ने कहा कि कोरोना महामारी में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन कि पालना करना सबके लिए जरूरी है समाज के लोग महर्षि गौतम जयन्ती महोत्सव पर पूजा अर्चना यज्ञ हवन आदि करें लेकिन सरकार के निर्देशों कि भी पालना हो। अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहनलाल जाजड़ा ने बताया कि कार्यकर्मो में भीडभाड़ नहीं हो घरों में नववर्ष पर मांगलिक पूजा की जाए। समाज का कार्यक्रम सांकेतिक होने के साथ ही वर्चुअल भी हो जिसमें वैदिक प्रवचन मंत्रोच्चार अनुष्ठान आदि हो अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा युवक संघ बीकानेर जिलाध्यक्ष प्रहलाद जोशी ने कहा कि समाज के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सभी पात्र लोगों से टीका लगवाने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान का सभी लाभ उठाए।

Labels: ,

वैक्सीनेशन परवान पर एक दिन में 16,600 पहुंचे कोविड के विरुद्ध मंगल टीका लगवाने, अग्रवाल चेतना भवन में रिकॉर्ड 621 लाभार्थियों को किया प्रतिरक्षित

बीकानेर बुलेटिन







छूटे हुए स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर को पहली डोज का विकल्प फिर खुला 
सरकारी केंद्र पर आईकार्ड व नियोक्ता का प्रमाण-पत्र दिखा कर करा सकेंगे पंजीकरण

बीकानेर, 5 अप्रैल। जिले में कोविड 19 टीकाकरण के प्रति आमजन में जागृति बढ़ रही है। कोरोना के विरुद्ध सबसे बड़े हथियार के रूप में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आमजन नजदीकी बूथ पहुँच रहे हैं। सोमवार को 137 बूथों पर एक दिन की दूसरी सर्वाधिक संख्या यानिकी 16,600 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ। जिला कलक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में प्रशासन व चिकित्सा विभाग के प्रयास रंग ला रहे हैं। साथ ही विभिन्न सामजिक संगठन भी आगे आकार वैक्सीनेशन शिविर लगवा रहे हैं। यूपीएचसी न. 5 द्वारा जेएनवी कॉलोनी के अग्रवाल चेतना भवन में लगाए गए आउटरीच शिविर ने कालू सीएचसी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 621 का टीकाकरण कर दिया। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप, आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता व संस्थान प्रभारी डॉ आर.के. गुप्ता पूरे दिन क्षेत्रवासियों को मोबिलाइज करते रहे। इसी बीच भारत सरकार ने पूर्व में दिए गए निर्देशों में संसोधन करते हुए छूटे हुए स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर को पहली डोज का विकल्प फिर खोल दिया है। ऐसे 18 से 44 वर्ष आयु के लाभार्थी सरकारी बूथ पर आईकार्ड व नियोक्ता द्वारा जारी प्रमाण-पत्र दिखा कर पंजीकरण करा सकेंगे। 

सीएमएचओ डॉ कश्यप ने बताया कि सोमवार को 12,982 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज व 3,618 ने दूसरी डोज लगवाई। 45 से 59 वर्ष आयु के 7,737 को पहली व 839 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी गई। 60 वर्ष या अधिक आयु के 5,241 बुजुर्गों को पहली व 2,591 को दूसरी डोज दी गई। कोविशील्ड वैक्सीन की 1,689 व कोवेक्सीन की 2 वाइल उपयोग में ली गई। आरसीएचओ डॉ गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को 6 निजी अस्पतालों सहित कुल 133 बूथों पर कोविड टीकाकरण होगा। इनमे मिलिट्री हॉस्पिटल, बीएसएफ हॉस्पिटल, रेलवे हॉस्पिटल, पीबीएम अस्पताल, एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर, समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चुनिंदा ग्रामीण सीएचसी-पीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्र शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि बीकानेर शहर में जेएनवी कॉलोनी के ग्रामीण हाट, श्रीलक्ष्मी पैराडाइस, गंगाशहर, यशोदा भवन, गोकुल सर्किल, खैरपुर भवन, कमला कॉलोनी, हसनैन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट भवन, गजनेर रोड़ तथा आईजीएनपी डिस्पेंसरी में आउटरीच केम्प लगाकर टीकाकरण किया जाएगा।  

Labels: ,

बीकानेर: एडवाइजरी का उल्लंघन करने पर निगम ने अस्थाई रूप से सील किए 9 प्रतिष्ठान

बीकानेर बुलेटिन





7 हजार रुपए का जुर्माना वसूला

बीकानेर,5 अप्रैल। कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करते पाए जाने पर सोमवार को नगर निगम की टीम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर 9 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को अस्थाई रूप से सील करने की कार्रवाई की गई। निगम की टीम द्वारा शहर के विभिन्न भीड़भाड़ वाले स्थानों पर स्थित प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया।  जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार निगम की राजस्व अधिकारी अलका बुरडक और जगदीश खीचड़ के नेतृत्व में नगर निगम के दल ने कोटगेट सब्जी मंडी, लाभु जी का कटला सुंदर मार्केट ,दाऊजी रोड सहित विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण कर कोरोना  एडवाइजरी का स्पष्ट रूप से उल्लंघन करते पाए जाने पर 9 प्रतिष्ठानों को अस्थाई रूप से सील करते हुए 7 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। टीम द्वारा सील किए गए 9 प्रतिष्ठानों में कोटगेट जोशीवाड़ा रोड स्थित विजय शॉपिंग मॉल में चार दुकानें और सुंदर मार्केट की 3 दुकानें तथा लाभुजी कटला स्थित दो दुकानें शामिल हैं। दल की प्रभारी ने बताया कि निगम ने कोरोना एडवाइजरी की पालना न करने वाले प्रतिष्ठानों पर 4 अप्रैल को भी भेरूजी की गली, महात्मा गांधी मार्ग, पर निरीक्षण कर कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों से एडवाइजरी की अनुपालना के लिए समझाइश की। उन्होंने  बताया कि एडवाइजरी पालना नहीं करने वाले के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करतेेे हुए करते हुए सील की कार्रवाई की जाएगी। दल में अशोक कुमार व्यास, अनिल ,हितेश यादव,नेक मोहम्मद, बुलाकी, विनोद स्वामी, किशन व्यास और मनोज शामिल रहे।

Labels:

पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 5 अप्रैल। पंचायत समिति की साधारण सभा की प्रथम बैठक का आयोजन सोमवार को प्रधान लालचंद आसोपा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में खाजूवाला विधायक गोविंद राम मेघवाल, लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा उपस्थित हुए।


उप प्रधान राजकुमार कस्वां द्वारा रामसर जीएसएस पर सरकारी कर्मचारी लगाने, ट्यूबवेल पर बिजली कनेक्शन करवाने, नापासर मेन बाजार से रामसर डामर सड़क की मरम्मत करवाने, जन्म मृत्यु के आज्ञा पत्र तहसीलदार द्वारा समय पर जारी करवाने, ग्रामीणों के शुद्धि पत्र जारी करने के प्रस्ताव रखें। जिला परिषद सदस्य रामधन मेघवाल ने ग्राम रिडमलसर उदासर, पेमासर में विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे अर्बन सेस को हटाने, बाईपास से हिम्मतासर डामर रोड मरम्मत, गैरसर से मालासर संपर्क सड़क निर्माण की मांग की।


पंचायत समिति सदस्य मानी देवी द्वारा पंचायत परिसर में पूर्व प्रधान स्वर्गीय भोमराज आर्य की प्रतिमा लगाने, ग्राम आम्बासर की श्मशान भूमि में चार दीवारी, टीन शेड, बरसिंगसर में सार्वजनिक भवन आबादी विस्तार के प्रस्ताव रखें।
पंचायत समिति सदस्य अनुराधा ने ग्राम मेघासर व भोजूसर में जीएलआर निर्माण, स्कूल में कक्षा कक्ष, बच्छासर की ढाणियों में पानी बिजली के कनेक्शन की मांग की।


कल्याणसर अगुणा की सरपंच सीमा ने ग्राम में पेयजल हेतु ट्यूबवेल, नहरी पानी उपलब्ध कराने, बिजली का ट्रांसफार्मर लगवाने व सामुदायिक भवन निर्माण का प्रस्ताव रखा।
नापासर की सरपंच सरला देवी ने गांव की क्षतिग्रस्त सिविल लाइन को नकारा घोषित करने, नई सीवर लाइन हेतु बजट स्वीकृत करने, पेयजल हेतु उच्च जलाशय से पाइप लाइन जोड़ने, मिडिल विद्यालय को महात्मा गांधी इंग्लिश विद्यालय में क्रमोन्नत करने का प्रस्ताव रखा।


शेरेरा की सरपंच मनीषा ने पंचायत क्षेत्र में बिजली के ढीले तारों को दुरुस्त करने, पेयजल हेतु ट्यूबवेल स्वीकृत करने, शेरेरा से गुसांईसर सड़क निर्माण, शेरेरा में चिकित्सा व्यवस्था में सुधार करने का प्रस्ताव रखा।


बैठक में पंचायत समिति के मनरेगा योजना वर्ष 2021-22 की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन किया गया।
बैठक में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच गण एवं विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित हुए। बैठक का संचालन विकास अधिकारी सुनील कुमार छाबड़ा ने किया।

Labels:

जन अभाव अभियान निराकरण सतर्कता समिति की बैठक आयोजित

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 5 अप्रैल। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण सतर्कता समिति की बैठक सोमवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित हुई। बैठक में 19 प्रकरणों पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नगर निगम के उपायुक्त पंकज शर्मा, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सबीना बिश्नोई सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। सुजानदेसर निवासी बंशीलाल तंवर के गंगाशहर गोचर भूमि (सुजानदेसर) में चिन्हित नाजायज कब्जों को अतिक्रमण मुक्त करने, सोमलसर सरपंच प्रियंका द्वारा ग्राम पंचायत का पूर्व का संपूर्ण रिकाॅर्ड ग्राम विकास अधिकारी द्वारा उपलब्ध नहीं करवाए जाने, ज्योति अरोड़ा के नगर विकास न्यास द्वारा भूखंड का नामांतरण दर्ज नहीं करने, जेठाराम भाटी के कालासर गांव में पानी की बारी बांधने एवं खाले का निर्माण करवाने, सुरेन्द्र कुमार चावला द्वारा स्थाई पेंशन दिलवाने, भंवरलाल माली के कृषि कनेशन दिलवाने, मघाराम जांगू के भूमिहीन किसान को भूमि आवंटित भूमि का रिकाॅर्ड में अंकन दर्ज करवाने सहित विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिले के समस्त उपखण्ड क्षेत्रों के अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। अतिरिक्त कलक्टर (नगर) ने कहा कि सतर्कता समिति के सभी प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।


Labels:

बीकानेर:मंगलवार को इन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 5 अप्रैल। विद्युत उपकरणों के रखरखाव हेतु मंगलवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि राजीव नगर, करमीसर रोड, बच्छासर रोड, करमीसर गांव, फूलनाथ स्कूल, राजीव नगर, करमीसर रोड, बच्छासर रोड, करमीसर गांव, फूलनाथ स्कूल, सर्वोदय बस्ती, पंडित धर्मकांटा, रेल्वे वर्क शाॅप, रेलवे हास्पिटल, गुरूद्वार काॅलोनी, लालगढ़ रोड़ आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Labels:

कोरोना अपडेट:इन इलाकों से आये आज संक्रमित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। प्रदेश की तर्ज पर बीकानेर शहर में भी कोरोना के रोगियों में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को पहली रिपोर्ट में  31 मरीज सामने आये  ये मरीज जस्सूसर गेट, रानीबाजार, करणी नगर, शिवबाड़ी एरिया, गंगाशहर ,नापासर, इंद्रा कॉलोनी में मिले हैं।  सभी बीकानेरवासी सरकारी गाइडलाइन की पालना आवश्यक रूप से करे।





Labels: ,

बीकानेर:कोरोना एडवाइजरी की अवहेलना पर अब होगी और सख्त कार्यवाही,बिना मास्क दिखे तो....

बीकानेर बुलेटिन





राज्य सरकार की नई गाइडलाइन की होगी शत-प्रतिशत पालना

बीकानेर, 5 अप्रैल। कोरोना एडवाइजरी की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अब और अधिक सख्ती बरती जाएगी। जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों सहित सभी एरिया मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करेंगे। इस दौरान मास्क नहीं लगाने वालों तथा सोशल डिसटेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के साथ रात्रि 9 बजे के बाद दुकानें खुली रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी। चेक पोस्टों को और अधिक मुस्तैद किया जाएगा। इसके साथ ही टीकाकरण की गति बढ़ाने की दिशा में भी काम होगा।

राज्य सरकार द्वारा रविवार को जारी नई गाइडलाइन की अनुपालना के संबंध में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिए गए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा, यूआईटी सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह, पीबीएम अधीक्षक डॉ परमिंदर सिरोही, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर रोकने के दृष्टिकोण से आगामी 15 दिन बेहद चुनौतीपूर्ण है। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को और अधिक सतर्क रहकर टीम भावना के साथ काम करना होगा। इस दौरान माइक्रो लेवल पर माॅनिटरिंग की बात की गई।
       
उन्होंने कहा कि एएनएम, जीएनएम, नर्सिंग विद्यार्थी, आशा सहयोगिनी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जिलेभर में घर-घर स्क्रीनिंग व सर्वे करवाया जाएगा। सर्वे के दौरान सर्दी, जुकाम और खासी जैसे लक्षण वाले मरीजों का चिन्हीकरण किया जाएगा तथा आवश्यकता के अनुसार कोरोना जांच के लिए सैम्पलिंग करवाई जाएगी। उनहोंने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा इस समूचे कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए।
     
जिले के बाहर से आने वाले प्रत्येक यात्री पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए चेक पोस्टों को और अधिक सतर्क किया जाएगा। इस कार्य के लिए नियुक्त अधिकारी रेलवे, रोडवेज और एयरपोर्ट अथोरिटी के अधिकारियों के समन्वय में रहेंगे। इस दौरान एरिया मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करेंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग व  मास्क नहीं लगाने वालों पर सख्त कार्यवाही करेंगे। इसके अतिरिक्त यह भी सुनिश्चित करेंगे कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार तय समय के बाद कोई दुकान खुली नहीं रहे।

टीकाकरण पर हो विशेष फोकस
       
बैठक के दौरान टीकाकरण पर अधिक फोकस देने पर चर्चा हुई। गौरी ने कहा पांच दिन का टीकाकरण का शेड्यूल बनाया जाए तथा इसका व्यापक प्रचार हो। राशन डीलर खाद्यान्न वितरण के दौरान 45 वर्ष तक की आयु के लोगों के टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे। बैठक के दौरान पीबीएम अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों के संबंध में चर्चा की गई तथा आवश्यक दवाइयों एवं आॅक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए गए।

Labels:

बीकानेर के दम्माणी ने खरीदा देश का सबसे महंगा घर!

बीकानेर बुलेटिन





हमेशा सफेद कपड़े पहनना, चमक-दमक से दूर रहना अरबपति निवेशक राधाकिशन दमानी की सबसे बड़ी खासियत है. देश में उनकी पहचान एक सफल रिटेल किंग और शेयर बाजार निवेशक के तौर पर होती है. लेकिन अब उनका नाम देश में सबसे महंगे घर खरीदने वालों में भी जुड़ गया है.

अरबपति निवेशक और डी-मार्ट (D-Mart) के फाउंडर राधाकिशन दमानी ने दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल्स में 1,001 करोड़ रुपये का घर खरीदा है, जिसे देश का सबसे महंगा घर बताया जा रहा है. दमानी ने अपने छोटे भाई गोपीकिशन दमानी के साथ मिलकर यह प्रॉपर्टी खरीदी है.

राधाकिशन दमानी ने 31 मार्च को 3 फीसदी स्टांप ड्यूटी देकर इस नए घर का रजिस्ट्रेशन करवाया. छूट के बाद भी इस प्रॉपर्टी के लिए दमानी परिवार ने 30 करोड़ की स्टांप ड्यूटी दी है. ग्राउंड प्लस दो-मंजिला बंगला 'मधुकुंज' नारायण दाभोलकर मार्ग पर 1.5 एकड़ से अधिक एरिया में फैला है और इसका कुल बिल्ट अप एरिया करीब 61,916 वर्ग फीट है. 

राधाकिशन दमानी को बड़े फैसले और रिस्क लेने में महारथ हासिल है. पिछले दो दशक का सफर यही कहता है कि दमानी ने रिस्क लिया और उनकी किस्मत बदलती गई. आज हर कोई राधाकृष्ण दमानी की कामयाबी का गुर सीखना चाहता है. हमेशा सफेद कपड़े पहनने वाले अरबपति निवेशक दमानी ने स्टॉक में निवेश से कमाया पैसा 1990 में रिटेल कारोबार में लगा दिया. मार्च 2017 में एवेन्यू सुपरमार्केट का आईपीओ आने के बाद दमानी को भारत का रिटेल किंग कहा जाने लगा.





Labels:

सीमा शर्मा को प्रदेश मंत्री महिलामोर्चा राजस्थान बजरंग सेना मनोनीत

बीकानेर बुलेटिन






बजरंग सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष  रणवीर पटेरिया राष्ट्रीय महासचिव अशोक शर्मा राष्ट्रीय मंत्री धर्म रक्षा विष्णुदास महाराज,प्रदेश अध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रदेश प्रभारी महेंद्र राव,प्रदेश महासचिव शान्ति लाल सोलंकी की सहमति से सीमा शर्मा को प्रदेश मंत्री महिलामोर्चा जस्थान बजरंग सेना मनोनीत किया । बजरंग सेना प्रदेश महासचिव राजस्थान शान्ति लाल सोलंकी ने बताया सीमा शर्मा के संस्कार, नम्रता,राष्ट्रहित, हिन्दू समाज के प्रति श्रद्धा और समाज के प्रति भावनाओं को देखते हुए  आशा करते है कि आप गौ रक्षा, धर्म रक्षा, देश की पवित्र नदी गंगा,नर्मदा, यमुना स्वस्छ सुरक्षा, नारी सुरक्षा,हिंदू राष्ट्र की स्थापना करने के लिये सदैव तत्पर रहेंगे । सीमा शर्मा का मनोनय होने पर बजरंग सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा चंद्रकला शर्मा ,शान्ति लाल सोलंकी प्रदेश महासचिव, प्रदेश सयोजक सुरेन्द्र शर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष  मदनमोहन चतुर्वेदी,प्रदेश मन्त्री धर्म रक्षा महंत नरोत्तम दास जी,प्रदेश प्रभारी युवा संजय शर्मा,प्रदेश अध्यक्ष युवा चन्दू मानपुरा, संतोष सोनी प्रदेश प्रभारी महिलामोर्चा, प्रदेश उपाध्यक्ष गौ रक्षा प्रिया शर्मा, चेतन चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष युवा , और प्रदेश सचिव सत्यनारायण अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारियों व प्रदेश कार्यकारिणी ने खुशी व्यक्त की ।

Labels:

बीकानेर:उरमूल डेयरी लगी आग

बीकानेर बुलेटिन





उरमूल डेयरी सयंत्र में आज सुबह करीब ११ बजे आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।

डेयरी से फायर स्टेशन मुरलीधर में किसी ने इसकी सूचना दी, तो वहां से बीछवाल स्थित अग्निशमन केन्द्र से तीन दमकल (फायर बिग्रेड) को मौके पर भेजा गया। दमकल कर्मियों ने करीब पौन घंटे की मश्क्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण बॉयलर बताया जा रहा है। हलांकि आग की लपेटे एक बारगी तेज उठी थी, लेकिन दमकल कर्मियों ने सतर्कता के साथ फॉम और पानी डालकर जल्द ही आग पर नियंत्रण कर लिया।



डेयरी में आग पर काबू करने के लिए फायरमैन अभिषेक, गोपाललाल, संजय कुमार, भवानी शंकर के अलाव चालक नवीन कुमार सांखला, प्रेम, भंवरलाल, सम्पत लाल सहित कार्मिकों ने सतर्कता के साथ आग पर नियंत्रण किया। आग बुझाने में तीन ड्रम फॉम और तीन दमकल की गाडिय़ां लगी।

Labels:

फ़ोटो ग्राफर एसोसिएशन संघ ने किया बिकानेर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्य्क्ष जयनारायण बिस्सा स्वागत व सम्मान

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर न्यूज:-05/04/2021 बीकानेर प्रेस क्लब 2021 के चुनाव में विजयी घोषित हुए  अध्य्क्ष जयनारायण बिस्सा ,कोषाध्यक्ष  राजेश छंगाणी ,माहसचिव  विक्रम जागरवाल का आज फोटोग्राफर एसोसिएशन  जिला बीकानेर की तरफ से खुलासा न्यूज कार्यालय में सम्मान समारोह रखा गया ।

जिसमें जय नारायण बिस्सा का सम्मान महासचिव सुनील धीर ने मोमेंटो,संघ के अध्य्क्ष रामप्रताप ने माला पहना कर ,जागरवाल का सम्मान माला किशोर तंवर ने मोमेंटो वाजिद खान ने दिया , छंगाणी का सम्मान विजय बोड़ा ने माला पहनाई आदिल ओर यादवेंद्र ने मोमेंटो दिया इसी क्रम में बिकानेर बुलेटिन के ब्यूरो चीफ के. कुमार आहूजा ने जयनारायन बिस्सा को माला पहनाई ,बुलेटिन के चीफ एडिटर सुनील शर्मा ने सम्मान किया,बीकानेर बुलेटिन के तकनीकी निदेशक अजय त्यागी ने जागरवाल व राजेश छंगाणी को ,माला पहनाई बीकानेर बुलेटिन के फोटोग्राफर ओम मोदी  ने शुभकामनाएं हार्दिक बधाई दी।

प्रेस क्लब के  अध्य्क्ष बिस्सा, जागरवाल, छंगाणी, ने फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ बीकानेर और  बीकानेर बुलेटिन टीम का धन्यवाद  आभार व्यक्त किया



Labels: