Thursday, December 22, 2022

ऊंट उत्सव 2023: 13 से 15 जनवरी तक आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव, पोस्टर व ब्रोशर का हुआ विमोचन

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 22 दिसंबर । 13 से 15 जनवरी 2023 तक आयोजित होने वाले ऊंट उत्सव के पोस्टर और ब्रोशर का विमोचन संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन और जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को किया । होटल लक्ष्मी निवास पैलेस में आयोजित  विमोचन कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने कहा कि बीकानेर की स्थानीय संस्कृति के रंगों को पर्यटन से जोड़ने के उद्देश्य से इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव में कई नए आयाम जोड़े गए हैं ।सीमावर्ती क्षेत्र में पर्यटन विकसित करने के उद्देश्य से सांचू पोस्ट तैयार की गई है। उन्होंने अधिक से अधिक घरेलू और विदेशी पर्यटकों को इस फेस्टीवल से जुड़ने की अपील की।

 जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि पर्यटन रोजगार पैदा करने के साथ- साथ इतिहास और संस्कृति को दिखाने का माध्यम है। पर्यटन के जरिए विकास के कई क्रमों को जोड़ने का भी मौका मिलता है । राज्य सरकार द्वारा भी पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है। अधिक से अधिक लोगों को इस उत्सव से जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि  बीकानेर बाय नाइट आयोजन के माध्यम से पाटों के इस शहर के  रंग दुनिया के समक्ष रखे जाने का प्रयास इस उत्सव के माध्यम से किया जाएगा।

इस अवसर पर उत्सव  के थीम सॉन्ग की भी लॉन्चिंग की गई। सोशल मीडिया पर इस फेस्टिवल के प्रचार प्रसार के लिए प्रोमो का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के,एन आर सी सी के निदेशक अन्तर्बाधु साहू पर्यटन विभाग के उप निदेशक अनिल राठौड़, सहायक निदेशक कृष्ण कुमार, पर्यटन अधिकारी पुष्पेन्द्र प्रताप, सहायक पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा सहित अन्य अधिकारी व जापान से आईं मेगूमी उपस्थित रहीं। संचालन संजय पुरोहित ने किया ।

Labels:

रॉबर्ट वाड्रा को बड़ा झटका, कोर्ट ने बीकानेर लैंड डील केस को खारिज करने से किया इनकार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा को जोधपुर हाईकोर्ट से झटका लगा है। जस्टिस डॉ पुष्पेंद्र सिंह भाटी की सिंगल बेंच ने रॉबर्ट व उनकी मां की पार्टनरशिप वाली स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी कंपनी की व एक अन्य याचिका खारिज कर दी है।


हालांकि, कोर्ट ने दोनों की गिरफ्तारी पर दो सप्ताह की रोक भी लगा दी है। पूरा मामला बीकानेर के कोलायत में कंपनी की जमीनों के खरीद-फरोख्त को लेकर है। इससे पहले बुधवार को हाईकोर्ट जस्टिस डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह भाटी की सिंगल बेंच में सुनवाई पूरी हुई थी।

ईडी की जांच को दी थी चुनौती

दरअसल, बीकानेर के कोलायत में जमीन खरीद-फरोख्त को लेकर स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी एलएलपी कंपनी के साझेदारों के खिलाफ ED सबूत एकत्रित करने के लिए जांच कर रहा है। सिंगल बेंच में स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी के अलावा महेश नागर ने ED की जांच को चुनौती दी थी। बचाव पक्ष की ओर से मुख्यतः अपनी याचिका में जो सवाल खड़े किए, उन पर यूनियन ऑफ इंडिया की ओर से जवाब दिया गया।

इस फैसले के बाद दो सप्ताह तक पूर्व का अंतरिम आदेश जारी रहेगा। इस दौरान परिवादी अपील कर सकेंगे और तब तक गिरफ्तारी नहीं होगी। बुधवार को बचाव पक्ष की और से वरिष्ठ वकील केटीएस तुलसी ने वाड्रा की पैरवी करते हुए पक्ष रखा। यूनियन ऑफ इंडिया की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल राजदीपक रस्तोगी व उनके सहयोगी भानुप्रकाश बोहरा ने पक्ष रखा।

मामला वर्ष 2018 का है

एडिशनल सॉलिसिटर जनरल राजदीपक रस्तोगी ने बताया कि मामला वर्ष 2018 का है। तब बीकानेर पुलिस ने कोलायत में सरकारी जमीन खरीद फर्जीवाड़े के मामले में एक एफआईआर दर्ज की थी। मामला दर्ज होने के बाद में केस को CBI ने टेक ओवर कर लिया था, जिसकी जांच चल रही है।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी बीकानेर भूमि घोटाले में एक ECIR (प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट) दर्ज की थी। जांच बीकानेर के सीमावर्ती जिले के कोलायत क्षेत्र में कंपनी की ओर से 275 बीघा जमीन की खरीद से संबंधित है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने 2016 में स्थानीय तहसीलदार द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का एक केस दर्ज किया था।

उस दौरान स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के लायबिलिटी पार्टनर रॉबर्ट वाड्रा, उनकी मां मौरीन वाड्रा और पार्टनर महेश नागर राजस्थान हाईकोर्ट पहुंचे। अदालत ने उन्हें राहत देते हुए थर्ड पार्टी अंतरिम आदेश जारी किया था।

इसके चलते रॉबर्ट वाड्रा, उनकी मां मौरीन और महेश नागर की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक जारी है। इनकी गिरफ्तारी पर लगी अंतरिम रोक हटाने को लेकर ईडी ने पूर्व में एक प्रार्थना पत्र अदालत के समक्ष पेश किया था।

Labels:

नोखा रोड बाईपास पर बाइक-ट्रक की टक्कर, सड़क हादसे में एक की मौत, अन्य एक घायल

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। तेज रफ्तार ट्रक द्वारा बाइक को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। जिसमें एक युवक की मौत हो गयी। घटना शाम करीब पांच बजे के आसपास गंगाशहर थाना क्षेत्र के उदयरामसर फांटे के पास की है। जहां पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनो युवक गिर गए। जिनमें एक युवक की मौत हो गयी वहीं एक युवक घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हादसे की जांच में जुटी है। घायल का ट्रोमा सेंटर में चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है।

Labels: ,

टैक्सी रुकवाई तो पता चला कि अवैध सप्लाई करने जा रहा था, 21 अवैध सिलेंडर किए जब्त

बीकानेर बुलेटिन



व्यावसायिक श्रेणी के 21अवैध सिलेंडर मिलने पर हुई कार्यवाही

बीकानेर, 22 दिसम्बर। जिले में अवैध रूप से गैस के भंडारण,विक्रय एवं दुरुपयोग पर कार्यवाही के लिए जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देश पर कार्यवाही  की जा रही है। गुरुवार को जांच दल ने हेमू सर्किल जयनारायण व्यास कॉलोनी पर एक लोड बॉडी टैक्सी आर जे 07 जी डी 9042 को संदिग्ध लगने पर रुकवाकर जांच की गई। उक्त गाड़ी में विभिन्न गैस कंपनियों के व्यावसायिक श्रेणी के 21 सिलेंडर भरे एवं 03 सिलेंडर खाली कुल 24 सिलेंडर पाए गए।
मौके पर प्रवर्तन अधिकारी भंवर सिंह राठौड ने गाड़ी के ड्राइवर विकास विश्नोई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मुझे गाड़ी मांगीलाल नामक व्यक्ति ने जो कि श्री बालाजी इंडने गैस एजेंसी गंगाशहर में काम करता है उसके द्वारा सुपुर्द की गई है। इस पर सम्बन्धित गैस एजेंसी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि गाड़ी में भरे हुए सिलेंडर हमारे नहीं है एवं मांगीलाल नाम का कोई व्यक्ति  वर्तमान में कार्य नहीं करता है।  पूर्व में जरूर डिलीवरी मैन था किंतु 1 वर्ष से नहीं है। मौके पर मांगीलाल विश्नोई को बुलाया गया किंतु वह उपस्थित नही हुआ।
 
प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध पाए जाने  एवं उक्त वाहन में कोई गेट पास व कैश मेमो नहीं मिलने पर एवं बिना अनुज्ञप्ति के विक्रय पर जब्त किया गया । चूंकि वाहन में एक साथ 3 गैस कंपनियों के सिलेंडर होने पर एवं उसके कोई दस्तावेजात नहीं मिलने पर व्यावसायिक सिलेंडर के दुरुपयोग पर लिक्विड पेट्रोलियम गैस आदेश 2000 के तहत सभी सिलेंडर मय वाहन के जब्त किए गए  जाकर  बालाजी गैस सर्विस को सुपुर्दगी में दिए गए।

इस सम्बंध में  जांच की जा रही है कि उक्त व्यक्ति एक साथ 24 व्यावसायिक श्रेणी सिलेंडर किस स्थान से लेकर आया । जब्त सिलेंडर मय वाहन का प्रकरण आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 6 ए में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) के न्यायलय में प्रस्तुत किया जाएगा।

Labels: ,

इंस्टाग्राम पर दोस्ती की, वीडियो व फोटो को एडिट कर आरोपी ने वायरल किया, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। युवती के अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला नोखा पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है। इस संबंध में 19 वर्षीय युवती ने नामजद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। युवती ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए आरोप लगाया है कि श्रीडूंगरगढ़ के बीगा बास निवासी अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर उससे दोस्ती की। उसके बाद आरोपी ने वीडियो कॉल करके अश्लील वीडियो बना लिया। आरोप है कि वीडियो व फोटो को एडिट कर आरोपी ने वायरल कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 384, 354घ व 67, 67ए आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ कर रहे है।

Labels:

ट्रक और टैक्सी में ज़बरदस्त भिड़ंत, एक व्यक्ति की मौत, 9 लोग हुए घायल

बीकानेर बुलेटिन



नाल पुल पर अभी-अभी बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां एक ट्रक ने सवारी टैक्सी को टक्कर मार दी। जिससे टैक्सी में सवार नौ जने घायल हो गए और एक की मौत हो गई। घायल व मृतक चौखूंटी स्थित आचार्यों की बगेची के पास रहने वाले बताये जा रहे हैं, जो कि एक परिवार के है। हादसे में पप्पू नामक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जिसमें मंजू (35), राजकुमार (48), कोजाराम (55), जेठी देवी (53), मोहनी देवी (64), पुष्पा देवी (50), गटू देवी (40), शारदा (39), मोहिनी (64) है। हादसे की सूचना पर नाल पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। वहीं, एडिशनल एसपी अमित कुमार ने ट्रोमा सेंटर पहुंचकर घायलों की जानकारी ली।

Labels:

डेंगू का डर और कोविड अलर्ट के बीच बीकानेर में फिर से स्वाइन फ्लू की एंट्री

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। पीबीएम हॉस्पिटल के पोस्ट कोविड आईसीयू में भर्ती महाजन गांव के 15 वर्षीय किशोर में इस बीमारी की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही दो साल में यह पहला स्वाइन फ्लू रोगी सामने आया है। दरअसल बुखार-जुकाम से पीड़ित गंभीर रोगियों में जब कोविड, डेंगू, ब्रुसेला, मलेरिया किसी भी बीमारी की पुष्टि नहीं हुई तो आठ मरीजों की स्वाइन फ्लू जांच करवाई जिसमें से एक में बीमारी की पुष्टि हुई है। इस रिपोर्ट के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने जिलेभर में अलर्ट जारी किया है।

महाजन में संक्रमित के परिजनों और आस-पास वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग करने को कहा गया है। सीएमएचओ डा.मोहम्मद अबरार का कहना है, ब्लॉक सीएमओ, सीएचसी इंचार्ज से लेकर सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया है। हालांकि स्वाइन फ्लू का पहला रोगी सामने आया है लेकिन चिंता इस बात की है कि अभी इस बीमारी की आशंका में किसी की जांच ही नहीं हो रही थी। स्थिति यह हे कि वर्ष 2021 में जहां स्वाइन फ्लू के लिए एक भी सैंपल नहीं लिया गया वहीं वर्ष 2022 में भी पहली बार आठ सैंपल लिए गए। इनमें से एक में बीमारी की पुष्टि हुई है।

जिन्हें कोविड नहीं, निमोनिया हो रहा है, उनमें स्वाइन फ्लू का संदेह : डॉ.कोचर मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभागाध्यक्ष डा.संजय कोचर का कहना है, जिन मरीजों को कोविड नहीं है लेकिन खांसी-जुकाम ठीक नहीं हो रहा। निमोनिया के लक्षण आ रहे हैं। उनमें स्वाइन फ्लू की आशंका में जांच करवा रहे हैं। अब तक आठ की जांच में एक को बीमारी की पुष्टि हुई है। कई मरीजों का लक्षणों के आधार पर स्वाइन फ्लू के लिहाज से ट्रीटमेंट चल रहा है।

अलग वार्ड-स्टाफ का करना होगा इंतजाम : स्वाइन फ्लू में भी कोविड की ही तरह अलग से वार्ड,स्टाफ का इंतजाम करना होगा। पीबीएम हॉस्पिटल प्रशासन ने एक रोगी रिपोर्ट होते ही इस दिशा में बातचीत शुरू की है। फिलहाल पॉजिटिव रोगी को आईसीयू के ही एक कोने में अलग रखा गया है।

Labels:

गंगाशहर नोखा रोड पर पुलिस कर्मियों की बाइक को कार ने मारी टक्कर, गंभीर घायल

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में बुधवार रात को ड्यूटी से घर लौट रहे पुलिस कर्मचारियों की बाइक को कार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों पुलिसकर्मी गंभीर घायल गए।

गंगाशहर थाने के एएसआइ महावीर प्रताप सिंह के मुताबिक पुलिसकर्मियों के नाम जुबेर व सुशील कुमार हैं, जो एक ही बाइक पर थे। जुबेर नयाशहर थाना और सुशील कुमार श्रीडूंगरगढ़ थाने में पदस्थापित है। नोखा रोड पर कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों घायलों को पिकअप गाड़ी में डालकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां जुबेर की हालत नाजुक बताई जा रही है। सुशील के पैर में फ्रेक्चर हुआ है। जुबेर को आइसीयू में शिफ्ट किया गया है। हादसा इतना खौफनाक था कि बाइक पर पीछे बैठा जवान उछल कर गाड़ी के बोनट पर गिरा और फिर सड़क पर औंधे मुंह गिर पड़ा। वहीं, बाइक चला रहा जवान सड़क के दूसरी तरफ जा गिरा। कार बाइक को घसीटते हुए 20 मीटर तक ले गई।


Labels: