Monday, December 14, 2020

भारतमाला, ग्रीनफील्ड वे और सागरमाला प्रोजेक्ट से बीकानेर के औद्योगिक विकास को लगेंगे पंख

 


बीकानेर@ बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सचिव विनोद गोयल, नरेश मित्तल, दिलीप रंगा एवं उद्योग संघ के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने केंद्र सरकार के तीनों प्रोजेक्ट से बीकानेर के औद्योगिक विकास हेतु सड़क, रेल तथा खनन के मार्ग प्रशस्त करवाने हेतु केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल का आभार प्रकट किया | अध्यक्ष ने बताया कि भारतमाला, ग्रीनफील्ड वे व सागरमाला जैसे त्रिवेणी प्रोजेक्ट के माध्यम से बीकानेर के औद्योगिक विकास का मार्ग प्रशस्त तो होगा ही वहीं रोजगार के अवसर के साथ साथ नए नए प्रोजेक्ट लगने की भी सम्भावनाएं नजर आने लगी है | इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत पलाना, देशनोक, चरकड़ा व अलाय में रेल्वे के ओवरब्रिज तथा नोखा, श्रीबालाजी व नागोर में बाईपास का भी निर्माण किया जाएगा | इन प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने से बीकानेर का सीधा जुड़ाव एक तरफ अमृतसर तथा दूसरी तरफ जामनगर से हो जाएगा | साथ ही इससे हरियाणा व गुजरात आवागमन और माल परिवहन सुगम और सस्ता उपलब्ध हो जाएगा | इसके अंतर्गत निर्माण होने वाला सड़क मार्ग पंजाब के अमृतसर से जामनगर कांडला को आपस में जोड़ने वाली परियोजना का हिस्सा होगा और यह मार्ग हरियाणा से राजस्थान होकर गुजरात बोर्डर की दूरी को 150 किलोमीटर कम कर देगा |

Labels: ,

एसकेआरएयूः आने-जाने वालों पर अब रहेगी तीसरी आंख की नजर

 




कुलपति की पहल पर मुख्य द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित


बीकानेर, 14 दिसम्बर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार की प्रत्येक गतिविधि अब ‘तीसरी आंख’ में कैद होगी। कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह की पहल पर विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार के दोनों ओर उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए गए हैं।

कुलपति प्रो. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की विभिन्न इकाईयों एवं महाविद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे पहले कार्यरत हैं। मुख्य द्वार से विश्वविद्यालय परिसर में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखने के लिए वहां कैमरे लगाए जाने आवश्यक थे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के दोनों मुख्य द्वारों पर अब अत्याधुनिक तकनीकी के कैमरे चालू कर दिए गए हैं। इन कैमरों में एक महीने तक का रेकाॅर्ड रह सकेगा। इसे सिमका के माध्यम से माहवार सेव कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण वर्तमान में विश्वविद्यालय में ‘नो मास्क, नो एंट्री’ की व्यवस्था लागू है। ऐसे में मुख्य द्वार पर कैमरे लगने से इस व्यवस्था की प्रभावी माॅनिटरिंग भी की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इस रेकाॅर्ड को इंटरनेट से जोड़ दिया जाएगा, जिससे इसे कहीं और कभी भी देखा जा सकेगा। इससे विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को संधारित रखने में और अधिक मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि इन कैमरों को इंटरनेट से जोड़ने के लिए बजट का प्रावधान रखा है। राज्य सरकार द्वारा राशि प्राप्त होते ही यह कार्य प्राथमिकता से करवाया जाएगा। इस दौरान विशेषाधिकारी इंजी. लढ्ढा मौजूद रहे। उन्होंने इन कैमरों की कार्यप्रणाली के बारे में बताया।

Labels: ,

बीएसएनएल ने लॉन्च की सैटेलाइट आधारित सर्विस, समुद्र में भी अब मिलेगा नेटवर्क

 




भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने हाल ही में सैटेलाइट आधारित इंटरनेट ऑफ थिंग्स (Internet Of Things) उपकरण सेवा शुरू की है. इसकी वजह से देश की समुद्री सीमा के अंदर किसी भी स्थान से फोन लगाया जा सकेगा, जहां मोबाइल टावर भी नहीं है.


इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन के अनुसरण में शुरू किया गया है. इसकी शुरूआत मछुआरों, किसानों, निर्माण, खनन और रसद उद्यमों के साथ की गई है. इस समाधान के साथ भारत में अब लाखों असंबद्ध मशीनों, सेंसर और औद्योगिक आईओटी उपकरणों के लिए कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सकेगी.


दुनिया का पहला उपग्रह आधारित IOT नेटवर्क


बीएसएनएल की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि ये दुनिया का पहला उपग्रह आधारित आईओटी नेटवर्क है. इस सेवा को अमेरिका की स्काइलो के साथ साझेदारी में शुरू किया गया है. स्काइलो ने भारत में इस्तेमाल के लिए इन उपकरणों को तैयार किया है.


प्रत्येक इकाई की कीमत 10,000 रुपये


बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पी. के. पुरवार ने कहा कि स्काइलो के उपकरणों को केवल यह सरकारी कंपनी ही उपलब्ध कराएगी. इसकी प्रत्येक इकाई की कीमत 10,000 रुपये है. इस चौकोर आकार के उपकरण को ग्राहक देशभर में कहीं भी ले जा सकते हैं और अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके कम्यूनिकेशन कर सकते हैं.


उन्होंने कहा कि स्काइलो 2021 में कोविड-19 के टीके के प्रभावी वितरण के लिए लॉजिस्टिक क्षेत्र को महत्वपूर्ण आंकड़े उपलब्ध कराने में भी सहायता करेगी. लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के लिए भौतिक सहायता बुनियादी ढांचागत क्षेत्र के तहत मौजूद है.


भारतीय समुद्री सीमा को करेगा कवर


यह नया 'मेड इन इंडिया' समाधान, जो कि स्वदेशी रूप से स्काईलो द्वारा विकसित किया गया है. यह बीएसएनएल के सैटेलाइट ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ेगा और भारतीय समुद्रों सहित पैन-इंडिया कवरेज प्रदान करेगा. यह कवरेज इतना विशाल होगा कि इसकी मदद से भारत की सीमा के भीतर कश्मीर और लद्दाख से कन्याकुमारी तक और गुजरात से लेकर पूर्वोत्तर तक भारतीय समुद्री सीमा को कवर किया जाएगा.

Labels:

बजरंग सेना बीकानेर ने धर्म के प्रति बढाया एक और कदम

 


बीकानेर@ बजरंग सेना बीकानेर के जिला महामंत्री बाबू लाल सोलंकी और जिलाध्यक्ष दीपेश सिंह सोलंकी ने प्रदेश महासचिव शान्ति लाल सोलंकी को सूचना दी की ठाकुर सत्यनारायण जी मंदीर,छोटा रानिसर बास श्री रामसर रोड स्थित मंदीर मे लाउडस्पीकर की जरुरत है दीपेश सिंह सोलंकी, बाबुलाल सोलंकी, रवि शंकर बोहरा ,हिमांशु भाटी,अर्पित सोलंकी ने तत्परता दिखाते हुवे प्रदेश महासचिव शान्ति लाल सोलंकी को सूचना दी और सभी बजरंग सेना साथियो ने मिलकर लाउडस्पीकर ठाकुर सत्यनारायण मंदीर छोटा रानिसर बास श्री रामसर रोड स्थित पुजारी जी को सप्रेम भेंट किया,

सहयोग कर्ता__
शान्ति लाल सोलंकी,श्रवण छिंपा ,बाबुलाल सोलंकी ,रामदेव बडगुजर ,उमेश भोजक,रवि शंकर बोहरा,दीपेश सिंह सोलंकी,हिमांशु भाटी,रंजीत सिंह ,मक्खन लाल जोशी,दीपक टाक ,सत्यनारायण अग्रवाल,महंत विकास गिरी जी ,शिव छिंपा ,नवरतन सोलंकी, राज कुमार ,
नवीन सांखला ,गौरव पंवार आदी।

Labels: ,

आधार सीडिंग में असहयोगी डीलरों के विरूद्ध हो कार्यवाही- मेहता

 


बीकानेर, 14 दिसम्बर। ‘वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अन्तर्गत आधार सीडिंग की अनिवार्यता व महत्ता के मध्यनजर बीकानेर जिले में बीकानेर जिले में सभी ब्लाॅक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एन.एफ.एस.ए. के पात्र उपभोक्ताओं के राशन कार्ड में अंकित सदस्यों के आधार नम्बर को जोड़ने का कार्य चल रहा है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को ‘वन नेशन वन राशन कार्ड‘ योजना के तहत बीकानेर जिले के आधार सीडिंग कार्य की प्रगति की समीक्षा की। जिला कलक्टर नमित मेहता ने उपभोक्ताओं के आधार नम्बर को राशन कार्ड से जोड़ने के आधार सीडिंग कार्य हेतु उन राशन डीलरों पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश प्रदान किए जिनके तीन सौ से अधिक सदस्यों की सीडिंग बाकी है। मेहता ने कहा कि बीकानेर जिले में निर्धारित समयावधि में शत-प्रतिशत सीडिंग कार्य पूर्ण करने के लिए प्रत्येक राशन डीलर को जल्द से जल्द अपनी उचित मूल्य दुकान के अधीन आने वाले उपभोक्ताओं से सम्पर्क कर उनके आधार नम्बर की सूची को ईमित्रा के माध्यम से सीडिंग करवाई जानी है। 

 मेहता ने आधार सीडिंग कार्य में सहयोग नहीं करने वाले डीलर्स का चिह्निकरण करने और उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश प्रदान किए। इससे पूर्व भी जिला कलक्टर उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों को भी पटवारियों और ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से उपभोक्ताओं को आधार सीडिंग कार्य हेतु सहयोग एवं प्रोत्साहित करने हेतु निर्देशित कर चुके हैं। 

 जिला रसद अधिकारी प्रथम यशवंत भाकर ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशों की पालना में सोमवार को ही जिला रसद कार्यालय की ओर से 17 राशन डीलरों को नोटिस जारी किए गए। इससे पहले आधार सीडिंग में असहयोग करने वाले तीन राशन डीलरों के प्राधिकार पत्र निलम्बित किए जा चुके हैं और अब तक कुल 71 राशन डीलरों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। जिला रसद अधिकारी बीकानेर द्वितीय भागूराम महला ने बताया कि जिन राशन डीलरों को नोटिस जारी किए गए हैं, उनके द्वारा सीडिंग कार्य में यदि अपेक्षित प्रगति नहीं की गई तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

 जिला कलक्टर ने इस दौरान रिडमलसर में स्थित ई मित्र केंद्र की भी जांच की। जांच में पाया कि ई मित्र केंद्र द्वारा जन आधार कार्ड के 97प्रतिशत कार्ड का वितरण किया जा चुका है। मेहता ने कहा कि बचे हुए जन आधार कार्ड भी संबंधित तक शीघ्र पहुंचा दिये जाएं। 

Labels: ,

होमवर्क के आधार पर होगा मूल्यांकन

 


जयपुर। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में पढ़ रहे विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन होमवर्क के आधार पर किया जाएगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निदेशालय की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिसके मुताबिक बोर्ड और वार्षिक परीक्षा में विद्यार्थी का आंतरिक मूल्यांकन उसके होमवर्क के आधार पर किया जाएगा जिसे ध्यान में रखते हुए निदेशालय ने शिक्षकों और संस्था प्रधानों को निर्देश जारी किए हैं। जिसके मुताबिक संस्था प्रधान और विषय अध्यापक को आपसी समन्वय के साथ हर विद्यार्थी के होमवर्क का रिकॉर्ड रखना अनिवार्य होगा।
संबंधित ब्लॉक या जिले के अधिकारियों को स्माइल 2 के तहत पर्यवेक्षण के लिए आवंटित स्कूल के निरीक्षण के समय 9वीं से 12ीं के होमवर्क की प्रगति का पर्यवेक्षण भी करना होगा।
11वीं और 12वीं के जिन विषयों में प्रेक्टिकल परीक्षा का प्रावधान है उन विषयों के विद्यार्थी, जिज्ञासा समाधान े लिए
सप्ताह में एक दिन स्कूल आने के साथ अपने प्रेक्टिकल वर्क भी कर सकेंगे।
होमवर्क देते समय शिक्षक को सुनिश्चित करना होगा कि जो होमवर्क दिया जा रहा है व परीक्षा और सिलेबस को
ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया हो।
शिक्षक होमवर्क देने के साथ ही उसकी जांच और विद्यार्थी की समस्या का समाधान भी जरूर करेंगे।
हर विद्यार्थी को अपनी होमवर्क की नोटबुक रखनी होगी जिसमें होमवर्क वीकली दिया और जांचा जाएगा।

Labels: ,

दहेज उत्पीड़न मामले में ससुराल पक्ष पे मामला दर्ज


 

बीकानेर। जिले के महिला थाने में एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। थाने से मिली जानकारी े अनुसार महिला ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि मेरी शादी के बाद से ही मेरे ससुराल वालों ने मुझे दहेज के लिए परेशान करने लगे और इस बात को लेकर मेरे से कई बार मारपीट भी की। लेकिन मै लोकलजा के कारण किसी को नहीं बताया लेकिन अब सारी हदें पार हो गई है। महिला ने अपने पति कुनाल, विष्णु ससुर, मोहन दादी सास निवासी जोईया मार्कट शिवबाड़ी ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की तथा मेरे को शादी में मिला सभी समान जब्त कर मुझे घर से निकला दिया इस दौरान मेरे ससुर विष्णु ने मेरे साथ छेडछाड की भी मेरी लज्जा भंग करने की कोशिश की। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर सभी पर महिला अत्याचार की धारा 408, 323, 354 के तहत मामला दर्ज कर जांच रजनदीप कौर उनि को दी गई है।

Labels: ,

बीकानेर: बस चालक की लापरवाही से एक व्यक्ति की हुई मौत

 



बीकानेर@ कल्ला पेट्रोल पंप के पास बस चालक की लापरवाही से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

बताया जाता है कि कल्ला पेट्रोल पंप के पास बस से हरीराम पुत्र मोडाराम गहलोत निवासी श्रीरामसर जो उतर रहा था, इस दरम्यान बस चालक ने बस को आगे बढ़ा दी। ऐसे में हरीराम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीबीएम अस्पताल ले जा गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Labels: ,

बीकानेर शिव सेना की जिला कार्यकारणी का विस्तार

 


बीकानेर,14 दिसम्बर।  बीकानेर शिव सेना की जिला कार्यकारणी  का विस्तार  करते हुए जिला प्रमुख संजय सांखला  ने सर्व सहमति से मंडल अध्यक्षों  की घोषणा की. ये सभी मंडल अध्यक्ष जिला कार्यकारणी   सदस्य होंगे। शिवसेना बीकानेर के प्रेस नोट  अनुसार गंगाशहर मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा, नयाशहर  मंडल अध्यक्ष नवल सांखला, जस्सूसर  मंडल अध्यक्ष देवकिशन औझा,रानिबज़ार मंडल अध्यक्ष मुकेश सरस्वत , जुनागढ मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, गोपेश्वर मंडल अध्यक्ष करणपाल सैनी को नियुक्त किया गया. सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को मंगल जोशी  ने बधाई दी और उज्वल भविष्य की कामना की एंव सभी को अपनी  अपनी कार्यकारणी 7 दिन में बनाकर उसकी सूची कार्यलय में  जमा कराने के निर्देश दिये।  इस अवसर पर पदाधिकारी ,नवीन अग्रवाल,गौरव शर्मा, मनोज सोलंकी,संजय गहलोत,पुखराज गांधी , दीपक जाजड़ा,अमित मित्तल,पुखराज पाइवाल,आशिष व्यास आदि मौजूद रहे और सभी ने कोरोना एडवायजरी का धयान रखते हुवे कार्यक्रम को सम्पन्न किया

Labels: ,

अगले दो दिन में निस्तारित हों संपर्क पोर्टल पर 60 दिनों से अधिक के बकाया प्रकरण -मेहता साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

 


साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश
जल जीवन मिशन क्रियान्वयन के लिए भी कार्यवाही के निर्देश

बीकानेर ,14 दिसंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा है कि संपर्क पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आमजन के परिवाद निस्तारण के लिए सभी विभाग अपने स्तर पर एक बेहतर मैकेनिज्म रखें। यह निर्देश सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग में 60 दिन से अधिक का एक भी प्रकरण बकाया नहीं रहना चाहिए। अगले दो दिनों में ऐसे समस्त प्रकरणों को निस्तारित करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

 मुख्यमंत्री कार्यालय सहित विभिन्न आयोगों से प्राप्त प्रकरणों को प्राथमिकता से रखते हुए निस्तारित करें। सभी विभाग विजिलेंस आदि से जुड़े बैठकों में आने वाले मुद्दों का भी समयबद्ध निस्तारण करे। मेहता ने कहा सिस्टम में जो भी व्यक्ति शिकायत लेकर आता है उसके निस्तारण की गुणवत्ता की भी विभाग स्तर पर समीक्षा की जाए और यदि किसी प्रकरण का निस्तारण उच्च स्तर पर होना है तो इसके लिए व्यक्तिगत रूप से बात करें।

शहर की सफाई, प्रकाश व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश

 जिला कलक्टर ने नगर निगम आयुक्त को शहर की मुख्य सड़के विशेषकर जो राष्ट्रीय राजमार्ग से जुडी है पर साफ सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था मॉनिटरिंग के लिए उच्च अधिकारियों की जोन के अनुसार ड्यूटी लगाएं। कचरा उठाने के कार्य की भी नियमित मॉनिटरिंग हो। जिला कलक्टर ने सभी विवाह स्थल का नई गाइडलाइन के अनुसार पंजीकरण करने के भी निर्देश दिए। सुजानदेसर गौशाला भूमि में जो अतिक्रमण है उन्हें तुरंत हटवाने की कार्यवाही करें। इसके बाद गौशाला भूमि की तारबंदी की जाए, इस संबंध में अगले सप्ताह रिपोर्ट करें।

रैन बसेरों में पुरुष-महिला के लिए हो अलग-अलग व्यवस्था

 जिला कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को रैन बसेरे में साफ सफाई नियमित रूप से करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि पुरुष और महिलाओं के ठहरने के लिए अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में निगम आयुक्त ने बताया कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए ऑटो टिपर की वर्तमान संख्या को ओर बढ़ाने के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं।
 जिला कलक्टर ने पूगल रोड पर सीवरेज का पानी मुख्य सड़क पर भरने की समस्या को सुलझाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर निकास न्यास तथा नगर निगम को समन्वय करते हुए इस कार्य को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा इस कार्य के लिए सभी संबंधित एजेंसी लोंगटर्म प्लान भी तैयार करें, जिससे बार -बार सीवरेज लाइन में लीकेज की समस्या का स्थाई समाधान हो सके।

 मेहता ने कहा कि नगर विकास न्यास द्वारा सर्वे के बाद जो भी हाई मास्ट लाइट बंद पाई गई हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से चालू करवाया जाए। जिला कलेक्टर ने सूरसागर में समस्त कार्य 17 दिसंबर तक पूरा करवा कर पानी भरवाने के निर्देश दिए। मरम्मत कार्य के दौरान सूरसागर में लाइटिंग के लिए कुछ विशेष पॉइंट लगवाएं। मेहता ने सीवरेज सिस्टम को चालू करने के लिए घरों से कनेक्शन करने के काम का भी एक्शन प्लान बनाने के लिए नगर विकास न्यास को निर्देश दिए।

बढ़ाएं मनरेगा श्रमिकों की संख्या

 जिला कलक्टर ने कहा कि मनरेगा के तहत नए मस्टरोल जारी करवाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि जितने भी मस्टरोल जारी है उतनी लेबर फील्ड पर उपस्थित रहे। पीएमएवाई के तहत तय लक्ष्य के अनुसार काम हो।

पंचायत भवन निर्माण के लिए आवंटित करें जमीन

 जिला कलक्टर ने पंचायत भवन निर्माण कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश देते हुए कहा कि एसडीओ वार पंचायत भवन निर्माण सूची भेजी जाए जिससे भूमि आवंटन की कार्यवाही पूरी की जा सके। उन्होंने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी और विकास अधिकारी यह भी सुनिश्चित कर ले कि जिन क्षेत्रों में नए पंचायत भवन बनने है वहां अगर कोई अन्य राजकीय भवन खाली है तो प्राथमिकता के आधार पर ऐसे भवनों का आवंटन ग्राम पंचायतों को किया जाए।

 जिला कलक्टर ने पानी और विद्युत आपूर्ति सप्लाई की समीक्षा करते हुए कहा कि जीएलआर सफाई ,अवैध कनेक्शन काटने आदि की कार्रवाई नियमित रूप से हो ।

 जिला कलक्टर ने कहा कि 20 सूत्री कार्यक्रम के तहत निर्धारित टारगेट से पीछे रहने वाले विभाग समय काम पूरे करवाएं। 

सभी जीएसएस पर हो तुलाई का कार्य सुचारू रूप से

 जिला कलक्टर ने कहा कि खरीफ की तुलाई के लिए तो 31 केंद्र स्थापित किए गए हैं वहां पर मूंगफली की तुलाई का कार्य बेहतर तरीके से होता रहे इसकी मॉनिटरिंग सभी जीएसएस पर कोऑपरेटिव विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार करें। उन्होंने कहा कि कुछ जीएसएस द्वारा तुलाई का कार्य नहीं किया जा रहा है ऐसे सभी केंद्रों पर जाकर तुलाई का कार्य सुचारू रूप से करवाए जाए। तुलाई का कार्य बंद होने की जानकारी मिलती है तो इसके लिए डी. आर. कॉपरेटिव को जिम्मेदार मानते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

 उन्होंने कहा कि जिले में 682 ऐसे बच्चे हैं जो पालनहार योजना से तो जुड़े हैं मगर कुछ समय से ट्रेस नहीं हो रहे हैं और उन्हें योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि का भुगतान नहीं हो रहा है। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ऐसे बच्चों को ढूंढने का कार्य शीघ्रता से कर बच्चों को योजना के तहत दी जाने वाली राशि उपलब्ध करवाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि सिलिकोसिस से पीड़ित व्यक्ति चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित कर लिए गए हैं उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक इमदाद मिल जाए इसके पुख्ता बंदोबस्त होने चाहिए, साथ ही अगर अपरिहार्य कारणों से सिलिकोसिस से पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजनों को मिलने वाली आर्थिक इमदाद भी शीघ्रता से परिजनों को मिल जाए इसके लिए सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग माइंस डिपार्टमेंट संयुक्त रुप से तुरंत कार्रवाई करें।

जल जीवन मिशन में होंगे घर-घर कनेक्शन

 बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत 100 से अधिक आबादी वाले गांव में प्रत्येक घर और ढाणियों को पेयजल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। अधीक्षण अभियंता पीएचईडी दीपक बंसल ने बताया कि इसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर विलेज वॉटर सैनिटेशन कमेटी गठित की जाएगी। सरपंच के अध्यक्षता में बनने वाली इस कमेटी द्वारा विलेज एक्शन प्लान पानी की उपलब्धता के संबंध में सूचना तैयार की जाएगी। कनेक्शन खर्च का 10ः जनभागीदारी से वहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अटल भूजल योजना के तहत भूजल की गुणवत्ता, स्तर आदि का विश्लेषण करने के लिए अध्ययन भी किया जाएगा।

यह जिला स्तरीय कमेटी

 जिला कमेटी के अध्यक्ष जिला कलक्टर नमित मेहता होंगे। कमेटी के सदस्य मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, उप वन सरंक्षक वन विभाग, अधीक्षण अभियंता प्ॅडच् परियोजना अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियंता जल संसाधन विभाग, उपनिदेशक कृृषि विभाग, जन सम्पर्क अधिकारी सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, उपनिदेशक उद्यान विभाग, अधीक्षण अभियंता जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड होंगे। अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी वृत, वरिष्ठ, कनिष्ठ भूजल वैज्ञानिक भूजल विभाग सदस्य सचिव होंगे।

  बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी, नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीना, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र मंजू नैण गोदारा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास शारदा चैधरी सहित पानी बिजली सड़क आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Labels: ,

जिला स्तर पर बनेंगे खेलो इंडिया केन्द्र

 


बीकानेर, 14 दिसम्बर। खेल मंत्रालय द्वारा पूरे देश में जिला स्तर पर 4 साल में 1000 खेलो इंडिया केन्द्र स्थापित किए जा रहे है। जिला खेल अधिकारी कपिल मिर्धा ने बताया कि पहले चरण में राज्यों से प्रत्येक जिले से 2 से 3 प्रस्ताव भिजवाये जाने है।  इन केन्द्रों की पहचान के लिए राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों के खेल विभाग द्वारा जिला कलक्टर के माध्यम से प्रस्ताव भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र को भेजा जाएगा।

मिर्धा ने बताया कि इन खेलों में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, बैडमिंटन, साईक्लिंग, तलवारबाजी, हाॅकी, जुडो, नोकायान, निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस, भारोतोलन एवं कुश्ती शामिल है। उन्होंने बताया कि केन्द्र के खेल मैदानों की तैयारी, खेल उपकरण की खरीद और खेल किट आदि के लिए प्रति खेल 5 लाख रूपये का प्रारंभिक अनुदान भारत सरकार देगी।

Labels: ,

अगले सप्ताह में वितरित हो जाएं सभी जन आधार कार्ड-मेहता

 


बीकानेर, 14 दिसम्बर। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जन आधार कार्ड योजना के तहत वितरण से बकाया रहे जन आधार कार्ड शीघ्र संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। मेहता ने सोमवार को इस सम्बंध में अपने कक्ष में आयोजित बैठक में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में कार्ड वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।


 इसके लिए डोर टू डोर डोर कार्ड पहुंचाने की व्यवस्था करें। जन आधार कार्ड योजना राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना है इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दें। 

कार्ड वितरण के लिए ई मित्र वार नगर निगम टीम लगवाएं और अगले 1 सप्ताह में बाकी रहे समस्त कार्ड वितरण करवाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में एसीपी सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में कुल 2 लाख 47 हजार जन आधार कार्ड प्राप्त हुए हैं जिनमें से 2 लाख 9 हजार कार्ड वितरित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीकानेर शहरी क्षेत्र के लिए प्राप्त 44 हजार में से करीब 26 हजार से अधिक कार्ड वितरित कर दिए गए हैं शेष बचे 17 हजार कार्ड भी निगम के साथ समन्वय करते हुए शीघ्र वितरित करवाए जाएंगे। 


बैठक में नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, एसडीएम बीकानेर मीनू वर्मा, एसीपी सत्येंद्र सिंह राठौड़ उपस्थित रहे।

Labels: ,

बीकानेर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

 


बीकानेर@ जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में गंभीर घायल एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण के अनुसार 9 दिसम्बर को नेशनल हाइवे 11 पर रात को करीब 12.30 बजे गांव कितासर निवासी 20 वर्षीय गोपाल पुत्र शंकरलाल मेघवाल मोटरसाइकिल पर गांव जा रहा था। गांव के पास ही अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। घटना में उसे सर पर गंभीर चोट आई, युवक को एम्बुलेंस से श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल लाया गया और यहां से उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया। पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में दौराने इलाज सोमवार सुबह उसकी मृत्यु हो गई। इस पर श्रीडूंगरगढ़ थाने से एएसआई भंवरलाल को बीकानेर पीबीएम भेजा गया और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इस संबंध में मृतक के भाई चंदूराम ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Labels: ,

फिक्र मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाइटी हुई द रॉयल अवार्ड से सम्मानित

 




बीकानेर- कहते है ना कि वो पा ही लेते है मंजिले जो खुदा पर यकीन रखते है, मरु नगरी के नाम से मशहूर बीकानेर शहर की  संस्था फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाईन सोसाइटी जिसने बीकानेर शहर में लोकडाउन की शुरुआत से लेकर आज दिनांक 14-12-2020 तक जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट, राशन किट, या फिर पीबीएम हॉस्पिटल में एडमिट जरूरतमंद मरीजो को रक्त उपलब्ध करवाने  निस्वार्थ भाव से सेवा करके लोगो के दिलो में अपनी जगह बनाई ।


फिक्र ए मिल्लत  ब्लड हेल्पलाइन के वरिष्ठ सदस्य फ़रियाद नज़ीर खान ने बताया कि  ब्लड हेल्पलाइन के  रक्तदान एवं सामाजिक सेवा के सराहनीय कार्यों को देखते हुवे कल दिनांक 13-12-2020 को द रॉयल ग्रुप ( जोधपुर ) के द्वारा जिला जोधपुर में आयोजित रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह  में फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाईन की तरफ से समारोह में भाग ले रहे  ब्लड हेल्पलाईन के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी एवं परियोजना प्रबंधक शाहिद खान को साफा पहनाकर एवं मोमेंटो भेंट कर  द रॉयल अवार्ड 2020 से  सम्मानित किया गया ।



रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह के कॉर्डिनेटर एवं द रॉयल ग्रुप ( जोधपुर ) के अध्यक्ष वसीम अकरम ने बताया कि इस  राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह में  351 यूनिट रक्तदान हुआ और ये भी बताया कि पूरे राजस्थान प्रदेश के कला, साहित्य, समाज सेवा, मीडिया एवं लोकडाउन के अंतराल में जरूरतमंद लोगों की खाने पीने के सामान एवं रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली 101 प्रतिभा एवं संस्थाओं को इस अवार्ड से नवाजा गया ।


ब्लड हेल्पलाइन के कोषाध्यक्ष साबीर राव ने बताया कि सम्मान समारोह में ब्लड हेल्पलाइन का प्रतिनिधित्व कर रहे अब्दुल क़दीर  गौरी एवं शाहिद खान ने अपने अपने  विचार रखते हुवे कहा कि इस अवार्ड को हमारे उन तमाम रक्तदाता एवं पीबीएम ब्लड बैंक के तमाम डॉक्टर को समर्पित करते है, जिन्होंने अपना महत्वपूर्ण सहयोग हमे प्रदान किया।


रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह अतिथि के रूप में डॉ. राजश्री बेहरा ( आचार्य रक्तकोष M.D.H.),डॉ. एम. के. आसेरी( अधीक्षक,M.D.H), श्रीमति कुंती देवड़ा ( महापौर, नगरनिगम, जोधपुर उत्तर), अब्दुल करीम,जॉनी ( उप महापौर, नगरनिगम जोधपुर उत्तर), डॉ. मंजू बोहरा ( चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, उम्मेद हॉस्पिटल, जोधपुर) डॉ. संजय मकवाणा ( डायरेक्टर, वसुंधरा हॉस्पिटल) खुर्शीद अहमद ( कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी) वारिश अली (ने.ज.से. फाइनेंस ऑल ई ओलमा बोर्ड न्यू दिल्ली)  सहित प्रदेश की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की ओर शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं ओर सामाजिक संस्थानों को अवार्ड से नवाजा ।

Labels: , ,

सावधान इंडिया 077 के ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया सम्मानित

 


बीकानेर के लाड़ले,भिंड मध्यप्रदेश के दुलारे ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया को राश्ट्रीय स्तर पर बेस्ट ब्लड डोनर्स स्टार ऑफ़ इंडिया 2020 अवार्ड तथा कर्ण धार अवार्ड ज्ञात हो कि यूथ वर्ल्ड सोसिअल मंच ऑफ़ इंडिया के द्वारा सावधान इंडिया 077 के ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया के द्वारा अपने 56साल के जीवन काल में 3007 से अधिक लावारिस लाशों का अन्तिम संस्कार करवाया गया।

4600सेअधिक लापता लोगों को उनके परिजनों से मिलवाया 118 बार रकत दान किया भीषण कोरोना काल भयावह कोरोना काल में कोरोना संक्रमण से मृत्यू को प्राप्त लोगों के शवों का बडी ही निडरता के साथ अन्तिम संस्कार करवाया गया कई बार तो परिसीस्थीती ऐसी हुई की कोरोना संक्रमण से मृत्यू को प्राप्त व्यक्ति के कोई भी परिजन अन्तिम संस्कार करवाया के लिए नहीं आते  तो जान्बाज ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया अकेले ही सवों का अन्तिम संस्कार करते हुए देखे गए लगभग 50 कए करीब कोरोना संक्रमण से मृत्यू को प्राप्त लाशों क अन्तिम संस्कार करवाया गया है, रेड ऐण्ड व्हाइट बहादुरी पुरुष्कार विजेता राष्ट्रपति अवार्डी 17 देशों के राष्ट्रा अद्यक्ष साए सम्मानित नेपाल के राष्ट्रपति से सम्मानित अब तक 1100से अधिक अवार्ड,सम्मान,उपाधियों से सम्मानित भदौरिया को यूथ वर्ल्ड सोसिअल मंच की और के राश्ट्रीय प्रमुख श्री बी,एस,राज्पुरोहित के द्वारा शाल,श्री फल,मैडल,शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया मंच की निदेशक मधू माया सिंह ने बताया कि मंच के राश्ट्रीय पेनल के द्वारा लिये निर्णय के अनुसार भदौरिया को राश्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया, भदौरिया को राश्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलने पर मध्यप्रदेश के भिंड जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रमोद सिंह भदौरिया,सुरेन्द्र सिंह कुशवाह,उम्मेद सिंह कुशवाह,बल्लो की गढ़िया वाले ग्वालियर से ऐडवोकेट राजकुमार सिंह कुशवाहा,टिल्लू सिंह तोमर,अमन सिंह भदौरिया कनावर,सत्य भान सिंह भदौरिया,बीकानेर के एडवोकेट गिरिराज सिंह भाटी,अनिल बिश्नोई,बजरंग सोनी,सलीम भाटी,अनीश बागवान,हिन्दू युवा वाहिनी के सूरज सिंह भदौरिया,शिवोम सिंह भदौरिया,वन्दे गौ मातरम मंच के धर्मेंद्र सारश्वत,आसविर सिंह शेखावत,तनेराव सिंह भाटी,विजय पाल बिश्नोई,आदी ने भदोरिया को बधाई प्रेषित की

Labels: ,

कल इन इलाकों में तीन घंटे रहेगी बिजली गुल

 


बीकानेर। विद्युत उपकरणों के रखरखाव के चलते मंगलवार को प्रात: 9 बजे से 2 बजे तक मयूर विहार,उदासर गांव,पेमासर गांव,विराट नगर,आर्मी गेट,वैष्णों धाम,मोदी एक्वा,वृन्दावन एनक्लेव,जयपुर रोड,आर के पुरम,होटल कला मंदिर के पास,अग्रवाल भवन के पास,जैन स्कूल के पास,गुर्जरों का मोहल्ला,लोहार कॉलोनी,समता भवन के पास,चोपड़ा स्कूल,बजाज शो रूम के सामने आदि क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित रहेगी।

Labels:

रात 8 बजे के बाद यदि अनावश्यक रूप से कोई व्यक्ति घूमता हुआ पाया जाए तो चालान काटें

 




बीकानेर, 14 दिसम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए  सभी सम्बंधित एंजेसियां ग्रामीण क्षेत्र में विशेष फोकस करें। ग्रामीण क्षेत्र सहित उन क्षेत्रों में जहां अधिक संख्या में  मरीज मिल रहे हैं वहां सैंपल संख्या बढ़ाई जाए।

जिला कलक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। मेहता ने कहा कि वर्तमान में जिले में 20 के आसपास पाॅजिटीव आ रहे हैं। शादियों के सीजन के बीच पुलिस, प्रशासन और मेडिकल कार्मिकों के समन्वित प्रयासों से यह संभव हो सका है। आने वाले समय में भी स्थिति नियंत्रण में रहे इसके लिए सैंपल संख्या अधिक से अधिक हो।

जहां से भी पाॅजिटीव मरीज मिल रहे हैं वहां ज्यादा से ज्यादा सैंपल लिए जाएं और स्क्रीनिंग करते हुए पाॅजिटीव को आइसोलेट करें। मेहता ने कहा कि सर्दी के मौसम को देखते हुए खांसी, जुकाम वाले मरीजों की भी सैंपलिंग हो। जिला कलक्टर ने कहा कि बीकानेर में वर्तमान में प्रदेशभर में न्यूनतम एक्टिव केस और पाॅजिटिविटी दर है। इसे बनाए रखें।

समस्त स्वास्थ्य सेवाएं हो सामान्य
जिला कलक्टर ने कहा कि समस्त स्वास्थ्य सेवाएं सामान्य रूप से बहाल रहें। कम जरूरी सर्जरी जो रूकी थीं उन्हें तुरंत प्रभाव से बहाल करें। वर्तमान में कौन कौन सी सेवाएं चालू कर दी गई हैं इसकी रिपोर्ट भेंजे।  आमजन को सामान्य बीमारियों के इलाज में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

मेहता ने कहा कि वेक्सीन भंडारण के लिए पहले से समस्त तैयारियां कर लें। उन्होंने इस सम्बंध में तैयारी के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने शादियों के सीजन के दौरान भी कोरोना संक्रमण नियंत्रित रखने के लिए एरिया मजिस्ट्रेट और पुलिस की सराहना की।

जिला कलेक्टर ने कहा कि जब तक वैक्सीन ना आए, हम सभी को मुस्तैद रहना होगा तथा पॉजिटिव की संख्या कम आने के बावजूद भविष्य की स्थितियों के लिए स्वयं को तैयार रखना होगा। उन्होंने कहा कि यदि मरीजों की संख्या बढ़ती हुई दिखे तो माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी उसी अनुपात में बढ़ाएं। पुलिस नाइट कर्फ्यू के दौरान सख्ती रखें और रात 8 बजे के बाद यदि अनावश्यक रूप से कोई व्यक्ति घूमता हुआ पाया जाए तो चालान काटें।  

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर)  सुनीता चैधरी , प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ एसएस राठौड़, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ परमेंद्र सिरोही, सीएमएचओ डॉ बीएल मीना सहित संबंधित एरिया मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Labels: ,

बीकानेर:- 14 से 24 तारीख तक अदालतों में पैरवी नहीं करेंगे अधिवक्ता

 


बीकानेरजिले में कोरोना के बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या को देखते हुए बार एसोसिएशन बीकानेर ने फिर 14 से 24 दिसम्बर तक अदालतों में पैरवी नहीं करने का निर्णय लिया है। अध्यक्ष अजय पुरोहित ने बताया कि शहर में बढ़ते संक्रमण के कारण कोर्ट के साधारण मामलों में उपस्थित होने में असमर्थ हो रहे है तथा हमारे साथी अधिवक्तागण व उनके परिजनों के पॉजिटिव आने से माहौल ओर गंभीर हो रखा है। जिसे देखते हुए 24 दिसम्बर तक कोर्ट में काम नहीं करेंगे। उसके आगामी तीन दिनों तक अवकाश होने के कारण भी कोर्ट नहीं लगेंगे। सचिव शिवराम भादू ने बताया कि अति आवश्यक मामलों एवं कोविड-19 के तहत जिन मामलों के संबंध में उच्च न्यायालय के निर्देश है,जैसे जमानत के स्थगन के मामले एवं सुपुर्दगी के अलावा उन सभी विशेष मामलों में जिनमें दोनों पक्ष बहस करना चाहते है। उनमें व्यक्तिगत उपस्थित होकर अथवा विडियो कॉन्फ्रेसिंग से पैरवी कर सकते है।

Labels:

बीकानेर सोमवार को जारी हुई रिपोर्ट में 14 पॉजिटिव सामने आए इन क्षेत्रों से

 


बीकानेर सोमवार को जारी हुई रिपोर्ट में 14 पॉजिटिव सामने आए इन क्षेत्रों से




Labels: ,

दो बाइक मे भिड़ंत, तीन युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

 


राजस्थान@ नागौर जिले के खींवसर में देर रात दो बाइक की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हैं। एक बाइक पर दो युवक थे, जबकि दूसरी पर तीन। हादसा इतना भीषण था कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने वहां से गुजर रही कैम्पर गाड़ी से सभी को हॉस्पिटल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया। हादसा नागौर के कांटिया में पांचला सिद्धा रोड पर हुड्डों की ढाणियों के पास हुआ। हादसे की वजह दोनों बाइक की तेज रफ्तार को माना जा रहा है। दोनों बाइक की स्पीड इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही आसुराम नायक (27), कैलाश (18) और श्रवण मेघवाल (20) की मौत हो गई। वहीं गणेश नायक (13) और गुलाब नायक (25) की हालत गंभीर है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया गया है।

बीकानेर: गौशाला में चारा भंडार में लगी आग

 



जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव इंदपालसर में बनी गौशाला में चारा भंडार में आग लग गई है। आग की सूचना पर स्थानीय सेवादार मौके पर पहुंच चुके है और आगपर काबू पाने की कोशिश की जा रही है वही श्रीडूंगरगढ़ से दमकल को भी भिजवाया गया है चारा भंडार में बड़ी मात्रा में पराली व तूडी भरी हुई है।

Labels: ,

गंभीर रोगों से ग्रसित वृद्ध माता-पिता कोविड अस्पताल में और हम घर में कैद,पर प्रशासन और डाॅक्टरों ने ठीक कर दिया सब-कुछ

 


परिवार के सभी सदस्य पाॅजिटिव आ गए। मम्मी-पापा वृद्ध होने और शूगर, ब्लड प्रेशर, हाईपर टेंशन एवं ब्रांेकाइटिस जैसी बीमारियों से ग्रसित होने के कारण उन्हें चिकित्सकों की सलाह अनुसार कोविड हाॅस्पिटल भर्ती करवा दिया। बाकी घर पर रहे। हम सभी असहाय थे, क्योंकि संक्रमित होने के कारण हम उनका ध्यान नहीं रख पा रहे थे। इस दौरान बेहद चिंतित थे कि अब क्या होगा? मम्मी-पापा कैसे हैं?लेकिन जब कभी उनसे फोन पर बात होती तो उनका आत्मविश्वास बिल्कुल घर जैसा लगता। वे हर बार यही कहते, कोविड अस्पताल में उन्हें कोई परेशानी नहीं है। दवाई से लेकर सफाई और खाने-पीने से लेकर हर एक व्यवस्था अच्छी है। यह सुनकर हम भी चिंतामुक्त हो जाते। आश्चर्य की बात यह रही कि हाॅस्पिटल में इलाज करवाकर मम्मी-पापा हमसे पहले ही नेगेटिव रिपोर्ट हो गए। अब दोनों पूर्णतया स्वस्थ हैं। निःसंदेह जिला और अस्पताल प्रशासन ने हमें बड़ी मुसीबत से निकलने में मदद की है।’
यह कहना है करणी नगर-पवनपुरी रहने वाले कांतेश आचार्य का। उन्होंने कहा कि उनका परिवार उस बुरे वक्त को कभी नहीं भूल सकता। संकट के इस दौर में जिला कलक्टर की माॅनिटरिंग और चिकित्सकों का समर्पण सराहनीय रहा। वरना कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद मम्मी-पापा का इलाज और उनकी देखभाल, उनके लिए खाना, चाय, गर्म पानी, दवाई आदि भेजना मुश्किल था, लेकिन सभी व्यवस्थाएं कोविड अस्पताल में ही हो गई और प्रशासन द्वारा की गई इन व्यवस्थाओं ने चिंता की लकीरों को हल्का कर दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की इन प्रतिकूल परिस्थितियों में जिला प्रशासन एवं चिकित्सक अहम कड़ी के रूप में सामने आए।
कोविड अस्पताल में भर्ती रहे कांतेश के पिता रवि शंकर आचार्य ने बताया कि डाॅक्टर प्रतिदिन 10 बजे आ जाते। दोपहर और शाम को भी राउण्ड लगाते। सभी मरीजों को पूरे इतमिनान से देखते। दवाईयां और इंजेक्शंस की उपलब्धता भी प्रभावी रही। इसी कारण हाई शूगर और ब्लड प्रेशर जैसे रोग होने के बावजूद ठीक होकर लौट आया।
उनकी पत्नी तथा सेवानिवृत्त अध्यापिका भगवती देवी ने बताया कि वह ब्रोंकाइटिस, इाइपर टेंशन और यूरिन इंफेक्शन जैसी बीमारियों से ग्रसित है। कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद एक बारगी तो उनका आत्मविश्वास डगमगा गया, लेकिन अस्पताल प्रबंधन की अच्छी व्यवस्थाओं के चलते उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई और कुछ ही समय में वह स्वस्थ होकर घर लौट आई। उन्होंने वहां की बेहतरीन व्यवस्थाओं को इसका कारण बताया।

Labels: ,

अनोखी शादी:- मंडप में मां और बेटी ने एक साथ रचाया ब्याह

 


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. गोरखपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित एक सामूहिक विवाह समारोह में 53 वर्षीय मां और उनकी 27 वर्षीय बेटी ने एक साथ ब्याह रचाया. महिला का नाम बेली देवी है, जिनके पति को गुजरे हुए 25 साल हो चुके हैं. उन्होंने अपने ही पति के छोटे भाई जगदीश (55 वर्षीय) से शादी की है. जगदीश पेशे से एक किसान हैं और अब तक उनकी शादी नहीं हुई थी. इस समारोह में करीब 63 युगल आपस में शादी के बंधन में बंधे, जिसमें एक मुस्लिम जोड़ा भी शामिल रहा.


बेली देवी की सबसे छोटी बेटी का नाम इंदू है. पिछले हफ्ते आयोजित किए गए विवाह समारोह में इंदू ने भी शादी रचाई. बेली देवी ने बताया, "मेरे दो बेटों और दो बेटियों की पहले ही शादी हो चुकी है इसलिए जब मेरी छोटी बेटी की शादी होनी वाली थी, तो मैंने भी अपने देवर संग शादी करने का मन बना लिया. मेरे सभी बच्चे खुश हैं."


इंदू की शादी 29 वर्षीय राहुल से हुई है. उन्होंने कहा, "मेरी मां और मेरे चाचा ने हमारा ख्याल रखा है और मैं बहुत खुश हूं कि अब ये दोनों आपस में एक-दूसरे का ख्याल रखेंगे." इस सामूहिक विवाह समारोह में जिला के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.


Labels:

आज लगेगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण भारत में न दृष्टव्य, न सूतक

 



नई दिल्ली: साल 2020 का अंतिम सूर्य ग्रहण (Last Solar Eclipse of 2020) 14 दिसंबर यानी आज लगेगा. 15 दिनों के अंतराल पर लगने वाला ये दूसरा ग्रहण होगा जो मार्गशीर्ष की अमावस्या तिथि को लगेगा. ये एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा जो करीब 5 घंटे तक चलेगा. आइए जानते हैं कि ये सूर्य ग्रहण कहां, किस समय दिखाई देगा. और भारतीयों पर इसका क्या असर पड़ सकता है. क्या इस ग्रहण में सूतक माना जाएगा या नहीं. जानिए पूरी डिटेल्स.ए

आखिरी सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार, 14 दिसंबर को शाम 7 बजकर 3 मिनट पर शुरू होगा जो करीब 5 घंटे बाद रात 12 बजकर 23 मिनट पर खत्म होगा. ये ग्रहण साउथ अफ्रीका, साउथ अमेरिका और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में पूर्ण रूप से नजर आएगा. हांलाकि भारत में इसे नहीं देख जा सकेगा.


सूतक काल के दौरान प्रकृति अपेक्षाकृत ज्यादा संवेदनशील हो जाती है. सूतक काल के दौरान किसी अप्रिय घटना के होने की संभावना ज्यादा रहती है. लेकिन 14 दिसंबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. भारत में नजर ना आने की वजह से इस बार सूतक के नियम (Sutak Kaal) नहीं माने जाएंगे. साथ ही ग्रहणकाल के दौरान मांगलिक कार्यों पर भी रोक नहीं लगेगी. सूतक काल मान्य ना होने की वजह से मंदिरों के कपाट बंद नहीं किए जाएंगे और ना ही पूजा-पाठ वर्जित होगी. 

Labels:

रेलवे : अनारक्षित टिकट केवल कुछ चयनित गाड़ियों के यात्रियों के लिए जारी होंगे।

 


नई दिल्ली@ अनारक्षित टिकट जारी करने के लिए जोनल रेलवे को दी गई अनुमति केवल उपनगरीय और कुछ जोन में चलने वाली लोकल सवारी गाड़ियों की सीमित संख्या के लिए है


अनारक्षित टिकट जारी करने के बारे में मीडिया के कुछ हिस्सों में कुछ खबरें प्रकाशित की गई हैं। सभी लोगों के मार्गदर्शन के लिए यह सूचित किया जाता है कि-

त्यौहार स्पेशल और क्लोन स्पेशल सहित सभी एक्सप्रेस ट्रेनों को केवल पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन के रूप में चलाने की नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

तदनुसार अगली सूचना आने तक, मौजूदा मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें, जिनमें त्यौहार/हॉलिडे स्पेशल, क्लोन स्पेशल शामिल हैं, जो (आज की तारीख में) पूरी तरह से आरक्षित आधार पर चल रही हैं,द्वितीय श्रेणी के कोच और एसएलआर के यात्री हिस्से के लिए आरक्षित टिकट जारी करके केवल पूरी तरह से आरक्षित रूप में जारी रखी जायेंगी।"

अनारक्षित टिकट जारी करने के लिए ज़ोनल रेलवे को दी गई अनुमति केवल उपनगरीय और कुछ ज़ोन में चलने वाली लोकल सवारी गाड़ियों की सीमित संख्या के लिए है।

ट्रेनों के परिचालन, यात्रा और आरक्षण के मानदंड कोविड के समय में नियमित रूप से तय किये जा रहे हैं। आगे जैसे और जब भी परिवर्तन होंगे, सभी संबद्ध पक्षों को सूचित किया जाएगा।

Labels:

7 दिन में दूसरी बार आए 30 हजार से कम केस, 24 घंटे में 31 हजार ठीक हुए, 336 की मौत

 


नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ के पास पहुंच गया है. यहां लगातार 15 दिनों से 40 हजार से कम कोरोना पॉजिटिव केस आ रहे हैं. सात दिनों में दूसरी बार 30 हजार से कम केस दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में 27,071 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं 336 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 30695 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. कोरोना मामले बढ़ने की ये संख्या दुनिया में अमेरिका और रूस के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं मौत की संख्या दुनिया में पांचवें नंबर पर है.


भारत में एक समय रोजाना करीब 90 हजार नए मामले सामने आ रहे थे. अब रोजाना मामले घटकर 30 हजार के करीब आ रहे हैं. लेकिन अभी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है. हर दिन मौत का आंकड़ा 300 से ज्यादा है.


संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ के पास
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 98 लाख 84 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 43 हजार 355 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर तीन लाख 52 हजार हो गए. अब तक कुल 93 लाख 88 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.


15 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 13 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 15 करोड़ 45 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8.55 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है. 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से कम हैं और 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से ज्यादा हैं.




Labels: ,