Monday, December 14, 2020

बीकानेर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

 


बीकानेर@ जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में गंभीर घायल एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण के अनुसार 9 दिसम्बर को नेशनल हाइवे 11 पर रात को करीब 12.30 बजे गांव कितासर निवासी 20 वर्षीय गोपाल पुत्र शंकरलाल मेघवाल मोटरसाइकिल पर गांव जा रहा था। गांव के पास ही अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। घटना में उसे सर पर गंभीर चोट आई, युवक को एम्बुलेंस से श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल लाया गया और यहां से उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया। पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में दौराने इलाज सोमवार सुबह उसकी मृत्यु हो गई। इस पर श्रीडूंगरगढ़ थाने से एएसआई भंवरलाल को बीकानेर पीबीएम भेजा गया और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इस संबंध में मृतक के भाई चंदूराम ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home