Friday, February 3, 2023

चार दिवसीय मालासर खेल महाकुंभ, 2023 संपन्न फुटबॉल, कब्बड्डी, रस्साकसी और दौड़ प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। मालासर गांव में आयोजित खेल महाकुंभ का समापन आज सभी खेलों के फाइनल मुकाबलों के साथ हुआ प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण प्रथम बार हुआ फुटबॉल प्रतियोगिता रही युवा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए इस प्रतियोगिता को अंडर - 19 आयु वर्ग में रखा गया जिसमें बीकानेर के अलग अलग जगहों से दस टीमों ने भाग लिया फाइनल मुकाबला स्थानीय मालासर एफ सी और सादुल फुटबॉल एकेडमी के बीच खेला गया दोनों ही टीमों ने जैसा की उम्मीद थी शानदार खेल दिखाया जिसके परिणाम स्वरूप निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें 0 - 0 की बराबरी पर रही फिर सादुल फुटबॉल एकेडमी ने यशवर्धन राजपुरोहित, क्रिश और हर्षित सिंह के गोलों से फाइनल मुकाबला ट्राई ब्रेकर में 3 - 2 से अपने नाम किया, प्रतियोगिता में सादुल फुटबॉल एकेडमी में के यशराज सिंह को सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर, मालासर एफ सी के पवन गोदारा को सर्वश्रष्ठ खिलाड़ी तथा रमेश गोदारा को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के खिताब से नवाजा गया, अंत में विजेता टीम को नकद इनामी राशि तथा चमचमाती ट्रॉफी मुख्य अतिथि राजेंद्र मुंड तथा जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष भरत पुरोहित के हाथो प्रदान की गई। फुटबॉल प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्याम कुमार हर्ष और परिक्षित स्वामी द्वारा निभाई गई।


आयोजन सचिव ने बताया की कब्बड्डी प्रतियोगिता में हिसार (पुरुष वर्ग) और नाथवाना (महिला वर्ग) की टीमें विजेता रही वही रस्सा कसी में मालासर सीनियर विजेता तथा जंगली क्लब उपविजेता रही और दौड़ में अलग अलग दूरी में प्रदीप और पुराखानाथ सिद्ध विजेता रहे।


इस खेल महाकुंभ में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में दर्शक इन खेलो का लुत्फ उठाने आते थे, इस प्रतियोगिता का विचार मेजर प्रेमसुख गोदारा के द्वारा रखा गया जिसे रामरख गोदारा, राजूराम गोदारा, श्रवण गोदारा, शारीरिक शिक्षक आशीष दुबे और समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से सफल बनाया गया, अंत में समस्त ग्रामवासियों ने जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के नारे के साथ इस महाकुंभ को प्रतिवर्ष करवाने के भाव रखे

Labels: ,

Wednesday, December 21, 2022

शांति बाल निकेतन स्कूल में गुरुवार से निशुल्क टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर शुरू

बीकानेर बुलेटिन




5 से 13 वर्ष तक के बालक-बालिका हो सकते हैं शामिल
दस दिनों तक चलेगा शिविर, दिव्यांग बालकों के प्रशिक्षण की अलग व्यवस्था

बीकानेर। गंगाशहर स्थित शांति बाल निकेतन स्कूल परिसर में विंग्स टेबल टेनिस के तत्वावधान में टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर गुरुवार यानि कल से शुरू होगा। यह प्रशिक्षण शिविर जसकरण बोथरा स्मृति न्यास के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

शांति बाल निकेतन स्कूल के संचालक लोकेश बालेचा ने बताया कि टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर पूरी तरह से निशुल्क रहेगा। एक जनवरी तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर का समय सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक रहेगा। शिविर में 5 वर्ष से 13 वर्ष तक बालक व बालिका शामिल होकर टेबल टेनिस खेल का प्रशिक्षण निशुल्क ले सकते हैं। शिविर में दिव्यांग बालक-बालिकाओं के प्रशिक्षण के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।

Labels: ,

Saturday, July 9, 2022

डुंगर कालेज की छात्राओं ने बनाया कीर्तिमान

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर 9 जुलाई। हरियाणा स्थित महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी रोहतक के स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में 04 से 08 जुलाई 2022 तक आयोजित आल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्वानकिडो चैम्पियनशिप 2021-22 में श्री डुंगर कालेज की छात्राओं रुपा नाई और अनिशा बिश्नोई ने विभिन्न भारवर्ग एवं इवेंट्स में दो नेशनल सिल्वर एवं दो नेशनल ब्रोंज मेडल प्राप्त किये।
श्रीडुंगर कालेज बीकानेर प्राचार्य डॉ गिरीश पाल सिंह ने बताया कि एसोसिएशन ओफ इंडियन युनिवर्सिटी (एआइयु) के खेल केलेंडर के अनुसार महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी रोहतक द्वारा अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय क्वानकिडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर की 32 युनिवर्सिटी की मैन-वूमेन टीम ने क्वानकिडो की इंडीविजुअल फाइट, ग्रुप फाइट, इंडीविजुअल क्वांस, मिक्स पेयर क्वांस तथा टीम क्वांस के इवेंट्स में भाग लिया। 
श्रीडुंगर कालेज बीकानेर में नियमित अध्ययनरत छात्राओं रुपा नाई और अनिशा बिश्नोई ने महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी एमजीएसयु टीम की ओर से भाग लेते हुए इंडीविजुअल फाईट फिमेल केटेगरी में दो नेशनल ब्रोंज तथा इंडीविजुअल क्वांस एंड टीम क्वांस फिमेल केटेगरी में दो नेशनल सिल्वर मेडल प्राप्त किये वहीं राष्ट्रीय स्तर पर महिला वर्ग में ओवरआल तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए नेशनल ट्राफी जीतकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। अनिशा बिश्नोई, रुपा नाई तथा जय भगवान मारु के नेशनल सिल्वर एंड नेशनल ब्रोंज मेडल प्राप्त करने पर श्री डुंगर कालेज बीकानेर के प्राचार्य डॉ गिरिश पाल सिंह, उपाचार्य डाॅ सतीश गुप्ता, खेल प्रभारी मुख्तियार अली, सहायक आचार्य नरेन्द्र नाथ, सुरेन्द्र मेध, विपिन सैनी, सुचित्रा कश्यप तथा खेल समिति संयोजक डाॅ नवदीप सिंह बैंस तथा खेल समिति सदस्य हेमेन्द्र सिंह भंडारी ने प्रसन्नता जताई तथा महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डाॅ यशवंत गहलोत, टीम कोच डाॅ धर्मवीर सिंह तथा वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी कोच थनंजय सारस्वत का आभार व्यक्त किया।

Labels: , ,

Friday, July 8, 2022

बीटीयु के धनंजय ने जीता नेशनल सिल्वर

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर/रोहतक 8 जुलाई। हरियाणा स्थित महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी रोहतक के स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में 04 से 08 जुलाई 2022 तक आयोजित आल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्वानकिडो चैम्पियनशिप 2021-22 में बीकानेर टेक्निकल युनिवर्सिटी बीटीयु के एमबीए के छात्र धनंजय सारस्वत ने नेशनल सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

क्वानकिडो फैडरेशन ओफ इंडिया के नेशनल जनरल सेक्रेटरी सतीश ढुल ने बताया कि एसोसिएशन ओफ इंडियन युनिवर्सिटी (एआइयु) के खेल केलेंडर के अनुसार महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी रोहतक द्वारा अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय क्वानकिडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर की 32 युनिवर्सिटी की मैन-वूमेन टीम ने क्वानकिडो की इंडीविजुअल फाइट, ग्रुप फाइट, इंडीविजुअल क्वांस, मिक्स पेयर क्वांस तथा टीम क्वांस के इवेंट्स में भाग लिया। 
इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, रामपुरिया जैन कालेज के व्यवसाय प्रबंधन स्नातकोत्तर के छात्र धनंजय सारस्वत ने बीकानेर टेक्निकल युनिवर्सिटी बीटीयु की ओर से भाग लेते हुए इंडीविजुअल क्वांस मेल केटेगरी में नेशनल सिल्वर मेडल प्राप्त कर बीकानेर का नाम रोशन किया। धनंजय के नेशनल सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर बीजेएस रामपुरिया जैन कालेज के प्राचार्य पंकज जैन, मुकेश जोशी, विनीत माथुर, क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान के स्टेट टेक्निकल डायरेक्टर देवेन्द्र सारस्वत ने धनंजय की रजत उपलब्धी पर प्रसन्नता जताई तथा बीकानेर टेक्निकल युनिवर्सिटी बीटीयु के वीसी प्रोफेसर अम्बरीश शरण विद्यार्थी, रजिस्ट्रार भैरुं रतन छंगाणी, विधार्थी कल्याण डीन नरपत सिंह शेखावत, अंकुर गोस्वामी तथा वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी कोच शोभा सारस्वत का आभार व्यक्त किया।

Labels: , ,

Saturday, October 16, 2021

अब 31 अक्टूबर तक किया जा सकेगा ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के लिए पंजीयन

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 16 अक्टूबर। राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में पंजीयन की तिथि को 31 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है।
जिला खेल अधिकारी कपिल मिर्धा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा की अनुपालना में ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला स्तर एवं राज्य स्तर इन खेलों का आयोजन होना है। राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में वॉलीबॉल, हॉकी, टेनिस बॉल, क्रिकेट, कबड्डी, शूटिंग बॉल पुरुष वर्ग और खो-खो महिला वर्ग की स्पर्धाएं सभी स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके लिए पंजीयन की तिथि 15 अक्टूबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी गई है। उन्होंने कहा की इससे ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा व गांव-गांव में खेलों का वातावरण बनेगा। उन्होंने बताया कि https://panchayat.rajasthan.gov.in/KhelMahotsav/View/PlayerRegistrationRemote.html 
पर पंजीकरण करवाया जा सकेगा।

Labels: , ,

Sunday, March 7, 2021

आजाद क्लब में बनवाया जाएगा बैडमिंटन कोर्ट वॉलीबॉल शूटिंग टूर्नामेंट के समापन समारोह में ऊर्जा मंत्री ने की घोषणा

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 7 मार्च। भीनासर के आजाद क्लब में बैडमिंटन कोर्ट बनाया जाएगा। ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने रविवार को भीनासर के आजाद क्लब में क्लब और जिला वॉलीबॉल शूटिंग संघ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबॉल शूटिंग टूर्नामेंट के समापन समारोह में यह घोषणा की।


डॉ कल्ला ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकास को सुदृढ़ता प्रदान करते हैं। खेलों से स्वनुशासन की भावना का विकास होता है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं से नए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और साथ ही स्वस्थ प्रतिस्पर्धा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है। 

उन्होंने कहा कि कुश्ती, फुटबॉल, साइक्लिंग और वेटलिफ्टिंग जैसे खेलों में बीकानेर के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है। वर्तमान में बैडमिंटन और वॉलीबॉल जैसे खेलों में भी विद्यार्थियों की रुचि बढ़ रही है । बच्चों को उचित स्तर का खेल प्रशिक्षण प्राप्त हो इसके लिए  हर संभव प्रयत्न किए जाएंगे।



डॉ कल्ला ने  कहा कि खेलना केवल व्यक्तित्व निर्माण का साधन ही नहीं है बल्कि वर्तमान में करियर में भी खेलों के क्षेत्र में नई संभावनाएं बनी है। इसके मध्य नजर बैडमिंटन कोर्ट बनने से इस खेल के प्रति रुचि रखने वाले युवाओं को प्रशिक्षण के लिए उचित स्थान मिल सकेगा। इस अवसर पर उद्योगपति अशोक मोदी, मगन पणेचा, आदू राम भाटी, गिरिराज सेवग, जयचंद लाल दफ्तरी,माणक जांगिड़ और  बबलू नागल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र पड़िहार ने किया।

Labels: ,

IPL-2021 का शेड्यूल हुआ जारी देखें पूरी लिस्ट

बीकानेर बुलेटिन



बीसीसीआई (BCCI) की आईपीएल गवर्निंग काउंसिलिंग ने रविवार को आईपीएल 2021 का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया है. पिछले महीने लीग के 14वें सीजन के लिए ऑक्शन हुआ था जिसके बाद फैंस को शेड्यूल का इंतजार था. आईपीएल का 14वां सीजन नौ अप्रैल से चेन्नई में शुरू होगा. वहीं लीग का फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. लीग का पिछला सीजन यूएई में खेला गया था. इस सीजन के साथ लीग की भारत में वापसी हो रही है.

सीजन का पहला मुकाबला नौ अप्रैल को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. नीचे देखें आईपीएल का पूरा शेड्यूल




Labels: ,

Friday, March 5, 2021

12 वीं यूथ एवं 43 वीं जूनियर राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता शुरू

बीकानेर बुलेटिन





रंगाज फिजीकल इंस्टीट्यूट एवं जिला भारोत्तोलन संगम के संयुक्त तत्वावधान में  12 वीं यूथ एवं 43 वीं जूनियर राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का शुभारंभ पुष्करणा भवन परिसर में हुआ। संगम के जिलाध्यक्ष बजरंग सुथार ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रामीण मरुधरा बैंक के रीजनल मैनेजर आशुतोष कुमार ने कहा कि भारोतोलन जैसे खेलों में किशोर-किशोरियां रुचि के साथ भाग लेती हैं तो न केवल वे अपना शारीरिक सौष्ठव बनाती हैं, बल्कि  अपनी मांसपेशियों को मजबूत करते हुए स्वयं के साथ समाज व राष्ट्र को भी मजबूत बनाते हैं। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि रोटेरियन राजेश चूरा ने कहा कि बीकानेर शहर खेलों व खेल आयोजनों का प्रमुख शहर है। यहां पर अनेक अन्तरराष्ट्रीय स्तर के वेट व पॉवर लिफ्टर तैयार हुए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्य भारोत्तोलन संघ के श्रीरतन शर्मा ने कहा कि राज्य से 150 से अधिक यूथ व जूनियर वेट लिफ्टर प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में कई राज्य के कीर्तिमान स्थापित होंगे। समारोह में अतिथियों ने प्रो. आरके रंगा के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्जवलित किया। अतिथियों का स्वागत रंगाज फिजीकल इंस्टीट्यूट के सचिव मंगलचन्द रंगा व शिवरतन ने किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। वही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन वेट लिफ्टिंग सैट पर लगे रिबन को काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर बीकानेर के कई वरिष्ठ खिलाड़ी गुरुबालक ओझा, विक्रम सिंह चौहान, विष्णुदत्त रंगा, सागर पुरोहित, बलराम सुथार उपस्थिति थे। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित जिला वेटलिफ्टिंग संगम के सचिव नवरतन रंगा ने किया

सब जूनियर =
49 किलो
1 रूपेश सेन 2 सुमित कुमार      3 दिवेश शर्मा 

55 किलो
1 दीपक यादव 2 अजय 
3 जयपाल सिंह

61 किलो
1 विजय सोनी
2 अभिषेक रॉय
3 माजिद अली

जूनियर =
55 किलो
1रूपेश सेन 
2दीपक
3 जयपाल सिंह

61 किलो
1 सुनील कुमार सैनी
2 विजय सोनी
3 अभिषेक रॉय

Labels: ,

Sunday, February 28, 2021

मारवाड़ क्लब जोधपुर फाइनल में, डीएफ़ए बीकानेर व जोधपुर के बीच रविवार को होगा फाइनल

बीकानेर बुलेटिन





27 वे राज्यस्तरीय बच्ची गोल्ड कप टूनामेंट में शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच मारवार्ड क्लब जोधपुर व रालावत क्लब उदयपुर के बीच खेला गया ,मैच के प्रारंभ से ही जोधपुर  की टीम आक्रमक रही और मैच के दूसरे मिनट में ही गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी इस गोल के बाद उदयपुर की टीम ने आक्रमक रूप से खेलना शुरू कर दिया और मैच के 16 वे मिंट में जर्षि नंबर 8 ने क्रॉस काउंटर किया लेकिन विफल रहे धीरे धीरे पुष्करणा स्टेडियम दर्शको की हूटिंग से गूंज उठा जब जोधपुर के शक्ति सिंह बेहतरीन तरीके से बॉल को आगे आगे मूव किया लेकिन उदयपुर के खिलाड़ी के पैर से ही आत्मघाती गोल हो गया  टीम का स्कोर 2-0 हो गया इसके बार लगातार उदयपुर के टीम ने छोटे छोटे वाल पास के जरिये मूवमेंट बनाने की कोशिश की लेकिन वे जोधपुर की रक्षापंक्ति को भेदने में कामयाब नही हुए ,मैच के 29 वे मिंट में उदयपुर के पास अच्छा था जब गोल पोस्ट से महज कुछ दूरी पर फ्री किक मिली लेकिन इसे भी उदयपुर गोल में तब्दील नही कर कर पाई मध्यांतर के बाद लगातार जोधपुर के शानदार खेल का सिलसिला जारी  किया लेकिन अगर बॉल पजेसन की बात की जाए तो बॉल उदयपुर के पास ज्यादा रही  लेकिन बार बार फॉरवर्ड की कमजोर कड़ी के कारण गोल करने में विफल रहे ओर मैच का रूप और आक्रमक होने लगा दोनों ही टीमें लगातार शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही थी जहाँ जोधपुर की टीम स्कोर को ओर आगे ले जाने की कोशिश कर रही है वही दूसरी तरफ उदयपुर की टीम मैच में वापसी करने की मेहनत कर रही थी इसी बीच फ़ाउल के कारण जोधपुर के 23 नंबर जर्षि के खिलाड़ी को मैच रेफरी महावीर शर्मा ने येलो कार्ड दिखाया  धीरे धीरे मैच  का रोमांच ओर बढ़ता गया और पूरा स्टेडियम खड़ा हो गया जब मैच के 52 वे मीनट में  उदयपुर के खिलाड़ी की किक गोल पोस्ट से टकरा गई  और फिर से उदयपुर को निराशा हाथ लगी ओर मैच समाप्ति तक जोधपुर ने उदयपुर को 7-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया ! 


आयोजन समिति के अशोक छंगाणी ने बताया कि सेमीफाइनल के मुख्य अतिथि राजस्थान कैबिनट मंत्री डॉ बी डी कल्ला थे जिन्हें जमन जी छंगाणी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया 

बच्ची क्लब फुटबॉल समिति के आयोजन सयोंजक कालू सुरदासाणी ने बताया की रविवार को बीकनेर के इतिहास में पहली बार राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामनेट का फाइनल मुकाबला मारवाड़ क्लब जोधपुर व डीएफ़ए बीकानेर के बीच साय 6.30 बजे दूधिया रोशनी(डे नाईट)  में खेला जाएगा

Labels: ,

Thursday, February 25, 2021

मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त

बीकानेर बुलेटिन



अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 81 रन पर ढेर होने के बाद भारत के सामने जीत के लिए 49 रन का लक्ष्य रखा था जिसे टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। इससे पहले इंग्लैंड ने भारत को पहली पारी में 145 रन पर समेट दिया था। इस टेस्ट मैच में अक्षर पटेल ने 11 विकेट लिए वहीं आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 400 और अंतरराष्ट्रीय करियर में 600 विकेट पूरे किए थे।

भारत ने सुबह अपनी पहली पारी में 145 रन बनाकर 33 रन की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड पहली पारी में 112 रन ही बना पाया था।

भारतीय सरजमीं पर दो दिन के अंदर समाप्त होने वाला दूसरा टेस्ट मैच बन जाएगा। इससे पहले 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच दो दिन में समाप्त हो गया था। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की स्पिनरों की मददगार पिच पर दूसरे दिन पहले दो सत्र में 17 विकेट गिरे। पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों के लिये कब्रगाह बनी हुई है। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में कामचलाऊ ऑफ स्पिनर जो रूट ने आठ रन देकर पांच और बायें हाथ के स्पिनर जैक लीच ने 54 रन देकर चार विकेट लिये।

इसके बाद भारत की तरफ से अक्षर (32 रन देकर पांच) और अश्विन (48 रन देकर चार) ही इंग्लैंड को थर्राने के लिये काफी थे। वाशिंगटन सुंदर ने केवल चार गेंदे की और इनमें वह विकेट लेने में सफल रहे। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपना न्यूनतम स्कोर बनाया। इससे पहले का रिकार्ड 101 रन था जो उसने 1971 में ओवल में बनाया था।

Labels: ,

पंजाबी, अरोड़ा ,खत्री,मोदी,सिंधी समाज क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

बीकानेर बुलेटिन
  
 


समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता 19 फरवरी से रेलवे स्टेडियम, बीकानेर में शुरू की गई जिसमें प्रत्येक दिन 2 मैच खेले गए आज 24 फरवरी को फाइनल मैच Feb 11 और जय महाकाल टीम के बीच में खेला गया जिसमें Feb 11 ने मैच जीता 
         
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धू, असिस्टेंट ड्रग कंट्रोल कंट्रोलर सुभाष जी  मुटरेजा, पंजाबी महासभा अध्यक्ष नरेश चुग, फल सब्जी मंडी बीकानेर अध्यक्ष अरविंद मिड्ढा, रामपुरा व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक अरोड़ा, व्यवसाई एवं  समाजसेवी रवि चावला, युवा समाजसेवी नरेश खत्री, लयाल पब्लिक के डायरेक्टर विपिन जी पोपली, जयपुर रोड स्थित वैष्णो मंदिर माता मंदिर के अध्यक्ष सुरेश जी खिवानी, पंजाबी महासभा संस्थापक गौतमलाल जी खिवानी, पंजाबी महासभा उपाध्यक्ष किशन जी चावला, श्री साईं इन्वेस्टर के डायरेक्टर निखिल चावला थे ।

Labels: ,

Sunday, February 21, 2021

सादुल स्पोर्टस स्कूल में होगा बीकानेर टीम का ट्रायल कैंप

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर के पुष्करणा स्टेडियम में 24 फरवरी से शुरू होने वाले 27वें राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची कप फुटबाल टूर्नामेंट के लिये जिला फुटबाल संघ बीकानेर की टीम का चयन के लिये ट्रायल 22-23 फरवरी को किया जाएगा। सचिव अरविन्द सिंह ने बताया कि दो दिवसीय ट्रायल शाम 4 बजे सादुल स्पोर्टस स्कूल में होगी। जिसके बाद ही टीम की घोषणा की जाएगी।

Labels: ,

Saturday, February 20, 2021

मास्टर बच्ची गोल्ड कप में प्रदेश के टीमों में होगी जोर अजमाईश 24 से पुष्करणा स्टेडियम में होगा आगाज

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। मास्टर बच्ची क्लब समिति के बैनर तले 27 वां मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट पुष्करणा स्टेडियम में खेला जाएगा। 24 से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश की दस टीमों के खिलाड़ी जोर अजमाईश करेंगे। आयोजन समिति के संरक्षक देवकिशन चांडक ने बताया कि प्रदेश का एक मात्र ऐसा टूर्नामेंट है,जो अनवरत अभी तक जारी है। इस प्रतियोगिता से बीकानेर व राज्य के बेहतरीन खिलाडिय़ों का संगम होता है। पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी,विशिष्ट अतिथि मगन सिंह राजवी बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। अध्यक्षता देवकिशन चांडक करेंगे। 

खिलाडिय़ों के रहन,खाने की व्यवस्था रमण भवन में की गई है। प्रतियोगिता की रनिंग ट्रॉफी पूर्व फुटबालर डी पी जोशी की स्मृति में उनके परिवार की ओर से दी जा रही है। स्वागताध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता,उपविजेता व प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का पुरस्कार बेनेक्यू मोबाइल की ओर से दिएं जाएंगे। वहीं विजेता टीम के खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत पुरस्कार गौतम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रदान किये जाएंगे। इसी तरह उप विजेता टीम के खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत पुरस्कार विजय शंकर पुरोहित (पं सुशिया महाराज) वेद प्रचार प्रसार समिति की ओर से दिएं जाएंगे। इसके अलावा पहली बार जोधपुर की अमित सेठी मेमोरियल फुटबाल क्लब की ओर से विजेता-उपविजेता टीम को अलग से ट्रॉफी तथा शिवदत्त बोड़ा (जबरू जी) परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किये जाएंगे। यहीं नहीं मैन ऑफ द मैच को झकास पापड़ की ओर से गिफ्ट हेम्पर प्रदान किये जाएंगे। इस अवसर पर प्रतियोगिता की विजेता-उपविजेता ट्रॉफी का लोक ार्पण बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड अजय पुरोहित,नवल पुरोहित,श्रीगोपाल व्यास,विजय शंकर हर्ष,विमल राय आचार्य,चन्दू पणिया,अरविन्द ऊभा,इन्द्र जोशी, गोकुल प्रसाद पुरोहित,अशोक छंगाणी,हेमन्त किराडू, नारायण दास बोहरा,जितेन्द्र पुरोहित,नवरतन जोशी द्वारा की गई।

ये टीमें दिखाएगी दमखम

आयोजन सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता में मारवाड़ क्लब जोधपुर,डीएफए नोहर,जिला फुटबाल संघ अजमेर,बी आर संघ जैसलमेर फुटबाल क्लब,डीएफए नागौर,रालावत फुटबाल क्लब उदयपुर,जिला फुटबाल क्लब जयपुर,जिला फुटबाल संघ बीकानेर,यूनाईटेड क्लब कोटा की टीमें भाग लेंगी।

Labels: ,

Tuesday, February 16, 2021

रोटरी क्लब, बीकानेर द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन, रैकेट व शटल के साथ कोर्ट में खिलाड़ियों में प्रेरणा का संचार किया

बीकानेर बुलेटिन


रोटरी क्लब, बीकानेर द्वारा उक्त टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 13 व 14 फरवरी, 2021 को डॉ करणी सिंह स्टेडियम के इंडोर हॉल में किया गया।



टूर्नामेंट का उदघाटन 13 फ़रवरी को शाम 7 बजे पूर्व प्रान्तपाल अरुण प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया। उदघाटन करते हुए पूर्व प्रान्तपाल महोदय के साथ प्रायोजक पदम् जी बोथरा, अध्यक्ष विनोद दम्माणी व पूर्व अध्यक्ष शशि मोहन मूंधड़ा ने रैकेट व शटल के साथ कोर्ट में खिलाड़ियों में प्रेरणा का संचार किया।

टूर्नामेंट में  बीकानेर के सभी रोटरी, रोट्रेक्ट व इनरव्हील क्लब के खिलाड़ियों ने भाग लिया। 15 वर्ष से छोटे बच्चों की व्यक्तिगत व 15 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ियों के लिए टीम प्रतियोगिता रखी गयी थी। सभी टीमों के नाम रोटरी के दस आयामों के अनुरूप रखे गए।  टूर्नामेंट में इस नए आयाम के कारण इस बार खिलाड़ियों में आपसी समन्वय की भावना जागृत हुई, व योजना बनाकर काम करने का कौशल भी दिखा। 14 फ़रवरी की शाम तक चले इस टूर्नामेंट में टीम फ़्रेंडशिप ( विनय हर्ष, राहुल माहेश्वरी, विनोद दम्माणी, पुनीत हर्ष, पवन व्यास, जितेंद्र सोनी,तुषार दम्माणी, नवराज सोलंकी, केशव चांडक व अनन्या तापड़िया) विजेता व टीम लिट्रेसी ( आनन्द पेड़ीवाल, अरविंद व्यास, प्रदीप गुप्ता,नारायण कल्याणी, अमित नुवाल, शेखर पेड़ीवाल,पवन राठी, मृदुल दम्माणी व मीनाक्षी दाधीच)उप विजेता रही। 11 से 15 वर्ष में अनुश्री चांडक व रुद्र दीक्षित विजेता एवं हिमांशी कल्याणी व ईशान व्यास उप विजेता रहे। 11 वर्ष से छोटे बच्चों में आरव तापड़िया विजेता व रणवीर विजय उपविजेता रहे। इसके बाद "स्मैशर्स 2021" नाम से एक मैच विजेता व उपविजेता  टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच समापन समारोह(14 फरवरी शाम 5.30 बजे) हेतु खेल गया जिसमें नवराज सोलंकी व तुषार दम्माणी विजेता एवं मृदुल दम्माणी व अमित नवाल उपविजेता रहे।

समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सुनील रिणवा, सहायक आयुक्त, एस जी एस टी ( राज्य ), विशिष्ट अतिथि प्रान्तपाल निर्वाचित राजेश चूरा, मेजर जनरल ( रिटा ) अभय कुमार गुप्ता, प्रायोजक पदम् चन्द बोथरा, आमन्त्रित अतिथि श्री वीरेंद्र सिंह राठौड़, सचिव, करणी सिंह प्रतिभा खोज संस्थान, थे।

Labels: ,

पेनचाक सिलाट स्टेट चैम्पियनशिप जयपुर में सम्पन्न.... 15 गोल्ड, 01 सिल्वर तथा 06 ब्रोंज मैडल जीतकर बीकानेर टीम रही प्रदेश में तीसरे स्थान पर...

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर/जयपुर@ युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त मार्शल आर्ट पेनचाक सिलाट की तीसरी राजस्थान स्टेट चैम्पियनशिप 2020-21 का आयोजन जयपुर में किया गया।

पेनचाक सिलाट एसोसिएशन बीकानेर जिला सचिव देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि तीन दिवसीय पेनचाक सिलाट स्टेट चैम्पियनशिप 13 फरवरी से 15 फरवरी तक जयपुर स्थित माऊंट कारमेल कोनवेंट स्कूल बगराना में आयोजन की गई। जिसमें किड्स, सब जुनियर, जुनियर, केडेट्स, सीनियर, सीनियर मास्टर के विभिन्न भार वर्ग में महिला पुरुषों ने भाग लिया। स्टेट चैम्पियनशिप के सफल खिलाड़ियों को सोनिपत हरियाणा में आयोजित नेशनल चैम्पियनशीप में भाग लेने का मौका मिलेगा। 




डिस्ट्रिक्ट जोइंट सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत ने बताया कि स्टेट चैम्पियनशिप में सफल रहे विभिन्न आयु एवं भार वर्ग के महिला पुरुषों का नेशनल चैम्पियनशीप के लिए चयन किया गया। प्रीटीन वर्ग के 06 से 12 वर्ष में वान्या शर्मा ने गोल्ड मेडल, प्रांजल औझा ने गोल्ड एवं कृष्णा शर्मा ने ब्रोंज मेडल, सब जुनियर वर्ग 12 से 14 वर्ष में आदित्य औझा ने गोल्ड मेडल, जुनियर वर्ग 14 से 17 वर्ष में आदित्य औझा ने सिल्वर तथा यशवर्धन सारस्वत ने गोल्ड मेडल, सीनियर वर्ग 17 से 35 वर्ष में ममता औझा ने गोल्ड, मनमोहन सिंह ने गोल्ड, हिमांशु सारस्वत ने ब्रोंज, प्रशांत डांगी ने ब्रोंज, धनंजय सारस्वत ने ब्रोंज, हिमांशु डांगी ने गोल्ड, तुषार औझा ने गोल्ड, कपिल सारस्वत ने ब्रोंज सेकण्ड तथा सीनियर मास्टर 35 वर्ष से अधिक की कैटेगरी में देवेन्द्र कुमार सारस्वत ने गोल्ड, भैरुं रतन शर्मा ने गोल्ड, पवन शर्मा ने गोल्ड, शोभा सारस्वत ने गोल्ड तथा पुरुषोत्तम औझा ने ब्रोंज मेडल जीतकर बीकानेर जिले का मान बढ़ाया।  इसीप्रकार से पेनचाक सिलाट की टंगल सिंगल कैटेगरी में हिमांशु सारस्वत तथा धनंजय सारस्वत ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। ओवर ओल प्रदर्शन करने पर बीकानेर टीम को 15 गोल्ड, एक सिल्वर तथा छह ब्रोंज मेडल सहित 22 मेडल का स्कोर करने के लिए द्वितीय रनर ट्राफी प्रदान की गई। 


चैम्पियनशिप की मैडल सेरेमनी में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के पुर्व खेल मंत्री डॉ. मांगीलाल गरासिया, पेनचाक सिलाट एसोसिएशन ओफ राजस्थान के चैयरमैन गोपाल सोनी, सेक्रेटरी जनरल विष्णु शर्मा तथा पीसीसी सदस्य रोहित जोशी द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। विभिन्न जिलों के सचिव, ओफिशियल तथा रेफरीज अमित कुमार अलवर, देवेन्द्र सारस्वत बीकानेर, मोहम्मद इकबाल जोधपुर, मधुसूदन सीकर, मोइनुद्दीन पाली, प्रीती लाठी भीलवाड़ा, भुवनेश झुन्झुनू, मनीराम श्रीगंगानगर, विनोद कुमार शर्मा भरतपुर तथा विनय गोपाल मेहरा अजमेर का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। चैम्पियनशिप के समापन अवसर पर विभिन्न जिलों से पधारे पेनचाक सिलाट के कोच, ओफिशियल और खिलाड़ियों का पेनचाक सिलाट एसोसिएशन ओफ राजस्थान के स्टेट डायरेक्टर दिनेश बांगड़ द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 

Labels: , ,

Tuesday, February 9, 2021

चेन्नई टेस्ट में इंडिया की करारी हार, इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई

बीकानेर बुलेटिन

सौजन्य:- icc


चेन्नई के चेपक मैदान पर इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन का खेल खेला जाएगा. आखिरी दिन मैच बेहद ही रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है. टीम इंडिया को पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने के लिए 90 ओवर में 381 रन बनाने की जरूरत है. इंग्लैंड की टीम को सीरीज में बढ़त बनाने के लिए आखिरी दिन 9 विकेट हासिल करने होंगे.

 

चौथे दिन के खेल का अंत होने तक टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए. इंग्लैंड ने इंडिया के सामने जीत के लिए 420 रन की चुनौती रखी है. इंडिया की टीम अपने स्टार ओपनर रोहित शर्मा को विकेट गंवा चुकी है जो कि 12 रन बनाकर लीच की गेंद पर आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए.

 

इससे पहले इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की तरफ से आर अश्विन दूसरी पारी में इंग्लैंड के 6 विकेट लेने में कामयाब रहे. इंग्लैंड को हालांकि पहली पारी में 241 रन की बड़ी बढ़त हासिल हुई थी.

 

इंग्लैंड ने चेन्नई टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इंग्लैंड की टीम ने चेन्नई टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए 578 रन बनाए. इसके जवाब में इंडिया की पहली पारी 337 रन पर समाप्त हो गई. इंग्लैंड के पास इंडिया को फॉलोऑन खिलाने का मौका था लेकिन उसने दोबारा बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना.

 

इंडिया के सामने अब आखिरी दिन जीत के लिए इतिहास रचने की चुनौती है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी भी आखिरी पारी में 420 रन का विशाल लक्ष्य हासिल नहीं किया गया है.

Labels: ,

पेनचाक सिलाट स्टेट चैम्पियनशिप 13 फरवरी से जयपुर में.... डिस्ट्रिक्ट ट्रायल सम्पन्न

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर/जयपुर@ खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त मार्शल आर्ट पेनचाक सिलाट की तीसरी राजस्थान स्टेट चैम्पियनशिप 2020-21 का आयोजन जयपुर में किया जा रहा है।
पेनचाक सिलाट एसोसिएशन बीकानेर जिला सचिव देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि तीन दिवसीय पेनचाक सिलाट स्टेट चैम्पियनशिप 13 फरवरी से 15 फरवरी तक जयपुर स्थित माऊंट कारमेल कोनवेंट स्कूल बगराना में आयोजन की जा रही है। जिसमें किड्स, सब जुनियर, जुनियर, केडेट्स, सीनियर, सीनियर मास्टर के विभिन्न भार वर्ग में महिला पुरुष भाग लेंगें। स्टेट चैम्पियनशिप के सफल खिलाड़ियों को 26 से 28 फरवरी को सोनिपत हरियाणा में आयोजित नेशनल चैम्पियनशीप में भाग लेने का मौका मिलेगा। डिस्ट्रिक्ट जोइंट सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत ने बताया कि स्टेट चैम्पियनशिप में भाग लेने हेतु रविवार को गंगाशहर स्थित शक्ति ताइक्वांडो एकेडमी, गांधी चौक में जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न आयु एवं भार वर्ग के महिला पुरुषों का चयन किया गया। प्रीटीन वर्ग के 06 से 12 वर्ष में कृष्णा शर्मा, ध्यानेश गहलोत तथा वान्या शर्मा, जुनियर वर्ग 14 से 17 वर्ष में लक्ष्य वशिष्ठ, राजेश प्रजापत, आदित्य औझा, मोहम्मद सेहाब, रिशिता गहलोत, यशवर्धन सारस्वत तथा प्रवीण औझा, सीनियर वर्ग 17 से 35 वर्ष में मनमोहन सिंह, मयंक शर्मा, हिमांशु सारस्वत, प्रशांत डांगी, धनंजय सारस्वत, हिमांशु डांगी, तुषार औझा, कपिल सारस्वत तथा सीनियर मास्टर 35 वर्ष से अधिक की कैटेगरी में देवेन्द्र कुमार सारस्वत, भैरुं रतन शर्मा, पवन शर्मा, ममता औझा एवं शोभा सारस्वत का चयन किया गया। चयन ट्रायल के समापन पर शक्ति स्पोर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर कोच शक्ति सिंह राजपुरोहित द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Labels: ,

Monday, February 8, 2021

मास्टर बच्ची गोल्ड कप का 27 वां संस्करण 24 से

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। मास्टर बच्ची क्लब फुटबाल समिति के तत्वाधान में 27 वां राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप टूर्नामेंट आगामी 24 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रदेश की टीमों के खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। आयोजन को लेकर समिति के पदाधिकारियों की बैठक क्लब कार्यालय में रखी गई। सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान टीमों के ठहराव व कोरोना गाइड लाइन के तहत प्रतियोगिता की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में शिवाजी आहुजा,सुनील बांठिया,नवल कल्ला,विजय शंकर हर्ष,नारायण बोहरा,बुन्देला सिंह,इन्द्र जोशी,पं महेन्द्र व्यास,प्रेम पुरोहित,श्रीगोपाल व्यास,मनोज व्यास,अशोक छंगाणी,सीन महाराज,पंडित कालू महाराज,राजू चांडक,रामजी सोनी,अरविन्द सिंह,महेश सिंह पुरोहित,विमल आचार्य,चन्द्र प्रकाश बोहरा,गुड्डू भादाणी,चन्दू पणिया मौजूद रहे। पुरोहित ने बताया कि जल्दी ही एक आयोजन कमेटी बनाकर तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

Labels: ,

तीरंदाजी प्रतियोगिता में संवित धनुर्विद्या संस्थान के खिलाड़ियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा

बीकानेर बुलेटिन




धरणीधर खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में संवित धनुर्विद्या संस्थान के खिलाड़ियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। संस्थान के प्रशिक्षक आशीष आचार्य व दीपक रांकावत ने बताया कि खिलाड़ी देवेंद्र पूनिया व प्रियांशी स्वामी ने सबजूनियर वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया एवं विष्णु दत्त ने भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम में अपना स्थान सुरक्षित किया। प्रियांशी स्वामी ने सब जूनियर व जूनियर दोनों वर्ग में अपना स्थान सुरक्षित किया। ये खिलाड़ी दिनांक 16-17 फरवरी को धौलपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। संवित सोमगिरि ग महाराज ने खिलाड़ियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन करने व उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

Labels: ,

Monday, February 1, 2021

सारस्वत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता SPL-5 का हुआ शुभारंभ, उद्घाटन मैच सारस्वत इलेवन अर्जुनसर तथा दूसरा मैच सारस्वत टाइगर ने जीता

बीकानेर बुलेटिन


सारस्वत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का लगातार पांचवें वर्ष SPL-5 का शुभारंभ सार्दूल क्लब क्रिकेट ग्राउंड बीकानेर में मुख्य अतिथि खारड़ा सरपंच प्रतिनिधि श्रीचंद सारस्वा द्वारा क्रिकेट बाल खेलकर किया गया। उद्घाटन अवसर पर नापासर सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनियां, शेरेरां पुर्व सरपंच कन्हैयालाल सारस्वा, शिव सारस्वत मुंडसर, गिरधारी तावनियां बिग्गा, शिव सारस्वत गुंसाईसर, अध्यक्ष इंद्रचंद सारस्वत शेरेरां, संरक्षक देवेन्द्र सारस्वत तथा आयोजन सचिव मुकेश ओझा उपस्थित थे।

आयोजन समिति अध्यक्ष इंद्रचंद सारस्वत शेरेरां ने बताया कि एसपीएल पंचम के लिए सत्यनारायण तावणियां रिड़ी, बिरजलाल तावणियां बिग्गा तथा राजकुमार गुरावा बेरासर मुख्य प्रायोजक तथा ताराचंद सारस्वत भाजपा देहात जिलाध्यक्ष, पंकज ओझा फ्लोरिडा, शिव सारस्वा मुंडसर, भवानी सारस्वत राजेरां, मुरलीधर गुरावा सुरजनससर, दीनदयाल सारस्वत बींझासर प्रायोजक के तौर पर सहयोग कर रहे हैं। उद्घाटन मैच से पहले सारस्वत प्रीमियर लीग एसपीएल प्रथम के संस्थापक सचिव रहे दिवंगत गजानंद सारस्वत कपूरीसर के तेलचित्र पर माल्यार्पण कर तथा दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

आयोजन सचिव मुकेश ओझा ने बताया कि उद्घाटन मैच सारस्वत इलेवन अर्जुनसर तथा वैद्य मघारामजी इलेवन बीकानेर के मध्य खेला गया। सारस्वत इलेवन कप्तान गजानंद सारस्वत द्वारा टाॅस जीतकर पहले फिल्डिंग का चयन किया गया। इसीप्रकार से दूसरा मैच एलएनओ इलेवन तथा सारस्वत टाइगर के मध्य खेला गया।


वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद औझा ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता सात फरवरी तक आयोजित की जा रही है। सेमीफाइनल तक सभी मैच सोलह ओवर तक खेले जायेंगें। फाइनल मैच बीस ओवर का खेल जायेगा। अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष दीनदयाल ओझइया, उपाध्यक्ष नंदकिशोर सारस्वत धीरेरां, कोषाध्यक्ष सुंदरलाल राजेरां द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में संरक्षक मनोज सारस्वा पुनरासर, संरक्षक ओमप्रकाश सारस्वत राजेरां, संरक्षक किशनलाल सारस्वा शेरेरां, संरक्षक देवेन्द्र सारस्वत, श्रीछःन्याति ब्राह्मण महासंघ उपाध्यक्ष रुपचंद सारस्वा शेरेरां, पुर्व आयोजन सचिव मनोज ओझा, अशोक औझा नापासर, पवन कायल, भगवानदेव सारस्वत, भैरुंरतन शर्मा, विप्र फाउंडेशन युवा प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा, मुकेश सारस्वत सहित बड़ी संख्या में सारस्वत कुण्डीय समाज के गणमान्य सजातीयगण उपस्थित हुए।

आयोजन सचिव मनोज ओझा ने बताया कि समाचार लिखे जाने तक उद्घाटन मैच में पहले खेलते हुए वैद्य मघारामजी इलेवन बीकानेर ने निर्धारित 16 ओवर में 03 विकेट पर 138 बनाये। 139 लक्ष्य पाने उतरी सारस्वत इलेवन अर्जुनसर की शुरुआत बहुत खराब रही। टीम के नियमित अंतराल पर विकट गिरते रहे परन्तु 14.3 ओवर में छह विकेट पर निर्धारित लक्ष्य 139 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

सारस्वत इलेवन अर्जुनसर के आलराउंडर राधेश्याम सारस्वत द्वारा उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद पर 59 रन बनाने पर प्रायोजक प्रतिनिधि गिरधारी तावनियां बिग्गा, संरक्षक किशन लाल सारस्वा शेरेरां तथा सह प्रायोजक मुरलीधर गुरावा सुरजनससर द्वारा मैन ओफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया गया।
वहीं दूसरा मैच सारस्वत टाइगर एवं एलएनओ इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें सारस्वत टाइगर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 16 ओवर में 05 विकेट पर 154 रन बनाये। लक्षमन सारस्वत ने कप्तानी पारी खेलते हुए चार गगनचुंबी छक्कों के साथ 12 गेंद पर 33 रन बनाये और अंत तक आऊट नहीं हुए। जवाब में एलएनओ इलेवन की पुरी टीम 12.4 ओवर में 70 रन पर ही आलआऊट हो गई। मैन ऑफ द मैच सरस टाईगर के अग्रसेन सारस्वत को 02 विकेट चटकाने, 02 कैच पकड़ने तथा 15 गेंद पर 27 रन बनाकर आलराउंडर प्रदर्शन के आधार पर दिया गया।

“02 फरवरी को होंगें 03 मैच”

आयोजन सचिव मनोज ओझा ने बताया कि दिनांक 02 फरवरी को तीन मैच खेले जायेंगें। पहला मैच जीआर ग्रुप संग एचआर ग्रुप, दुसरा मैच आजाद युवा क्लब कपुरीसर संग सारस्वत स्टार बीनादेसर तथा तीसरा मैच परशुराम फाइटर संग सारस्वत होस्टल टीम के बीच खेला जायेगा।



Labels: ,