Friday, January 29, 2021

नेतागिरी का इस कदर चढ़ा सुरूर कि दोस्त से मांग ली बीवी, जीत के बाद नियत बदली फिर....

बीकानेर बुलेटिन





जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पहले से शादीशुदा एक व्यक्ति पर नेतागिरी का इस कदर सुरूर चढ़ा कि उसने मुरादाबाद जिले में आरक्षित हुई नगर पंचायत चेयरमैन की सीट पर चुनाव लड़ाने के लिए अपने दोस्त से उसकी बीबी उधार मांग ली। तय हुआ कि चुनाव लड़ने को कागजों में सिर्फ दिखावे के लिए विवाह होगा।

मामला दो साल पहले का है। चुनाव लड़ाने के लिए दोस्त से उसकी बीबी उधार लेने के बाद उधार ली गई महिला चुनाव जीत कर चेयरमैन बन गई। इसके बाद दोस्त की नीयत बदल गई। उसने दोस्त को उसकी पत्नी लौटाने के बजाय उससे निकाह ही कर लिया। महिला भी चेयरमैन बनकर अपने पुराने पति और बच्चों को छोड़कर नए पति के साथ ही रहने लगी।

उधर महिला के पति ने जसपुर के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर दोस्त से उसकी बीबी वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई। अदालत के आदेश पर दो वर्ष पूर्व कुंडा थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया। इसकी विवेचना कुंडा थाने की एसआई सीमा कोहली ने की। जांच के बाद पुलिस ने मुकदमे की फाइल बंद कर दी थी।

इधर पिछले कुछ दिनों से उक्त महिला के परिवार में उसकी सौतन की दखल बढ़ गई है। इसे लेकर चेयरमैन का अपने पति के साथ विवाद रहने लगा। विवाद के चलते चेयरमैन अपने भाई के साथ अलग रहने लगी। कुछ दिन पूर्व चेयरमैन ने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया था।

सोमवार को चेयरमैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार को उसका भाई काशीपुर गया था। इस दौरान उसका पति अपने भाई को लेकर उसके घर में घुस आया। दोनों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की।

चुनाव लड़ने के लिए कथित रूप से उधार ली गई महिला चेयरमैन को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि पति ने अपने भाई के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया। उसके शोर मचाने पर पड़ोसी आ गए, जिस पर दोनों भाई फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  रिपोर्ट दर्ज कर ली है

Labels:

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 151वां जयंती वर्ष लगभग दो-तिहाई आबादी को मिलेगा 5 लाख तक का निःशुल्क व कैशलेस स्वास्थ्य बीमा कवर

बीकानेर बुलेटिन




आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण का शुभारंभ 30 जनवरी से
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीसी के जरिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से होंगे रूबरू


बीकानेर, 29 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती वर्ष में राज्य सरकार द्वारा शनिवार को शहीद दिवस के अवसर पर आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण का शुभारंभ किया जा रहा है। आमजन को इस योजना के तहत सामान्य बीमारी के लिए 50 हजार एवं गंभीर बीमारी के लिए साढ़े चार लाख रुपए तक का प्रति परिवार प्रति वर्ष बीमा होगा। इस योजना की वार्षिक प्रीमियम राशि 1750 करोड़ रुपए का लगभग 80 प्रतिशत यानी कि 14 सौ करोड रुपए वित्तीय भार राज्य सरकार द्वारा वह कर दायरे में आने वाली राजस्थान की लगभग दो-तिहाई आबादी का निशुल्क इलाज सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग प्रारंभिक तैयारियां पूरी कर ली है।

सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि योजना में खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र लाभार्थी और आर्थिक एवं सामाजिक आधारित जनगणना (एसईसीसी) सर्वे में चयनित लोग इस योजना में शामिल होंगे। लाभार्थी परिवार की पहचान जन आधार कार्ड के माध्यम से की जाएगी। इन्हें इंपेनल्ड निजी व सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने पर निःशुल्क उपचार सुविधा मिलेगी। जिले में अब तक पीबीएम अस्पताल, एसडीएम सेटेलाइट अस्पताल, 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व एक निजी अस्पताल श्री कृष्णा न्यूरोस्पाइन अस्पताल एम्पैनल हुई हैं। वहीं जो भी निजी अस्पताल योजना से जुडना चाहते हैं वे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करें। पात्र परिवार को योजना का लाभ लेने के लिए जन आधार कार्ड पर राशन कार्ड नंबर, परिवार के प्रत्येक सदस्य का आधार कार्ड नंबर और एसईसीसी का लाभार्थी परिवार होने पर 24 अंको का हाऊस होल्ड नंबर ईमित्रा के माध्यम से सीड करवाएं। इस बार योजना के तहत स्थानीय निवासी सहित अन्य राज्यों के लाभार्थी आमजन भी लाभान्वित हो सकेंगे। योजना के तहत 1576 प्रकार की बीमारियों के पैकेज शामिल किए गए हैं। इन पैकेज के अलावा कोविड-19 एवं डायलिसिस का ईलाज भी राज्य सरकार की ओर से देय होगा। योजना के तहत पूर्व की सभी बीमारियां कवर होंगी। परिवार के आकार व आयु की कोई सीमा बाध्य नहीं होगी। एक वर्ष तक के शिशु बिना परिवार कार्ड में नाम के भी योजना मे कवर होंगे। डीपीएम सुशील कुमार ने बताया कि आमजन जब भी अस्पताल आएं, अपना जनआधार कार्ड अवश्य साथ लेकर जाएं। अस्पताल से डिस्चार्ज के समय फीडबैक फॉर्म अवश्य भरें। अस्पताल में इलाज के दौरान सही मोबाइल नंबर दर्ज करवाएं ताकि आपको बीमा वॉलेट की जानकारी एसएमएस से मिल सके। योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001806127 रहेंगे। 

योजना अब पहले से बेहतर 

आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य ने बताया कि योजना में पहले कुल 1401 पैकेज और प्रोसीजर थे जिन्हें नवीन चरण में बढ़ाकर अब 1576 कर दिया गया है। इनमें 466 सामान्य बीमारियों एवं 1110 गंभीर बीमारियों के पैकेज शामिल किए गए हैं। बीमा कवर पहले ₹330000 प्रति वर्ष था जिसे बढ़ाकर ₹500000 प्रति वर्ष किया गया है। पहले मरीज के भर्ती होने के बाद 10 दिनों तक की दवाइयां पैकेज में शामिल थी नए चरण में इसे बढ़ाकर 15 दिन कर दिया गया है। जल्द ही पोटेबिलिटी के माध्यम से राज्य के पात्र परिवार इस योजना से जुड़े अन्य राज्यों में भी निशुल्क इलाज ले सकेंगे। 

Labels:

डॉ आर.पी. गुप्ता ने राम मंदिर के लिए दिए 11 लाख

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 29 जनवरी। अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए बीकानेर के श्रद्धालु तन, मन व धन से सहयोग कर रहे है। धर्म नगरी के लोग मंदिर निर्माण के लिए स्वेच्छा से अपनी निजी कमाई के अर्थ को भगवान राम के भेंट चढ़ा रहे है। बीकानेर के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. आर.पी.गुप्ता व उनकी धार्मिक प्रवृृति की शिवानंद आश्रम से जुड़ी श्रीमती मीरां गुप्ता परिवार ने राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख की राशि भेंट कर चिकित्सकों को प्रेरणा दी है।

शास्त्री नगर स्थित निवास स्थल पर शुक्रवार को पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, आर.एस.एस.के नगर कार्यवाह तरुण एटे को 11 लाख राशि का चैंक सौंपा। चैपड़ा व एटे के साथ संपर्क प्रमुख रोहित शर्मा, डां.पंकज लोहिया, प्रचार प्रमुख दुष्यंत ओझा और बीकानेर, शास्त्री नगर रेजिडेंट सोसायटी के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने डाॅ.गुप्ता व उनके परिजनांें का भाव व शब्दों से अभिनंदन किया। आर.एस.एस. के नगर कार्यवाह ने बताया कि श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए लोग उत्साह व उमंग और श्रद्धा से आर्थिक सहयोग कर रहे हैं।

Labels:

राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला एवं बाल विकास आयोग ने किया राज्य अध्यक्ष का स्वागत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर- आज दिनांक 29-01-2021 को राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला एवं बाल विकास आयोग के बीकानेर प्रभारी शहजाद उल हक के नेतृत्व में राज्य मानवाधिकार आयोग के राज्य अध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण व्यास का सर्किट हाउस में माला पहनाकर एवं बुके भेंट कर स्वागत किया गया ।

मानवाधिकार महिला एवं बाल विकास आयोग के बीकानेर प्रभारी शहजाद उल हक ने बताया कि राज्य अध्यक्ष से वार्तालाप के दौरान उन्हें बीकानेर जिले एवं अन्य जिलों की समस्याओ से अवगत करवाया गया, एव उन समस्याओं के जल्द निवारण हेतु आग्रह किया गया।

राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला एवं बाल विकास आयोग के बीकानेर जिलाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी जुगनू नायक, साजिद, प्रतीक माथुर अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहै ।

Labels:

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक से मुलाकात बीकानेर में बाईपास रेलवे लाईन निर्माण का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को शीघ्र भेजा जाए -जलदाय मंत्री

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर, 29 जनवरी। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शुक्रवार को जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री आनंद प्रकाश से मुलाकात कर बीकानेर में बाईपास रेलवे लाईन निर्माण का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को शीघ्र भिजवाने के बारे में चर्चा की। उन्होंने इस दौरान एक विस्तृत पत्र भी अपनी ओर से महाप्रबंधक को सौंपा। मुलाकात के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री बृजेश गुप्ता और रेलवे के सेवानिवृत अधिकारी डॉ. किशनलाल मेघवाल भी मौजूद रहे।

डॉ. कल्ला ने महाप्रबंधक को बताया कि भविष्य में बीकानेर क्षेत्र के रेल नेटवर्क को मजबूत करने एवं रेलवे के संचालन के लिए बीकानेर-लालगढ के बीच में डबल ट्रैक का निर्माण जरूरी है। यह केवल रेल बाईपास लाईन से ही संभव हो सकता है। रेलवे को बीकानेर के लोगों की इस बहुप्रतीक्षित मांग और आवश्यकता के सम्बंध में निर्णय कर इसका अपने स्तर पर शीघ्र निर्माण करना चाहिये। उन्होंने कहा कि जब पूर्व में बीकानेर बाईपास रेल लाईन का कार्य स्वीकृत किया था, तब राजस्थान सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण की गई, जो कि अभी भी उपलब्ध है। यहां बाईपास के निर्माण से क्षेत्र में रेल सेवाओं का विकास होगा, भविष्य में होने वाली फिजूल खर्ची रूकेगी और रेल फाटक की समस्याओं का भी निदान होगा।

जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने महाप्रबंधक को जानकारी दी कि गत सोमवार (25 जनवरी 2021) को इस मुद्दे पर बीकानेर में उनकी (डॉ. कल्ला) केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल एवं बीकानेर के जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के साथ विस्तृत बैठक में भी इस बात पर सहमति जताई गई कि बीकानेर में रेलवे बाईपास निर्माण का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को मंजूरी के लिए शीघ्रता से भेजा जाए। 

डॉ. कल्ला ने अपने पत्र में कहा कि बीकानेर शहर में लम्बे समय से रेलवे फाटकों की गंभीर समस्या है। बीकानेर व लालगढ रेलवे लाईन पर चार फाटकों में से दो फाटकों पर रोड ओवरब्रिज बनाए गए हैं। शहर के बीच कोटगेट क्षेत्र से गुजरने वाले रेल फाटक संख्या 140 एवं 141 के बार-बार बंद रहने के कारण लोगों भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। इन फाटकों पर रेल गाडियों के आवागमन के दौरान यातायात बहुत अधिक होने के कारण भीड एकत्रित हो जाती है और हर बार ट्रैफिक जाम हो जाता है। 

जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इस समस्या के बारे में आमजन व जनप्रतिनिधियों ने अनेक बार बीकानेर रेल मण्डल प्रबंधक को विरोध जताया है। इस समस्या के निदान के लिए बीकानेर रेल बाईपास लाईन के निर्माण का फैसला लिया गया था और रेल मंत्रालय ने वर्ष 2003-2004 में डिपोजिट कार्य के आधार पर स्वीकृति दी थी, जिसका खर्च राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया जाना था। उस समय बाईपास रेल लाईन की लम्बाई 26 किलोमीटर एवं अनुमानित खर्च 60.12 करोड़ रुपये निर्धारित था। इस कार्य के लिए राजस्थान सरकार के आग्रह पर उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा एक सर्वे किया गया परन्तु राज्य सरकार व रेल मंत्रालय के बीच में एमओयू नहीं होने के कारण यह कार्य वर्ष 2009-2010 में रेल मंत्रालय द्वारा निरस्त कर दिया गया। इसका प्रमुख कारण यह बताया कि भविष्य में जब भी बीकानेर एवं लालगढ़ के बीच में ब्रॉडगेज लाईन का निर्माण होगा तब यात्री गाड़ियों की संख्या इस मार्ग पर कम हो जायेगी और इसके कारण बीकानेर शहर वासियों को कोई समस्या नहीं रहेगी। जबकि वास्तविकता में ब्रॉडगेज आने के बाद यात्री गाडियों की संख्या बढ़ गई तथा औसतन प्रति घण्टा एक से दो रेल गाड़ियों का इस ट्रैक पर आवागमन होता है। इस कारण बीकानेर शहर में कोटगेट क्षेत्र के ये दो रेल फाटक अधिक समय बंद रहते हैं, इस समस्या का निदान नहीं होने के कारण बीकानेर शहर वासियों में लगातार आक्रोश है। 

डॉ. कल्ला ने बताया कि रेल मंत्रालय की नीति के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे अगले 3 वर्ष में राजस्थान में सभी प्रमुख ब्रॉडगेज रूट को डबल ट्रैक में बदलकर उनके विद्युतीकरण पर जोर दे रहा है। बीकानेर से देश के सभी प्रमुख क्षेत्रों में जाती है। यहां के रेल यूजर्स की नई रेलगाडियां चलाने के लिए भी काफी मांगे हैं। उन्होंने बताया कि बीकानेर-लालगढ रेलवे लाईन के चारों तरफ शहर की आवासीय कॉलोनियां व बाजार की वजह से भविष्य में दूसरी लाईन का निर्माण संभव नहीं होगा व ट्रैक के विद्युतीकरण में भी परेशानी आएगी। बीकानेर जिले में रेलवे तंत्र के विकास की दृष्टि से भी बीकानेर-लालगढ के बीच में डबल ट्रैक का निर्माण भी अत्यन्त आवश्यक है। 

Labels:

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास IED धमाका, कारों के शीशे टूटे

बीकानेर बुलेटिन




दिल्ली में इजरायल के दूतावास के पास धमाका हुआ है. ब्लास्ट में 4 से 5 कारों को नुकसान पहुंचा है. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंच गई है. इसके अलावा NIA की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. दिल्ली पुलिस ने धमाके की पुष्टि की है. पुलिस का कहना है कि विस्फोट फुटपाथ के पास हुआ है. 4 से 5 कारों के शीशे टूट गए हैं. 

धमाका इजरायली दूतावास से 150 मीटर की दूरी पर हुआ है. दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. बता दें कि इजरायल का दूतावास डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित है. दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि हमें शाम 5.45 बजे धमाके की कॉल मिली, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. 



बता दें कि भारत और इजरायल आज अपने राजनयिक संबंधों के 29 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. भारत में इजरायल के दूतावास ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है. इजरायली दूतावास के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि जैसा कि हम अपनी साझेदारी की सालगिरह का जश्न मना रहे हैं, आइए एक नजर डालते हैं पिछले साल के उन महत्वपूर्ण क्षणों पर जिन्होंने हमारे रिश्ते को पहले से ज्यादा मजबूत बनाया.

वहीं, दिल्ली पुलिस का मानना है ये लो इंटेंसिटी का ब्लास्ट है. किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. पुलिस इसे शरारती तत्वों की करतूत बता रही है. धमाके पर गृह मंत्रालय का बयान भी आ गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि NIA की टीम मौके पर पहुंच रही है. वे जांच करेंगे कि धमाका कैसे हुआ. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचेगी. सीसीटीवी फुटेज भी निकाले जाएंगे. एक चश्मदीद ने कहा कि जहां पर धमाका हुआ वहां से कुछ किमी की दूरी पर मेरा घर है. धमाके की जोर से आवाज आई थी. शुरू में तो हमें मालूम नहीं पड़ा कि हुआ क्या है. बाद में न्यूज देखा तो मालूम पड़ा कि IED ब्लास्ट हुआ है. 


कई कारों के शीशे टूटे
घटना से कुछ दूरी पर बीट्रिंग रिट्रीट सेरेमनी 

दिल्ली में जहां पर ये धमाका हुआ वो वीवीआईपी इलाके में आता है. यहीं से कुछ किमी की दूरी पर विजय चौक है, जहां पर बीट्रिंग रिट्रीट सेरेमनी हो रही थी. इसमें, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मौजूद थे. ऐसे में जिस वक्त ये धमाका हुआ है उससे सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े होते हैं. 


गृह मंत्री अमित शाह पूरे घटना पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है. हालांकि अब से कुछ देर बाद गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो रहे हैं. दिल्ली में धमाके के बाद एयरपोर्ट, सरकारी इमारतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.  

Labels:

बजट सत्र के पहले दिन तीन नए कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस सदस्यों ने लोकसभा में किया हंगामा

बीकानेर बुलेटिन



नई दिल्ली: लोकसभा में शुक्रवार को कांग्रेस सांसदों ने विवादों में घिरे तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करते हुए आसन के समीप आकर नारेबाजी की. राष्ट्रपति द्वारा बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के कुछ देर बाद लोकसभा की बैठक हुई. इस दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रति को सभापटल पर रखा गया.

निर्मला सीतारमण ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण दस्तावेजः
 निचले सदन की बैठक के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-21 का आर्थिक सर्वेक्षण दस्तावेज प्रस्तुत किया. इससे पहले जदयू के नवनिर्वाचित सांसद सुनील कुमार ने सदन की सदस्यता की शपथ ली. 
 
दिवंगत सदस्यों को दी श्रद्धांजलिः
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वर्तमान सदन के सदस्य सुरेश अंगडी एवं 26 पूर्व सदस्यों के निधन की जानकारी दी. इन दिवंगत पूर्व सदस्यों में रामविलास पासवान, राशिद मसूद, तरूण गोगोई, रामलाल राही, मोतीलाल बोरा, अहमद पटेल, जसवंत सिंह, सरदार बूटा सिंह शामिल हैं. सदन ने कुछ पल मौन रखकर दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी. लोकसभा अध्यक्ष ने देश के लिए बलिदान देने वाले सशस्त्र बलों के जवानों एवं कोरोना योद्धाओं को भी नमन किया. 

श्रीवास्तव सदन के मानद अधिकारी नियुक्तः
ओम बिरला ने स्नेहलता श्रीवास्तव के लोकसभा महासचिव के पद से सेवानिवृत्त होने की जानकारी दी और कहा कि श्रीवास्तव को सदन का मानद अधिकारी नियुक्त किया गया है. लोकसभा अध्यक्ष ने उत्पल कुमार सिंह को नया महासचिव नियुक्त किए जाने की भी सदन को जानकारी दी. 

कांग्रेस सदस्यों ने की नारेबाजीः
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही सभापटल पर आवश्यक कागजात रखने का निर्देश दिया, वैसे ही कांग्रेस सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान सदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी मौजूद थे. कांग्रेस सदस्य ‘काला कानून वापस लो, अन्नदाता पर जुल्म बंद करो’ जैसे नारे लगा रहे थे.  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों से कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम सदन के माध्यम से ऐसा संदेश दे सकते हैं. हालांकि, सदस्यों का शोर शराब जारी रहा. सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित अनेक केंद्रीय मंत्री मौजूद थे. गौरतलब है कि संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति अभिभाषण का कांग्रेस एवं कई विपक्षी दलों ने बहिष्कार किया था.

Labels:

एक साल पुराने लूट की बड़ी वारदात का पर्दाफाश,आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



नयाशहर थाना पुलिस ने लूट की बड़ी वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। करीब एक साल पूर्व स्वर्ण व्यापारी से सात सौ-आठ सौ ग्राम स्वर्ण के आभूषण लूट लिए गए थे, इसी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए दो नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है। गिरफ्तार बालिग अपराधी का नाम भागीरथ पुत्र भंवरलाल डूडी बताया जा रहा है। लूणकरणसर के डूडी वाली का भागीरथ बीकानेर में जालू जी की बाड़ी का रहने वाला है। वहीं अन्य दो नाबालिग भी नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी हैं।

 थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के अनुसार तीनों ही बीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी है, लेकिन दो बालक 18 वर्ष से कुछ माह कम है। तीनों ने पहली बार ही वारदात की थी, अभी तक की पूछताछ में इस वारदात के बाद भी कोई वारदात करने की बात सामने नहीं आई है। वहीं इस गैंग का सरगना अभी भी फरार है। पुलिस सरगना की तलाश कर रही है। आरोपी पहले रैकी करते हैं फिर सुनसान जगह देखकर लूट की वारदात करते हैं।

बता दें कि पारीक चौक निवासी चांदरतन पुत्र नरसी लाल सोनी 12 फरवरी 2020 की रात को गजनेर रोड़ स्थित अपनी दुकान नरसीलाल ज्वैलर्स को बंद कर आभूषणों के साथ घर की ओर रवाना हुआ था। तभी सैटेलाइट अस्पताल के पीछे गणेश मंदिर वाली गली में मोटरसाइकिल सवार होकर आए तीन बदमाशों ने चांदरतन की गर्दन पर मुक्का मारकर उसे नीचे गिरा दिया और सोने के आभूषणों से भरा बैग लूट ले गए। 

हाल ही में एसपी प्रीति चंद्रा ने जिले के सभी थानों को सभी प्रकार की पुरानी वारदातों के खुलासे करने व वांछितों को दबोचने के आदेश दे रखे हैं। इसी के तहत एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशन व एएसपी शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया व सीओ सिटी सुभाष शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण मय विशेष टीम गठित की गई थी। जिसने एक साल पुराने इस मामले में अच्छे परिणाम दिए।


Labels: ,

बीकानेर दुकानदार के साथ मारपीट कर हजारों रुपये लुटे

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले के कोलायत तहसील के बीठनोक में कुछ लोग एक दुकान में घुसकर दुकानदार के साथ मारपीट कर दुकान में रखे हजारों रुपये लूट कर ले गये। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोलायत के बीठनोक में रहने वाले श्रवण कुमार पुत्र भगवानाराम व अशोक कुमार पुत्र बजरंग लाल ने भूरसिंह, भाखर सिंह, किशन सिंह, सांग सिंह, महावी सिंह, जीतू सिंह व 10 12 अन्य जने मेरी दुकान में जबरदस्ती घुसे और श्रवण कुमार के साथ मारपीट कर उसकी दुकान में रखे 9000 रुपये तथा अशोक के केन्द्र से 120000 रुपये लूट कर ले गये पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी अजय कुमार को दी गई है।

Labels:

मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय-पेट्रोल-डीजल पर वैट में दो प्रतिशत की कमी

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर, 28 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य में पेट्रोल एवं डीजल पर लगने वाले वैट की दर में 2 प्रतिशत की कमी कर पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ती कीमतों से लोगों को बड़ी राहत दी है। इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश 28 जनवरी रात 12 बजे से प्रभावी होंगे।

कोविड-19 महामारी के कारण आर्थिक गतिविधियों के प्रभावित होने तथा राजस्व में आई कमी के बावजूद मुख्यमंत्री ने आमजन के हित में यह महत्वपूर्ण निर्णय किया है। इससे आमजन के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट एवं अन्य व्यवसाय को भी काफी राहत मिलेगी। वैट की दरों में कमी से राज्य सरकार को प्रतिवर्ष राजस्व में अनुमानतः एक हजार करोड़ रूपए की कमी आयेगी। 

केन्द्र सरकार ले रही पेट्रोल पर 32.98 और 
डीजल पर 31.83 रु. प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी

श्री गहलोत ने कहा है कि अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम लंबे समय तक न्यूनतम स्तर पर होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम उच्चतम स्तर पर होने से महंगाई बढ़ रही है और आमजन को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा वर्तमान में पेट्रोल पर 32 रुपये 98 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल पर 31 रुपये 83 पैसे प्रति लीटर उत्पाद शुल्क लिया जा रहा है, जो अत्यधिक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा बेसिक एक्साइज ड्यूटी राज्यों को दिये जाने वाले डिविजिएबल पूल का हिस्सा होती है। जिसे लगातार कम करते हुये पेट्रोल पर 9.48 रुपये से 2.98 रुपये तथा डीजल पर   11.33 रुपये से 4.83 रुपये किया जा चुका है। जिससे राजस्थान सहित सभी राज्यों को राजस्व की भारी हानि हो रही है। 

केन्द्र भी दे राहत

श्री गहलोत ने कहा कि भारत सरकार द्वारा एडिशनल एक्साईज ड्यूटी को लगातार बढ़ाते हुये पेट्रोल एवं डीजल पर 8 रुपये से 18 रुपये प्रति लीटर तथा स्पेशल एक्साईज ड्यूटी को बढ़ाकर पेट्रोल पर 7 रुपये से 12 रुपये एवं डीजल पर शून्य से बढ़ाकर 9 रुपये प्रति लीटर किया जा चुका है। भारत सरकार की इस नीति के कारण राज्यों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। साथ ही आमजन को महंगे पेट्रोल-डीजल की मार झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जो पहल की है, केन्द्र सरकार भी उसका अनुसरण करते हुये पेट्रोल एवं डीजल पर केन्द्रीय करों में कमी कर लोगों को राहत दे। 
 

Labels: ,

बीकानेर:-चोरों का आतंक जारी, फिर ज्वैलर्स की दुकान को बनाया निशाना

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर@ जिले के नापासर थानान्तर्गत एक ओर ज्वैलर्स की दुकान में चोरों ने हाथ साफ कर हजारों रूपये के जेवरात व नकदी उड़ा ले गये है। कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित के कृष्णा ज्वैलर्स में देर रात चोर घुसे थे। दुकान में रखे चांदी आभूषण चोर ले गए। जिसमें अंगुठियां व बिछुडिय़ां थी। इसके अलावा चार हजार रुपए नगद भी ले गए। बाकी सामान का अभी मिलान किया जा रहा है।

दुकान मालिक राजकुमार सोनी को शुक्रवार सुबह आसपास के लोगों ने फोन करके बताया कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं। दुकान पर तीन-चार तरह के ताले लगे हुए थे, सभी को कटर से काट दिया गया। दुकान मालिक ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद नापासर थानाधिकारी जगदीश पाण्डर मौके पर पहुंचे। आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से मामले की छानबीन की जा रही है।

Labels: ,

व्यास बने राजस्थान स्टेट स्टेनोग्राफर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष

बीकानेर बुलेटिन





जयपुर@ राज्य केन्द्रीय मुद्रणालय, जयपुर स्थित महासंघ (एकीकृत) के प्रान्तीय कार्यालय में राजस्थान स्टेट स्टेनोग्राफर्स एसोसियशन की बैठक प्रदेश संयोजक कैलाश यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन पर विचार-विमर्शोपरांत निदेशक स्थानीय निधि एवं अंकेक्षण विभाग वित्त भवन जयपुर के निजी सचिव सुरेन्द्र कुमार व्यास को सर्वसम्मति से राजस्थान स्टेट स्टेनोग्राफर एसोसियशन का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया।


व्यास मूल रूप से बीकानेर के है और वर्तमान में निदेशक स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग जयपुर में निजी सचिव के पद पर कार्यरत हैं। व्यास की नियुक्ति के पश्चात बीकानेर के कई गणमान्य लोगों ने उनको बधाई दी।


Labels: ,