Wednesday, November 2, 2022

फेसबुक मैसेंजर के जरिये चाइल्ड पोरोनग्राफ़ी शेयर करनेवाला गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर चाइल्ड पोर्न वीडियो प्रसारित करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। पुलिस ने एनसीआरबी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर पोर्न वीडियो प्रसारित करने के विरूद्ध मामला दर्ज किया। जिसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान आज धर्माराम पुत्र केशूराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जांच के दौरान पाया की आरोपी ने अपने फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से कई लोगों को चाइल्ड पोर्न वीडियो प्रसारित किया। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे इस सम्बंध में पुछताछ जारी है। पुलिस ने आगाह किया है कि ऐसा करता पाया जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Labels:

पीजी में प्रवेश: ऑनलाइन सत्यापन के बाद विद्यार्थियों को मेरिट लिस्ट का इंतजार

बीकानेर बुलेटिन



कॉलेजों में पीजी प्रवेश को लेकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 21 सितंबर से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया के बाद अब विद्यार्थियों को पहली मेरिट सूची का इंतजार रहेगा। इससे पहले मंगलवार को प्राप्त आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन किया गया। अब गुरुवार को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद विद्यार्थी दस नवंबर तक मूल पत्रों की जांच, 11 नवंबर तक ई-मित्र पर शुल्क जमा करवा सकेंगे। प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 14 नवंबर को होगा। डूंगर महाविद्यालय में 1160 और महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में 360 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।

श्रेणीवार रिक्त स्थानों के लिए 14 से आवेदन

श्रेणीवार रिक्त स्थान सीटों के लिए 14 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। विद्यार्थी 20 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। श्रेणीवार रिक्त स्थानों के लिए जारी पुन: ऑनलाइन प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार 22 नवंबर तक ऑनलाइन सत्यापन, 24 नवंबर को रिक्त स्थानों के लिए प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन, 28 नवंबर तक मूल दस्तावेजों का सत्यापन एवं ई-मित्र की पोस्टिंग की अंतिम तिथि व 29 नवंबर को ई-मित्र पर शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि होगी।

Labels:

पूर्व सरपंच 5 वर्ष के लिए अयोग्य घोषित, संभागीय आयुक्त ने जारी किए आदेश, 6 अन्य प्रकरण खारिज

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 2 नवंबर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने श्रीगंगानगर जिले की पंचायत समिति पदमपुर की रिडमलसर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच इन्द्राज पूनिया को अगले पांच वर्ष की समयावधि तक पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है।

संभागीय आयुक्त ने बताया कि ऑनलाइन स्टेट बीपीएल सूची में अनियमितता की शिकायत जांच के बाद सही पाई गई , इस पर राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 38 (3) के तहत ये निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि अनियमितताओं से जुड़े 6 अन्य प्रकरणों को जांच के बाद दाखिल दफ्तर करने के निर्देश दिए हैं। संभागीय आयुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार, बीकानेर जिले की पंचायत समिति लूणकरनसर के ग्राम पंचायत रामबाग की पूर्व सरपंच पार्वती, श्रीगंगानगर जिले की पंचायत समिति के करनपुर की ग्राम पंचायत 3 ओ के पूर्व सरपंच महल सिंह, ग्राम पंचायत 13 एफ एफ के वार्ड 9 के पूर्व पंच मनफूल राम, ग्राम पंचायत ततारसर के वार्ड संख्या 8 के पूर्व पंच निर्मलसिंह, पंचायत समिति सादुलशहर की ग्राम पंचायत मन्नीवाली की पूर्व सरपंच अंजू यादव, जिला हनुमानगढ़ की पंचायत समिति पीलीबंगा के ग्राम पंचायत प्रेमपुरा की पूर्व सरपंच किरण के विरूद्ध शिकायत को सही नही मानते हुए पत्रावली को दाखिल दफ्तर करने के निर्देश दिए गए।

Labels:

किसान पर किया हमला, इलाज के दौरान तोड़ा दम

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जमीनी विवाद के चलते खेत में काम कर रहे दो किसानों पर हमले घायल एक युवक की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। अब हत्या की धारा जोड़ते हुए मामले की नए सिरे से जांच हो रही है। मृतक कृष्णलाल जाट के पैर में गंभीर चोटें आई थी, इसी कारण उसकी मौत हो गई।खाजूवाला के 23 केजेडी में अपने खेत में काम कर रहे कृष्णलाल जाट और एक अन्य युवक पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया था। इस दौरान कृष्ण कुमार के पैर में लोहे के सरियों और चारा एकत्र करने वाले उपकरण से हमला किया गया। इससे पैरों में काफी घाव हो गए। बताया जा रहा है कि पूरे शरीर में संक्रमण होने व ब्लडिंग ज्यादा होने से इलाज के दौरान बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। कृष्ण कुमार महज तीस साल का था और विवाहित था।

ये है मामला

मंगलवार सुबह कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए एक दर्जन के करीब लोगों ने गुल्लुवाली निवासी 23 केजेडी के कृष्णकुमार पर हमला किया था। यह हमला खेत की जमीन और पानी की बारी को लेकर था। दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट हुई लेकिन कृष्ण कुमार को मारने वालों की संख्या अधिक होने के कारण वो पूरी तरह घिर गया। लोग बचाने आते, उससे पहले काफी वार उसके शरीर के अनेक हिस्सों पर हो चुके थे। उसे तुंरत श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां मौत के बाद अब शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। इसी हमले में घायल साठ वर्षीय लीलूराम नायक अब तक घायल है।

Labels:

दो युवक हथियार सप्लाई करते गिरफ्तार, तीन अवैध पिस्तौल जब्त

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जोधपुर डांगियावास थाना पुलिस और जिला विशेष टीम पूर्व ( डीएसटी ) ने संयुक्त कार्रवाई कर मंगलवार को सालवा कला में दबिश दी और दो युवकों को गिरफ्तार कर तीन अवैध पिस्तौल जब्त की । दोनों युवक बीकानेर से हथियार सप्लाई करने आए हुए थे । पुलिस उपायुक्त ( पूर्व ) डॉ अमृता दुहन ने बताया कि बीकानेट का सक्रिय रूप से हथियार सप्लायर पवन सिहाग के डांगियावास में होने की सूचना मिली । डीएसटी के हेड कांस्टेबल ओमाराम की पुख्ता सूचना पर तलाश शुरू की गई । दोनों के सालवा कला में होने का पता लगा । थानाधिकारी कन्हैयालाल व डीएसटी प्रभारी एसआइ दिनेश डांगी के नेतृत्व में पुलिस ने सालवा कला में दबिश दी और हुलिए के आधार पर बीकानेर में देशनोक थानान्तर्गत पलाना निवासी पवन सिहाग ( 22 ) पुत्र नारायणराम जाट और नोखा थानान्तर्गत बिकासर निवासी कमलचंद ( 18 ) पुत्र पूनमराम नायक को हिरासत में लिया । तलाशी लेने पर इनके कब्जे से तीन पिस्तौल जब्त की गई । आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया । थानाधिकारी कन्हैयालाल का कहना है कि आरोपी पवन सिहाग हथियार का सक्रिय सप्लायर है । उसके खिलाफ बीकानेर में कई मामले दर्ज हैं । जब्त हथियारों के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है ।

Labels:

पटरी से उतरी सीवरेज सफाई,चैंबर की गंदगी घरों में, निगम के दावे खोखले

बीकानेर बुलेटिन



शहर की सीवरेज सफाई व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। गली-मोहल्लों से मुख्य मार्गों और कॉलोनी क्षेत्रों तक जगह-जगह सीवरेज व चैंबर जाम पड़े है। चैंबर के ढक्कन से सीवरेज का पानी उफान पर है। सड़कों पर चौबीसों घंटे फैल रहे गंदे पानी से लोगों का सड़कों से निकलना दूभर बना हुआ है। दिपावली से पहले सीवरेज सफाई कार्य आदेश निरस्त करने के बाद से सीवरेज सफाई व्यवस्था अब तक पटरी पर नहीं आ सकी है। निगम में रोज ऑन लाइन व ऑफ लाइन करीब 70-80 शिकायतें मिल रही है। शिकायतों की तुलना में पचास फीसदी शिकायतों का भी निस्तारण नहीं हो पा रहा है। हालांकि निगम प्रशासन कोटेशन के माध्यम से सीवरेज सफाई का दावा कर रहा है, लेकिन निगम व भंडार में पहुंच रहे पार्षदों व आमजन की संख्या इन दावों की पोल खोल रही है।

पांच दिनों बाद भी निस्तारण नहीं

वार्ड के करीब दस स्थानों पर सीवरेज जाम की समस्या से परेशान पार्षद शांति लाल मोदी निगम व भंडार के कई चक्कर निकाल चुके है। मंगलवार शाम को भंडार परिसर पहुंचे पार्षद मोदी ने बताया कि पिछले पांच दिनों से सीवरेज सफाई की मांग की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वार्डवासी ही नहीं आमजन भी परेशान हो रहे है। संबंधित अधिकारी-कर्मचारी व संवेदक फर्म से जुड़े लोग न संतोषजनक जवाब भी नहीं दे रहे है।

कोई धणी -धोरी नहीं

सीवरेज जाम से पिछले बारह दिनों से शहरवासी परेशान है। कांग्रेस पार्षद जावेद पडि़हार के अनुसार आयुक्त सीवरेज सफाई कार्य को प्रयोगशाला बना चुके है। इसका खमियाजा शहर की जनता भुगत रही है। इस कार्य के कोटेशन को कभी निरस्त किया जा रहा है, कभी आवश्यक शर्तों को हटाकर फिर कोटेशन जारी किया जा रहा है। अनट्रेंड श्रमिकों के भरोसे सीवरेज सफाई व्यवस्था है। कोई मॉनिटरिंग नहीं है। भंडार से पूरे वाहन ही नहीं निकल रहे है। निगम के सीवरेज सफाई के दावे खोखले है। महापौर व भाजपा बोर्ड को आमजन को हो रही समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है।
करोड़ों के संसाधन, नहीं मिल रहा फायदा

सीवरेज सफाई के लिए निगम के पास करोड़ो रुपए के संसाधन है। बताया जा रहा है कि इस कार्य के लिए सुपर सकर मशीनों सहित सक्शन व जेटिंग की सात तथा केवल सक्शन की 3 मशीनों सहित कुल दस मशीने है। निगम के कर्मचारियों के साथ कोटेशन के माध्यम से तीस सफाई श्रमिक लेने की बात भी कही जा रही है। तीन दर्जन कर्मचारियों व श्रमिकों के बाद भी शहरवासियों को सीवरेज जाम की समस्यममुक्ति नहीं मिल पा रही है।

घरों से निकलना दूभर

शहर में जगह-जगह जाम पड़ी सीवर लाइनों से लोगों का गली-मोहल्लों, सड़कों से निकलना दूभर बना हुआ है। पुरानी गिनानी क्षेत्र में झझू हाउस के पास मुख्य गली में सीवरेज चैंबर जाम होने से पानी सड़क एकत्र हो रखा है। क्षेत्रवासियों के अनुसार कई बार नगर निगम को सीवरेज जाम की जानकारी देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। दीपावली से पहले से क्षेत्र में सीवरेज जाम की समस्या बनी हुई है।



Labels: