Sunday, May 30, 2021

आदित्य बनकर कई बार दूल्हा बना आबिद, हुआ अरेस्ट

बीकानेर बुलेटिन




उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लव जिहाद का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी आबिद अपना धर्म छिपाकर कई लड़कियों से शादी कर चुका है. पहली पत्नी से उसके चार बच्चे भी है. लखनऊ की लड़की को इसकी भनक लगी तो उसने थाने में एफआईआर दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी आबिद मूल रूप से आजमगढ़ के हवारा का रहने वाला है. आबिद आदित्य के नाम से कई बाद शादी कर चुका है. आजमगढ़ में उसकी पहली पत्नी से चार बच्चे हैं. मध्य प्रदेश में भी उसने एक हिन्दू लड़की से छिपकर शादी की है. आबिद ने धर्म छिपाकर लखनऊ के इंदिरानगर की लड़की को प्रेमजाल में फंसाया. 

आबिद खुद को क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर आदित्य बताता था. लड़की को जब इसके बारे में पता चला तो उसने इंदिरानगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी. लड़की ने आबिद पर रेप करने और 15 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया. लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने लव जिहाद के मामले में एक्शन लिया और आरोपी आबिद को गिरफ्तार कर लिया है.

Labels: ,

बीकानेर: 18+वैक्सिनेशन वालों का आज रात 9 बजे ऑनलाइन स्लाॅट...

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में कोरोना लगातार कम हो रहा है। वहीं 18+ आयु वर्ग में वैक्सिनेशन को लेकर काफी खिंचतान चल रही है। राजस्थान में ही डोज कम उपलब्ध होने के कारण इसका असर हर जिले में देखने को मिल रहा। बीकानेर में 18+(18-44) आयु वर्ग के लिए कोरोना डोज उपलब्ध नहीं है।

विगत दो दिनों से बीकानेर में 18+ में कोरोना वैक्सीन नहीं हो पा रहा है। अभी डॉ. राजेश गुप्ता से मिली जानकारी अनुसार बीकानेर में सोमवार को केवल 45+ आयु वर्ग में वैक्सिनेशन होगा। वहीं इनकी अलग-अलग जगहों पर COVISHIELD और Covaxin डोज लगेगी। 18+ आयु वर्ग के लिए नहीं ऑपन होगा ऑनलाइन स्लाॅट। आज रात 9 बजे ऑनलाइन स्लाॅट के लिए इंतजार ना करें।

Labels:

कोरोना की मार झेल रहे कुलियों की मदद को आगे आया सेठ तोलाराम सुराणा ट्रस्ट

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। कोरोना महामारी की दूसरी लहर को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन में रेलगाडिय़ों की आवाजाही बंद होने से कुलियों पर लॉकडाउन का असहनीय बोझ आ गया। ऐसे में सेठ तोलाराम सुराणा ट्रस्ट कुलियों की मदद के लिए आगे आया।


भाजपा के शहर जिला उपाध्यक्ष व ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहन सुराणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर भाजपा की ओर से चलाए जा रहे सेवा संगठन सप्ताह के तहत आज केन्द्रीय अर्जुनराम मेघवाल की प्रेरणा पर आज सेठ तोलाराम सुराणा ट्रस्ट ने कुलियों को राशन किट, सेनेटाइजर, मास्क आदि का वितरण किया।

Labels:

कोरोना अपडेट:राहत दिखने लगी,सेंचुरी भी नही कर पाया कोरोना

बीकानेर बुलेटिन





दिनांक: 30-5-2021

कुल सेम्पल- 1163
पॉजिटिव-  88
रीकवर-.  453
कुल एक्टिव केस- 1667
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 31
होम क्वारेन्टइन- 1224

कन्टेन्टमेंट जोन- 09
143  माइक्रो कंटेनमेंट


रविवार सुबह आई रिपोर्ट में 59 पॉजिटिव के बाद अभी शाम को आई दूसरी रिपोर्ट में 29 नए पॉजिटिव सामने आए है । ऐसे में आज पूरे दिन में कुल 88 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है । 

आज रिपोर्ट हुए पॉजिटिव इन इलाकों से


रानी बाजार, सादुल कॉलोनी, शर्मा कॉलोनी, पाबू चौक, गंगासाहर, भिनासर, पुरानी लाइन, तिलक नगर, जयपुर रोड, शिव बारी, सादुलगंज, रिडमलसर, खारा, नाल बड़ी, नापासर, कमला कालोनी, चोखुंटी फाटक, फड़ बाजार, खारी गुड़ा प्लांट, गजनेर, सुभाषपूरा, इंदिरा कॉलोनी, भुटो का चौराहा,आरसीपी कॉलोनी, करनी नगर, बंगला नगर, अंत्योदय नगर, एमडीवी नगर, एम.एम. ग्राउंड, एमपी कॉलोनी के पास, सर्वोदय बस्ती, शीतला गेट के अंदर ,सुगनी देवी अस्पताल के पास, शीतला गेट, रानीसर, श्रीडूंगरगढ़, छतरगढ़, लूणकरणसर, नोखा इत्यादि इलाको से रिपोर्ट हुए है ।

Labels: ,

बीकानेर:कोरोना वॉरियर्स के सेवादारों का सलाम

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। डेरा सच्चा सौदा  द्वारा कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में चलाए गए फलाहार वितरण व सेल्यूट कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर भी सेवा कार्यक्रम चलाया गया। मनोज भाटिया की जानकारी अनुसार यह ग्यारवा सेवा कार्य है। राजकुमार भाटिया ने बताया कि सेवादारों ने शहर के विभिन्न चौराहों पर तैनात पुलिस के जवानों को फलाहार भेंट करने के बाद नींबू पानी पिलाया गया। इस सेवा कार्य में राजकुमार इंसा, ब्लॉक प्रभारी बलकरण सिंह, महावीर, हरबंश, सुधीर, जगजीत, कुलदीप इंसा, मनोज भाटिया आदि शामिल रहे।

Labels:

सीएमएचओ डॉ ओपी चाहर ने यूपीएचसी नं 4 में ली वैक्सीन की दूसरी डोज:-किया अस्पताल का निरीक्षण

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 30 मई। औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे जिले के कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ ओ.पी. चाहर ने कोविड वैक्सीन की अपनी दूसरी डोज रविवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संख्या 4 में लगवाई। नर्सिंग कर्मी द्वारा उन्हें को-वैक्सीन का शॉट दिया गया। डॉ चाहर ने यूपीएचसी का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की। 

उन्होंने टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए कार्मिकों की सराहना की। डिस्पेंसरी प्रभारी डॉ जिबरान द्वारा क्षेत्र में चल रहे घर-घर सर्वे अभियान, सैम्पलिंग तथा टीकाकरण की प्रगति से अवगत कराया गया। नर्सिंग अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि यूपीएचसी 4 पर अब तक 13000 से ज्यादा का कोविड वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

 उन्होंने बताया कि यूपीएचसी संख्या 4 ने को-वैक्सीन के स्थाई केंद्र के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। डॉ चाहर ने तुरंत प्रभाव से कोविड-19 सैंपलिंग व ब्लैक फंगस सर्विलांस बढ़ाने तथा बच्चों में संक्रमण पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर लेखाकार मनोज गोयल व पीएचएम तपन व्यास सहित कार्मिक उपस्थित रहे।

Labels:

बीकानेर:सेवा ही संगठन अभियान में केंद्रीयमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने वितरण की राशन किट

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर@ प्रधानमंत्री मोदीजी के दूसरे कार्यकाल के 2 साल पूर्ण  होने के उपलक्ष मे गंगाशहर मंडल भाजपा ने सेवा कार्यो के तहत आज तेरापंथ भवन( भीनासर)मे लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल के सानिध्य मे सूखी राशन  किट का वितरण  किया गया।

जिला प्रभारी ओमजी सारस्वत, जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंहजी, पूर्व  जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश जी आचार्य,  जिला महामंत्री मोहन जी  सुराणा, जिला उपाध्यक्ष अशोक जी बोबरवाल उपस्थित रहे।

 तेरापंथी सभा के महेन्द्र जी बेद,विमल जी बेद ने मंत्री जी का  स्वागत किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने सेवा ही संगठन पर अपने विचार रखे।

शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने पार्टी के द्वारा सेवा ही संगठन के तहत किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया और गंगाशहर मण्डल के द्वारा सेवा ही संगठन के तहत किये गए कार्यो की सराहना की ।

मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, महामंत्री शिखरचंद डागा, मघाराम नाई, प्रकाश बारूपाल, मंडल उपाध्यक्ष शिव शंकर बच्छ एस फोटो आर्ट,चन्द्रशेखर शर्मा ,कैलाश  सोनी,सुनीता हटिला, विमला जोशी,मंत्री शिव मारू, तुलसीराम जनागल,जीवराज गहलोत,मूलचंद दैया, IT सेल कमल गहलोत,  रघुवीर प्रजापत, मनोज जोशी, शिव उपाध्याय , सुन्दर लाल वाल्मिकी आदि की उपस्थिती भी रही।
आज सेवा के तहत पानी के पालसिए एवं मास्क  भी वितरित  किए SFA।

Labels:

बीकानेर:शर्मसार करने वाला मामला,10वर्षीय बालक के साथ कुकर्म,वीडियो बना किया वायरल

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर: नोखा 10 साल के लड़के को दो युवक सूनसान जगह पर ले गए और उसके साथ गलत काम किया। उसके बाद उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस पर पीडि़त बच्चे की मां ने जसरासर पुलिस थाने पहुंचकर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिसकी जांच पांचू एसएचओ विकास बिश्नोई कर रहे हैं। परिवादिया ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि दो युवकों ने उसके 10 वर्षीय पुत्र को बहला-फुसलाकर गांव की ओरण के खंदेड़ों में ले गए। जहां दोनों ने बारी-बारी से उसके पुत्र के साथ गलत काम किया और वीडियो बनाया। आरोप है कि इस दौरान उसके पुत्र को डराया-धमकाया गया और वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 5जी/6 पोक्सो एक्ट व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। 

Labels: ,

बीकानेर:स्थापना दिवस पर लगाए पक्षियों के लिए पालसिया, देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर न्यूज़ समाचार पत्र वितरक संघ बिकानेर ने आज 30 मई को स्थापना दिवस पर रत्नविहारी पार्क में पक्षियों के लिये पालसिये लगाकर मनाया इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष पुखराज स्वामी , प्रदेश कांग्रेस सचिव गजेन्द्र सिंह सांखला ,कोटगेट सी आई मनोज जी माचरा,कोतवाली एस एच् ओ  नवनीत जी व वीरेन्द्र जी विश्नोई ने पक्षियों के लिये पालसिये लगवाये।


और समाचार पत्र वितरक संघ के काम को बहुत ही नेक काम बताया गजेन्द्रसिंह जी सांखला ने वितरक  को के लिये सरकारी योजनाओं से लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया ।

इस कार्यक्रम में महासचिव हनुमान गहलोत, सरंक्षक सिराजुद्दीन कोहरी, उपाध्यक्ष भंवरलाल सहु , कोषाध्यक्ष बालेंन्द्रसिंह, संघटन मंत्री घनश्याम तंवर ,सचिव नवालसिंह, प्रचार मंत्री अकबर अली, विवेक ने सहयोग किया

Labels: ,

बीकानेर:व्‍यवसायी-मुनीम लूट मामले के दो आरोपी राउंडअप

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, । नोखा व्‍यवसायी-मुनीम लूट मामले के दो आरोपी पुलिस हिरासत में, नोखा थाना पुलिस ने रासीसर में गौशाला के सामने एक व्‍यापारी की कार रोककर मारपीट करने व रुपये लूटने के मामले में नाकाबंदी करने के बाद दो लोगों को राउंडअप कर लिया है। दोनों आरोपियों से आज रविवार को पूछताछ होगी।

हालांकि पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्‍द्रा के अनुसार इस मामले में लूट की पुष्टि अभी नहीं हुई है। नोखा के व्‍यवसायी इन्‍द्रजीत धारणिया ने पुलिस को बताया था कि देशनोके से नोखा की ओर जाते समय रास्‍ते में लग्‍जरी गाडी में सवार होकर आये पारवा निवासी नरसीराम राहड पुत्र रामरख, संतोष नाई पुत्र हडमान, विष्‍णु मंडा पुत्र बद्रीनारायण मंडा, श्‍यामसुन्‍दर राहड पुत्र रामस्‍वरूप आदि आरोपियों ने शनिवार शाम रासीसर के पास पथराव कर उनकी कार रोकी। मूनीम सूरजमल गोलछा को नीचे उतार कर पीटा।

मूनीम को अपने साथ ले जाने लगे तथा रुपयों से भरा बैग छीनकर लिया। परिवादी धारणिया के अनुसार वह खुद मौका पाकर गाडी सहित मौके से भागने में सफल रहे थे। जबकि मूनीन को बाद में पुलिस की मदद से खेत में घायल अवस्‍था में मिलने के बाद अस्‍पताल पहुंचाया गया।
मुनीम सूरजमल PBM में इलाज के दौरान


नोखा के व्‍यवसायी इन्‍द्रजीत सिंह धारणिया पुत्र ब्रजलाल की ओर से इस मामले में पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि शनिवार शाम लगभग छह बजे वह अपने मूनीम सूरजमल गोलछा के साथ गाडी में सवार होकर देशनोक से नोखा की ओर आ रहे थे।

रास्‍ते में आरोपियों ने मूनीम के साथ लूटपाट करने के उदेश्‍य से मूनीम को कार से नीचे उतार कर पीटा। वह खुद मौका पाकर वारदात स्‍थल से भागने में कामयाब रहे। बाद में परिजनों व पुलिस की मदद से मुनीम को खेत में घायल अवस्‍था में पाया। रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने मूनीम की पिटाई कर मूनीम के पास बैग में रखे चार लाख रुपये, एक सोने की अंगूठी व पर्स छीन लिया। आरोपी अपनी ही गाडी खराब होने के कारण मौके पर गाडी छोड कर चले गए।

मूनीम को बीकानेर में इलाज के लिये भर्ती किया गया। थानाधिकारी ईश्‍वरचंद जागीड ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Labels: ,

बीकानेर:रेमडेसीविर इंजेक्शन घोटाले के तीनों आरोपियों की जमानत खारिज

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर के बहुचर्चित रेमडेसीविर इंजेक्शन घोटाले में जयपुर महानगर की पीठासीन अधिकारी गीता चौधरी ने एसओजी कार्यवाही में पकड़े गए तीन आरोपियों अनुज प्रदीप और विनय की जमानत खारिज कर दी है। तीनों अभियुक्तों ने कोर्ट में दो अलग अलग जमानत प्रार्थना पत्र पेश किए थे। कोर्ट ने वीसी के जरिए अभियुक्त के वकील और अपर लोक अभियोजक की दलीलों को सुना और तीनों अभियुक्तों की जमानत देने से इनकार कर दिया। कोर्ट का कहना है कि अभियुक्तों के खिलाफ अत्यंत गंभीर व राज्य सरकार व आमजन के विरुद्ध अपराध होने के कारण जमानत की सुविधा का लाभ दिया जाना उचित नहीं लगता, साथ ही यह भी कहा कि अनुसंधान जारी है इस स्टेज पर उन्हें लाभ देना अनुसंधान पर प्रभावित असर डाल सकता है । इसलिए दोनों आवेदन अस्वीकार किए जाते हैं।
तीनों आरोपी


आपको बता दें कि एसओजी की टीम ने रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में 1 अप्रैल से 3 मई के बीच ड्रग कंट्रोलर ने बीकानेर और बाहर 890 इंजेक्शन का वितरण करना बताया था, जबकि छह स्टॉकिस्ट का रिकॉर्ड खंगाला गया तो प्राइवेट अस्पताल डॉक्टर और मेडिकोज को 1400 को इंजेक्शन दिए गए। एसओजी ने 510 इंजेक्शन का घोटाला माना और मित्तल फार्मा और मित्तल ड्रग एजेंसी के तीन आरोपियों अनुज प्रदीप और विनय को गिरफ्तार कर लिया था।

Labels: ,

मोदी सरकार 2.0 के 2 साल आज पूरे

बीकानेर बुलेटिन




दिल्ली: आज मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता में आए सात साल पूरे हो गए और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को दो साल हो गए. कोरोना संकट को देखते हुए बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जेपी नड्डा ने पत्र लिखकर इस अवसर पर कोई समारोह का आयोजन न करने की बात कही है. उसकी जगह सरकारें कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन कर सकती है. पार्टी आलाकमान की ओर से सभी बीजेपी शासित राज्यों को आदेश दिया गया है कि कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिए योजना तैयार करें.


इसके अलावा देश के सभी बीजेपी विधायकों और सांसदों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे दो गांवों तक पहुंचें और लोगों की मदद करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से तैयार योजना के मुताबिक 30 मई को पार्टी के नेता 1 लाख गांवों का दौरा करेंगे. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता गांवों में लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और राशन जैसी जरूरी चीजों की किट मुहैया कराएंगे और लोगों को वायरस से बचने के लिए जागरुक करेंगे. यही नहीं केंद्रीय मंत्रियों को भी कम से कम दो गांवों का दौरा करने को कहा गया है. यदि मंत्रियों के लिए व्यक्तिगत तौर पर पहुंचना संभव नहीं हो पाता है तो उन्हें वीडियो मीटिंग का आदेश दिया गया है.

अनुच्छेद 370 हटाना मोदी 2.0 की सबसे बड़ी उपलब्धि
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि है.  जबकि 23.7 फीसदी का मानना है कि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सबसे बड़ी उपलब्धि है.


543 लोकसभा सीटों पर किए गए सर्वे में 1.39 लाख लोगों से बातचीत की गई. यह सर्वे एक जनवरी से 28 मई 2021 के बीच किया गया है. सर्वे में पाया गया है कि लोग लॉकडाउन पर सरकार का समर्थन कर रहे हैं. बड़े पैमाने पर 68.4 फीसदी लोगों ने कहा कि पिछले साल देशव्यापी लॉकडाउन लागू करना एक सही निर्णय था. इसी तरह, 53.4 फीसदी लोगों ने कहा कि इस साल देशव्यापी लॉकडाउन नहीं करना मोदी सरकार का सही फैसला है.





Labels: ,

मौसम:16 जिलों में तेज आंधी और बरसात का यलो अलर्ट

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर. प्रदेश के तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में दिन के तापमान में हल्की सी गिरावट हुई साथ ही कोटा और सीकर में हल्की बरसात रिकॉर्ड की गई, लेकिन रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त नहीं हुआ है।

शनिवार को राजधानी जयपुर का दिन का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार को भी आमजन को गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिल सकी।
 
जयपुर, जोधपुर,अजमेर, चूरू, श्रीगंगानगर, पिलानी, फलौदी आदि शहरों में मौसम पूरी तरह से साफ रहा। वहीं कोटा, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, फलौदी और पाली का रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया।

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 2 जून तक राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई शहरों अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, डूंगरपुर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर में तेज आंधी चलने के साथ ही कहीं कहीं बरसात होने की संभावना है।

आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान

30 मई : झुंझुनू, सीकर, बीकानेर और जोधपुर में लू चलने का यलो अलर्ट।

सीकर, जयपुर,अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ बरसात का यलो अलर्ट।

31 मई से 2 जून : अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, डूंगरपुर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर में 40से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और बरसात का यलो अलर्ट।

Labels: ,

पेट्रोल के दाम 100 के पार, CM गहलोत बोले- महामारी में मुश्किलें बढ़ा रही मोदी सरकार

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर एक तरफ जहां लोग परेशान हैं, वहीं अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. देश के कई शहरों में पिछले एक हफ्ते के दौरान पेट्रोल की कीमत 100 रुपए लीटर से ऊपर पहुंच चुकी है. वहीं, डीजल के दाम में भी लगातार इजाफा हो रहा है. मध्य प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल 104 रुपए लीटर तक पहुंच चुका है. राजस्थान में भी कई शहरों में पेट्रोल के दाम में तेजी आई है, जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. सीएम गहलोत ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के दौर में केंद्र सरकार लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है.

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिये पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर केंद्र पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम पर एक्साइज ड्यूटी कम कर रही है, जिससे राज्यों को हिस्सा मिलता था. वहीं, स्पेशल एक्साइज ड्यूटी और एडिशनल एक्साइज ड्यूटी लगाकर अपनी जेब भर रही है. सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोनाकाल में आम आदमी अपनी आमदनी कम होने से परेशान है, वहीं केंद्र की मोदी सरकार महंगाई से उसकी मुश्किलें और बढ़ा रही है.

सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट.


सीएम गहलोत ने अपने ट्वीट के जरिये कहा कि पेट्रोल-डीजल पर मिलने वाले टैक्स से ही केंद्र सरकार की एक तिहाई कमाई हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे समय में जबकि आम लोगों को महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद थी, केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर अतिरिक्त टैक्स लगाकर लोगों की परेशानी बढ़ा दी. इस साल के बजट में नया टैक्स लगाने से ट्रांसपोर्टेशन चार्ज बढ़ गए, जिससे ईंधन के दाम में इजाफा हुआ है. यही वजह है कि इससे दूसरी चीजों के दाम भी बढ़ गए हैं और लोग महंगाई से परेशान हो रहे हैं.

Labels: ,