Sunday, March 21, 2021

बीकानेर महिला महासभा द्वारा फागोत्सव आयोजित

बीकानेर बुलेटिन





 
बीकानेर । अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महिला महासभा, बीकानेर जिला इकाई द्वारा भीनासर ब्राह्मण मोहल्ला स्थित हनुमानजी मन्दिर मैं फागोत्सव का आयोजन रखा गया ।
कार्यक्रम मैं ठाकुर जी के साथ होली पर्व मनाया गया जिसमें महिला महासभा की राष्ट्रीय योजना मंत्री श्री मति इमरती जोगेंद्र जोशी एवं जिला अध्यक्ष श्री मति हेमलता शर्मा के संचालन मे आयोजित हुआ ।



कार्यक्रम मैं महिला महासभा की राष्ट्रीय मडिया प्रभारी श्री मति ममता रजनीश शर्मा बीकानेर जिला कार्यकारिणी महिला पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सविता जोशी, कुलदीप शर्मा, बिन्दु जोशी, राखी शर्मा, गीता जोशी, शिवानी उपाध्याय, श्यामा पंचारिया एवं समाज की महिलाओं ने पूर्ण उत्साह के साथ भागीदारी निभाई ।

आयोजन मैं समाज की महिला वर्ग हेतु स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाने हेतु चर्चा हुई ।

समाज मैं समय समय पर महिला उत्थान व जागृति के आयोजन भी महिला सभा द्वारा करवाएं जाएंगे ।

कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक आयोजन के साथ ठाकुर जी के प्रसाद वितरण करके किया गया ।

Labels:

बीकानेर: शर्मा का भव्य स्वागत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर/21 मार्च 2021, वरिष्ठ रंगकर्मी,कलाकार,विधानसभा के पूर्व जनसम्पर्क अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा (गुर्जर गौड़) जयपुर के बीकानेर आगमन पर बीकानेर फोटो ग्राफर संघ के अध्यक्ष राम प्रताप पानेचा के नेतृत्व  में स्वागत किया गया,इस अवसर पर शर्मा ने पानेचा को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की,कार्यक्रम में  गोपाल जोशी पुनास,मनोज शर्मा,युवा कलाकार पुनीत शर्मा,युवा व्यवसायी विकास पंचारिया,प्रेस फोटो ग्राफर शिव राज पंचारिया, विप्र सेना के प्रदेश प्रवक्ता  भैरो सिंह राजपुरोहित सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।


Labels:

बीकानेर: दम घुटने से पांच बच्चों की मौत

बीकानेर बुलेटिन




जिले के नापासर थाना इलाके में दम घुटने से पांच बच्चों की मौत होने से गांव में हाहाकार मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिम्मतासर गांव दम घुटने से चार बालिकाओं व एक बालक की मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि किसी ड्रम में खेलते खेलते यह हादसा हो गया है।अनाज की टँकी में दम घुटने से पांच बच्चों की मौत,खेलते खेलते आंगन में रखी अनाज टंकी में हो गए बंद। अंदर जाने के बाद टंकी का ढक्कन बंद हो गया।



Labels: ,

पत्रकारों का होली स्नेह मिलन आयोजित,

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 21 मार्च। ऊर्जा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने कहा कि राजस्थान की लोक संस्कृति अनूठी है। यहां मनाए जाने वाले तीज, त्योहार और मेले जीवन में नया उत्साह भर देते हैं। 
डॉ. कल्ला रविवार को हरि हेरिटेज में पत्रकार होली मिलन समारोह 'सतरंगी उत्सव' को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे यहाँ महीनों, त्योहारों और परम्पराओं के अनुसार गीत हैं। इनमें हमारी लोक संस्कृति झलकती है। उन्होंने बीकानेर की रम्मतों को यहां की संस्कृति का आइना बताया तथा कहा कि इन परम्पराओं को जीवंत रखने की हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। 


उन्होंने कहा कि पत्रकारों द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजन होने चाहिए, जिनसे युवा पत्रकारों को अनुभवी पत्रकारों से सीखने के अवसर मिले। ऊर्जा मंत्री ने व्यसन मुक्त समाज के निर्माण में पत्रकारों को भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने होली से जुड़े पौराणिक प्रसंग भी सांझा किए। 


इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार गोपाल व्यास, मोहन शर्मा, मधु आचार्य 'आशावादी', अपर्नेश गोस्वामी, बृज मोहन आचार्य तथा नौशाद अली का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि आरएसी के असिस्टेन्ट कमाण्डेन्ट घनश्याम मीणा तथा जय सिंह हाडला मौजूद रहे। उन्होंने बीकानेर के त्योहारों और पर्वों को पूरी दुनिया में विशिष्ट बताया। 



अध्यक्षता नगर निगम के पूर्व सभापति चतुर्भुज व्यास ने की। उन्होंने समूचे शहर को एक परिवार बताया और कहा कि यहां के लोग एक साथ बैठकर अभी तीज त्योहार मनाते हैं। कार्यक्रम का संचालन रवि बिश्नोई ने किया। इस अवसर जय बीकाणा रसिक मंडल द्वारा होली के लोक गीतों की प्रभावी प्रस्तुति दी गई। 

Labels:

कोरोना अपडेट: इन इलाकों से आये आज कोरोना पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। बीकानेर में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। जानकारी के अनुसार आज जिले में 7 पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। इनमें 3 मरीज चक विजय सिंहपुरा से आए हैं। वहीं जयपुर रोड, गांधी चौक, रानीबाजार, बीकानेर में एक एक पाॅजिटिव रिपोर्ट हुए हैं।
कुल सैंपल 685
पॉजिटिव 7
.
चक विजयसिंहपुरा (झझू, कोलायत) 3
बीकानेर शहर 4

Labels: ,

राजस्थान: शहरी क्षेत्रों में रात 10 बजे से बाजार बंद आठ शहरों में नाइट कफ्र्यू बाहर के यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

बीकानेर बुलेटिन





जयपुर, 21 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रदेशवासियों की जीवन रक्षा एवं आजीविका को सुचारू रखने के लिए जनहित में आवश्यक कदम उठाये जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करवाने तथा विभिन्न समारोहों में एवं कार्यक्रमोंं में लोगों की संख्या सीमित रूप से अनुमत करने के साथ ही कोविड उपचार एवं जांच व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं।  

श्री गहलोत रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, प्रमुख शासन सचिव गृह श्री अभय कुमार, चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री वैभव गालरिया, चिकित्सा सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन सहित अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि कोरोना संक्रमण दुनिया के कई देशों के साथ ही देश के कई राज्यों में भी फिर तेजी से बढ़ रहा है। राजस्थान में भी विगत कुछ दिनों में पॉजिटिव केस की वृद्धि दर अचानक बढ़ी है। ऎसे में कोरोना की दूसरी लहर से लोगों का जीवन बचाने तथा आजीविका को सुचारू रखने के लिए कुछ कदम उठाना जरूरी है अन्यथा स्थिति भयावह हो सकती है। 
बैठक में कोविड संक्रमण की बढ़ती स्थिति व अन्य राज्यों में बढ़ते केसेज को देखते हुए निम्नलिखित निर्णय लिये गये-

•  आगामी 25 मार्च से राजस्थान में बाहर से आने वाले सभी यात्रियों के लिए 72 घंटे के भीतर की आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। पूर्व में केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश के लिए इसकी अनिवार्यता थी। अब सभी राज्यों के लिए इसे अनिवार्य किया गया है। एयरपोर्ट, बस स्टैण्ड तथा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच भी की जायेगी।

•  जो यात्री नेगेटिव रिपोर्ट के बिना आएंगे उन्हें 15 दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा। सभी जिला कलक्टर अपने जिलों में संस्थागत क्वारेंटीन की व्यवस्था भी पुनः प्रारम्भ करेंगे। 

•  कार्यालयों में कार्मिकों को कार्य की आवश्यकता के अनुरूप ही कार्यालय अध्यक्ष द्वारा कार्मिकों को बुलाया जावे। इस संबंध में कार्यालय अध्यक्ष निर्णय लेने के लिए अधिकृत होंगे।

•  राज्य के सभी नगरीय निकायों में 22 मार्च से रात्रि 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेंगे। अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा एवं कुशलगढ़ में रात्रि 11 से प्रातः 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू रहेगा। 

•  नाइट कफ्र्यू की बाध्यता उन फैक्टि्रयों पर लागू नहीं होगी जिनमें निरंतर उत्पादन होता है तथा रात्रिकालीन शिफ्ट की व्यवस्था है। साथ ही आईटी कंपनियां, रेस्टोरेंट, कैमिस्ट शॉप, अनिवार्य एवं आपातकालीन सेवाओं से संबंधित कार्यालय, विवाह संबंधी समारोह, चिकित्सा संस्थान, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्री, माल परिवहन करने वाले वाहन तथा लोडिंग एवं अनलोडिंग के नियोजित व्यक्ति नाइट कफ्र्यू की व्यवस्था से मुक्त होंगे। 

•  सभी संस्थानों में मास्किंग, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजिंग की अनिवार्य पालना सुनिश्चित करनी होगी। अन्यथा इन्हें सीज किया जा सकेगा। 

•  मिनी कंटेंनमेंट जोन की व्यवस्था पुनः लागू होगी। जहां भी पांच से अधिक पॉजिटिव केस सामने आएंगे वहां उस क्लस्टर या अपार्टमेंट को कंटेंनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। बीट कांस्टेबल की निगरानी में कंटेनमेंट की सख्ती से पालना कराई जाएगी। 

•  प्राथमिक स्कूल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। इससे ऊपर की कक्षाओं एवं कॉलेजों में कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ शैक्षणिक गतिविधियां संचालित होंगी। इनमें स्क्रीनिंग एवं रेंडम टेस्टिंग अनिवार्य होगी। अभिभावकों की लिखित सहमति से ही बच्चे शिक्षण संस्थानों में आ सकेंगे। कक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी उपस्थित नहीं हो सकेंगे। 


•  विवाह समारोह में 200 एवं अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोगों को ही अनुमत किया जाएगा। विवाह की सूचना संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट को ई-मेल से भी दी जा सकेगी। प्रशासन के मांगने पर विवाह समारोह से संबंधित वीडियोग्राफी उपलब्ध करानी होगी। साथ ही बंद स्थानों पर होने वाले अन्य समारोह में भी हॉल क्षमता की 50 प्रतिशत क्षमता तक अधिकतम 200 लोगों के लिए ही अनुमति होगी। इसके लिए प्रशासन को पूर्व सूचना देना अनिवार्य होगा।

•  एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में खुले स्थानों पर होने वाले सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आदि सार्वजनिक कार्यक्रमों में अधिकतम 200 व्यक्तियों की सीलिंग रहेगी।

•  धार्मिक स्थलों पर आयोजित होने वाले उत्सवों, त्यौहारों, मेलों आदि के संदर्भ में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने अपील की है कि प्रबंध समितियां ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था कराएं। आमजन भी परिवार सहित स्वयं के घर में दर्शन करें।

•  मुख्यमंत्री ने विगत एक वर्ष में विभिन्न त्यौहारों पर आमजन द्वारा बरती गई सावधानी एवं सहयोग की सराहना करते हुए कहा है कि वे संक्रमण का फैलाव रोकने की दृष्टि से होली-धुलण्डी सहित आगामी सभी त्यौहारों पर भीड़-भाड़ से बचें। परिवार सहित त्यौहार घर पर ही मनाएं और कोविड प्रोटोकॉल की पालना निरंतर करें।  

•  श्री गहलोत ने धार्मिक ट्रस्टों, प्रबंध समितियों एवं स्वयंसेवी संगठनों से अपील की है कि वे दर्शन करने वालों को के लिए मास्क एवं सेनेटाइजिंग आदि की समुचित व्यवस्था करें। 

उक्त सभी दिशा-निर्देश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे। 

Labels:

पौधे लगाना और गौपालन हमारी परम्परा का अभिन्न अंग-डॉ. कल्ला, सुजानदेसर गोचर में किया पौधारोपण

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 21 मार्च। ऊर्जा तथा जनस्वास्थ्य मन्त्री डॉ. बी डी कल्ला ने कहा कि पौधे लगाना और गौपालन करना हमारी परम्परा का अभिन्न अंग है। पेड़ हमें प्राणवायु देते हैं। वहीं गाय को विश्व माता कहा जाता है।  

डॉ. कल्ला रविवार को सुजानदेसर गोचर विकास एवं पर्यावरण विकास समिति की ओर से आयोजित पौधारोपण एवं सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए तथा इनकी देखभाल करनी चाहिए। राज्य सरकार भी इसे लेकर गम्भीर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बीकानेर को अनेक सौगातें दी हैं। चांदमल बाग की वर्षों पुरानी समस्या के समाधान के लिए 10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। सड़कों के लिए 50 करोड़ रुपये दिए हैं। डेयरी साइंस, नेचरोपैथी तथा आयुर्वेद कॉलेज स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने कुँए, बावड़ी बनवाए तथा जल संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि परम्परागत जल स्त्रोतों का संरक्षण सरकार की प्राथमिकता में है। बारह महादेव मंदिर परिसर के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन को शिफ्ट करने की स्थानीय लोगों की मांग पर उन्होंने विद्युत कम्पनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इससे पहले उन्होंने बारह महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की तथा पौधारोपण किया। इस अवसर पर समिति द्वारा ऊर्जा मंत्री का नागरिक अभिननन्दन कियाया गया। कार्यक्रम का संचालन सीता राम कच्छावा ने किया। उन्होंने गौचर में गौ अभ्यारण्य के रूप में विकसित करवाने की मांग की।


ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर सेवाराम , लरखुराम, श्याम लाल गहलोत, किसन सांखला, इन्द्रचंद गहलोत, नंदूजी, बाबूलाल,सुरेश सोलंकी, बजरंग गहलोत, राजेश गहलोत, राजेश कच्छावा, जेठमल कच्छावा,  बाबूलाल गहलोत, गोविन्द गहलोत, संतोष कच्छावा महेेन्द्र सोनी, मिलन गहलोत, भंवर गहलोत, मनोज सेवग, हरीप्रकाश  सोनी, नीरज कच्छावा,  विजय गहलोत, रामजी, नारायण प्रसाद कच्छावा, शिव सोनी,ओम प्रकाश कच्छावा आदि उपस्थित रहे।

Labels:

वीर शहीदों की याद में 23 मार्च शहीद दिवस पर सर्वसमाज विशाल रक्तदान शिविर

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर-वैश्विक महामारी कोरोना की शुरुआत में एक तरफ जहां लोगों को घरों में बन्द कर दिया गया था, दुनिया मानो थम सी गयी थी, यह वो दौर था जब दुनिया के तमाम रक्तकोषों को खून की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा था! उस वक़्त वजूद में आई "फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी, बीकानेर ®" 

जिसके मेम्बर्स व रक्तदाताओं ने खुद की परवाह न करते हुए घरों से बाहर निकलकर शुरू की जरूरतमंद इंसानों और इंसानियत के लिए रक्तदान व राशन किट वितरण सेवा!

संस्था के मेहनतकश मेम्बरों और रक्तदाताओं की हिम्मत से आज करीब एक साल बाद भी रक्तदान का सिलसिला 476  रक्तदान, 26 SDP एवं 22 कोरोना बीमारी से ग्रस्त गम्भीर मरीजों को प्लाज्मा दान के साथ यह सिलसिला बदस्तूर जारी है!


टीम फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी के अध्यक्ष समीर अहमद ( रफ्तार खान ) ने बताया कि आगामी 23 मार्च 2021 को एक बार फिर फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी के तत्वावधान में सर्वसमाज द्वारा शहीद दिवस के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन स्वर्णकार भवन, रानी बाजार गुरुद्वारे के सामने, बीकानेर में सुबह 09:00 से शाम 05:00 बजे तक आयोजीत किया जाएगा । जिसमे रक्त संग्रह राजकीय ब्लड बैंक पीबीएम हॉस्पिटल द्वारा किया जाएगा।


इसी क्रम में फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी  ने जानकारी देते हुवे बताया कि हमारी टीम द्वारा बीकानेर शहर के राजनेता, समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों एवं सर्वसमाज के धर्मगुरुओ से रक्तदान शिविर की अपील के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किये जा रहे है जिसमे वो सभी लोग आमजन से अपील कर रहे है कि 23 मार्च शहीद दिवस पर होने वाले रक्तदान शिविर में शहरवासियों द्वारा  इंसानियत के लिए अधिक से अधिक मात्रा में रक्तदान कर मरीजों को एक नए जीवन की सौगात दी जाए ।

Labels:

अग्रवाल के घर से सवा तीन लाख रु. चुराकर भाग रहा था,हुआ गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



श्री राम मार्केट और होटल  मिलेनियम के मालिक  मधुसूदन अग्रवाल के घर से सवा तीन लाख रु. चुराकर बिहार भाग रहे घरेलु नौकर विजय को  लालगढ स्‍टेशन पर गिरफ्तार कर लिया गया ‌।  सदर थाना पुलिस ने सवा तीन लाख रुपये लेकर बिहार की ओर जाने की कौशिश कर रहे एक घरेलु नौकर विजय कुमार को लालगढ रेलवे स्‍टेशन से गिरफ्तार कर चोरी की संपूर्ण राशि बरामद की है। आरोपी घरेलु नौकर विजय कुमार बीकानेर के सार्दुलगंज इलाके में मधुसूदन अग्रवाल के घर पर पिछले छह-सात महीने पहले ही काम पर लगा था। अग्रवाल ने उसका पुलिस वेरिपिफकेशन नहीं करवाया था। साथ ही विजय ने जो अपना आधार कार्ड अग्रवाल को दिया वह भी सही नहीं था। ऐसे में पुलिस के लिये विजय को ढूंढने में परेशानी हो सकती थी, मगर पुलिस ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए नाकेबंदी कर शनिवार को आरोपी विजय को रुपयों के साथ दबोच लिया। 
आरोपी विजय कुमार बिहार के सुपौल जिला स्थित बिशनपुर के वार्ड 1 का निवासी है। 

सार्दुलगंज निवासी मधुसूदन अग्रवाल ने शुक्रवार-शनिवार 20 मार्च की आधी रात के बाद को पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनका घरेलु नौकर 3 लाख 25 हजार रुपये चुराकर ले गया है।


थानाधिकारी सत्‍यनारायण गोदारा ने बताया कि आरोपी की तलाश रोडवेज व प्राइवेट बस स्‍टैंड, रेलवे स्‍टेशन पर की गई थी। अनुसंधान अधिकारी एएसआई रामफूल, कांस्‍टेबल घनश्‍याम की टीम ने आरोपी विजय कुमार पुत्र झंडीलाल दास को स्‍टेशन पर दबोच लिया।पुलिस उससे पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया है।

Labels: ,