Thursday, July 7, 2022

रेवड़ चराने का कहकर निकला, रास्ते मे बेहोश मिला,हत्या से जुड़े तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में रेवड़ चराने वाले एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आ रहा है। सुबह तक जिस युवक के रास्ते में बेहोश मिलने और बाद में मौत की खबर आ रही थी, उसी मामले में अब हत्या का मामला दर्ज हो गया है। आरोप है कि रेवड़ चराने के लिए एक युवक डूंगरराम को ले गए थे, रास्ते में सात जनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।लूणकरनसर सीओ नारायण कुमार बाजिया ने बताया कि इस आशय की एफआईआर दर्ज करवाई गई है। मूण्डसर निवासी पूनमचंद नायक ने आरोप लगाया गया है कि उसके भाई डूंगरराम नायक की हत्या कर दी गई है। उसका भाई महज 32 साल का था। एफआईआर में मूण्डसर निवासी दानाराम मेघवाल, उतमाराम जाट, मुखराम जाट,लालचंद, सुन्दरलाल, गिरधारी व देवाराम के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में आरोप है कि मेरे भाई डूंगरराम (32) को दानाराम व उतमाराम एरिया में रेवड़ चराने का कहकर साथ ले गए। इसके बाद 6 जुलाई को शाम 7 बजे सूचना दी गई। बताया गया कि वो रास्ते में बेहोश मिला था। संदेह जताते हुए सातों आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाया है। उधर, मामले को लेकर पुलिस मेहराणा प्याऊ के आसपास रोही में घटनास्थल का मुआयना किया है। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन खुद सीओ लूणकरनसर कर रहे हैं।

Labels: , ,

अंबेडकर सर्किल पहुँची CMHO टीम, बारिशों में कचौड़ी-जलेबी ना बिगाड़े सेहत और जायका

बीकानेर बुलेटिन



शुद्ध के लिए युद्ध

अंबेडकर सर्किल व नापासर में लिए खाद्य नमूने

बीकानेर, 7 जुलाई। मानसून बारिश के दौरान कचौड़ी-जलेबी किसे पसंद नहीं। लेकिन उसकी गुणवत्ता सही ना हो तो पेट की बीमारियों के लिए भी यही मौसम ज्यादा जिम्मेदार बनता है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य नमूनीकरण का कार्य किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत अंबेडकर सर्किल से दो दुकानों पर औचक जांच की गई तथा जलेबी व कचोरी के नमूने एकत्र किए गए जबकि नापासर मे डेयरी से दूध के नमूने संग्रहित किए गए।  मिष्ठान व नमकीन विक्रेताओं को शुद्धता व स्वच्छता का ध्यान रखने तथा खाद्य सुरक्षा मानकों अनुसार खाद्य निर्माण कार्य के निर्देश दिए गए। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार, डेंटल हाइजीनिस्ट संजय शर्मा तथा सुखदेव शामिल रहे। लिए गए नमूनों की जांच जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर में की जाएगी तथा परिणाम अनुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 
डॉ मीणा ने बताया कि बारिश के मौसम में आमजन को भी खाद्य पदार्थों के सेवन से पहले स्वच्छता की जांच अवश्य करनी चाहिए।

Labels: ,

ग्राम विकास अधिकारी (मुख्य) सीधी भर्ती परीक्षा: शनिवार को 55 केन्द्रों पर होगी परीक्षा

बीकानेर बुलेटिन



एडीएम सिटी ने की तैयारियों की समीक्षा

बीकानेर, 7 जुलाई। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी (मुख्य) सीधी भर्ती परीक्षा 9 जुलाई को प्रातः 9ः30 से 12ः30 बजे तक जिले के 55 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इनमें 18 राजकीय तथा 37 अराजकीय परीक्षा केन्द्र हैं। परीक्षा के लिए जिले में लगभग 18 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
परीक्षा के उपसमन्वयकों, पर्यवेक्षकों तथा केन्द्राधीक्षकों की बैठक गुरूवार को परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि परीक्षा से जुड़े सभी कार्मिक पूर्ण गंभीरता, सतर्कता के साथ परीक्षा सम्पन्न करवाएं और बोर्ड के निर्देशों की अक्षरशः पालना की जाए।

शर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए 12 उपसमन्वयक दलों का गठन किया गया है। प्रत्येक दल में तीन-तीन कार्मिक होंगे। सभी राजकीय परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक तथा अराजकीय परीक्षा केन्द्रों पर दो-दो राजपत्रित अधिकारी पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। अराजकीय परीक्षा केन्द्रों पर 42 तथा राजकीय परीक्षा केन्द्रों पर 20 सहायक केन्द्राधीक्षक भी नियुक्त किए गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों की विडियोग्राफी करवाई जाएगी।

शर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए 12 उड़न दस्ते गठित होंगे। प्रत्येक उड़नदस्ते में प्रशासनिक, पुलिस तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शामिल जाएगा। परीक्षा के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह शुक्रवार को प्रातः 9ः30 बजे से सायं 06ः00 बजे तथा परीक्षा दिवस पर प्रातः 08ः00 बजे से परीक्षा समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। इसके दूरभाष नम्बर 0151-2226031 हैं। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों के सेनेटाईजेशन, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, थर्मल स्केनिंग तथा अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी होंगे। सभी केन्द्रों पर पर्याप्त जाब्ता तैनात रहेगा।

 वरिष्ठ लेखाधिकारी राजेन्द्र खत्री ने बोर्ड के नवीनतम निर्देशों तथा परीक्षा प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रातः 9 बजे तक अपने केन्द्र पर पहुंचना होगा। परीक्षार्थियों को बोर्ड द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड तथा कोविड प्रोटोकाॅल की पालना करनी होगी।

Labels: ,

विभिन्न मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 7 जुलाई। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 3 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए गए हैं।  
औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि अमर सिंह पुरा स्थित प्रित मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 11 से 13 जुलाई (3 दिन) के लिए, मीना मार्केट खाजूवाला स्थित यशोदा मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 11 से 15 जुलाई (5 दिन) के लिए तथा जस्सूसर गेट के सामने विंग्स एकेडमी के पास स्थित शुभम फार्मा का अनुज्ञापत्र 7 से 13 जुलाई (7 दिन) के लिए निलंबित कर दिया गया है।

Labels: ,

जिला कलेक्टर ने गोलरी में मॉडल आंगनबाड़ी निर्माण कार्य और खिलौना बैंक का किया शुभारंभ

बीकानेर बुलेटिन



श्रीकोलायत के आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचेंगे हजारों खिलौने

बीकानेर, 7 जुलाई। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को गोलरी में माॅडल आंगनबाड़ी कार्य का शुभारम्भ और खिलौना बैंक का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले के 500 से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों को माॅडल केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इनमें दीवारों पर आकर्षक ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदर्शित करने के साथ यहां खिलौना बैंक स्थापित किया जा रहा है। भामाशाहों के सहयोग से एलईडी भी उपलब्ध करवाई जा रही है। साथ ही यहां पानी, बिजली सहित सभी आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी 200 आंगनबाड़ी केन्द्रों को माॅडल केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इनमें 20 से अधिक स्थानों पर कार्य पूर्ण हो चुका है। इन केन्द्रों पर पोषण वाटिकाएं स्थापित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि यहां प्राप्त खिलौने श्रीकोलायत के सभी केंद्रों पर भेजे जाएंगे। 
जिला कलक्टर ने इन केन्द्रों के विकास के लिए भामाशाहों से आगे आने का आह्वान किया और विकास में भागीदारी निभाने वाले भामाशाहों का सम्मान भी किया। इस दौरान उन्होंने गांव की बेटी के जन्म दिन पर केक कटवाया और गर्भवती महिला की गोद भराई की रस्म करवाई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा लक्षित वर्ग को समस्त सुविधाएं प्रभावी तरीके से मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। बच्चियों एवम महिलाओं के पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाए। 

महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी ने बताया कि झंवरलाल सेठिया द्वारा केन्द्र के लिए एलइडी टीवी उपलब्ध करवाई गई है। वहीं भामाशाह पीके गुप्ता, सुंदरलाल काटिया और चानी सरपंच मोहनी देवी ने खिलौना बैंक के लिए आर्थिक सहयोग दिया। 

विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी ने बताया कि श्रीकोलायत के 99 केंद्रों को मॉडल केंद्र बनाया जा रहा है। इनमें 30 पंचायत समिति और 69 केंद्रों के कार्य संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा करवाए जाएंगे। गोलरी केंद्र में पेंटिंग कार्य पंचायत समिति द्वारा और यहां शौचालय और टांका निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा किया गया है। उपखण्ड अधिकारी प्रदीप चाहर ने आभार जताया। इस दौरान ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Labels: , ,

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक झुलसा, मौत

बीकानेर बुलेटिन



श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक 25 वर्षीय युवक की करंट से मौत हो गई है। क्षेत्र के गांव पूनरासर निवासी हंसराज पुत्र हरजीराम मेघवाल ने पूनरासर गांव के ही मुरलीनाथ सिद्ध का कृषि कुंआ काश्त के लिए ले रखा है। हंसराज आज सुबह करीब 8 बजे अपने कुएं से अपनी बाइक पर गांव लौट रहा था। रास्ते में गांव के पास ही स्थित पालाजी मंदिर के पास 11 हजार वोल्ट की टूटी हुई विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। इससे हंसराज बुरी तरह से झूलस गया और उसे गम्भीर हालत में बीकानेर ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई।

Labels: ,

कन्यादान महादान मुहिम से युवा कर रहे है योगदान

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर से विकसा छनेरी की रिपोर्ट- देश में एक ऐसा संगठन भी है राजनीति से दूर है 36 कॉम के सेवा भावी युवाओं को साथ में लेकर चलने वाला कन्यादान महादान मुहिम में आज तक 71 लड़कियों के शादी करवा चुके हैं आपने बिल्कुल सही सुना नाम है ओम बन्ना टाइगर फोर्स काम है सेवा का ऐसे ऐसे घरों में उजाला हो गया कहीं अनाथ परिवारो में तो कहीं विकलांग पिता की खुशी बने ! इस संगठन का मुखिया सिर्फ 28 वर्ष का युवा है लेकिन सोच 80 वर्ष के बुजुर्ग व्यक्तियों जैसी रखता है नाम है माधुसिंह ऊदट काम है सेवा का वाह भाई वाह हर किसी का दिल जीत लिया आपने जैसलमेर जिले की राजमथाई में एक विकलांग पिता के सपनों को सरकार किया उनकी बच्ची का कन्यादान करवाया पिता चारपाई से खड़े नहीं हो सकते लेकिन सोए सोए ही देखते रह गए ऐसा भरा मेरा पिता की आंखों में खुशी के आंसू छलके सभी मौजूदा लोगो ने ओम बन्ना टाइगर फोर्स से जुड़े साथियों का आभार व्यक्त किया 71 वा मायरा ओम बन्ना टाइगर फोर्स विकास कमेटी जालना टीम के 84 साथियों के सहयोग से भरा गया

Labels: ,

सड़क हादसे में दो ओर युवकों की मौत

बीकानेर बुलेटिन


बीकानेर। जिले के नोखा के चरकड़ा गांव के लिये गुरूवार को दिन काला दिन साबित हुआ है। जब इस गांव में एक ही दिन में तीन युवा अकाल काल के ग्रास बन गये है। अभी अभी हुए एक सड़क हादसे में दो ओर युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। ये दोनों युवा भी चरकड़ा गांव के बताएं जा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार पारवां के पास हुए सड़क हादसे में चरकड़ा निवासी रेवन्तराम की मौत हो गई। जबकि दूसरे की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि रेवन्तराम व एक अन्य जना मोटरसाइकिल आरजे 50-एसबी 6724 पर जा रहे थे कि इन्हें भी तेज गति से आ रही बोलरो ने चपेट में ले लिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष हनुमान राहड मौके पर पहुंच गये और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। आपको बता दे कि देर रात भी अज्ञात बोलरो की चपेट में आने से चरकड़ा निवासी मूलसिंह राजपूत की मौत हो गई और एक जना घायल हो गया।

Labels: ,

अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को समझाने वाले CO को किया एपीओ, कहा था- ये बोलना, नशे में था ताकि बचाया जा सके

बीकानेर बुलेटिन



अजमेर: भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बारे में भड़काऊ वीडियो बनाने एवं उन्हें धमकाने के आरोप में अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को समझाने के आरोप में CO दरगाह संदीप सारस्वत को APO किया गया है. कल देर रात आरोपी की गिरफ्तारी की गई थी. लेकिन गिरफ्तारी के वीडियो में आरोपी को समझाने की आवाज आ रही है. आरोपी को CO दरगाह संदीप सारस्वत कह रहे थे कि 'ये बोलना नशे में था ताकि बचाया जा सके'. 

यह वीडियो सामने आने के बाद बुधवार देर रात आईजी के आदेश पर DSP संदीप सारस्वत को APO कर जयपुर लगा दिया गया है. दरअसल एक एक वीडियो सामने आया है जिसमें सर्किल अधिकारी कथित रूप से चिश्ती से यह कहते हुए नजर आ रहा है कि वह बोले कि उसने नशे में ऐसा किया. इस दूसरे वीडियो के कारण अजमेर पुलिस को शर्मिदंगी उठानी पड़ी और सारस्वत को सर्किल अधिकारी को पद से हटा दिया गया और उन्हें एपीओ कर दिया गया. वहीं एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया. मजिस्ट्रेट की इस अदालत ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. 

अजमेर के पुलिस महानिरीक्षक रूपिंदर सिंह ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद सर्किल अधिकारी को पद से हटा दिया गया है. अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कहा कि चिश्ती को खादिम मोहल्ले स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया और थाने लाया गया. 

वह पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने पर उसे खुलेआम गोली मार देता:
वीडियो में चिश्ती कहता सुनाई दे रहा है कि वह पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने पर उसे खुलेआम गोली मार देता. चिश्ती ने वीडियो में कहा है कि जो कोई भी उसे नुपुर शर्मा का सिर लाकर देगा वह उसे अपना घर इनाम में दे देगा. उसने वीडियो में कहा कि आपको सभी मुस्लिम देशों को जवाब देना होगा. यह मैं अजमेर राजस्थान से कह रहा हूं और यह संदेश हुजूर ख्वाजा बाबा के दरबार से है. उल्लेखनीय है कि 17 जून को अजमेर दरगाह के मुख्य द्वार से कथित भड़काऊ भाषण देने के मामले में हाल ही में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि यह वीडियो पहले से सोशल मीडिया पर प्रसारित था लेकिन उक्त गिरफ्तारियां उदयपुर में 28 जून को दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के मामले के बाद की गईं.

कथित वीडियो 28 जून को उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड से पहले रिकॉर्ड किया गया था:
दरगाह थाने के थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने बुधवार को बताया कि आरोपी सलमान चिश्ती को कल रात गिरफ्तार किया गया. वह दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उल्लेखनीय है कि एक शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को इस खादिम के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस के अनुसार खादिम ने उक्त कथित वीडियो 28 जून को उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड से पहले रिकॉर्ड किया गया था.

कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले में दो मुख्य आरोपियों सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया:
उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले में दो मुख्य आरोपियों सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कर रहा है. भाजपा ने एक टीवी चर्चा के दौरान पैगंबर मोहम्मद के प्रति टिप्पणी को लेकर अपनी प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया है. इस टिप्पणी से मुस्लिम समुदाय में रोष पैदा हो गया था.



Labels: ,

'काली' पोस्टर हंगामे के बीच लीना का विवादित ट्वीट, अब शिव और पार्वती की ऐसी फोटो की शेयर

बीकानेर बुलेटिन



डॉक्युमेंट्री 'काली' के पोस्टर पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश के कई राज्यों में लोग लीना मणिमेकलई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं, निर्माता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक और विवादित तस्वीर शेयर कर दी। लीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भगवान शिव और मां पार्वती का रोल निभाने वाले कलाकारों की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में भगवान शिव और मां पार्वती का किरदार निभाने वाले दोनों अभिनेता धूम्रपान करते दिखाई दे रहे हैं। लीना ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'कहीं और'।



हिंदुओं को गाली देना = धर्मनिरपेक्षता?
लीना मणिमेकलई के इस ट्वीट पर राजनेताओं के बयान आने भी शुरू हो गए हैं। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने लीना की इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'यह रचनात्मक अभिव्यक्ति की बात नहीं है, यह तो जानबूझकर उकसावे का मामला है। हिंदुओं को गाली देना = धर्मनिरपेक्षता? हिंदू आस्था का अपमान = उदारवाद?' इतना ही नहीं शहजाद ने आगे लिखा, 'लीना की हिम्मत इसलिए इतनी बढ़ती जा रही है क्योंकि उसको पता है कि लेफ्ट पार्टियां जैसे कांग्रेस, टीएमसी उनके सपोर्ट में खड़ी है। अभी तक टीएमसी ने महुआ मोइत्रा पर कोई कार्रवाई नहीं की है।'

पीएम मोदी पर लीना ने कह दी थी ये बात
विवाद के बीच पीएम नरेंद्र मोदी पर लीना का पुराना ट्वीट वायरल होने लगा है। फिल्म निर्माता ने 2013 में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट कर लिखा था, "मैं अपने पासपोर्ट, राशनकार्ड, पैनकार्ड और अपनी नागरिकता को सरेंडर कर दूंगी अगर मोदी मेरे जीवनकाल में इस देश के पीएम बने। मैं कसम खाती हूं!"

ट्विटर ने डिलीट की मीना की पोस्ट
बढ़ते विवाद को देखते हुए ट्विटर ने भी काली फिल्म प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलई की ट्वीट पर रोक लगा दी है। दरअसल, इस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था। जबकि मां के दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी नजर आ रहा है। हिंदू संगठन लगातार इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का विरोध कर रहे हैं और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं। हिंदू संगठनों ने फिल्म निर्माताओं पर कार्रवाई की मांग भी उठाई है।





Labels: ,