Tuesday, February 23, 2021

59 मिनट्स में लोन उपलब्ध पोर्टल से उद्यमी बढ़ा सकता है अपने उत्पाद की बिक्री

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर@ राजस्थान में एमएसएमई इकाइयों को बढावा देने हेतु उद्योग विभाग जयपुर द्वारा वेबिनार आयोजित किया गया | जिसमें जिला उद्योग केंद्र, बीकानेर जिला उद्योग संघ, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल, बींछवाल उद्योग संघ व अनेक उद्यमियों ने भाग लिया | वेबिनार में ऑनलाइन पोर्टलों के बारे में अतिरिक्त निदेशक उद्योग अरविन्द लड्ढा व सिडबी के पोर्टल विशेषज्ञों ने पीएसबी लोन 59 मिनट्स जिसमें कि 59 मिनट्स में लोन उपलब्ध करवाने की जानकारी प्रदान की गई | साथ ही यह भी बताया कि ट्रेडस के माध्यम से विक्रेताओं द्वारा विक्रय करने पर बिलों को भुगतान वित्तीय संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन कर दिया जाएगा और विक्रेता और क्रेता द्वारा बिल का निर्धारण होने के बाद विक्रेता के खाते में 2 दिन बाद बिल की राशि आ जायेगी | और साथ ही जेम पोर्टल के बारे में बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से उद्यमी अपना पंजीयन करवाकर अपने उत्पाद की बिक्री बढा सकता है और यहाँ पंजीकृत उत्पादों को सरकार के विभिन्न विभाग व अन्य संस्थाएं इस पोर्टल के माध्यम से खरीद करते है जिससे स्टार्टअप व एमएसएमई इकाइयों को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलता है | इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू, बींछवाल उद्योग संघ अध्यक्ष प्रशांत कंसल, जिला उद्योग अधिकारी अतुल शर्मा, अतिरिक्त निदेशक सुरेन्द्र कुमार, निर्मल पारख, गौरव माथुर, श्रीधर शर्मा, पवन चांडक, योगेश दत्त गौड़, निमेश अग्रवाल, पंकज बिहाणी, मनीष तापडिया, सीए राजेश भूरा, विमल तापड़िया, उमेश व्यास, जुगल किशोर अग्रवाल आदि अधिकारी व उद्यमी शामिल हुए |

Labels:

बीकानेर है धर्मनगरी, रामदेवरा-आशापुरा दर्शनार्थ जाने वाले लोगों के लिए जल्द चले जैसलमेर ट्रेन

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर। लॉकडाउन में बंद हुई रामदेवरा, जैसलमेर के लिए ट्रेन जल्द से जल्द शुरु करने की मांग भारतीय राष्ट्रीय ट्रांसपोर्ट कर्मचारी फैडरेशन (इंटक) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत किराडू ने की है। उन्होंने बताया कि बीकानेर एक धर्मनगरी है यहां के लोग धार्मिक मान्यताओं के साथ चलते हैं और कर्म करते हैं। कोरोना वायरस संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए लगाए गए केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के बाद ट्रेनें बंद हो गयी थी और अब रेल मंत्रालय धीरे-धीरे ट्रेनें शुरु कर रहा है। किराडू ने कहा कि यहां से रामदेवरा, आशापुरा और जैसलमेर के लिए वर्तमान में एक भी ट्रेन नहीं है जबकि यहां के लोग बड़ी संख्या में रामदेवरा, आशापुरा और जैसलमेर के तनोट देवी मां के दर्शन के लिए जाते हैं। ट्रेन नहीं हो पाने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किराडू ने न केवल रेल मंत्रालय बल्कि डीआरएम से भी मांग की है कि यहां के धर्मालु जनता की सुनते हुए रामदेवरा, आशापुरा के लिए जल्द से जल्द ट्रेन शुरु की जाए।

Labels:

बीकानेर: कौम नागौरी लोहार के जनप्रतिनिधियों का सम्मान

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर: गंगाशहर पेट्रोल पंप के पास कौम नागौरी लोहार कॉलोनी में कौम के जनप्रतिनिधियों को माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया इकरामुदिन लौहार ने बताया जिसमें मुख्य अतिथि हाजी मोहम्मद सलीम जी वाइस चेयरमैन नगर पालिका फलोदी रहे जिनको माला व शाफ़ा पहना कर स्वागत किया गया नागौर से नवनिर्वाचित पार्षद अजहरुद्दीन वार्ड नंबर 52 व तोफिक जोया जी वार्ड 23 का शाफ़ा व माला पहनाकर स्वागत किया गया प्रोग्राम में हाजी कमरुद्दीन हाजी मोहम्मद रफीक हाजी मोहम्मद यूनुस शौकत मौलाना हाजी कलाकार जी इकबाल जी नागोरी जाकिर हुसैन नागोरी वाजिद अली हैदर अली अकरम नागौरी मोहम्मद सईद मोहम्मद इरफान यासीन पेंटर तबरेज अली आदि नागौरी लौहार समाज के कई गणमान्य मौजूद रहे



Labels:

बीकानेर से बड़ी खबर:-एसपी प्रीति चंद्रा ने जारी किए आदेश 5 थानाधिकारी बदले

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर में करीब डेढ माह से खाली चल रहे कोटगेट थानाधिकारी का पद आखिरकार भर दिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने एक आदेश निकालकर पांच थानाधिकारियों के थाने बदले है। जिसमें मनोज माचरा को कोटगेट,सुरेन्द्र प्रजापत को महिला थाना,विकास विश्नोई को पांचू,सत्यनारायण गोदारा को सदर तथा रमेश न्यौल को महाजन थानाधिकारी बनाया है।


Labels:

वर्तमान दौर में टिशू कल्चर तकनीक को प्रोत्साहित करना जरूरी-कुलपति

बीकानेर बुलेटिन




एसकेआरएयू में सात दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ

बीकानेर, 23 फरवरी। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के पादप प्रौद्योगिकी केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के तहत ‘पादप उत्तक संवर्धन तकनीक (टिशू कल्चर) का कृषि में उपयोग’ विषयक सात दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण में एमएससी और पीचएडी के विद्यार्थी भागीदारी निभा रहे हैं।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह थे। उन्होंने कहा कि आज के दौर टिशू कल्चर को प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है। यह कम खर्चीली, सरल तथा अधिक उत्पादन देने वाली तकनीक है। जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में पौधों में आनुवंशिक सुधार, उनके निष्पादन से सुधार आदि में टिशू कल्चर अहम भूमिका निभाता है। इस तकनीक के उपयोग से पर्यावरण प्रदूषण से जुड़ी समस्याओं के निराकरण में मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को इसका प्रशिक्षण देना अच्छी शुरूआत है। विद्यार्थी प्रशिक्षण में पूर्ण मनोयोग के साथ भागीदारी निभाएं और एनतरप्रेन्योर के रूप में आगे आएं।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए आफरी, जोधपुर के पूर्व निदेशक डाॅ. त्रिलोक सिंह राठौड़ ने कहा कि टिशू कल्चर का उपयोग गुलाब, डहेलिया, कार्नेशन, गुलदाउदी जैसे सजावटी पौधों के उत्पादन के लिए कर सकते है। केला, खजूर, किन्नू, मौसमी इत्यादि फलदार पौधों की खेती में भी टिशू कल्चर मुनाफे का सौदा है। इस तकनीक द्वारा रोग प्रतिरोधी, कीट रोधी तथा सूखा प्रतिरोधी किस्मों का उत्पादन किया जा सकता है।
कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. आई पी सिंह के अधिष्ठाता डाॅ. आई. पी. सिंह ने विद्यार्थियों को टिशू कल्चर से जुड़ी कॅरियर निर्माण की संभावनाओं के बारे में बताया। अनुसंधान निदेशक डाॅ. पी एस शेखावत ने टिशू कल्चर तकनीक की पद्धति की जानकारी दी। नाहेप के समन्वयक डाॅ. एन. के. शर्मा ने राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के बारे में बताया। पादप प्रौद्योगिकी केन्द्र के विभागाध्यक्ष डाॅ. ए के शर्मा ने प्रशिक्षण के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न सत्रों की जानकारी दी। डाॅ. वी पी अग्रवाल ने आभार जताया। इस दौरान केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान के डाॅ. धुरेन्द्र सिंह सहित अनेक जन मौजूद रहे।

Labels:

गंगाशहर: बुजर्ग ने फांसी लगाकर इहलीला समाप्त की

बीकानेर बुलेटिन



शहर के गंगाशहर थाने में एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि सुजानदेसर स्थित गहलोत पाईप फैक्ट्री के पीछे एक प्लॉट में बने कमरे में अकेले रहने वाले 65 वर्षीय रूपाराम पुत्र फूसाराम फांसी के फंदे पर फूल गया । जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पीबीएम के मोर्चरी में रखवाया। बताया जा रहा है कि रूपाराम के बच्चे चोपड़ा बाड़ी में रहते है। पिछले दो दिनों से रूपाराम के घर नहीं आने पर उनका लड़का सुजादेसर स्थित प्लॉट पर पहुंचा और कमरे का दरवाजा खटखटाया। नहीं खोलने पर दरवाजा तोड़ा तो उसके होश उड़ गये। जानकारी मिली है कि रूपाराम की दीमागी हालत ठीक नहीं थी।

Labels:

अधीक्षक को लगाई गुहार मेरा पति निर्दोष है! पुलिस की कार्यवाही पे संदेह

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर परिवादी द्वरा पुलिस अधीक्षक को दी गयी रिपोर्ट के अनुसार बताया गया हे की मेरा पति घेवरचन्द पुत्र सोहनलाल गहलोत जाती माली निवासी चोपड़ा बाड़ी, गंगाशहर बीकानेर का स्थाई निवासी है जो की पापड़ की फेक्ट्री चलाकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता है जिसका कभी भी कोई अपराधीक रिकोर्ड नहीं है अत: मेरे पति घेवरचन्द गहलोत के खिलाफ दर्ज की गयी एफ.आई.आर. न. 0048/2021 सरासर गलत है जिस पर गंगाशहर थाने द्वारा षड्यंत्र रचकर दर्ज की गयी है जिसे किसी उच्च अधिकारी द्वारा अन्य थाने से जांच की जाने की आवश्यकता है जिसे निम्न तथ्यों पर शामिल करते हुए अनुसंधान किया जाना उचित होगा

परिवादी ने बताया की दिनाक 8/2/2021 को मेरे पति द्वरा डॉ.ऍम.जी चोधरी के कर्मचारी सुशील जी मेरी बीमार बच्ची को डॉक्टरी सलाह लेने का समय लिया था जिसके अनुरूप में, मेरी बच्ची व मेरे पति स्कूटी RJ-07,SY-8527 पर सवार होकर सांय 6 बजे घर से निकले और रास्ते मै महावीर चोक के पास रामपुरिया भवन के कोर्नर के पास राजाराम बिश्नोई, राजाराम मंडा द्वारा लाल रंग की रोयल इनफिल्ड से हमारा रास्ता रोका और मेरे पति को थाने चलने को कहा और मुझे स्कूटी से निचे उतरकर जाने को कहा तब मेने व मेरे पति ने विरोध किया और मेरे पति ने अपने भाई को फ़ोन पर सुचना दी की मुझे जबरदस्ती थाने ले जा रहे है तब तक अन्य पुलिसकर्मी आये और मेरे पति को गाड़ी में बिठाकर ले गये और हमारी स्कूटी भी थाने लेके चले गये. उक्त स्कूटी दिनाक 10/2/2021 को सांय 5 बजे वापस छोड़ दिया. तब तक स्कूटी थाने में थी.

जब भाई ताराचन्द द्वारा दिनाक 8/2/2021 को रात्रि में थाने मे गये, जहा सी.आई. साहब मेरे पति के साथ पूछताछ चल रही हे यह कहकर ताराचन्द को वापस बेज दिया साथ ही आश्वासन दिया कि कल तक उन्हें छोड़ दिया जायेगा फिर अगले दिन 9/2/2021 को दिन में भाई ताराचन्द , अशोक सोलंकी, महेश रांका, तेजकरण, विनोद आदि दिन में कई बार थाने गये जहा पूछताछ का कह कर पुरे दिन मेरे पति को लोकअप में रखा गया साथ ही रात ही 8:30 बजे गस्त कर हवाला देकर मेरे पति के खिलाफ फर्जी एफ.आई.आर. 0048/2021 दर्ज कर दी गयी जिसमे स्थान बद्री भेरू मंदिर के पास पिस्तौल बरामद करना आदि बताया गया जो की पूरा आरोप गलत हे जेसे की मेरे पति को तो 26 घंटे पूर्व ही पुलिस द्वारा पूछताछ व रंजिश भावना स्वरूप गिरफ्तार कर लिया गया था.

Labels:

बीकानेर में क्या हालत कोेरोना के ? देखे रिपोर्ट

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। देश के कुछ हिस्सों में कोरोना रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही बीकानेर में भी खलबली बढ़ गई है लेकिन फिलहाल कोरोना रोगियों की संख्या नियंत्रण में है। पिछले सात दिन में महज एक कोरोना रोगी सामने आया है जबकि शेष सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है। जिले में एक्टिव केस पांच है, यानी पांच लोग अभी भी कोरोना से पीड़ित चल रहे हैं।

सोमवार को जांच कराने वाले करीब चार सौ लोगों की जांच रिपोर्ट मंगलवार सुबह जारी हुई। इसमें कोई भी पॉजीटिव केस नहीं है। सात की जांच अभी चल रही है, जिनकी रिपोर्ट शाम तक आ सकती है। आशंका है कि एक पूल में पांच जनों की जांच हो रही है, जिसमें कोई पॉजीटिव केस हो सकता है।

फरवरी रहा सुखद

वैसे कोरोना काल में फरवरी सबसे सुखद रहा है। जब आठ हजार 423 लोगों की जांच की गई, जिसमें छह पॉजीटिव केस आये हैं। वहीं किसी भी कोरोना रोगी की मौत नहीं हुई। वहीं 22 लोगों को कोरोना मुक्त मानते हुए डिस्चार्ज कर दिया है। पिछले पंद्रह दिन में ग्यारह फरवरी को दो, 17 फरवरी को दो, 21 फरवरी को एक कोरोना पॉजीटिव केस आया था।


सावधानी जरूरी, मास्क लगाना होगा

बीकानेर में कोरोना रोगियों की कमी के बावजूद सावधानी अत्यंत आवश्यक है। फिलहाल बीकानेर में लोगों ने मास्क लगाना बंद कर दिया है। बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क सार्वजनिक स्थानों पर नजर आने लगे हैं। पुलिस और प्रशासन ने भी मास्क और भीड़ पर नियंत्रण करना बंद कर दिया है।

Labels:

अवैध सामग्री के साथ दो युवक गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



हनुमानगढ़. जिले में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इस दौरान देर रात दो अलग-अलग कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इसमें कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें दो के पास से 1080 नशीली गोलियां और एक आरोपी के पास से 1.5 किलो डोडा चूरा बरामद किया। वो पहले भी नशे की खेप के साथ गिरफ्तार हो चुका है।

पहला मामला हनुमानगढ़ के चक 4 जेडीडब्ल्यू के पक्का खाला की पुलिया के पास का है। जहां सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। यहां जसविंद्र सिंह और पप्पू सिंह को गिरफ्तार किया गया। दोनों के कब्जे से 1080 नशीली गोलियां बरामद की गई। इसकी कीमत करीब 20 हजार रुपए बताई जा रही है। सदर थाना प्रभारी लखवीर सिंह गिल के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

दूसरी कार्रवाई हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी थाना पुलिस ने की। जहां टहल सिंह नाम के व्यक्ति को 1.5 किलो डोडा चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी को करीब दो महीने पहले भी टिब्बी पुलिस ने 25.5 किलो पोस्त के साथ गिरफ्तार किया था। जिस पर मारपीट और सट्टे के भी मुकदमे दर्ज हैं। टिब्बी थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

Labels: ,

गंगाशहर की सभी प्राईवेट स्कूल्स हुए एक जुट, एक स्वर में लिया संकल्प "बिना टी सी प्रवेश ना लेंगे ना लेने देंगे"

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बिना टी सी स्कूल में प्रवेश देने वाले स्कूल संचालकों व संस्था प्रधानों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए उपनगरीय गंगाशहर क्षेत्र के सभी प्राईवेट स्कूलों के संचालक एकजुट हो गए हैं। झूठे शपथ पत्र या स्वघोषणा पत्र के आधार के खेल को बढ़ावा देने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सभी स्कूलों के संचालकों ने कमर कस ली है। सभी मिलकर इस अवैधानिक काम को अंजाम देने वालों को कानूनी तरीके से सबक सीखाने की ठान चुके हैं। उपनगरीय क्षेत्र गंगाशहर के गोपेश्वर बस्ती, खेतेश्वर बस्ती, चौपड़ा बाड़ी, पुरानी लेन, नई लेन, पाबू चौक, इंद्रा चौक, चौधरी कॉलोनी, सुजानदेसर मार्ग, शिवा बस्ती व घड़सीसर के समस्त गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं ने संकल्प लिया है कि “बिना टी सी प्रवेश ना लेंगे – न ही लेने देंगे”। इस संबंध में एक आवश्यक मिटिंग का आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के स्थानीय संघ कार्यालय, गंगाशहर में किया गया। मिटिंग में सर्व सम्मति से सभी ने संकल्प लिया कि गंगाशहर परिक्षेत्र की कोई भी प्राईवेट स्कूल 21 फरवरी से अपने यहां अपने स्कूल की एंट्री कक्षा के अतिरिक्त किसी भी कक्षा में बिना टी सी प्रवेश नहीं देंगे।

 इस सामूहिक संकल्प से इस क्षेत्र की सभी सरकारी स्कूलों में जाकर उन्हें बताया जाएगा कि क्षेत्र की समस्त प्राईवेट स्कूल्स बिना टी सी प्रवेश नहीं लेंगे, इसलिए आपके स्कूल्स में भी बिना टी सी प्रवेश नहीं दिए जाएं। इस मुहिम के संयोजक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि यदि किसी प्राईवेट या सरकारी स्कूल द्वारा इस संकल्प की अवहेलना की जाएगी तो जिस स्कूल के स्टूडेंट्स को बिना टी सी प्रवेश दिया जाता है तो प्रवेश लेने वाले स्कूल के विरुद्ध उस स्कूल के संचालक की अगुवाई में क्षेत्र की सभी स्कूल्स के संचालक मिलकर नियमानुसार कार्रवाई का संपादन करेंगे। सबसे पहले इस नियम की अवहेलना करने वाले स्कूल संचालक को उसकी स्कूल जाकर समझाया जाएगा, उसके बाद भी नहीं मानने पर नियमानुसार कार्रवाई सभी प्राईवेट स्कूल्स द्वारा मिलकर संबंधित स्कूल के विरुद्ध की जाएगी। मुहिम के उप संयोजक बालकिशन सोलंकी ने बताया कि गंंगाशहर परिक्षेत्र की सभी 60 प्राईवेट स्कूल्स को मिटिंग में आने के लिए सूचना दी गई थी। इनमें से चालीस स्कूलों के संचालक मिटिंग में सम्मिलित हुए जबकि किसी कारणवश मिटिंग में नहीं आ सकने वाले कुछ स्कूल संचालकों ने फोन पर अपनी सहमति दी। 


शेष रही स्कूल्स के संचालकों को उनके स्कूल जाकर इस मुहिम से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर गिरिराज खैरीवाल व बालकिशन सोलंकी ने इस मुहिम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी उमाचरण सुरोलिया, रामचंद्र आचार्य, मनोज कुमार राजपुरोहित, शैलेष भादाणी व रघुनाथ बेनीवाल ने विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित स्कूल संचालकों को इस विषय में सहयोग के लिए आह्वान किया। प्रभुदयाल गहलोत ने मिटिंग की अध्यक्षता की। श्रवण कुमार भांभू, ओमदान चारण, सवाई सिंह राजपुरोहित, महावीर जैन, कन्हैयालाल साध, राजीव कुमार भाटी, सिकंदर यादव, सूरज रतन तंवर, श्यामलाल कुमावत, लोकेश कुमार मोदी, उमानाराम प्रजापत, राकेश कुमार जोशी, राकेश पंवार, विनोद सिंह राजपुरोहित, हनुमान सिंह गहलोत, अभिषेक आचार्य, विनोद कुमार गौड़, इंद्राज प्रजापत, शिव कुमार शर्मा, केवल चंद भूरा, बजरंग लाल, विष्णु दत मारू, राजकुमार दैया, महेश गुप्ता, सुनील डागा, अशोक कुमारी शर्मा इत्यादि की सक्रिय उपस्थिति रही।

Labels:

बीकानेर:ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी पर बस चढ़ाने की कोशिश

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में हल्दीराम प्याऊ पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी पर जान से मारने की नियत से बस चढ़ाने को लेकर मामला सामने आया है। इसको लेकर हैड कांस्टेबल हरिराम ने बस चालक के खिलाफ जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हैडकांस्टेबल हरिराम का आरोप है कि गत 22 फरवरी को हल्दीराम प्याऊ पर नाकाबंदी पोईन्ट पर ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान जयपुर रोड की ओर से आ रही बस को रोकने का प्रयास किया तब बस चालक बीदासर निवासी भंवरलाल पुत्र छगनलाल जाट ने मुझे जान से मारने की नियत से बस चढ़ाने की कोशिश की। लेकिन अपनी सूझबूझ से बच गया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच रूपाराम कर रहे है।

Labels: