Wednesday, January 6, 2021

पुलिस दल पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 


बीकानेर@ जाखासर गांव में पुलिस द्वारा अवैध शराब पकड़ने की कार्रवाई के दौरान पुलिस पर हमला करने के मुख्य आरोपी प्रेमसिंह को बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब रहे कि 17 दिसंबर को जाखासर गांव में अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया था और आरोपी को छुड़ाकर ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी प्रेम सिंह जाति राजपूत 28 वर्षीय को गिरफ्तार कर लिया तथा न्यायालय में पेश किया। जहां पर न्यायालय ने आरोपी प्रेमसिंह को जेल भेजने के आदेश दिए। इस पर आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Labels: , ,

रांका सहित बीकानेर के इन भाजपा नेताओं को मिली निकाय चुनाव की जिम्मेदारी

 

बीकानेर@ भारतीय जनता पार्टी ने इस महीने होने वाले निकाय चुनावों के लिये जिले की तीन नगरपालिकाओं के लिये प्रभारी नियुक्त किये है।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया जी ने 90 नगर निकाय चुनाव के प्रभारियों की घोषणा की है।





Labels: ,

गंगाशहर शिववैली में बनेगा तीसरा अग्निशमन केंद्र, 12 बीघा में टाउन लेवल पार्क बनाने की तैयारी

 




बीकानेर@  महापौर सुशीला कँवर ने बताया कि शिववैली में शहर का तीसरा अग्निशमन केंद्र एवं यहीं पर 12 बीघा में टाउन लेवल पार्क बनाने की तैयारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि नये अग्निशमन केंद्र के लिए निविदा जारी की गयी है।


महापौर ने बताया कि वर्तमान में शहर में 2 अग्निशमन केंद्र है जो की मुरलीधर कॉलोनी एवं बीछवाल में स्थित है। उन्होंने बताया कि शहर के मुख्य बाजार एवं जयपुर रोड तथा गंगाशहर के इलाकों में आग लग जाने की स्थिति में अग्निशामक वाहन पहुँचने में समय भी लगता था।


भारी आग लग जाने की स्थिति में फायर ब्रिगेड को पुन: जलराव हेतु वापस मुरलीधर अथवा बीछवाल जाना पड़ता था। महापौर ने कहा कि शिववैली में अग्निशमन केंद्र स्थापित हो जाने से मुख्य बाजारों एवं गंगाशहर, रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र, रानी बाजार, सादुलगंज, जेएनवी कॉलोनी, मुख्य बाजार,चौधरी कॉलोनी एवं अन्य कई इलाकों में अनहोनी होने पर अग्निशामक वाहन की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित हो पाएगी।


उन्होंने बताया कि शहर में पर्यवारण संरक्षण की दिशा में कार्य करते हुए शिववैली के पास करीब 2,78,897 स्क्वायर फीट लगभग 12 बीघा का सिटी लेवल पार्क वरिष्ठ नगर नियोजक से स्वीकृत करवा लिया है। जल्द ही इस पार्क का शिलान्यास किया जाएगा। नगर निगम द्वारा इस पार्क को बहुत ही योजनाबद्ध एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा।


नगर निगम की योजना के अनुसार 12 बीघा में फैले इस अत्याधुनिक पार्क में योगा पार्क, बच्चों का पार्क, ओपन जिम, विज्ञान पार्क तथा 2 बड़े उद्यान भी बनाए जायेंगे साथ ही वाहनों की पार्किंग हेतु भी माकूल व्यवस्था की गयी है।  योजना प्रारूप के अनुसार पार्क में 74 चौपहिया वाहन तथा 136 दोपहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी।


पार्क में नवीन टेक्नोलॉजी से युक्त ई-टॉयलेट या सार्वजनिक शौचालय का भी निर्माण प्रस्तावित हैत्र पार्क के चारों तरफ भ्रमण पथ तथा बीच में फाउन्टेन अथवा अत्याधुनिक शिल्पकला से सुसज्‍िजत सर्किल का निर्माण करवाया जाएगा। गंगाशहर एवं आसपास के वाशिंदों के लिए यह पार्क वरदान साबित होगा।


वर्तमान में गंगाशहर एवं नजदीकी इलाके में ऐसा कोई भी पार्क नही है। पार्क के निर्माण से जहाँ गंगाशहर वासियों को ताजा एवं शुद्ध हवा मिलेगी वहीँ इस पार्क के विकास से रोजगार के भी नए अवसर पैदा होंगे।



 

गौरतलब है की हाल ही में 27 नवम्बर को महापौर के 1 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर संकल्प 2021 में टाउन लेवल पार्क एवं अग्निशमन केंद्र की घोषणा की थी। महापौर ने बताया की शहर के बीच अग्निशमन केंद्र एवं गंगाशहर तथा आस पास के वाशिंदों के लिए एक बड़े टाउन लेवल पार्क की जरूरत काफी समय से देखी जा रही थी।


इस पर काम करते हुए हमने ये दोनों प्रोजेक्ट अपने संकल्प 2021 में घोषित किये थे और 2 महीनों के भीतर ही इसे पूरा कर लिया गया है। अग्निशमन केंद्र की निविदा जारी कर दी गयी है जिसका भूमिपूजन एवं शिलान्यास आगामी दिनों में कर दिया जाएगा साथ ही टाउन लेवल पार्क भी वरिष्ठ नगर नियोजक से स्वीकृत हो गया है।


जल्द ही निगम द्वारा आगामी कार्यवाही करते हुए पार्क के निर्माण कार्य की निविदा जारी की जायेगी।

Labels: ,

गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल द्वारा जरुरतमंदों को वितरित किए जूते व कम्बल

 


बीकानेर@  गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल के अभियान  आओ चलें गांव की ओर’ के अंतर्गत बुधवार को जरुरतमंदों को जूते व कम्बल प्रदान किए गए। मंडल अध्यक्ष ममता रांका ने बताया कि ठंड से बचाव के प्रयास के उद्देश्य से करीब 25 महिलाओं व बालिकाओं को कम्बल व जूते प्रदान किए गए।

Labels: ,

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी घोषित देखें लिस्ट

 


बीकानेर@ लंबे समय के इंतजार के बाद आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की घोषणा की गई है । खाजूवाला विधायक गोविंद राम मेघवाल को उपाध्यक्ष पद का दायित्व मिला है। शेष लिस्ट संलग्न है





Labels:

एक मिस काॅल से इंडेन गैस की बुकिंग सरल व सुगम तरीके से होगी गैस आपूर्ति

 


बीकानेर@ इंडियन ऑयल कंपनी की इण्डेंन गैस ने उपभोक्ताआंें को सुगम व सुविधापूर्वक गैस आपूर्ति के लिए मिसकाॅल सुविधा शुरू की है। उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से 8454955555 पर मिस काॅल करने पर उनका स्वतः ही गैस सैलेण्डर बुक हो जाएगा।

इंडेन गैस के वरिष्ठ प्रबंधक (बीकानेर बिक्री क्षेत्र), श्रीराम निवास चौधरी ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मिस काॅल के अलावा अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नं0 से 7718955555पर फोन करने, उसके बाद दो दबाकर हिन्दी भाषा चुनकर (आई. वी.आर.एस.) यानि इंटीग्रेटेड वाइस रिकार्डिंग सिस्टम के माध्यम से आट्टो रिकार्डेड 16 डिजिटिल कस्टमर आईडी सुनकर उसके बाद एक दबाकर गैस बुकिंग करवाई जा सकेगी।

चौधरी ने बताया कि उपभोक्ताओं को अपने रजिस्टर्ड फोन में मोबाइल नं. 7588888824 को सेव कर उसमें रिफल टाइप कर वाट्स ऐप करने से भी उपभोक्ताओं को गैस की बुकिंग करवाकर सरल आपूर्ति प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बीकानेर शहर की इंडेन की 13 व जिले की 30 गैस एजेन्सियों के संचालकों को निर्देश दिए है कि डिजिटल युग में अधिकाधिक उपभोक्ताओं में जागृृति लाने के लिए जागृृत करें जिससे वे अपनी गैस बुकिंग करवा सकें। उन्होंने मिस काॅल के माध्यम से गैस बुकिंग के लिए प्रत्येक गैस एजेन्सी को पैम्पलेट छपवाकर उपभोक्ताओं में वितरित करने, पोस्टर लगवाने तथा जन सम्पर्क कर बुकिंग के सहज तरीके को अवगत करवाने की सलाह दी है।


Labels:

औद्योगिक क्षेत्र में ट्रीटमेंट प्लांट के प्रोजेक्ट का कॉन्सेप्ट नोट– औद्योगिक विकास हेतु बीकानेर में दो दिवसीय कार्यक्रम

 


बीकानेर,6 जनवरी। बीकानेर जिले के दो औद्योगिक क्षेत्र (करणी व बीछवाल) में भारत सरकार की एमएसई सीडीपी (कलस्टर डेवपलमेंट स्कीम) के अर्न्तगत सामान्य सुविधा केन्द्र लगाने के संबंध में बैठक बीछवाल उद्योग संघ के कार्यालय में आयोजित की गई। इन सामान्य सुविधा केन्द्र द्वारा प्रतिदिन 60 लाख लीटर इंडस्ट्रीयल वेस्ट पानी का ट्रीटमेंट किया जा सकेगा तथा इस उपचारित पानी को इंस्ट्रीज द्वारा पुनः उत्पादन में उपयोग लिया जा सकेगा। साथ ही पेड़ पौधों आदि की सिंचाई में काम लिया जा सकेगा। इससे पानी की बचत एवं पर्यावरण का सरंक्षण किया जा सकेगा। बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, अतुल शर्मा, सिडबी पीएमयू टीम (ग्रांट थोरंटनं) के अधिकारी दिव्य जैन, आशुतोष कुमार, रीको की अधिकारी सुश्री राशि, राजस्थान वूलन इंडस्ट्रीज एसोशिएसन के अध्यक्ष कमल कल्ला, करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश कोठारी बीछवाल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष सुदंर जोशी, उद्योगपति बृज मोहन चांडक, सतीश गोयल, शिव कुमार अग्रवाल, वीरेन्द्र किराडू, किशोर पारीक, नीरज जैन आदि उपस्थित रहें। बैठक के दौरान प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि उक्त प्रोजेक्ट को आगे कॉन्सेप्ट नोट बनाकर केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा।

Labels:

टीकाकरण में श्रेष्ठ योगदान देने वाले कार्मिक होंगे सम्मानित : डॉ. सुकुमार कश्यप पल्स पोलियो अभियान को लेकर शहरी डिपो प्रभारियों की बैठक आयोजित

 


बीकानेर, 6 जनवरी । राज्य में पल्स पोलियो अभियान 17 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। बीकानेर में भी तैयारियां जोरों पर है। बुधवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में सभी 14 शहरी वैक्सीन डीपो प्रभारियों की बैठक बुलाई गई। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बूथ कवरेज को अधिकतम पर लाने के लिए पुख़्ता माइक्रो प्लानिंग और क्षेत्र डीमारकेशन पर जोर दिया। उन्होंने टीकाकरण में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले कार्मिकों, अधिकारियों व वालंटियर को जिला स्तर पर सम्मानित करने का भी ऐलान किया। 

उन्होंने प्रत्येक यूपीएचसी के क्षेत्र अनुसार लक्ष्य, वैक्सीनेटर की संख्या, सरकारी वैक्सीनेटर की उपलब्धता, निजी व स्वयंसेवी संस्थाओं से आवश्यक मानव संसाधन की मांग संबंधी समीक्षा की। अभियान के नोडल अधिकारी एवं आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने सभी 66 पहचान किए हुए हाई रिस्क क्षेत्रों के लिए अपनाए जाने वाली विशेष रणनीति पर चर्चा की और प्रभारियों से गारंटी देने को कहा कि उनके क्षेत्र में कोई भी गली या मोहल्ला प्लानिंग में नहीं छूटा है। 

डॉ गुप्ता ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कुल 432 स्थाई व 21 ट्रांजिट बूथों के माध्यम से पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलेगा। यही टीमे अगले दो दिन विभक्त होकर घर घर पोलियो वैक्सीन पिलाने का कार्य करेंगी। बैठक में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियों की भी समीक्षा की गई।

 बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ इंदिरा प्रभाकर, डॉ योगेंद्र तनेजा, डॉ रमेश गुप्ता, शहरी स्वास्थ्य मिशन प्रभारी डॉ नेहा दाधीच, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़, डॉ एम अबरार पंवार, डॉ मुकेश जनागल, डॉ एम दाऊदी, डॉ मुकेश वाल्मीकि, डॉ लोकेश गुप्ता, डॉ विवेक गोस्वामी, डॉ मनुश्री सिंह, सहित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।

Labels:

2 मिनट में 2 लाख तक का लोन देगा पेटीएम

 


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की इस मुश्किल घड़ी में अगर पैसे की किल्लत हो जाए तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. पसर्नल लोन लेने वालों के लिए यह काम की खबर है. अब देश की अग्रणी डिजिटल पेमेंट सर्विस प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) ने इंस्टेंट पर्सनल लोन सर्विस की शुरूआत की है.


सिर्फ 2 मिनट में ले सकेंगे लोन

पेटीएम की यह सर्विस साल में सभी दिन उपलब्ध होगी. इस सर्विस के जरिए यूजर्स को 2 मिनट में लोन मिलेगा. कंपनी ने लॉन्च के दौरान कहा, “पेटीएम गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) की टेक्नोलॉजी और डिस्ट्रब्यूशन पार्टनर है और उन्हें वेतनभोगियों, छोटे व्यवसाय के मालिकों और प्रोफेशनल्स को लोन की सर्विस पहुंचाने में मदद मिलेगी.ये लोन एनबीएफसी और बैंकों की तरफ के जरिए दिए जाएंगे.”


2 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन की सुविधा

पेटीएम की इस सर्विस जरिए की 2 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन मिल सकता है. ये लोन क्रेडिट स्कोर और शॉपिंग के पैटर्न के आधार पर मिलेगा. आप ये लोन 18-36 महीनों की ईएमआई में चुका सकते हैं.

कैसे मिलेगा लोन?

पेटीएम ऐप में ही "पर्सनल लोन" का टैब होगा जहां से लोन के लिए अप्लाई किया जा सकेगा और लोन एकाउंट भी यहीं से मेन्टेन किया जा सकेगा. पेटीएम ने बताया है कि यह पूरी प्रक्रिया 100 फ़ीसदी डिजिटल होगी यानी के कोई भी कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होगी. इस पूरी प्रक्रिया में लोन बैंक और एनबीएफसी देंगे जबकि पेटीएम डिजिटल प्लेटफॉर्म की भूमिका में रहेगा.

लोन को आसान बनाना है पेटीएम का उद्देश्य

पेटीएम लेंडिंग के सीईओ भावेश गुप्ता ने कहा, ”हमारा मकसद इंस्टैंट पर्सनल लोन को सेल्फ एंप्लॉई, नए क्रेडिट इंडिविजुअल और यंग प्रोफेश्नल्स के लिए सुलभ बनाना है, जिन्हें तत्काल खर्चों का हिसाब-किताब बैठाने के लिए पर्सनल लोन आसानी से मिल सके और उनके सपने पूर करने में कोई बाधा न आए.”


Labels: ,

बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र में 7 से 12 जनवरी तक होगा राशन वितरण

 



बीकानेर, 06 जनवरी। बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र में विशेष अभियान के तहत राशन वितरण का कार्य 7 से 12 जनवरी तक किया जाएगा।


जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि गत 02 जनवरी को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने ‘वन नेशन वन राशन कार्ड योजना एवं रसद विभाग की प्रगति समीक्षा के दौरान यह निर्देश प्रदान किया था कि जिन ब्लॉकों में आधार सीडिंग की पेंडेंसी 20 हजार से अधिक है, उन ब्लॉकों में राशन वितरण के लिए माह के दिवस का नियत किया जावे। जिले में बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र में आधार सीडिंग पेंडेंसी अधिक होने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।


    मेहता ने बताया कि राशन वितरण के लिए निर्धारित तिथियों पर बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र में स्थित प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पटवारी, ग्रामसेवक के साथ ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी तथा संगणक तथा अन्य राजकीय कार्मिक उपस्थित रहेंगे। राशन वितरण की तिथियों पर राशन प्राप्त करने हेतु आने वाले उपभोक्ताओं को अपने साथ आधार नम्बर लाना होगा। जिन उपभोक्ताओं का आधार कार्ड नहीं बना हुआ है, वे आधार रजिस्ट्रेशन करवा कर उसकी रसीद (ई.आई.डी.) के आधार पर राशन प्राप्त कर सकते हैं किंतु आगामी माह में उसे अपने आधार कार्ड को प्रस्तुत करना होगा। जिन राशन कार्डों में दोहरे नाम हो, किसी सदस्य की मृत्यु हो चुकी हो, महिला सदस्य का विवाह हो चुका हो, स्थायी पलायन हो चुका हो, उनके नामों को हटाने का कार्य इसी दौरान किया जाएगा। 


इस संबंध में  जिला रसद अधिकारी  यशवंत भाकर ने बताया कि शासन सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग एवं जिला कलक्टर  के निर्देशों के क्रम में उक्त तिथियों पर राशन वितरण के दौरान उपस्थित रहने वाले राजकीय कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायत समिति सभागार बीकानेर में बुधवार को आयोजित किया गया। रसद विभाग के राहुल राजपुरोहित द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने  बताया बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र में निर्धारित तिथियों में राशन वितरण कार्य के पर्यवेक्षण हेतु प्रवर्तन निरीक्षक  संदीप झांकल,  योगेश कुमार एवं  पवन सुथार को नियुक्त किया गया है। 

Labels:

बीकानेर:-घर पर चोरी करते युवक को पकड़ा

 


बीकानेर@ जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र में एक घर में चोरी करने की नियत से घुसे दो लड़कों में से एक को पड़ौसी ने पकड़ लिया। उनि आनन्द मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार महावीर सिंह पुत्र मोमनराम निवासी डाबडा हाल किराएदार मकान 52/2 डिंफेस कॉलोनी उदासर रोड़ ने बताया कि मेरा मकान कई दिन से बंद था जिसकी देखभाल मेरे पड़ौसी करता है उन्होंने फोन पर बताया कि आपके घर में दो लड़के चोरी की नियत से घुसे गये और घर के ताले तोड़ दिये है। लेकिन उसमे से एक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची ने पुलिस ने लड़के को पकड़ लिया जिसका नाम सुनिल कुमार उर्फ फोजी पुत्र रोशनलाल तहसील थानेसर थाना जिला कुरुक्षेत्र का रहने वाला बताया है। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक चाकू बरामद किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 454, 380 भादस व 4/25 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच आनन्द मिश्रा उनि को दी गई है।

Labels: ,

मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता,दुर्घटना में घायल व्यक्ति को, नजदीक के अस्पताल में तुरन्त उपचार उपलब्ध कराना होगा अनिवार्य

 



जयपुर, 6 जनवरी। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को नजदीक के अस्पताल में समय पर इलाज उपलब्ध ह सके इस दिशा में संवेदनशील निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2020-21 की अनुपालना में राज्य सरकार ने घायल व्यक्ति को नजदीक के निजी अस्पताल में तुरन्त उपचार सुविधा उपलब्ध कराने की अनिवार्यता के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।  


उल्लेखनीय है कि कई बार सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को वहां से गुजर रहे राहगीर पास के अस्पताल में ले जाते हैं और अस्पताल प्रबंधन द्वारा पहले पंजीकरण कराने एवं काउंटर पर पैसा जमा कराने को कहा जाता है, इससे घायल व्यक्ति को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने से उसकी जान जाने का खतरा बढ़ जाता है। ऎसे में निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा प्रदेश के सभी संयुक्त निदेशक (जोन), सीएमएचओ तथा पीएमओ को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि सड़क दुर्घटना से संबंधित आपातकालीन परिस्थिति में जब अस्पताल एवं डॉक्टर से चिकित्सकीय देखभाल उपलब्ध कराने की आशा की जाती है, ऎसे डॉक्टर द्वारा इलाज नहीं किए जाने पर उसे भारतीय चिकित्सा परिषद (व्यवसायिक आचार, शिष्टाचार और नैतिक) विनियम, 2002 के अध्याय-7 में व्यवसायिक कदाचार मानते हुए संबंधित डॉक्टर के खिलाफ विनियम के अध्याय-8 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 


राज्य सरकार के इस फैसले से सड़क हादसों में घायल लोगों की मदद के लिए आगे आने वाले अच्छे लोगों (गुड सेमरिटन) को प्रोत्साहन मिलेगा एवं घायल व्यक्ति को मौके पर मौजूद अथवा वहां से गुजरने वाले लोग अस्पताल ले जाने के बाद आने वाली परेशानियाें से बच सकेंगे।

Labels:

कोरोना अपडेट:- आज आये संक्रमित इन इलाकों से

 


बीकानेर@ जिले में कोरोना का ग्राफ काफी नीचे आने के साथ ही पीबीएम अस्पताल पर दबाव भी अब खत्म हो गया है। अस्पताल के मेटरनिटी सेंटर पर अब सिर्फ दो रोगी भर्ती है, जिनकी स्थिति नियंत्रण में है और चौबीस घंटे उनके लिए वरिष्ठ चिकित्सकों की ड्यूटी है। वहीं डे केयर सेंटर पर कुछ लोग जरूर पहुंच रहे हैं। बुधवार की रिपोर्ट में चार नए पॉजीटिव केस आए हैं। चारों ही बीकानेर शहरी क्षेत्र के है। गांधी नगर क्षेत्र में पिछले दो दिन से लगातार पॉजीटिव केस आ रहे हैं। परकोटे से भी एक पॉजीटिव केस हैं। बुधवार गंगाशहर सेटेलाइट में हुई छह जांच में दो पॉजीटिव पाये गए। इनमें एक गांधी नगर पवनपुरी से है तो दूसरा संक्रमित नई लाइन गंगाशहर से है। पीबीएम अस्पताल के कोविड सेंटर के आउटडोर पर लिए गए सेंपल में 36 वर्षीय युवक पॉजीटिव है, वहीं बड़े बाजार से भी युवती पॉजीटिव है। मंगलवार को 671 लोगों ने अपनी कोविड जांच करवाई थी, जिसमें बुधवार को चार पॉजीटिव आए हैं। उधर, पीबीएम अस्पताल के मेटरनिटी सेंटर पर बने कोविड अस्पताल में महज दो रोगी भर्ती है। इनकी स्थिति भी नियंत्रण में है। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक इनकी देखरेख कर रहे हैें। एमडी चिकित्सकों की चौबीस घंटे अस्पताल में अभी भी ड्यूटी चल रही है।

Labels: ,

बीकानेर रेलवे स्टेशन पर संपर्क क्रांति ट्रैन पर विरोध प्रदर्शन,1 जनवरी से 15 जनवरी तक संघन अभियान पखवाड़ा

 


बीकानेर@ ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के आह्वान पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के निदेशानुसार पूरे देश मे 1 जनवरी से 15 जनवरी तक संघन अभियान पखवाड़ा बनाया जा रहा है इसी क्रम मे आज बीकानेर रेलवे स्टेशन पर संपर्क क्रांति ट्रैन पर कॉम बृजेश ओझा शाखा सचिव बीकानेर एवं कॉम गणेश वसिष्ठ शाखा सचिव लालगढ़ के नेतृत्व मे विरोध प्रदर्शन हुए इस प्रदर्शन मे

OPS(पुरानी पेंशन ) को चालू करने ,NPS( न्यू पेंशन स्कीम) को बंद करने, DA को पुनः बहाली करने, रात्रि भते की सीलिंग को हटाने ,रेलों का संचालन नियमित करने ,रेल निजीकरण पर रोक लगते हुए आउट शोसिंग बंद करने आदि जवलनशील मुदो पर एवं सरकार की मज़दूर ओर श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ पुर जोर विरुद्ध किया

 कर्मचारी मे नई पेंशन को बंद करने और ओल्ड पेंशन चालू करवाने की मांग के लेकर भारी रोष है इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बीकानेर ब्रांच के सचिव बृजेश ओझा ने सरकार के नियनित रेल सेवा नही चालू करने को लेकर सरकार को आड़े हाथ लिया उन्होंने कहा देश मे जब सभी परिवाहन साधन को सरकार ने चालू कर रखा है तो रेल सेवा को क्या नही जो कि देश के लिए अति आवश्यक है ।

कॉम गणेश वशिष्ठ शाखा सचिव लालगढ ने संबोधित करते हुए कहा सरकार OPS (पुरानी पेंशन स्कीम ) को जल्द से जल्द बहाल करे NPS को बंद करें इस मे कर्मचारियो का कोई भविष्य नही इसे जल्द बंद करें और स्पेशल ट्रेनों को बंद कर सुचारू ओर नियमित रेल संचालन करें।

इस प्रदर्शन मे कॉम आंनद मोहन, नवरत्न शर्मा,मोहम्मद सलीम क़ुरैशी, सोंनु कुमार, रामहँस मीना, निरंजन आर्य, जितेंद्र नरुका, मोहम्मद उमर, नवीन, पवन कुमार बीकानेर, किशनलाल, मनीष, राजेन्द्र चंदेला, मुकेश गहलोत,हरि , पवन ,दींन दयाल ,देवेंद्र ,सतवीर, राकेश,सोहन लाल,ओर बहुत से साथी मौजूद रहे।


Labels:

कलक्टर मेहता ने दो स्थानीय अवकाश किये घोषित

 


बीकानेर@ जिला कलक्टर नमिता मेहता ने बुधवार वर्ष को एक आदेश जारी दो स्थानीय अवकाश घोषित किये है। 14 सित. 2021 मंगलवार को पुनरासर मेला व 3 नंवम्बर को धनतेरस का अवकाश घोषित किया है।

Labels:

पिकअप-बाइक टक्कर, 3 जनें हुए घायल

 


श्रीडूंगरगढ़ । कस्बे में मंगलवार दोपहर श्रीडूंगरगढ़ से लूणकरणसर रोड पर एक पिकअप व बाइक की टक्कर में 3 जनें घायल हो गए जिनमें दो को बीकानेर रेफर कर दिया गया। हैड कांस्टेबल सेवाराम ने बताया कि हादसा गांव गुंसाईसर बड़ा से करीब एक किलोमीटर आगे हुआ एवं हादसे में रिड़ी निवासी बाईक सवार नंदलाल जाट व पिकअप में सवार टावर मेंटेनेंस का कार्य करने वाले झुंझुनू निवासी गिरधारीलाल एवं मुकेश कुमार को चोटें आई। इनमें से नंदलाल एवं मुकेश कुमार को अधिक चोटें आने के कारण बीकानेर रेफर कर दिया गया था। इस संबंध में देर रात तक कोई मामला थाने में दर्ज नहीं हुआ है।

Labels:

पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति चंद्रा ने संभाला पदभार

 


बीकानेर@ बीकानेर में पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सिंह कृष्णियां की जगह भीलवाड़ा से बीकानेर में स्थानांतरण होकर पहुंची पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने पदभार ग्रहण किया।


जैसें ही पुलिस अधीक्षक चंद्रा कार्यालय पहुंची पुलिस गार्ड ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने कहा कि सबसे पहले आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाकर जनसहयोग से अपराधियों की रोकथाम की जाएगी। अपराधियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार को लेकर हम अधिक संवेदनशील होंगे।



Labels:

बीकानेर में चोरों की धमा-चौकड़ी जारी, ठाकुरजी मंदिर कोटगेट में चोरी

 



बीकानेर@ बीकानेर में चोरों की धमा-चौकड़ी जारी है। सर्द रातों में चोर आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चोरों ने अबकी बार कोटगेट स्थित ठाकुर जी मंदिर को निशाना बनाया है।

मन्दिर के पुजारी दीपक भोजक के अनुसार भगवान श्रीरामचन्द्रजी के चांदी के तीर धनुष, भगवान श्री कृष्ण की चांदी की बांसुरी, पानी की 2 ग्लास चांदी की, चार मुकुट चांदी के, प्रसाद की पाच चांदी की कटोरी, दो सिंघासन, चांदी की तीन पाजेब, कुछ छोटी भगवान की मूर्तियां, भगवान के पीतल और तांबे के 7 बरतन सहित नगदी चुरा ले गए। उन्‍होंने बताया कि अज्ञात चोर मंदिर के पिछले दरवाजे से अंदर घुसे थे।

Labels: ,

महिला के साथ निर्भया जैसी हैवानियत, गैंगरेप के बाद गुप्तांग में रॉड डाली

 


बदायू में महिला के साथ निर्भया जैसी हैवानियत का मामला सामने आया है। पूजा करने गई 50 वर्षीय आंगनबाड़ी सहायिका की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के गुप्तांग में रॉड जैसी कोई चीज डालने का मामला सामने आया है। उसकी बाईं पसली, बायां पैर और बायां फेफड़ा भी वजनदार प्रहार से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। महिला की मौत की वजह अधिक रक्तस्राव व सदमा लगने से होना सामने आई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी महंत समेत उसके एक चेले व ड्राइवर के खिलाफ गैंगरेप के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। 


मानवीयता को झकझोरने वाली यह सनसनीखेज वारदात उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां की महिला पास के गांव स्थित एक मंदिर पर रोजाना की तरह रविवार को भी गई थी। मुकदमे के मुताबिक देर रात मंदिर का महंत अपनी बोलेरो से उसका शव घर के दरवाजे पर फेंककर चला गया। बताया जाता है कि इससे पहले आरोपी महंत उसे अपनी गाड़ी से इलाज के लिए चंदौसी भी ले गया था। 


परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया लेकिन उघैती के थानेदार रावेंद्र प्रताप सिंह ने परिजनों की फरियाद सुनना तो दूर घटनास्थल का मौका मुआयना तक नहीं किया। सोमवार की दोपहर 18 घंटे बाद लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई। महिला डॉक्टर समेत तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया।


शाम को रिपोर्ट आई तो पता चला कि महिला के प्राइवेट पार्ट में गंभीर घाव थे। काफी खून भी निकल गया था। रिपोर्ट में कोई लोहे की रॉड या सब्बल गुप्तांग में ठूंसे जाने की बात भी सामने आई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख अफसर हैरत में हैं। आरोपी बाबा सत्यनारायण, उसका चेला वेदराम व ड्राइवर जसपाल को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। 


एसएसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि उघैती थाना क्षेत्र में लगभग 50 वर्षीय महिला का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या व दुष्कर्म का मुकदमा लिखा गया है। नामजदों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गयीं हैं।

Labels: ,

राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना 2020 में संशोधन,अब हर माह मिलेंगे दस हजार रू

 


जयपुर, 5 जनवरी। राज्य सरकार ने अलग-अलग अधिसूचना जारी कर राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना 2020, राजस्थान पत्रकार और साहित्यकार कल्याण कोष नियम 2001 एवं राजस्थान राज्य अधिस्वीकृत पत्रकार चिकित्सा सुविधा योजना 2005 में संशोधन किया है।


आयुक्त, सूचना एवं जनसम्पर्क श्री महेन्द्र सोनी ने बताया कि इन संशोधन के बाद राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृति पत्रकार सम्मान योजना (संशोधन) 2020, राजस्थान पत्रकार और साहित्य कल्याण कोष (संशोधन) नियम 2020 एवं राजस्थान राज्य अधिस्वीकृत तथा सवैतनिक गैर अधिस्वीकृत पत्रकार चिकित्सा सुविधा योजना (संशोधन) 2020 होगा। उन्होंने बताया कि उक्त संशोधन नियम तत्काल प्रभाव से लागू होंगे ।


उन्होंने बताया कि ‘‘ राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना (संशोधन) नियम-2020 के अनुसार ऎसे पूर्णकालिक अधिस्वीकृत पत्रकार जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक हो को 5 हजार रुपये प्रतिमाह के स्थान पर 10 हजार रुपये प्रतिमाह की सम्मान राशि दी जायेगी।


श्री सोनी ने बताया कि ‘‘ राजस्थान पत्रकार और साहित्कार कल्याण कोष (संशोधन) नियम-2020 के अनुसार सभी प्रकार की गम्भीर बीमारियों यथा- कैंसर, कुष्ठ रोग, वाल्व रिपलेसमेंट, एन्ज्योप्लास्टी, बाइेपास सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लान्ट, ब्रेन स्ट्रोक (मस्तिष्क एवं तंत्रिका संबंधी बीमारियां), मिर्गी के दौर, दुर्घटना में गम्भीर घायल, गंम्भीर संक्रमित बीमारी – ब्रेन इन्फेक्शन, फेफड़ों का संक्रमण/निमोनिया, शरीर के अन्य अंगों में गम्भीर संक्रमण, जनरल सर्जरी-(हरनिया, एपेंडिक्स, किडनी व गॉल ब्लैडर में पथरी), गर्भावस्था (सीजेरियन) एवं महिला रोग संबंधित गम्भीर बीमारियां, अत्यधिक रक्त स्त्राव संबंधी बीमारियां, पैरालिसिस /लकवा/पक्षाघात, अस्थमा, अल्जाइमर, कोविड़-19, थाइराइड इत्यादि गम्भीर बीमारियों के लिए आर्थिक सहायता देय होगी। पूर्व में केवल छः गम्भीर बीमारियों पर ही आर्थिक सहायता देय थी।

Labels: ,

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार, पिछले 24 घंटों में हुई 264 लोगों की मौत

 


नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा आज डेढ़ लाख के पार पहुंच गया है. देश में पिछले 24 घंटों में 264 लोगों की मौत हुई है. वहीं कोरोना के 18 हजार 88 नए मामले सामने आए हैं. देश में अबतक इस महामारी की वजह से एक लाख 50 हजार 114 लोग दम तोड़ चुके हैं. भारत में पिछले पांच दिनों से कोरोनावायरस के मामले 20 हजार से कम दर्ज हो रहे हैं.

एक्टिव मामलों की संख्या घटकर दो लाख 27 हजार 546 हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 21 हजार 314 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 99 लाख 97 हजार 272 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर दो लाख 27 हजार 546 हो गई है.


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल (5 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17 करोड़ 74 लाख 63 हजार 405 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9 लाख 31 हजार 408 सैंपल कल टेस्ट किए गए थे.

देश में रिकवरी रेट 96.32 फीसदी

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 96.32 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. महाराष्ट्र अब तक का सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है. दैनिक नए मामलों में से 84 प्रतिशत 10 राज्यों केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से सामने आ रहे हैं.

Labels: ,