बीकानेर में चोरों की धमा-चौकड़ी जारी, ठाकुरजी मंदिर कोटगेट में चोरी
बीकानेर@ बीकानेर में चोरों की धमा-चौकड़ी जारी है। सर्द रातों में चोर आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चोरों ने अबकी बार कोटगेट स्थित ठाकुर जी मंदिर को निशाना बनाया है।
मन्दिर के पुजारी दीपक भोजक के अनुसार भगवान श्रीरामचन्द्रजी के चांदी के तीर धनुष, भगवान श्री कृष्ण की चांदी की बांसुरी, पानी की 2 ग्लास चांदी की, चार मुकुट चांदी के, प्रसाद की पाच चांदी की कटोरी, दो सिंघासन, चांदी की तीन पाजेब, कुछ छोटी भगवान की मूर्तियां, भगवान के पीतल और तांबे के 7 बरतन सहित नगदी चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर मंदिर के पिछले दरवाजे से अंदर घुसे थे।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home