Friday, January 6, 2023

कड़ाके की सर्दी में कम्बल वितरण वाकई सराहनीय कार्य : डॉ. नीरज के. पवन, रांका हर जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं : अखिलेशप्रताप सिंह

बीकानेर बुलेटिन



रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट व लूणकरन सरोजदेवी सामसुखा ट्रस्ट ने किया 4 हजार कम्बल का वितरण

बीकानेर में 4 हजार, आसाम में 6 हजार कम्बल किए वितरित

कड़ाके की सर्दी में कम्बल वितरण वाकई सराहनीय कार्य : डॉ. नीरज के. पवन

रांका हर जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं : अखिलेशप्रताप सिंह

बीकानेर। ईश्वर सक्षम व्यक्ति को ही सेवा का अवसर देता है, हालांकि सक्षम तो बहुत लोग होते हैं लेकिन दिल में सेवा के भाव विरले व्यक्तियों में ही होते हैं। यह बात संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने शुक्रवार को रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट व लूणकरन सरोज देवी सामसुखा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 4 हजार कम्बल वितरण के दौरान कही। डीसी नीरज के. पवन ने कहा कि कड़ाके की इस सर्दी में कम्बल वितरण करना वाकई सराहनीय कार्य है। भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका के कार्यालय में कम्बल वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेशप्रताप सिंह ने कहा कि महावीर रांका हर जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करते हैं। रांका ने जबरदस्त टीम वर्क के साथ कोरोना काल में भी ऑक्सीजन, भोजन के पैकेट, सूखे राशन की किट जैसे महत्ती जिम्मेदारियों को निभाया। कार्यक्रम में टेकचंद बरडिय़ा, समाजसेवी मोहनलाल कच्छावा भी मंचासीन रहे। यूआईटी पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि लूणकरन सरोज देवी सामसुखा द्वारा गत 8-9 वर्षों से कम्बल वितरण का कार्य हर वर्ष किया जाता है। सामसुखा परिवार द्वारा आसाम में भी 6 हजार कम्बल वितरण किए गए। पवन महनोत ने बताया कि अतिथियों का स्वागत गणेश बोथरा, जेठमल सेठिया, युधिष्ठरसिंह भाटी व सांवर मोदी द्वारा किया गया। महनोत ने बताया कि कार्यकर्ताओं व संस्थाओं के माध्यम से बीकानेर की अनेक कच्ची बस्तियों में जरुरतमंदों को यह कम्बल वितरित किए जाएंगे।  कार्यक्रम में चंद्रेश हर्ष, नारायण गहलोत, राजेन्द्र शर्मा, शंकरसिंह राजपुरोहित, मनीष कच्छावा, पंकज कच्छावा, भगवान सिंह मेड़तिया, रमेश पारीक, शंभु गहलोत, आनन्द सोनी, तेजाराम राव, मोहम्मद ताहिर मनोज पडि़हार, लोकेश छाबड़ा, लक्की पंवार, गौरीशंकर देवड़ा, रमेश भाटी, सीताराम सुथार व प्रणव भोजक उपस्थित रहे।

Labels:

बीकानेर महापौर सुशीला कंवर की याचिका पर उच्च न्यायालय जोधपुर ने दिया स्टे,फैसला पूरे राजस्थान में होगा लागू महापौर ने कहा "सत्यमेव जयते"

बीकानेर बुलेटिन

  • एकल हस्ताक्षर से पट्टे जारी करने पर हाई कोर्ट की रोक
  • महापौर सुशीला कंवर की याचिका पर उच्चन्यायालय का फैसला पूरे राजस्थान में होगा लागू



बीकानेर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत राज्य सरकार द्वारा दिनांक 9 सितंबर 2022 को जारी आदेश में फ्री होल्ड पट्टों पर उपायुक्त के एकल हस्ताक्षर से पट्टे जारी करने के निर्देश दिए गए थे। इसी के साथ नगर निगम बीकानेर के पूर्व आयुक्त गोपाल राम बिरडा द्वारा नगर निगम सचिव हंसा मीणा को अधिकृत करते हुए समस्त पट्टों पर एकल हस्ताक्षर से पट्टे जारी करने के निर्देश जारी किए। अधिकारियों की इस मनमानी के विरुद्ध नगर निगम बीकानेर की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया । आज हुई सुनवाई में न्यायाधीश अरुण भंसाली की बेंच ने आदेश जारी करते हुए राज्य सरकार के आदेश और तत्कालीन नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरडा के आदेश पर रोक लगा दी है। न्यायालय के अनुसार बिना महापौर के हस्ताक्षर या बोर्ड की शक्तियों को अधिकारी बदल नहीं सकते। न्यायालय के आदेशानुसार सभी तरह के पट्टों पर पूर्व की भांति प्राधिकृत अधिकारी के साथ संबंधित नगर पालिका/परिषद  /निगम के अध्यक्ष/सभापति/महापौर के हस्ताक्षर भी होंगे। महापौर सुशीला कंवर की याचिका पर सुनाया गया फैसला पूरे राजस्थान में लागू होगा । कई पालिका परिषदों में इस संबंध में राज्य सरकार को शिकायतें भी भेजी गई थी की अधिशासी अधिकारी या आयुक्त द्वारा एकल हस्ताक्षर से पट्टे जारी किए जा रहे हैं।  ऐसे में महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित की याचिका पर किए गए फैसले से सभी राजस्थान की पालिकाओं में अध्यक्षों सभापतियों और महापौर को बड़ी राहत मिली है।
 महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने बताया कि तत्कालीन आयुक्त की मनमानी और राजस्थान नगर पालिका एक्ट 2009 के विरुद्ध किए गए इस आदेश के खिलाफ राज्य सरकार में हर स्तर पर शिकायत की गई थी । शिकायत पर सुनवाई ना होने की स्थिति में अंततः न्यायालय में याचिका दाखिल की गई और आज न्यायालय में विधि संगत राज्य सरकार तथा तत्कालीन आयुक्त के आदेश पर रोक लगा दी है। जनता द्वारा चुने गए बोर्ड की शक्तियों का लगातार अधिकारियों द्वारा हनन करने का प्रयास किया जा रहा है । राज्य सरकार द्वारा भी ऐसे प्रकरणों में जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती। पूर्व में भी राज्य सरकार द्वारा मनमाना आदेश जारी कर महापौर एवं पालिका अध्यक्षो को फाइल नहीं भिजवाने के आदेश जारी किए गए थे। इस प्रकरण पर भी मेरे द्वारा न्यायालय में याचिका दाखिल कर विधि संगत निर्णय करवाया गया था। मैं आशा करती हूं की एकल हस्ताक्षर से पट्टे जारी करने के आदेश के कारण जितनी भी अव्यवस्था ही हुई है माननीय न्यायालय के आदेश के बाद ऐसी अव्यवस्थाओं पर लगाम लगेगी।

Labels:

यूरिया की किल्लत, खेतों को छोड़कर कतार में लगा किसान

बीकानेर बुलेटिन




किसानों को यूरिया के लिए कतारों में लगाना मजबूरी बन गया है। इन दिनों किसान खेतों में काम छोड़कर खाद के लिए दुकानों के आगे कतार में लगे नजर आते हैं और बड़ी संख्या में किसान खाली हाथ निराश घर लौट जाते हैं। किसानों को यही दिन देखने बाकी थे। आखिर जिम्मेदार कब तक मौन रहेंगे। बज्जू कस्बे में गुरुवार को तीन दिन बाद फिर से जब यूरिया की दो गाड़ी पहुंची तो सूचना मिलते ही किसानों की भीड़ उमड़ आई। इस दौरान आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। बढ़ती लाइन को देखकर व नंबर नहीं आने से चिंतित कृषक परिवार से महिलाओं ने भी दूसरी लाइन लगा ली। बढ़ती भीड़ व परेशानी को देखते हुए पुलिस के जवान भी शांति व्यवस्था बनाने के लिए मौजूद रहे। देर शाम तक यूरिया का वितरण हुआ। इसके बाद कई किसानों को निराश लौटना पड़ा।

संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी ने बताया कि गुरुवार को दो गाड़ी चंबल फर्टिलाइजर की यूरिया का वितरण हुआ है। इसके बाद शुक्रवार को भी 2 से 3 गाड़ियां यूरिया की बज्जू पहुंचेगी जिससे वंचित किसानों को राहत मिलेगी। चौधरी ने बताया कि गुरुवार को राववाला, बीकमपुर व गोडू में भी यूरिया का वितरण हुआ है। चौधरी ने बताया कि बज्जू क्षेत्र में दो दिन 600 टन यूरिया का वितरण होगा। किसानों के लिए यूरिया पर्याप्त है, लेकिन किसानों को डर है कही यूरिया की कमी तो नही तो उन्हें घबराने की जरूरत नही है। आगामी दिनों में एनएफएल व इफको की यूरिया प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हो जाएगी।

Labels:

कोहरे के कारण हुआ हादसा, बोलेरो-बस की हुई भिड़ंत, एक व्यक्ति गंभीर घायल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। कोहरे के कारण बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में बस और बोलेरो में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। गनीमत रही कि बोलेरो में सिर्फ चालक ही था, जिसे चोट आई है। वहीं बस में सवार किसी सवारी के गंभीर चोट नहीं आई है। घायल को फिलहाल श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे कितासर के बस स्टैंड के पास ये हादसा हुआ। यहां एक बस से बोलेरो की सीधी टक्कर हुई। इस हादसे में बोलेरो की एक साइड के परखच्चे उड़ गए। जबकि ड्राइवर साइड बच गया। इससे ड्राइवर को चोट तो आई लेकिन वो बच गया। बोलेरो में ड्राइवर संजय सिंह अकेला था। वो उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला है।

दोनों वाहनों की टक्कर से जोर से धमाका हुआ तो आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे। संजय राठौड़ को बाहर निकाला गया। गरीब सेवा संस्थान के सदस्यों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी है।

हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है लेकिन सिर व पैर में चोट आने से उसे पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है। युवक के चेहरे व बाएं हाथ पर अधिक चोट लगी है। दोनों वाहन एक ही साइड में कैसे आये? ये स्पष्ट नहीं हो रहा। सड़क पर डिवाइडर लगा हुआ है, ऐसे में आमने-सामने वाले वाहन भिड़ नहीं सकते। ऐसे में एक वाहन के गलत दिशा में चलने पर ही हादसा हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल से वाहन हटाए हैं और जांच में ही स्पष्ट होगा कि गलती किसकी है।


Labels: