Tuesday, December 20, 2022

इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करता था पोरोनग्राफ़ी, पुलिस ने दबोचा, NCRB की पैनी नजर में आपका मोबाइल भी

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोनोग्राफी से जुड़े वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच शुरू की। जांच के दौरान सामने आया की माडिया निवासी 22 वर्षीय रामनिवास ने अपने मोबाइल फोन से इंस्टग्राम अकाउंट से कई लोगों को चाइल्ड पोनोग्राफी से जुड़े वीडियो भेजे थे। पुलिस को आरोपी के मोबाइल से अश्लील चेट से जुड़े जानकारियां भी मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस ने सुचित करते हुए बताया है कि सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोनोग्राफी से जुड़े वीडियो सर्च करना,स्टोर करना अथवा प्रसारित करना कानूनी अपराध है। विभिन्न जांच एजेंसियां सोशल मीडिया पर पैनी नजर से नजर बनाए हुए है। ऐसे में चाइल्ड पोनोग्राफी से जुड़े किसी भी तरह के वीडियो को वायरल ना करें। पुलिस ने अब तक चाइल्ड पोनोग्राफी से जुड़े मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Labels: ,

युवा किसान नेता ज्याणि ने राहुल गांधी को किसानो की समस्याओं से अवगत कराया

बीकानेर बुलेटिन




भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों राजस्थान में है।  जिसमे बीकानेर सहित प्रदेश के कार्यकर्ता तथा नेता यात्रा में पहुंच रहे हैं| इसी के चलते बीकानेर तहसील के किसान यूनियन (टिकैत) के अध्यक्ष राधाकिशन ज्याणि  राहुल गांधी से मुलाकात करते हुए दिखाई दिए।

इस संबध में ज्याणि ने बातचीत में बताया की वह पिछले दिनों यात्रा में सामिल हुए| इस दौरान उनकी मुलाकात राहुल गांधी से हुई और उन्होंने राहुल गांधी को बीकानेर के किसानो की समस्याओं से अवगत करवाया जिस पर राहुल गांधी ने विश्वास दिलाया की किसानो की सभी समस्याओं के निस्तारण की लिए वह मुख्यमंत्री तथा वरिष्ट नेताओ से बात करेंगे|

Labels:

मोनालिसा हत्याकांड: पुलिस का एक्शन जारी, एक वकील और एक प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के चर्चित मोनालिसा हत्याकांड में पुलिस ने दो और गिरफ्तारी की है। इसके साथ ही इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मंगलवार को पुलिस ने एक वकील और एक प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया है, जिन्हें आज ही अदालत में पेश किया जाएगा।

Labels: ,

फांसी का फंदा लगाकर 52 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। संघर्षों से हारकर मौत चुनने की घटनाएं अब आम हो गई हैं। आए दिन आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। कोटगेट थाना क्षेत्र में 52 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। घटना आज सुबह की है। मृतक का नाम विनोद पुत्र मोटाराम धोबी बताया जा रहा है।

एएसआई श्याम लाल के अनुसार मृतक विनोद शराब का आदी था। रात को छत के कमरे में सोया। सुबह 8 बजे तक दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने जाकर देखा। वह फांसी के फंदे से झूलता मिला।

विनोद ने किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं छोड़ा। वह शादीशुदा था। उसके दो बच्चे भी हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि वह परेशान ही रहता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Labels: ,

प्रदेश में 75 लाख परिवार को 500 रुपए में मिलेगा सिलेंडर

बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को अलवर के मालाखेड़ा में जरुरतमंदों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मुहैया कराने की घोषणा की। गहलोत की इस घोषणा के बाद राजस्थान सहित पूरे देश में इस घोषण की चर्चाएं होने लग गई हैं।

देशभर का बड़ा वर्ग इस पहल का स्वागत कर रहा है। वहीं, एक हिस्सा इसे जमीनी तौर पर टेस्ट करने की बात कर रहा है। मगर सियासी जानकारों का कहना है कि इससे अशोक गहलोत ने एक तीर से कई निशाने साधे हैं। यदि यह योजना लागू हुई तो

गहलोत की इस घोषणा का आम जनता, राजस्थान की सरकार, कांग्रेस, बीजेपी और प्रदेश की राजनीति पर असर पड़ेगा। जानते हैं कैसा रहेगा गहलोत का यह सियासी स्ट्रोक और क्या हैं इसके मायने?

पहले जानते हैं कि इस योजना में किन लोगों को फायदा होगा।

दरअसल, यह योजना सिर्फ उन ग्राहकों के लिए है जो राजस्थान में बीपीएल श्रेणी में हैं या फिर केंद्र की उज्जवला योजना के तहत एलपीजी गैस सिलेंड लेते हैं। ऐसे ग्राहकों को यह सिलेंडर 500 रुपए में राजस्थान सरकार मुहैया कराएगी। फिलहाल साधारण तौर पर सिलेंडर राजस्थान में लगभग 1050 रुपए में मिलता है। ऐसे में 1 अप्रैल 2023 से आधी से भी कम कीमत पर यह सिलेंडर मिल सकेगा।


उज्जवला योजना में कुल 69 लाख उपभोक्तों को सिलेंडर है

सिर्फ तीन एजेंसी इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचीपीसीएल को ही सब्सिडी दरों पर रीफिलींग की अनुमति है।

इंडियन ऑयल : 29 लाख

बीपीसीएल : 21 लाख

एचपीसीएल : 19 लाख

इस तरह 69 लाख उज्जवला उपभोक्ताओं को राजस्थान में 850 रुपए प्रति सिलेंडर की दर से गैस मिलती है। उज्जवला उपभोक्ताओं को केंद्र से 200 रुपए सब्सिडी मिलती है।

इसी तरह राजस्थान से बीपीएल श्रेणी में 6 लाख उपभोक्ता रजिस्टर्ड हैं।

इंडियन ऑयल : 3 लाख

बीपीसीएल : 1.5 लाख

एचपीसीएल : 1.5 लाख

इस तरह बीपीएल श्रेणी के 6 लाख उपभोक्ताओं को राजस्थान में सामान्य 1050 रुपए प्रति सिलेंडर की दर से गैस मिलती है। इन्हें उज्जवला योजना वाली 200 रुपए सब्सिडी भी नहीं मिलती।

राजस्थान का फूड डिपार्टमेंट और सेंटर का पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सैल का मानना है कि राजस्थान में औसतन 3 से 4 लोगों के परिवार के बीच एक सिलेंडर का इस्तेमाल होता है। ऐसे में इन 75 लाख उपभोक्ताओं को राजस्थान सरकार जब सस्ता सिलेंडर देगी तो इसका सीधा असर लगभग 2.25 करोड़ लोगों पर पड़ेगा।

सरकार को कितने पैसे देने होंगे इसे ऐसे समझें

  • बीपीएल श्रेणी के 6 लाख उपभोक्ताओं को फिलहाल सिलेंडर 1050 रुपए में मिल रहा है। इसके बाद जब 500 रुपए में मिलेगा तो बचा हुआ 550 रुपया राज्य सरकार को देना होगा। इससे राज्य सरकार पर सालाना लगभग 396 करोड़ का अतिरिक्त खर्चा आएगा।

  • इसी तरह उज्जवला के 69 लाख उपभोक्ताओं को फिलहाल सिलेंडर सब्सिडी के बाद 850 रुपए में मिल रहा है। ऐसे में जब उन्हें 500 रुपए में मिलेगा तो बचे हुए 350 रुपए राज्य सरकार को देने होंगे। इससे राज्य सरकार पर सालाना लगभग 2898 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।
कुल 75 लाख उज्जवला और बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं को जब रियायती दरों पर राजस्थान सरकार सिलेंडर देगी तो इससे सरकार पर सालाना 3294 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।

Labels: , ,

युवा नेता कुकणा ने की राहुल गांधी से मुलाकत

बीकानेर बुलेटिन





भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों राजस्थान में है। जिसे लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं तथा नेताओ में खासा जोश दिखाई दे रहा है जिसमे बीकानेर सहित प्रदेश के कार्यकर्ता यात्रा में पहुंच रहे हैं| आज बीकानेर से युवा नेता महेन्द्र  कुकणा भी राहुल गांधी से कदम मिलाते हुए दिखाई दिए| इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट भी दिखाई दिए।

इस संबध में कुकणा ने बातचीत में बताया की वह पिछले कुछ दिनों से यात्रा में सक्रिय हैं| इस दौरान उनकी मुलाकात राहुल गांधी से हुई और राहुल गांधी ने बीकानेर और लूणकरणसर विधानसभा की राजनेतिक हालचाल पर चर्चा हुई और राहुल गांधी ने कॉन्ग्रेस सरकार के विकास कार्यों पर भी जानकारी ली।

Labels:

शमशान में युवक ने लगाई फांसी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले के जसरासर गांव में एक युवक ने शमशान गृह में जाकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार जसरासर गांव में रहने वाले नौरगराम ने फांसी लगाई। पुलिस ने बताया कि नौरगराम सुबह घर से बाजार जाने के लिए निकाला था तो परिवार के ओमप्रकाश ने टेलीफोन पर बताया कि आपका पुत्र शमशान भूमि में आड़ू के पेड़ पर फांसी के फंदे लटका हुआ है। उसने अपने गमछे से फांसी का फंदा बनाकर फांसी लगाई।

Labels:

हर पल दांव पर लगी रहती है जान, फिर भी अपने मुनाफे के लिए शहर में बेखौफ चलता है अवैध कारोबार

बीकानेर बुलेटिन



नोखा कस्बे के लखारा चौक में सोमवार को रसद विभाग की टीम ने एक वैल्डिंग की दुकान पर दबिश देकर अवैध रूप से रसोई गैस की रीफिलिंग करने पर कार्रवाई की। प्रवर्तन निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि लखारा गैस वैल्डिंग पर अवैध रूप से गैस रीफिलिंग करने पर घरेलू गैस के चार सिलेंडर, रिफलिंग में काम आने वाली मोटर, पाइप व रेगुलेटर जब्त किया गया। टीम में प्रवर्तन निरीक्षक पवन सुथार भी शामिल थे।

इस कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध रूप से गैस रीफिलिंग कार्य करने वाले अन्य दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया और वे दुकानें बंदकर भूमिगत हो गए। गौरतलब है कि इससे पहले 11 अक्टूबर को पुलिस ने कस्बे में रोडवेज बस स्टैंड के पास अवैध गैस रीफिलिंग कार्य करने के मामले में एक दुकान पर कार्रवाई की थी और मौके से अवैध रुप से कार में गैस रीफिलिंग करते पाए जाने पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। साथ ही आरोपी के कब्जे 11 घरेलू गैस सिलेंडर सहित अन्य उपकरण जब्त किए थे और एक कार को भी सीज किया गया था।

कार्रवाई करने की जरुरत
शहर में बहुत सी गाडि़यां गैस से चल रही हैं और कुछ दुकानदार चोरी-छिपे इनमें अवैध गैस रीफिलिंग करने का काम भी कर रहे हैं। जोधपुर के भूंगरा हादसे के बाद जिम्मेदारों को सबक लेकर अवैध ढंग से गैस रिफलिंग का कार्य करने वाले दुकानदारों को चिन्हित कर उन पर सख्ती से कार्रवाई करने की जरुरत है, ताकि हादसों को रोका जा सके। अन्यथा इस प्रकार के अवैध कार्यों से हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है।

Labels: ,