Wednesday, March 29, 2023

बीकानेर में आज फिर कोरोना के चार पॉजिटिव मरीज आये

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में आज शाम आई रिपोर्ट में फिर कोरोना के चार पॉजिटिव मरीज सामने आए है, जिसकी पुष्टि सीएमएचओ डॉ मो. अबरार ने की है। सीएमएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि इन चार मरीजों में एक 25 वर्षीय इंटर्न डॉक्टर भी पॉजिटिव आया है। जो मेडिकल हॉस्टल में आइसोलेट है। बाकी तीन मरीजों में एक 57 वर्षीय व्यक्ति तिलक नगर जो कि हरिद्वार से लौटा था। वंही शेष तीन मरीजों में एक सुंदर विहार बजरंग धोरा व एक 53 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है।

4 Covid Cases positive today 
1. तिलक नगर के 57 वर्षीय पुरुष कल हरिद्वार से आये थे। 
दोनों वैक्सीन लगी हुई है।
कोई लक्षण नहीं है।
घर पर आइसोलेटेड हैं।

2. from Sunder Vihar 
Bajrang Dhora
दोनों डोज़ वैक्सीन लगी हैं।
घर पर ही है 
Mild fever।

3. 53 yrs Male 
Both doses of Vaccine 
Home Isolated 
No Symptoms

4. intern Doctor 
25years aged 
3 doses of Vaccine 
Isolation at Medical Hostel 
Having Sore throat

Labels: ,

अनियमितताएं पाए जाने पर विभिन्न मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 29 मार्च। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक द्वारा जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर विभिन्न मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं।  

अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार ने बताया कि कालू स्थित जगदंबा मेडिकोज एंड जनरल स्टोर एवं देशनोक स्थित शर्मा मेडिकल स्टोर का अनुज्ञा पत्र 5 अप्रैल (1 दिन) के लिए तथा विश्वकर्मा गेट के पास स्थित श्री गणपति मेडिकल एजेंसी का अनुज्ञा पत्र 5 एवं 6 अप्रैल (2 दिन) के लिए निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुरानी गजनेर रोड स्थित कुलरिया मेडिकल एंड जनरल स्टोर, खाजूवाला स्थित गणेश मेडिकल एंड जनरल स्टोर, बड़ा बाजार रोड स्थित साईं कृपा मेडिकल स्टोर एवं शिव बाड़ी चौराहा स्थित शिव शक्ति मेडिकल का अनुज्ञा पत्र 5 से 7 अप्रैल (3 दिन) तक तथा नोखा स्थित मूमल मेडिकोज, पुगल रोड स्थित मुस्कान मेडिकल एंड जनरल स्टोर एवं श्री डूंगरगढ़ स्थित के. एल. चौधरी फार्मा का अनुज्ञा पत्र 5 से 9 अप्रैल तक निलंबित किया गया है। इसी प्रकार अंबेडकर सर्किल स्थित, पुष्करणा मेडिकोज, कोलायत स्थित जनता मेडिकल स्टोर, छतरगढ़ स्थित शुभम मेडिकल एंड जनरल स्टोर, पूगल स्थित महादेव ड्रग एजेंसी, कालू स्थित खंडेवाल मेडिकल हॉल, नोखा स्थित मां कुंजला मेडिकल एंड जनरल स्टोर तथा अर्जुनसर स्थित नेहा मेडिकोज का अनुज्ञा पत्र 5 से 11 अप्रैल तक निलंबित किया गया है।

Labels:

ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना सेरुणा थाना क्षेत्र के रेलवे लाईन दुलचासर की है। जहां 28 मार्च को दुलचासर निवासी चुन्नीलाल (47) पुत्र अन्नाराम नायक रेलवे लाईन क्रॉस करते समय रेल की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई मोटाराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका भाई चुन्नीलाल पिछले करीब पांच-छह वर्षों से मानसिक रूप से बीमार था । पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

Labels:

करंट की चपेट में आने एक युवक की मौत

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर। ठेकेदारी प्रथा जानलेवा साबित हो रही है। ठेकेदार के अन्तर्गत काम करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा कवच नहीं मिलने से काम करते वक्त करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मामला नाल थानान्तर्गत स्वरुपदेसर गांव स्थित जीएसएस का है। जहां ठेकेदार के अन्तर्गत कार्यरत युवक जयमलसर निवासी नन्दूराम (25) पुत्र नत्थूराम बीती रात जीएसएस पर काम कर रहा था। जहां करंट लगने से दूराम की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस को परिजनों की ओर से रिपोर्ट का इंतजार है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Labels:

यूपीआई चार्ज को लेकर NPCI की सफाई, UPI, बैंक अकाउंट या वॉलेट से लेन-देन पर कस्टमर को कोई शुल्क...

बीकानेर बुलेटिन




यूपीआई के जरिए किए जाने वाले लेन-देन पर एक अप्रैल 2023 से लगाए जाने वाले ट्रांजैक्शन चार्ज को लेकर नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने स्पष्टीकरण जारी किया है. एनपीसीआई ने यूपीआई पेमेंट पर चार्ज लगाये जाने की खबरों का खंडन किया है. एनपीसीआई ने कहा बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में यूपीआई के जरिए लेन-देन करने पर कस्टमर्स को कोई शुल्क नहीं देना होगा. अपने बयान में एनपीसीआई ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा 99.9 फीसदी यूपीआई ट्रांजैक्शन बैंक अकाउंट के जरिए ही किया जाता है. 


एनपीसीआई ने कहा कि यूपीआई पेमेंट किए जाने पर बैंक या कस्टमर किसी को भी कोई चार्ज नहीं देना होगा. साथ ही एक बैंक से दूसरे बैंक में यूपीआई ट्रांजैक्शन किए जाने पर भी कोई शुल्क नहीं देना होगा. एनपीसीआई ने कहा कि रेग्युलेटरी गाइडलाइंस के मुताबिक प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI Wallets) अब इंटरऑपरेबल यूपीआई इकोसिस्टम का हिस्सा है. इसे देखते हुए एनपीसीआई ने पीपीआई वॉलेट्स को इंटरऑपरेबल यूपीआई इकोसिस्टम का हिस्सा होने की इजाजत दे दी है. इंटरचेंज चार्ज केवल पीपीआई मर्चेंट ट्रांजैक्शन ( Prepaid Payment Instruments Merchant Transactions) पर ही लागू होगा. और कस्टमर को इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. 


एनपीसीआई के सर्कुलर के मुताबिक गूगलपे, पेटीएम, फोनपे या दूसरे ऐप के जरिए किए जाने भुगतान पर 1.1 फीसदी तक इंटरचेंज तार्ज देना होगा. पेटीएम ने भी इसे लेकर सफाई दी है. 

एनपीसीआई ने अपने स्पष्टीकरण में कहा कि यूपीआई के जरिए एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पेमेंट किए जाने पर  भी कोई शुल्क नहीं देना होगा. साथ कस्टमर के पास ये विकल्प होगा कि वे यूपीआई आधारित ऐप्स पर बैंक अकाउंट, रूपे क्रेडिट कार्ड. प्रीपेड वॉलेट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. यूपीआई के मुताबिक देश में हर महीने 8 बिलियन यूपीआई ट्रांजैक्शन कस्टमर्स और मर्चेंट्स के लिए बिलकुल मुफ्त में प्रोसेस किया जाता है.

Labels: ,