Thursday, April 15, 2021

बड़ी ख़बर: राजस्थान में वीकेंड लॉकडाउन का फैसला,शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक प्रदेश में कर्फ्यू रहेगा

बीकानेर बुलेटिन




कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कल शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक प्रदेश में कर्फ्यू रहेगा। आप सभी से अपील है कि कर्फ्यू के दौरान सरकार का सहयोग करें और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करें।

कर्फ्यू के दौरान पहले से चल रहे नाइट कर्फ्यू में छूट की श्रेणी वाली सेवाओं में फल-सब्जी, दूध, एलपीजी और बैंकिग सेवाओं को भी शामिल किया गया है।

Labels:

गंगाशहर में दो दुकानें 72 घंटे के लिए सीज, पांच हजार जुर्माना वसूला

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 15 अप्रैल। गंगाशहर थाना क्षेत्र की एरिया मजिस्ट्रेट एवं बीकानेर तहसीलदार सुमन शर्मा ने गुरुवार देर रात औचक कार्यवाही करते हुए कोविड गाइड लाइन की अवहेलना करने पर शिव जनरल स्टोर, रामदेवजी मंदिर के पास सुजानदेसर व बाबा रामदेव जनरल स्टोर, सुजानदेसर को 72 घंटे के लिए सीज़ किया तथा 5 हजार रूपए की जुर्माना राशि वसूल की। इस कार्यवाही में जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम शामिल थी।


Labels:

बीकानेर:विवाहिता से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर@ लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी आखिर सदर
पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया।परिवादीया ने एक रिपोर्ट पेश की जो दिनांक 2.12.2020 को रमेश व राजुराम ने मेरे कमरे का दरवाजा खटखटाया मैने दरवाजा खोला तो उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया व छेडछाड की जिस पर छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान श्री जगदीश प्रसाद सउनि द्वारा आरम्भ किया गया आरोपीगण की तलाश कर पूर्व में मुल्जिम रमेश को गिरफतार किया गया था तथा दुसरा आरोपी राजुराम पुत्र दुलाराम जाति जाट उम्र 20साल निवासी मालासर पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर घटना के बाद से ही लापता चल रहा था जिसे आज दिनाक 15.04.2021 को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम से अनुसंधान जारी है। कल दिनाक 16. 04.2021 को मुल्जिम को अदालत में पेश किया जायेगा ।

Labels: ,

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस महानिदेशक ने दी पुलिसकर्मियों को बधाई

बीकानेर बुलेटिन






जयपुर,15 अप्रेल। महानिदेशक पुलिस श्री एम.एल. लाठर ने राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राजस्थान पुलिस के समस्त अधिकारी एवं जवान अपने गरिमामय आचरण के साथ निष्पक्षता एवं तत्परता से अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि पूर्व रियासतों के पुलिस बलों को एकीकृत कर 16 अप्रेल, 1949 को राजस्थान पुलिस की स्थापना की गई। महानिदेशक ने अपने संदेश में कहा कि हमारे पराक्रमी जवानाें ने राष्ट्र और समाज की रक्षा के लिए त्याग एवं बलिदान की गौरवशाली परम्पराएं स्थापित की है। पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन कर इन्हें निरन्तर आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि अपने ध्येय वाक्य ’’आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में डर ’’को ध्यान मेंं रखकर राजस्थान पुलिसकर्मी सदैव नागरिकों की सेवा के लिए तत्परहैं।

श्री लाठर ने अपने संदेश में कहा कि इस समय हमारा प्रदेश भी कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित है। कोरोना के सम्बन्ध में जारी समस्त दिशा-निर्देशों की गंभीरता से पालना करके ही इस संक्रमण को रोका जा सकता है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से स्वयं इन दिशा- निर्देशों की पालना करने के साथ ही शालीनतापूर्वक आमजन को भी इन की पालना करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है।

Labels:

कोरोना अपडेट:आज आए पॉजिटिव इन इलाकों से

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर बढ़ते हुए कोरोना के प्रकोप के बीच आज भी बीकानेर में 186 नए पॉजिटिव सामने आए मिली जानकारी के अनुसार 186 पॉजीटिव मिले है जो कि खतरे की और बढ़ने का अंदेशा जता रहे है। आज तिलक नगर, राजनगर, जेएनवी, सादुलगंज, नापासर, बम्बलु, सुजान नाल, बरसिंहसर, भीनासर, गंगाशहर, बज्जु, कोलायत,गड़िय़ बास, मुरलीधर, नत्थुसर नगर, बीछवाल, करणी बास, जम्भेश्वर नगर, समता नगर, बागड़ी मौहल्ला,मावापटटी,गोपेश्वर बस्ती, मुकीम बोथरा का चौक, जस्सुसर गेट, धर्म नगर, दम्माणी चौक, एमपी कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, पटेल नगर, रानी बाजार, पवनपुर, छतरगढ़, सुभाषपुरा, कुचलीपुरा, अमरसिंह मार्केट,मेहरों का मौहल्ला, गोकुल सर्किल, आचार्यो का चौक, बेनीसर बाड़ी,गोगागेट, बंगलानगर, स्वरूपदेसर, पुरानी गिन्नाणी, चौखुंटी, पीबीएम और रामपुरा बस्ती क्षेत्र से मिले है।

Labels: ,

बीकानेर में शुक्रवार को इन क्षेत्रों में रहेगी 4 घण्टे बिजली कटौती

बीकानेर बुलेटिन




विद्युत उपकरणों के रखरखाव को देखते शुक्रवार को 8 से 12 बजे तक सर्वोदय बस्ती , पंडित धर्मकांटा , रेलवे वर्क शॉप , रेलवे हॉस्पीटल और गुरूद्वारा इलाके में बिजली बाधित रहेगी।

Labels:

कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन: निगम ने बीस दिनों में वसूले 1 लाख 75 हजार

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 15 अप्रैल। कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर नगर निगम द्वारा पिछले बीस दिनों में विभिन्न प्रतिष्ठानों और व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 1 लाख 75 हजार रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया तथा 36 प्रतिष्ठानों को अस्थाई रूप से सीज किया गया। 

नगर निगम आयुक्त एएच गौरी ने बताया कि निगम दलों द्वारा नियमित कार्यवाही करते हुए 25 मार्च से 15 अप्रैल तक निगम क्षेत्र में कुल 98 प्रतिष्ठानों पर कोविड गाइडलाइन अवहेलना करने पर  कार्रवाई करते हुए  1 लाख 35 हजार 700 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। इसके अलावा गाइडलाइन की अवहेलना करने पर 161 व्यक्तियों के विरुद्ध 40 हजार रुपए के चालान किए गए।  निगम द्वारा इस समयावधि में 36 प्रतिष्ठानों को अस्थाई रूप से सीज तथा 2 हजार 492 व्यक्तियों व प्रतिष्ठानों को अस्थाई रूप से पाबंद भी किया है।

Labels:

गाइडलाइन अनुपालना में किसी स्तर पर नहीं बरतें ढिलाई,सभी बाजार, प्रतिष्ठान सायं 5 बजे तक हर स्थिति में बंद हो जाए-जिला कलक्टर

बीकानेर बुलेटिन





जिला कलक्टर ने बैठक और वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा

बीकानेर, 15 अप्रैल। राज्य सरकार द्वारा 14 अप्रैल को जारी कोविड गाइडलाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के साथ कलक्ट्रेट सभागार में जॉइंट एन्फोर्समेंट टीमों की बैठक ली। फिर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी स्तर पर ढिलाई नहीं हो। 

मेहता ने कहा कि अगले कुछ दिन कोविड प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए तथा एडवाइजरी की सख्ती से पालना की जाए। राज्य सरकार इसे लेकर बेहद गंभीर है, गाइडलाइन पालना में किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
मेहता ने कहा कि सभी अधिकारी शुक्रवार से शाम 4 बजे के बाद फील्ड में रहेंगे और कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। धार्मिक स्थलों पर सिर्फ प्रबंधन केे लोग ही मौजूद रहेंगे। दर्शनार्थी पाए जाने पर प्रबंधंन और सम्बंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक पार्कों और  भ्रमण पथों पर आवाजाही बंद रहेगी।

मेहता नेे कहा कि किसी भी विवाह समारोह एवं ऐसे आयोजनों का शत प्रतिशत निरीक्षण किया जाए। ऐसे कार्यकमों में 50 से अधिक व्यक्ति पाए जाने पर प्रबंधन के विरुद्ध चालान किया जाए तथा विवाह स्थल को सीज किया जाए।

पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने कहा कि कोविड गाइडलाइन की सख्ती से पालना हो तथा बाधा पहुंचाने वालों के विरुद्ध महामारी अधिनियम के कार्रवाई की जाए। पुलिस के अधिकारी स्वयं भी कोरोना गाइडलाइन की पालना करें एवं फील्ड में फेस शिल्ड और मास्क का उपयोग करें। उन्होंने अब तक की कार्यवाही को नाकाफी बताया तथा इसमें और अधिक गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी नियमित सँयुक्त दौरा करेंगे। इसके लिए रुट मार्च तैयार करने के निर्देश दिए। भवन प्रबंधकों के साथ थानावार एडवांस बैठकें करने के निर्देश दिए।

वीडियो कांफ्रेंसिंग से जानी जिले भर की स्थिति
शुक्रवार से जिले भर में लागू होने वाले रात्रिकालीन कर्फ्यू के पहले दिन से ही नियमों की शत-प्रतिशत अनुपालना हो। इसके मद्देनजर जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों, पुलिस और ब्लॉक सीएमओ सहित संबंधित  अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्थिति की समीक्षा की। 
मेहता ने कहा कि शराब की दुकानों सहित सभी बाजार, प्रतिष्ठान सायं 5 बजे तक हर स्थिति में बंद हो जाए । किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। नोखा, श्रीडूंगरगढ़ और देशनोक के शहरी क्षेत्र सहित समस्त बड़े कस्बों में  कोविड-19 नियमों की पालना करवाने के लिए अतिरिक्त समन्वय रखें। जिले की प्रवेश सीमा पर बनाए गए चेक पोस्ट मुस्तैदी से काम करें। रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग सतत रूप से की जाए। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर ऑक्सीजन मय बेड की उपलब्धता की समीक्षा की। 

मेहता ने  कहा कि उपखंड अधिकारी ब्लाक सीएमओ के साथ समन्वय करते हुए क्वारेन्टाइन सेंटर चिन्हीकरण करें और इन केन्द्रों में आवश्यकतानुसार कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाए। छोटे क्षेत्रो में पॉजिटिव रोगियों की प्रॉपर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग हो तथा किसी कीमत पर होम क्वारेन्टाइन की अवहेलना ना हो। आवश्यक दवाइयां और वेक्सीनेशन की उपलब्धता पर नजर रखें। 

 पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने कहा पुलिस द्वारा एनफोर्समेंट की कार्यवाही और बढ़ाई जाए। किसी भी स्थान पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करना हो तो, पुलिस अधिकारी मौके का निरीक्षण करते हुए तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करें । 
इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, सीईओ जिला परिषद ओमप्रकाश, सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप उपस्थित रहे।




Labels: ,

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ शत प्रतिशत संविदा कार्मिकों को मिले : डॉ सुकुमार कश्यप

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 15 अप्रैल। स्वास्थ्य भवन सभागार में गुरुवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर संविदा कार्मिकों का आमुखीकरण व पंजीकरण किया गया। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 600 से अधिक संविदा कर्मियों के पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में डिप्टी सीएमएचओ डॉ इंदिरा प्रभाकर ने योजना को सभी के लिए जीवनदान की तरह बताया। डी पी एम सुशील कुमार व डीएनओ मनीष गोस्वामी ने योजना के विभिन्न प्रावधानों व पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेंद्र तनेजा, डॉ रमेश गुप्ता, एपीडमेयोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़, डॉ मनुश्री सिंह व जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य सहित विभिन्न संवर्गों के संविदा कार्मिक मौजूद रहे।

Labels:

जिला कलक्टर की पहल पर एनसीसी केडेट्स का जागरुकता अभियान प्रारम्भ

बीकानेर बुलेटिन






विभिन्न क्षेत्रों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए किया प्रेरित

बीकानेर, 15 अप्रैल। एनसीसी की सात राज बटालियन के कैडेट्स ने गुरुवार को बिना मास्क सड़कों पर घूम रहे तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले लोगों को समझाया कि  कोरोना एडवाइजरी की पालना में किसी स्तर पर लापरवाही ना करें। छोटी सी भूल संक्रमण को और बढ़ा सकती है।
 कैडेट्स ने तीर्थ  स्तंभ, गंगानगर चौराहा, भीमसेन चौधरी सर्किल, तुलसी सर्किल, अंबेडकर सर्किल सहित विभिन्न क्षेत्रों में मास्क नहीं लगाने वालों से समझाइश की। इन कैडेट्स ने जिला प्रशासन के कोरोना वारियर्स के रूप में जन जागरूकता का सघन अभियान चलाया तथा मुख्य मार्गों के अलावा दुकानदारों, वाहन चालकों, थड़ी संचालकों तथा आमजन को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लोग अनावश्यक भीड़ भाड़ ना करें।


 इस अवसर पर जागरूकता अभियान के समन्वयक राजेंद्र जोशी ने कहा कि जिला कलेक्टर की पहल पर एनसीसी की सात राज बटालियन के कैडेट्स को जिला प्रशासन की ओर से 'कोरोना वारियर्स' मनोनीत किया गया है। इन कैडेट्स द्वारा गुरुवार को जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेट्स के 13 दल बनाए गए हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में सतत रूप से इस जागरूकता की गतिविधियां आयोजित करेंगे तथा कोरोना एडवाइजरी की अवहेलना करने वाले लोगों के लोगों को समझाएंगे।

 सात राज बटालियन के सूबेदार जीजी भाई ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के कार्यों के निर्वहन में एनसीसी ने सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है। जिला प्रशासन द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी को कैडेट्स पूर्ण जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे तथा जन-जन में चेतना के प्रयास होंगे।

 एनसीसी कैडेट ने अंडर ऑफिसर तुषार बजाज और इतिश्री राजावत के नेतृत्व में यह अभियान चलाया। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य मौजूद रहे।

Labels:

देशनोक करणी माता मंदिर के बाद अब ये मंदिर भी आमजनों के लिये हुआ बंद

बीकानेर बुलेटिन






कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते आज बीकानेर के प्रसिद्ध पूनरासर मंदिर को आमजन के दर्शनों के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर के पुजारी महावीर बोथरा ने आपणी हथाई को बताया कि सरकार के दिशा निर्देश के मध्य नजर पुजारी ट्रस्ट द्वारा आज दिनांक 15 अप्रैल 2021 से श्री पूनरासर हनुमान जी मंदिर में आम जन द्वारा दर्शन पूजा अर्चना पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है।

अतः सभी भक्तो से आग्रह है कि आगामी निर्णय तक इस व्यवस्था में सहभागी बनकर सहयोग प्रदान करे। पुजारियों द्वारा की गई पूजा आरती का वाटसअप द्वारा दर्शन कराने की व्यवस्था अनवरत चालू रहेगी।

Labels: ,