Thursday, April 15, 2021

कोरोना अपडेट:आज आए पॉजिटिव इन इलाकों से

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर बढ़ते हुए कोरोना के प्रकोप के बीच आज भी बीकानेर में 186 नए पॉजिटिव सामने आए मिली जानकारी के अनुसार 186 पॉजीटिव मिले है जो कि खतरे की और बढ़ने का अंदेशा जता रहे है। आज तिलक नगर, राजनगर, जेएनवी, सादुलगंज, नापासर, बम्बलु, सुजान नाल, बरसिंहसर, भीनासर, गंगाशहर, बज्जु, कोलायत,गड़िय़ बास, मुरलीधर, नत्थुसर नगर, बीछवाल, करणी बास, जम्भेश्वर नगर, समता नगर, बागड़ी मौहल्ला,मावापटटी,गोपेश्वर बस्ती, मुकीम बोथरा का चौक, जस्सुसर गेट, धर्म नगर, दम्माणी चौक, एमपी कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, पटेल नगर, रानी बाजार, पवनपुर, छतरगढ़, सुभाषपुरा, कुचलीपुरा, अमरसिंह मार्केट,मेहरों का मौहल्ला, गोकुल सर्किल, आचार्यो का चौक, बेनीसर बाड़ी,गोगागेट, बंगलानगर, स्वरूपदेसर, पुरानी गिन्नाणी, चौखुंटी, पीबीएम और रामपुरा बस्ती क्षेत्र से मिले है।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home