कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन: निगम ने बीस दिनों में वसूले 1 लाख 75 हजार
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर, 15 अप्रैल। कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर नगर निगम द्वारा पिछले बीस दिनों में विभिन्न प्रतिष्ठानों और व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 1 लाख 75 हजार रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया तथा 36 प्रतिष्ठानों को अस्थाई रूप से सीज किया गया।
नगर निगम आयुक्त एएच गौरी ने बताया कि निगम दलों द्वारा नियमित कार्यवाही करते हुए 25 मार्च से 15 अप्रैल तक निगम क्षेत्र में कुल 98 प्रतिष्ठानों पर कोविड गाइडलाइन अवहेलना करने पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख 35 हजार 700 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। इसके अलावा गाइडलाइन की अवहेलना करने पर 161 व्यक्तियों के विरुद्ध 40 हजार रुपए के चालान किए गए। निगम द्वारा इस समयावधि में 36 प्रतिष्ठानों को अस्थाई रूप से सीज तथा 2 हजार 492 व्यक्तियों व प्रतिष्ठानों को अस्थाई रूप से पाबंद भी किया है।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home