Sunday, August 21, 2022

क्रेडिट कार्ड से एक लाख का फर्जीवाड़ा, महिला पहुंची थाने

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में एक महिला को बैंक ने क्रेडिट कार्ड दे दिया, महिला ने उसका उपयोग किया ही नहीं और एक लाख रुपए से ज्यादा रुपए निकल गए। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से जारी इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे बैंक से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नयाशहर थाने में अज्ञात व्यक्ति और SBI के क्रेडिट कार्ड के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।

दरअसल, ये घटना पंद्रह जुलाई की है। तब उसने एसबीआई बैंक को सूचना दी, तो बताया गया कि क्रेडिट कार्ड का बीमा हुआ है, ऐसे में रुपए वापस आ जाएंगे। एक महीने बाद भी उसे रुपए वापस नहीं मिले। इस पर कार्ड धारक सुमित्रा पारीक के पति हीरालाल तिवाड़ी ने नयाशहर थाने में मामला दर्ज करा दिया। इसमें आरोप लगाया है कि उसके कार्ड में एक लाख 91 हजार रुपए की सीमा है। इस कार्ड से चार अलग अलग ट्रांजेक्शन किए गए हैं, जिससे एक लाख 635 रुपए खर्च किए गए। कार्ड धारक सुमित्रा और उनके परिवार के किसी सदस्य ने इसका उपयोग नहीं किया। इस कार्ड से लोकन सोल्यूशन बैंगलुरु को एक और जिनगोय रिवार्डस मुम्बई को तीन बार पेमेंट किया गया।

मामले की छानबीन कर रहे नयाशहर थाने के एएसआई कालूराम ने बताया कि महिला का खाते का इंश्योरेंस हुआ था। एक महीने में भुगतान मिलना था, वो वापस नहीं आने पर मामला दर्ज कराया गया है। इस पूरे मामले में बैंक से पूछताछ करने के साथ ही सुमित्रा पारीक से भी रिकार्ड लिया जा रहा है।

Labels:

चुनावों की सरगर्मियों के बीच अध्यक्ष प्रत्याशी के साथ हुई मारपीट

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।छात्र संघ चुनावों की घोषणा के साथ ही महाविद्यालयों में चुनावों की सरगर्मियां बढ़ गई है। इसी खबरों के बीच अभी एक खबर सामने आ रही है जिसमें बेसिक महाविद्यालय से एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जयनारायण व्यास के साथ आज कुछ युवकों ने मारपीट की। प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यास चुनाव प्रचार के लिए बंगला नगर गया हुआ था। इस दौरान कुछ युवकों ने व्यास के साथ मारपीट की जिससे युवक घायल हो गया। मारपीट होने के बाद कुछ युवक और परिजन नयाशहर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की भी मांग कर रहे है। आपकों बता दे कि छात्र संघ के चुनाव 26 अगस्त को होने है।

Labels:

बीकानेर कम्प्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर कम्प्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन की जनरल मीटिंग का आयोजन होटल कांटिनेंटल ब्लू में रखा गया।जिसमे सभी सदस्यों की उपस्थिति में एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें निशांत पारीक अध्यक्ष,राकेश स्वामी उपाध्यक्ष,विजय तातेड़ सचिव,राकेश सिंधी सह सचिव,मधोक मून्दड़ा कोषाध्यक्ष,मोहित कुमार पुगलिया प्रवक्ता,योगेश कुमार झा,विकास पंवार तथा गिरधारी लाल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।


Labels:

परकोटे में जर्जर मकान गिरा, पड़ोस के मकान को करवाया खाली

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर के परकोटे में देखभाल के अभाव में जर्जर हुए पुराने मकान गिर रहे हैं। पूर्व में बिन्नाणी चौक व मोहता चौक के पास मकान गिरने के बाद अब चाय पट्‌टी एरिया में एक मकान गिर गया। गनीमत रही कि उस समय घर में कोई नहीं था, इसलिए जनहानि नहीं हुई।चाय पट्‌टी के पास आसानियों के चौक की गली में नन्दलाल सिंह राजपूत का मकान लंबे समय से जर्जर अवस्था में था। इस मकान के गिरने की आशंका अर्से से बनी हुई थी। रविवार सुबह अचानक ये मकान गिर गया। छत्त की पट्टियों सहित सब कुछ मलबे में तब्दील हो गया। उस समय घर में कोई नहीं था। कुछ लोगों को यहां से बाहर भी निकाल लिया गया। जब मकान गिरा तो आसपास काफी तेज आवाज सुनाई दी। लोग दौड़कर यहां पहुंचे। आसपास के युवाओं ने मलबे में किसी के फंसने की आशंका में सार संभाल की लेकिन कोई नहीं मिला। बाद में कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने ही बाद में नगर निगम के अधिकारियों को सूचना दी। अब मलबे को हटाकर रास्ता फिर से चालू किया जा रहा है।
हो सकता था बड़ा हादसा
इसी मकान में व आसपास भी काफी लोगों की चहल पहल रहती है। कई बार मकान गिरने की आशंका में नगर निगम को सूचना भी दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मकान मालिक ने भी कभी इस बारे में कोई प्रयास नहीं किया। हादसे वक्त अंदर कोई होता तो उसका बच पाना ही मुश्कि ल था। इससे पहले भी परकोटे में ही कई कच्चे मकान गिरे हैं। मोहता चौक के पास तो मकान का एक हिस्सा ही आकर गिर गया था।

Labels:

स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्मैक के साथ एक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई खाजूवाला पुलिस ने की है।

 पुलिस ने सूचना के आधार पर कृषि मंडी रोड़ पर पेराडाईज होटल के पास एक बाइक सवार को रोका और पुछताछ की। पुछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 2 केडब्ल्यूएम के रहने वाले अल्केश विश्रेोई पास से 5 ग्राम स्मैक मिला।

जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक को बाइक और स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels: