Sunday, February 19, 2023

गंगाशहर के युवक ने शादी के दो दिनों बाद फांसी लगा ईहलीला समाप्त कर ली

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। अभी हाथ की मेहन्दी भी नहीं उतरी थी कि एक युवक ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। जानकारी मिली है कि दो दिन पहले एक युवक की शादी हुई उसने आज शाम फांसी का फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि नोखा रोड मोहनी पैलेस के पीछे रहने वाले सौरभ पुत्र सियाराम ने शाम को अपने घर में फांसी का फंदा लगा लिया। जिसकी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत, ताहिर हुसैन को सूचना दी। जिसके बाद शव को एम्बूलेंस के जरिये पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया। बताया जा रहा है कि सौरभ की दो दिन पहले की शादी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है।

Labels: ,

हादसा टला: कोटगेट फाटक खुला था और आगे ट्रेन आ गई, देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। फाटक खुला था और आ गयी ट्रेन। जी हां ऐसी वीडियो सामने आयी है कोटगेट फाटक की। जहां पर लालगढ़ स्टेशन से बीकानेर स्टेशन की ओर आ रही ट्रेन फाटक के पास आ गयी लेकिन फाटक बंद नहीं हुआ। ट्रेन के चालाक ने अपनी सुझबुझ दिखाई और कुछ दूरी पर गाड़ी को रोक दिया ताकि किसी भी तरह के हादसे से बचा सकें। मौके पर मौजूद कांग्रेस नेता नितिन वत्सस ने बताया कि करीब दस मिनट से गाड़ी द्वारा हॉर्न दिया जा रहा है लेकिन ना तो कोई गेट बंद करने के लिए आया है और ना ही मौके पर कोई अन्य अधिकारी पहुंचा है। नितिन वत्सस ने बताया कि गाड़ी के इस तरह अचानक आ जाने से सड़क से गुजरने वाले आम राहगीर भी एकबारगी सकपका गए और इधर- उधर देखने लगे। रेलवे की लापरवाही के चलते किसी भी तरह की हानि हो सकती थी लेकिन चालाक ने अपनी सुझबुझ दिखाते हुए हादसे से पहले ही गाडी को रोक दिया।



Labels: ,

बड़ी खबर: देशनोक में नही बदलेगा तेमड़ा राय मन्दिर मार्ग का नाम, ऊर्जा मंत्री भाटी ने दिया लिखित भरोसा, धरना समाप्त

बीकानेर बुलेटिन



ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को देशनोक में चल रहे धरने पर पहुंचकर साफ कर दिया कि मां तैमडाराय मंदिर मार्ग का नाम नहीं बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व 2017 में इस मार्ग को मां तैमडाराय मंदिर मार्ग नाम दिया था। अभी कुछ समय पहले इस मार्ग को एक भामाशाह के नाम से किये जाने का प्रस्ताव पारित हुआ, जो कि एक मानवीय त्रुटि व भूल थी। जिसको लेकर पिछले चार दिनों से देशनोक नगरपालिका के वाइस चैयरमेन प्रतिनिधि माधोदान के नेतृत्व में नगरपालिका के सामने दिया जा रहा था। इनकी मांग थी कि इस मार्ग को पुनः मां तैमडाराय मार्ग घोषित किया जाए। भाटी ने कहा कि इतने दिने वे विधानसभा में व्यस्त होने के कारण यहां आ नहीं सके। रविवार को यहां पहुंचकर धरने पर बैठे माधोदान, ओमप्रकाश मूंधड़ा गांव के गणमान्य लोग की उपस्थिति में नागरपालिका सभागार में बैठक हुई।

इस दौरान भाटी ने कहा कि मां तैमडाराय, मां करणी हम सबकी अराध्य हैं। ऐसे में बैठक में यह तय किया कि जो भूल, त्रुटि हुई उसमें सुधार किया जाकर उस मार्ग का नाम मां तैमडाराय मार्ग नाम ही रखा जाए। भाटी ने कहा कि आगामी दिनों में बोर्ड की बैठक बुलाकर विधिवत रूप से इसकी पुष्टि भी कर दी जाएगी।

Labels:

शादी में शामिल होने आई विवाहिता के गहने चोरी, अपनो पर ही लगे चोरी का आरोप

बीकानेर बुलेटिन



शादी में शामिल होने ननिहाल आई 19 वर्षीय विवाहिता के गहने चोरी हो गई। विवाहिता को शक है कि उसके गहने चुराने वाला कोई और नहीं बल्कि अपने ही लोग है। इस संबंध में विवाहिता ने पांच नामजद लोगों के खिलाफ गजनेर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार बाड़मेर के उण्डु निवासी छेलु कंवर (19) पत्नी छोटू सिंह ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 15 जनवरी को अपनी मां के साथ अपने ननिहाल हाडला में मासी की शादी में आयी थी। यहां पर उसने अपना गहना व नकदी रुए अपनी नानाजी इतरज कंवर को दे दिये। शादी खत्म होने के बाद 30 जनवरी को जब परिवादिया अपने घर के लिये रवाना हुई तब नानी इतरज कंवर ने उसे गहने वापस दे दिये। परिवादिया ने गहने अपनी अटैची में रख लिये। उसके बाद परिवादिया करीब बीस मिनट के लिये किसी काम से बाहर गई तथा वापस आकर देखा तो उसकी अटैची खुली पड़ी थी। जिसमें रखे गहने गायब थे।

परिवादिया का आरोप है कि वहां उस उसकी तीन मौसी व दो मामा मौजूद थे। जिन पर उसे शक है कि उन्होंने उसके गहने चुराए है। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर पुनम कंवर, भंवरी कंवर, अंटु कंवर, सांग सिंह व मोती सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels: ,

शिक्षा मंत्री ने किया बीछवाल के निर्माणाधीन हेड वर्क्स कार्य का निरीक्षण

बीकानेर बुलेटिन





पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में कार्य करने के दिए निर्देश

बीकानेर, 19 फरवरी। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बीछवाल क्षेत्र में जलदाय विभाग द्वारा बनाए जा रहे हेड वर्क्स कार्य का रविवार को निरीक्षण किया। 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह हेड वर्क्स शहरी क्षेत्र के साढ़े तीन लाख लोगों को शुद्ध और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाएगा। लगभग 70 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले हेड वर्क्स के तहत ढाई हजार एमएल का रिजर्व वायर (झील), 30 एमएलडी का फिल्टर प्लांट, केमिकल स्टोरेज और प्रशासनिक भवन बनाया जाएगा। उन्होंने सभी निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन किया और इन्हें निर्धारित समय में पूर्ण गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए। जलदाय विभाग के अधिकारियों ने शिक्षा मंत्री को एक्शन प्लान से अवगत करवाया और भावी कार्ययोजना की जानकारी दी।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्ष 2052 की आवश्यकताओं को ध्यान रखते 614 करोड़ रुपए की शहरी वृहद पेयजल योजना का कार्य चल रहा है। इसके तहत शहर भर में 15 नई टंकियां बनाई जाएगी। हजारों किलोमीटर पेयजल पाइपलाईनें बिछाई जाएंगी। इससे बीकानेर शहर और आसपास के 32 गांवों के लगभग साढ़े 13 लाख लोगों को हिमालय का मीठा पानी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इसी श्रंखला में बीछवाल में नए हेड वर्क्स का कार्य चल रहा है। यह परियोजना का महत्वपूर्ण भाग है।  उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी इन कार्यों का नियमित निरीक्षण करें, जिससे कार्य का प्रत्यक्ष लाभ आमजन को मिले। 

इस दौरान जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता दीपक बंसल, अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, अधिशाषी अभियंता विजय वर्मा आदि साथ रहे।

Labels:

बस व कार में भीषण टक्कर, कार चालक की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर मोखमपुरा के पास कार व एक यात्रियों से भरी बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई । मृतक के शव को होस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है । महाजन थानाधिकारी अनिल कुमार झाझडिया ने बताया कि शनिवार को सायं कार व एक यात्रियों से भरी बस की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई । जिसमें कार चालक प्रेमाराम पुत्र फूसाराम निवासी बिसरासर पल्लू हनुमानगढ़ की मौत हो गई । कार चालक पल्लू से बीकानेर की तरफ जा रहा था और कार में एकमात्र सवार था। वही बस सेंगाल धोरा देशनोक से दर्शन कर गंगानगर जा रही थी। मोखमपुरा के पास आमने-सामने की टक्कर हो गई ।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। भारी मशक्कत के कार चालक हो कार से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया । जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचना कर दी है । वही गनीमत रही कि बस में सवार दर्जनों सवारियों को खरोच भी नहीं आई। अन्यथा यह दुर्घटना कोई बड़े हादसे का रूप ले सकती थी।

Labels: ,