बड़ी खबर: देशनोक में नही बदलेगा तेमड़ा राय मन्दिर मार्ग का नाम, ऊर्जा मंत्री भाटी ने दिया लिखित भरोसा, धरना समाप्त
बीकानेर बुलेटिन
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को देशनोक में चल रहे धरने पर पहुंचकर साफ कर दिया कि मां तैमडाराय मंदिर मार्ग का नाम नहीं बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व 2017 में इस मार्ग को मां तैमडाराय मंदिर मार्ग नाम दिया था। अभी कुछ समय पहले इस मार्ग को एक भामाशाह के नाम से किये जाने का प्रस्ताव पारित हुआ, जो कि एक मानवीय त्रुटि व भूल थी। जिसको लेकर पिछले चार दिनों से देशनोक नगरपालिका के वाइस चैयरमेन प्रतिनिधि माधोदान के नेतृत्व में नगरपालिका के सामने दिया जा रहा था। इनकी मांग थी कि इस मार्ग को पुनः मां तैमडाराय मार्ग घोषित किया जाए। भाटी ने कहा कि इतने दिने वे विधानसभा में व्यस्त होने के कारण यहां आ नहीं सके। रविवार को यहां पहुंचकर धरने पर बैठे माधोदान, ओमप्रकाश मूंधड़ा गांव के गणमान्य लोग की उपस्थिति में नागरपालिका सभागार में बैठक हुई।
इस दौरान भाटी ने कहा कि मां तैमडाराय, मां करणी हम सबकी अराध्य हैं। ऐसे में बैठक में यह तय किया कि जो भूल, त्रुटि हुई उसमें सुधार किया जाकर उस मार्ग का नाम मां तैमडाराय मार्ग नाम ही रखा जाए। भाटी ने कहा कि आगामी दिनों में बोर्ड की बैठक बुलाकर विधिवत रूप से इसकी पुष्टि भी कर दी जाएगी।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home