Saturday, April 1, 2023

सुने घरों को बनाते थे निशाना, अब पुलिस की गिरफ्त में

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। सूने मकान में चोरी की वारदात करने के मामलें में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोटगेट पुलिस ने की है। पुलिस ने 29 मार्च को परिवादी गोपीराम वाल्मीकि ने बताया था कि अज्ञात चोरों ने रात के समय में नकदी, चांदी के सामान व घर का सामान चोरी कर लिया था। जिस पर पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से दो नकबजनों को चिन्हित किया। जिसके बाद पुलिस टीम ने दोनो को दस्तयाब किया और पुछताछ किया । पुछताछ के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी के मामले में विनोद चांगरा, सावन उर्फ लालू को गिरफ्तार किया है।

Labels: ,

3 साल की बहन और 7 महीने के भाई की कुंड में डूबने से मौत, माँ पर लगाए आरोप

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। 3 साल की बहन और 7 महीने के भाई की कुंड में डूबने से मौत हो गई। मामला चूरू जिले के सरदारशहर थाना इलाके का है। पुलिस के मुताबिक रात करीब 9 बजे खुंडिया गांव की कानाराम की ढाणी में 2 बच्चों के कुंड में डूबने की सूचना मिली थी। शवों को बाहर निकाला तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। बच्चों के पिता कानाराम (45) ने अपनी पत्नी ममता पर ही दोनों बच्चों को कुंड में डालकर मारने का आरोप लगाया है। उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Labels:

हजारों नशीली दवाओं सहित एक गिरफ्तार,गाड़ी जब्त

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशीली गोलियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जामसर पुलिस ने की है। पुलिस ने आईजी बीकानेर और एसपी के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए करीब तीस हजार गोलियों के साथ आरोपी का गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार को रोका ओर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार में तीस हजार नशीली गोलियां मिली। जिस पर पुलिस ने गोलियों के साथ कालासिंह निवासी फजिल्का को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels: ,