Tuesday, February 14, 2023

नगर निगम के गेट पर कांग्रेस पार्षदों ने लगाया ताला, अधिकारियों के नहीं मिलने से कांग्रेसी पार्षद खफा

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी नगर निगम में कांग्रेस पार्षद आयुक्त की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं है। निगम की बजट बैठक में भी आयुक्त के अपनी सीट पर नहीं मिलने व फोन नहीं उठाने का मुद्दा उठने के बाद मंगलवार को कांग्रेस के कई पार्षदों ने मुख्य कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगाया और सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया कि आयुक्त न तो अपनी सीट पर मिल रहे है और ना ही पार्षदों के फोन उठा रहे है। आमजन की समस्याओं को सुनने के लिए न महापौर और ना ही आयुक्त निगम में मिल रहे है। लोग परेशान हो रहे है।

बजट बैठक में भी उठा मुद्दा

नगर निगम की सोमवार को वेटरनरी ऑडिटोरियम में हुई बजट बैठक के शुरु होते ही पार्षद मनोज बिश्नोई ने आयुक्त का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि आयुक्त न तो अपनी सीट पर मिल रहे है और ना ही पार्षदों का फोन उठा रहे है। सदन में उपिस्थत कई और पार्षदों ने बिश्नोई की बात का समर्थन किया और महापौर को इस पर कुछ करने की बात कही थी।

वार्डवासियों के साथ निगम घेराव की चेतावनी

कांग्रेस पार्षद महेन्द्र बडगुजर के नेतृत्व में निगम द्वार के ताला लगाने और धरना देने के दौरान कांग्रेस के कई पार्षद मौजूद रहे। इस दौरान पार्षद महेन्द्र ने बताया कि निगम पहुंच रहे लोग आयुक्त व महापौर के न मिलने पर निराश होकर लौट रहे है। उन्होंने कहा कि महापौर भी अपनी घोषणाओं पर खरी नहीं उतर रही है। पार्षद ने कहा कि अगर सोमवार तक व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो वार्डवासियों के साथ निगम का घेराव किया जाएगा। इस दौरान पार्षद आनन्द सिंह सोढ़ा, शिव शंकर बिस्सा, दुर्गा दास छंगाणी, शहजाद भुट्टा, अब्दुल वाहिद, सुनील गेदर, वसीम फिरोज अब्बासी, मनोज जनागल, किशन तंवर सहित सुरेन्द्र डोटासरा, युनूस अली, पूनम हटीला मौजूद रहे।

Labels:

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। खेत में कृषि कार्य करने के दौरान करंट लगने से किसान पुत्रों की मौते हो रही है। मंगलवार को 21 साल के युवा लडके की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लिखमीसर उत्तरादा में रहने वाले तीन भाईयों में सबसे लाडला बजरंग पुत्र भंवरसिंह राजपूत ने अपनी जान गवां दी। मिली जानकारी के अनुसार बापेऊ की रोही में स्थित अपने खेत में युवक लाइन बदल रहा था तभी करंट का झटा लगने से उसकी मौत हो गई है। परिजन मृतक का शव श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे है और सेरुणा थाना से हैड कांस्टेबल महेश कुमार भी अस्पताल पहुंच चुके है।

Labels: ,

महिला के साथ हुई चेन स्नैचिंग मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर में पिछले काफी दिनों से चैन स्नैचिंग के मामले बढ़ते ही जा रहे थे। जिसको पुलिस अधीक्षक योगेश यादव अलर्ट मोड पर थे उन्होंने डीएसटीम व सीओ दीपचंद व कोटगेट थानाधिकारी गोविद सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर इनको पकडने का सौंपा। जिसके तहत मंगलवार को तीन जनों को दबोचा है। सात दिन पहले भरे बाजार कोयला गली से तीन जनों ने एक बुजुर्ग के गले से सोने की चैन तोडक़र फरार हो गये थे घटना की पूरी कहानी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसको लेकर डीएसटी टीम और हैड कांस्टेबल दीपक यादव ने रात दिन इस पर काम किया और अंत में मंगलवार को सीओ सीटी दीपचंद व कोटगेट थानाधिकारी गोविद सिंह व अनुसाधान कर्ता सवाई सिंह ने कड़ी मेहनत से आकाश वाल्मीकि, भोजराज नायक, मदन नायक निवासी राजीव नगर थाना गंगाशहर को दबोचा है। यह जानकारी एसपी योगेश यादव ने दी है। अभी पुलिस ने पूछताछ कर रही है जिससे यह सामने आयेगा कि इन्होंने और कहा वारदातों को अंजाम दिया है।

Labels: ,

जनता पुलिस का कारनामा: गंगाशहर के युवक सहित 4 वाहन लूट के आरोपियाें को धर दबोचा

बीकानेर बुलेटिन




सोमवार रात एक गांव से चार युवक कार लूटकर भाग गए, पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कुछ ही घंटों में कार को बरामद करने के साथ ही युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की सक्रियता के साथ ही ग्रामीणों का सहयोग भी रहा।


दरअसल, सोमवार की रात सरदारशहर के भालेरी गांव से एक व्यक्ति से चार युवक कार लूटकर फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिलने पर चारों तरफ थानों में नाकाबंदी करवा दी गई। पुलिस के मुखबीर भी सक्रिय हुए। सूचना मिली कि कार मोमासर की ओर जा रही है। इस पर मोमासर पुलिस चौकी पर जानकारी दी गई। वहां से दो कांस्टेबल विनोद और सुभाष ने आम लोगों के सहयोग से रास्ता जाम कर दिया। मुख्य मार्ग पर पत्थर डाल दिए गए। ये कार पातलिसर की ओर जा रही थी लेकिन इस सड़क पर आते ही पत्थरों से टकरा गई। कार का एक टायर फट गया। ऐसे में कार रुकते ही चारों बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। मौके पर खड़े पुलिसकर्मी इन्हें पकड़ नहीं पाए। इसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर तलाशी शुरू की। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मोमासर गांव की एक-एक गली को छान लिया। काफी मेहनत के बाद चारों बदमाश पुलिस व ग्रामीणों के हाथ लग गए। सोमवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे चारों बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े। आरोपियों की पहचान नौसरिया निवासी मुकेश, पाबूसर निवासी अशोक, गंगाशहर निवासी रोहित प्रजापत व सेरूणा निवासी हरिओम शर्मा के रूप में हुई। इसके बाद इन्हें भालेरी पुलिस को सौंप दिया गया।

ग्रामीणों का सहयोग

इस घटनाक्रम में ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा। बड़ी संख्या में युवकों ने गांव की एक-एक गली और घर को छान मारा। काफी देर मशक्कत के बाद चारों बदमाश एक घर की ओट में छिपे हुए मिले। इस सर्च अभियान में पुलिस के तो कुछ सिपाही थे लेकिन जनता बड़ी संख्या में थी। बाद में इन चारों युवकों को भालेरी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। चारों बदमाशों की पहचान हो गई है लेकिन पुलिस ने अब तक नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं। श्रीडूंगरगढ़ थाने से गांव पहुंचे पुलिसकर्मियों में हेडकांस्टेबल सुरेश कुमार, ओमप्रकाश, आवड़दान, कांस्टेबल अजीत कुमार, लेखराम, सतीश कुमार की खास भूमिका रही

Labels: ,