Thursday, February 9, 2023

इंस्टाग्राम पर "dk Group Bikaner " के नाम से बना रखी थी आईडी, गैग्स के ग्रुपो को करता था फॉलो, हुआ गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट करने के एक और आरोपी को आज गिरफ्तार किया है। बीकानेर आईजी ओमप्रकाश द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर क्लीन अभियान के तहत यह कार्रवाई जसरासर पुलिस ने की है। पुलिस ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर हथियारों के साथ पोस्ट करने व आपराधिक गैंग के ग्रुप व उनके पोस्ट अपलोड कर समाज में भय व्याप्त करने पर बादनू निवासी 20 वर्षीय धनराज पुत्र श्रवणराम को गिरफ्तार किया है। बता दे कि पुलिस द्वारा लगातार ऐसे लोगों को पकड़ा जा रहा है जो कि भय व्याप्त करने के लिए हथियारों के साथ पोस्ट करते है। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर आपराधिक प्रवृति के लोगों व हथियारों के साथ विडियो व फोटो अपलोड करने व उनकी पोस्ट व रील को शेयर करने से नवयुवकों को अपराध की तरफ आकर्षित कर दुष्प्रेरित करना जिससे नवयुवकों के सदाचरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तथा आमजन में भय व्याप्त होता है तथा क्षेत्र की शांति व कानून व्यवस्था पर
प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। गिरफ्तार आरोपी का उक्त कृत्य कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।

Labels: ,

शराब ठेकों के पास व ढाबों पर पी रहे थे शराब, दो दर्जन से अधिक गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेशों का असर अब दिखने लगा है। बीकानेर में शाम होते ही जाम झलकाने वालों पर पिछले कई दिनों से लगातार कार्यवाही जारी है। पुलिस ने अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई करते हुए आज पूगल रोड सब्जी मंडी के कृष्णा पेट्रोल पंप के पास लगभग 30 जनो से अधिक को दबोचा है। आज कुछ देर पहले कृष्णा पेट्रोल पंप के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब सीओ सदर शालिनी बजाज के नेतृत्व में शराब के ठेके के आसपास बने आहतों में पुलिस का एक्शन देखने को मिला। शराब ठेका के पास बैठकर शराब पीने वालों और उत्पात मचाने वाले लगभग 30 जनों पुलिस ने दबोचा है। सीओ सदर शालिनी बजाज के नेतृत्व में यह कार्यवाही कृष्णा पेट्रोल पंप के पास दो बाडों में दबिश देकर लगभग 30 जनों को दबोचा है। पिछले कई दिनों से विशेष अभियान चलाकर शराब की दुकानों के आसपास बैठकर शराब पीने उत्पात मचाने शराब पीकर राह चलते लोगों को परेशान करने के मामले में अब तक कई कार्यवाहियों को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस के अनुसार यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Labels: ,

बीकानेर में बढ़ रही चेन स्नैचिंग की घटनाएं, आज फिर महिला के गले से चैन छीनकर फरार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में लगातार चैन स्नेचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। ऐसी खबर आज फिर सामने आयी है। चैन स्नेचिंग की घटना जेएनवीसी थाना क्षेत्र के पांच नम्बर सेक्टर की है। जहां पर शाम के समय महिला के गले से अज्ञात लोग चैन छीनकर ले गए। इस सम्बंध में पीडित पक्ष थाने पहुंचा और अपनी आपबीती बतायी। जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर रही है। बता दें कि बीते दिनों कोटगेट थाना क्षेत्र में भी ऐसी घटना सामने आयी थी।

Labels: ,

पत्नी की हत्या के मामले में पति को मिली उम्रकैद की सजा

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। पत्नी की हत्या के मामले में दोषी पति को न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह आदेश श्रीडूंगरगढ़ में अतिरिक्त सेशन न्यायधीश जयपाल जाणी ने दिया है। आदेशों के अनुसार दोषी पति लोढ़ेरा निवासी शालूराम को सजा सुनाई गयी है। 28 जनवरी 2015 को पति ने अपनी पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी थी। इस सम्बंध में मृतका शरबती के पिता रामसीसर ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताडना, हत्या का मामला दर्ज करवाय गया था। जांच के दौरान पुलिस ने मामले में पति को हत्या का दोषी मानते हुए चालान पेश किया था।

Labels: ,

लापरवाही बरतने पर श्रीडूंगरगढ़ और बीकानेर सीबीईओ को चार्जशीट

बीकानेर बुलेटिन





 जिला निष्पादन समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

बीकानेर , 9 फरवरी । जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने जनाधार, आधार कार्ड बनाने ,आयरन टेबलेट का वितरण और एंट्री सहित अन्य कार्यों में लापरवाही बरतने पर श्रीडूंगरगढ़ और बीकानेर सीबीईओ के विरुद्ध चार्जशीट प्रस्तावित करने के निर्देश दिए हैं। जिला निष्पादन समिति की गुरुवार को आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने यह निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि कई स्थानों पर दूध वितरण नहीं होने की शिकायतें मिली है भविष्य में ऐसा स्वीकार नहीं किया जाएगा। समय-समय पर स्कूलों के निरीक्षण करवाए जाएंगे और यदि खामी पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करवाई की जाएगी। जिला कलक्टर ने जिले में बिजली कनेक्शन से वंचित स्कूलों में कनेक्शन की  प्रगति की समीक्षा की। बिजली कनेक्शन से वंचित स्कूलों की सही सूचना नहीं देने पर उन्होंने ने संबंधित नोडल अधिकारी को भी चार्जशीट देने के निर्देश जारी किए ।जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि जिन स्कूलों में कनेक्शन फाइल किए गए हैं परंतु डिमांड नोटिस जारी नहीं किया गया है उनके डिमांड नोटिस प्राथमिकता से जारी करवाएं साथ ही पुराने डिमांड नोट पर ही कनेक्शन दिए जा ना सुनिश्चित किया जाए। जिला कलक्टर ने यूनिफार्म का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगले 7 दिनों में सभी सीबीईओ अपने ब्लॉक में  95 प्रतिशत बच्चों का जनाधार कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

शिक्षा विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने संतोषजनक प्रगति नहीं पाए जाने पर पूगल और लूणकरणसर सीबीओ के अतिरिक्त समस्त सीबीईओ के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा। 

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेन्द्र सिंह भाटी,  साक्षरता अधिकारी हेतराम सारण सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Labels:

डीआईक्यूई के तहत एक ओर नवाचारः 375 स्कूलों के लिए सेट टाॅप बाॅक्स वितरित

बीकानेर बुलेटिन




शिक्षा मंत्री ने सीबीईओ को दिए सेट टाॅप बाॅक्स, कहा डिजिटल शिक्षा के दौर में उपयोगी होगा प्रशासन का नवाचार

जिला कलेक्टर की पहल पर संपर्क फाउंडेशन ने करवाए उपलब्ध

बीकानेर, 9 फरवरी। शिक्षा मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने डिजिटल इनिशिएशन फाॅर क्वालिटी एजुकेशन (डीआईक्यूई) के तहत 375 स्कूलों के लिए गुरुवार को सेट टाॅप बाॅक्स वितरित किए। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर संपर्क फाउण्डेशन द्वारा यह सेट टाॅप बाॅक्स उपलब्ध करवाए गए हैं। इनमें पाठ्यक्रम आधारित डिजिटल कंटेंट संकलित किया गया है, जिसके माध्यम से सरकारी स्कूलों के बच्चे डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर नियमित अध्ययन कर सकेंगे।
सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री डाॅ. कल्ला ने कहा कि वर्तमान डिजिटल युग की आवश्यकताओं को देखते हुए यह नवाचार स्कूली विद्यार्थियों के लिए बेहतर साबित होगा। उन्होंने संपर्क फाउण्डेशन की पहल की सराहना की और कहा कि आज के दौर में शिक्षा को आनंददायी बनाना जरूरी है। जिससे बच्चे खेल-खेल में सीख सकें। उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षक सेट टाॅप बाॅक्स का संचालन सीख लें और इनका अधिकतम उपयोग किया जाए।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार भी डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा दे रही है। अगले सत्र से वर्चुअल स्कूल प्रारम्भ करने की रूपरेखा बनाई गई है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता के साथ अन्य गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विभाग द्वारा सामूहिक देशभक्ति गीत गायन, चेस इन स्कूल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से आकलन और राष्ट्रीय जम्बूरी के आयोजन के विश्व कीर्तिमान बनाए हैं।

जिला कलक्टर कलाल ने बताया कि डीआईक्यूई के तहत जिले 601 स्कूलों, 18 छात्रावासों और 27 मदरसों में स्मार्ट टीवी और हार्ड डिस्क उपलब्ध करवाए गए। इसी श्रृंखला में संपर्क फाउण्डेशन के माध्यम से यह पहल की गई है। उन्होंने कहा कि इससे डिजिटल शैक्षणिक गुणवत्ता में और अधिक सुधार आएगा। उन्होंने बताया कि फाउण्डेशन द्वारा सभी स्कूलों को इनके संचालन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

संपर्क फाउण्डेशन के जिला समन्वयक अमित चतुर्वेदी ने सैट टाॅप बाॅक्स के कंटेंट की जानकारी दी और बताया कि सेट टॉप बॉक्स को नेटवर्क से जोड़ने पर यह स्वयं को अपडेट कर लेगा। उन्होंने बताया कि संपर्क फाउंडेशन वर्तमान में 8 जिलों में डिजिटल एजुकेशन उपलब्ध करवाने पर काम कर रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुरेंद्र सिंह भाटी ने आभार प्रकट किया और बताया कि डीआईक्यूई के तहत आॅनलाइन अध्यापन की स्कूलवार नियमित समीक्षा की जाती है।

इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार शर्मा, समसा के एडीपीसी गजानंद शर्मा, निदेशालय के स्टाफ ऑफिसर अरुण प्रकाश शर्मा, उपनिदेशक रमेश हर्ष, कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार शर्मा सहित समस्त सीबीईओ उपस्थित रहे।

Labels:

ऊर्जा मंत्री के प्रयासों से 18 करोड़ रुपए स्वीकृत, 52.15 किलोमीटर सड़कों का होगा नवीनीकरण

बीकानेर बुलेटिन




कोलायत ब्लॉक में 52.15 किलोमीटर सड़कों का होगा नवीनीकरण

सार्वजनिक निर्माण विभाग ने जारी की स्वीकृति

बीकानेर, 9 फरवरी। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि कोलायत ब्लाॅक में 52.15 किलोमीटर रोड़ के नवीनीकरण कार्य स्वीकृत हुए हैं, जिन पर 18 करोड़ 14 लाख रुपये खर्च किए जायेंगे। 
भाटी ने बताया कि इन सड़कों की स्वीकृति सार्वजनिक निर्माण विभाग ने जारी की है। उन्होंने बताया कि इसमें झझू से चक विजय सिंहपुरा 6 किलोमीटर और नैनीया से खारा लोहान 6.7 किलोमीटर रोड पर 374 लाख रूपये खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि भेलू से साईसर 6 किलोमीटर पर 196 लाख रूपये, खीदासर से भेलू 7 किलोमीटर पर 274.25 लाख रूपये, कोलायत से लोहिया तक की 14.2 किलोमीटर रोड पर 653 लाख रूपये और उदट से नोखड़ा तक की 12.25 किलोमीटर रोड़ पर 322.21 लाख रूपये खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि इन सड़कों का नवीनीकरण कार्य हो जाने पर क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

Labels:

विमुक्त, घुमंतु, अर्ध घुमंतु जातियों का जाति पहचान प्रमाण पत्र 10 दिन में होगा जारी

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर , 9 फरवरी। जिले में विमुक्त,  घुमंतु और अर्ध घुमंतु जाति के आवेदकों का जाति पहचान पत्र 10 दिन में डिजिटल हस्ताक्षर द्वारा जारी किया जाएगा।    
   
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पवार ने बताया कि घुमंतु, विमुक्त और अर्ध घुमंतु जातियों के उत्थान और कल्याण तथा विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रस्तुत किए गए आवेदक की प्रविष्टियों का परीक्षण कर 10 दिन में जाति पहचान प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा । उन्होंने बताया कि जिले में कार्यरत ई मित्र केंद्र नेशनल ई गवर्नेंस प्लान के तहत स्थापित किए गए  नागरिक सेवा केंद्रों के माध्यम से इस प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं। सक्षम अधिकारी तहसीलदार द्वारा आवेदन पत्र में प्रस्तुत किए गए समस्त तथ्यों का परीक्षण करने के पश्चात डिजिटल हस्ताक्षर द्वारा यह जाति पहचान प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इन समूहों में बावरी, सांसी, नट, भाट, गाडियां लौहार, रैबारी, जोगी और कालबेलिया आदि शामिल हैं।

Labels:

शातिर ठग सक्रिय: अधिकारी बनकर मांगी जानकारी, दो बैंक खातों से उड़ाए 77 हजार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नोखा क्षेत्र में शातिर ठग सक्रिय हैं, वे भोलेभाले लोगाें को अपने जाल फंसाकर उनसे ऑनलाइन ठगी करते हुए उनको अपना शिकार बना रहे हैं। बुधवार को एक ऐसा ही मामले सामने आया है। देसलसर के एक किसान को डिस्कॉम अधिकारी बताकर उसके बैंक खातों से 77 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी करने की रिपोर्ट थाने में दी गई।

पीडि़त रामकिशन सोनी ने बताया कि 6 फरवरी को दोपहर करीब तीन बजे उसके मोबाइल पर कॉल आया और जिसमें फोन करने वाले ने अपने आप को डिस्कॉम का जेईएन बताते हुए कहा कि उनका शीघ्र ही बिजली कनेक्शन होने वाला है। वह उनके खाते में कुछ रुपए भेज रहा है, इसलिए उसे बैंक खाता नंबर बताया जाए। किसान ने कहा कि वह खुद तो एन्ड्रॉयड फोन चलाना नहीं जानता है, इसलिए अपने बेटे के नंबर देता है, उससे बात कर लें, इतना कहकर उसने अपने बेटे जगदीश सोनी का मोबाइल नंबर उसे दे दिया।

बाद में उसके बेटे जगदीश के मोबाइल पर फोन कर उसे बातों में फंसाकर उसके बैंक खाते की डिटेल लेकर दो हजार रुपए निकाल लिए। ठग ने कहा कि वह उसके खाते में राशि ट्रांसफर करेगा, इतना कहकर उससे भतीजे सीताराम सोनी के बैंक खाते की डिटेल ले ली, बाद में उसके खाते से पहले 25 हजार और दूसरी बार में 50 हजार रुपए निकाल लिए। दो किसान परिवार के बैंक खातों से एक साथ 77 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया, तो उनको ठगी का शिकार होने के बारे में पता चला। पीडि़तों ने अपने साथ हुई ठगी के बारे में आस-पड़ौस के लोगों को बताया, तो बीकानेर पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगी होने पर सूचना देने के लिए जारी किए गए नंबर पर इसकी जानकारी दी गई। साथ ही नोखा थाने में लिखित रिपोर्ट दी गई।

Labels: ,

मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को पकड़ा तो मिले 35 चोरी के मोबाइल

बीकानेर बुलेटिन




मोटर साइकिल चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को उस समय आश्चर्य हुआ, जब उसके कब्जे से एक-दो नहीं बल्कि 35 मोबाइल बरामद हुए। ये सभी मोबाइल चोरी के हैं। अब पुलिस इनके मोबाइल मालिकों का पता लगा रही है।

25 जनवरी को मोहम्मद फारुक तेली निवासी फड़ बाजार ने कोटगेट पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि उसकी मोटर साइकिल चोरी हो गई। रविंद्र रंगमंच के पास से मोटर साइकिल चोरी होने पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की। शहर में पिछले कुछ समय से हो रही मोटरसाईकिल, मोबाईल चोरी व छिना झपटी की घटनाओं के चलते पहले से सक्रिय पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से पड़ताल की।

इसके अलावा साइबर टीम ने भी कई संकेत दिए।तकनीकी साधनों से चोरी को ट्रेस आउट करते हुए पुलिस ने सचिन कश्यप निवासी बागवानों का मोहल्ला व भवानी मेहरा उम्र 20 साल निवासी नगर निगम के पीछे को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस ने मोटर साइकिल बरामद कर ली। सख्ती से पूछताछ करने पर पुलिस को आश्चर्य हुआ। उसके पास एक-दो नहीं बल्कि 35 मोबाइल भी बरामद हुए। ये सभी मोबाइल बड़ी कंपनियों के थे। इन युवकों को गिरफ्तार करने वालों में एएसआई हनुमंत सिंह, एएसआई सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल ईमीचंद, हेड कांस्टेबल रामस्वरूप और कांस्टेबल रामस्वरूप, जगदीश व सीमांत की खास भूमिका रही।


पुलिस को हर रोज ही मोटर साइकिल चोरी की एफआईआर मिल रही है। औसतन हर रोज शहर के अनेक क्षेत्रों से एक-दो मोटर साइकिल चोरी होती है। हाल ही में नापासर पुलिस ने बड़ी संख्या में बाइक बरामद की थी। अधिकांश बाइक चोरी होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच जाती है।

Labels: ,