Saturday, January 7, 2023

बीकानेर में प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद हंगामा

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। अस्पताल में मरीज की मौत हो जाने और बवाल हो जाने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया और भाजपा नेता महावीर रांका सहित कई लोग अपेक्स हॉस्पीटल पहुंचे और अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों हॉस्पीटल में किस्तुरी देवी नाम की मरीज भर्ती हुई। जिसकी आंत में ऑपरेशन किया गया। जिसके बाद आज दिन में अस्पताल की और से कहा गया कि कुछ दिक्कत है। इसलिए इन्हें वेंटिलेटर पर लिया जा रहा है। परिजनों ने आरोप लगाया कि शाम को अस्पताल की और से 50 हजार रूपए की मांग की गयी। पैसे जमा करवाने के पांच मिनट के भीतर ही अस्पताल प्रशासन ने फोन कर सूचना दी की आपके मरीज की मौत हो गयी। जिसके बाद अस्पताल में बवाल खड़ा हो गया। महावीर रांका सहित अनेक नेता हॉस्पीटल पहुंचे और अस्पताल पर कार्रवाई की मांग पर अड़े है।

Labels:

गौतम सेवा ट्रस्ट का सम्मान समारोह सम्पन्न , 2023 का कैलेंडर विमोचित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर के उप नगर गंगाशहर गौतम बाग़ में  सम्पूर्ण बीकानेर जिले  से पधारे सम्मानित गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज सरकारी कर्मचारी,  अधिकारीगण का  स्वागत व सम्मान  गौतम सेवा ट्रस्ट के वार्षिक कलेंडर विमोचन के अवसर पर  बैनर का लोकार्पन व्  सम्मान  किया गया इस अवसर मंचासीन पर दाता श्री रामेश्वरनन्द जी,महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित,,राधेश्याम जी उपाध्याय सरपंच,हरिगोपाल जी उपाध्याय सम्भाग अध्यक्ष, विक्रम सिंह राजपुरोहित भाजपा नेता,विप्र सेना के संरक्षक श्री हेमाराम जोशी ,डॉ गोरी शंकर जी जोशी सहायक सुप्रिडेंट पीबीएम बीकानेर,  कैलाश जी पंचारिया विकास अधिकारी,प्रदीप जी गिल, AAO नगर निगम बीकानेर, किशन जी जाजड़ा केमेस्टिक सचिव् का गौतम सेवा ट्रस्ट परिवार की ओर से सोल मोतियों की माला सम्मान प्रतीक चिन्ह देख कर स्वागत अभिनंदन किया जिसमें  रामदयाल पंचारिया पार्षद,प्रदीप उपाध्याय पार्षद,ओम प्रकाश जोशी,शिव दयाल बच्छ,रामकिशन के उपाध्याय बाबा साखी नंदू जी का गालरिया ,रामेश्वर जी पा पानेचा,  राजेंद्र जोशी शिवजी पानेचा ,जेना महाराज,रविन्द्र जाजड़ा,महादेव उपाध्याय, शिव राज पंचारिया और समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित हुए। इस अवसर पर सरकारी कर्मचारियों  का सम्मान केसरिया दुपट्टा गौतम गौरव सम्मान का प्रतीक चिन्ह देकर किया गया।मंच संचालन राजा साखी, महादेव उपाध्याय  ने  किया सभी ने साथ बैठ कर सहभोज किया , आये हुए सभी समाज बंधुओं का ट्रस्ट परिवार की तरफ से प्रकाश जोशी ने किया !




गौतम सेवा ट्रस्ट ने मंच के माध्यम से सभी विप्र बंधुओं को जयपुर में ब्राह्मण महापंचायत 19 मार्च  2023 को चलने के लिए आव्हान किया जय घोस विप्र सेना के साथ बैनर का लोकापर्ण किया ब्राह्मण महापंचायत 2023  बीकानेर से ब्राह्मण बंधुओं ने विशाल संख्या में आयोजन में एकत्रित होने का संकल्प लिया। महापंचायत को लेकर सभी में एक अलग प्रकार का उत्साह और जोश देखने को मिला।

Labels:

दो बाइक चोर गिरफ्तार, अब तक चोरी की करीब दो दर्जन मोटरसाइकिल बरामद

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर में लगातार बढ़ रही मोटरसाइकिल की चोरियों के बीच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहर के नयाशहर थाना पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है। एसपी योगेश यादव के निर्देश पर गठित टीम ने सीओ सिटी दीपचंद की अगुवाई में थानाधिकारी वेदपाल ने आरोपियों से 20 मोटरसाइकिलेें भी बरामद की है। पकड़ में आए आरोपी पाबूबारी निवासी अब्दुल खालिद व जामसर निवासी विक्रम सिंह है। जिनकी पिछले कुछ दिनों से रैकी की जा रही थी। जिसके बाद आज उनके अलग अलग ठिकानों पर दबिश देकर 20 मोटरसाइकिलों को बरामद किया है। सीओ सिटी दीपचंद ने बताया कि दोनों को कल अदालत में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि इनसे पूछताछ में ओर मोटरसाइकिलों के बरामद की जा सकती है। हालांकि प्रारंभिक पूछताछ में इन मोटरसाइकिलों को शहर के अलग अलग थाना इलाकों से चुराया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों नशे के आदि है,जिसके चलते मोटरसाइकिलों को चुराते है।

Labels: ,

दुरुस्त होंगी शहर की सड़कें, पीडब्ल्यूडी-यूआईटी-निगम करेगा संयुक्त सर्वे, उपलब्ध करवाएगा ताकमीना

बीकानेर बुलेटिन




विकास कार्यों के लोकार्पण के दौरान शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश

बंगला नगर में खुलेगी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, एक स्कूल होगी क्रमोन्नत

बीकानेर, 7 जनवरी। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शनिवार को विधायक निधि से बने तीन भवनों का लोकार्पण किया।
डॉ. कल्ला ने चुंगी चौकी स्थित मदरसा रहिमियां फैजुल उलूम बंगला नगर तैयब मस्जिद में नवनिर्मित हॉल, करमीसर में फैजाने ख्वाजा शाह सुलेमानी तोंसव रह-मदरसा के भवन एवं नाइयों का मोहल्ला (बंगला नगर) में सामुदायिक भवनों का लोकार्पण किया। प्रत्येक भवन के निर्माण पर दस दस लाख रुपए व्यय हुए हैं।

बंगला नगर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. कल्ला ने कहा कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की समस्त सड़कों को दुरुस्त करवाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर निगम और नगर विकास न्यास के अधिकारियों को शहरी क्षेत्र, गंगाशहर, भीनासर, बंगलानगर, मुक्ताप्रसाद सहित समूचे विधानसभा क्षेत्र का सर्वे करते हुए तक तकमीना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बंगलानगर के सामुदायिक भवन में प्राथमिक स्तर का अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भूतनाथ को उच्च माध्यमिक के रूप में क्रमोन्नत करने की घोषणा की। शिक्षा मंत्री ने बताया कि जालूराम जी की खेड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक के रूप में क्रमोन्नत कर दिया गया है। इससे यहां रहने वाले बच्चों को शिक्षा के बेहतर अवसर मिल सकेंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2052 तक की आवश्यकता का ध्यान रखते हुए 619 करोड़ रुपए की वृहद पेयजल योजना स्वीकृत करवाई गई है। इससे बीकानेर शहर और आसपास के गांव के 32 गांवों को लाभ होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा, इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी, इंदिरा रसोई योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को तालीम के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य के सर्वांगीण विकास में शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है।
यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद ने कहा कि डॉ. कल्ला के नेतृत्व में पिछड़े हुए क्षेत्रों के विकास और मदरसों में अत्याधुनिक सुविधाओं सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। यह आमजन के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहा है।
इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एस के कालानी, अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, अधिशाषी अभियंता नरेश जोशी, सुमित कोचर, हसन अली सहित अनेक स्थानीय लोग मौजूद रहे।

करमीसर में शिक्षा मंत्री का हुआ भव्य स्वागत
करमीसर क्षेत्र मदरसे में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने शिक्षा मंत्री का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछड़े क्षेत्र को आगे लाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने क्षेत्र की पेयजल की समस्या के समाधान के लिए जलदाय विभाग के अभियंता को सभा स्थल से ही दूरभाष के माध्यम से निर्देशित किया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्र में सड़क बनानेज मदरसे के बचे हुए कार्य करवाने, इसे आठवीं तक क्रमोन्नत करवाने और कब्रिस्तान की चारदीवारी का बचा हुआ कार्य करवाने की मांग रखी। शिक्षा मंत्री ने इनके संबंध में कार्यवाही का विश्वास दिलाया।

Labels:

रेल पटरियों के पास मिला शव, सुसाइड और हत्या दोनों एंगल से हो रही जांच

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर।  केमल फार्म के पास एक महिला का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। ये महिला शारीरिक रूप से दिव्यांग है। महिला का शव रेल पटरियों के पास मिला है, ऐसे में उसकी हत्या या फिर सुसाइड को लेकर पुलिस असमंजस में है। महिला का शव पीबी एम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां उसका पोस्टमार्टम होगा। सिटी कोतवाली थाना इलाके के डारों के मोहल्ले की रहने वाली 17 वर्षीय शारीरिक रूप विकलांग युवती को पटरियों के पास देखा गया था। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान उसकी मौत होना बताया। महिला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान है। अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसकी हत्या की गई है या फिर सुसाइड किया है। ये भी आशंका है कि ट्रेन से गिरने के कारण दुर्घटनावश उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिला को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। तब तक उसकी सांस चल रही थी। उसका इलाज शुरू भी किया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। जेएनवीसी पुलिस ने उसका शव मोर्चरी में रखवा दिया है। प्रथम दृष्ट्या पुलिस का मानना है कि महिला यहां से गुजर रही ट्रेन से गिर गई है। इसी कारण उसकी मौत हो गई। सीओ सदर शालिनी बजाज ने बताया कि ये मर्डर नहीं है बल्कि हादसा हो सकता है।

Labels:

भरे बाजार युवक पर जानलेवा हमला

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले के नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में व्यस्ततम बाजार में एक युवक को घेर कर बदमाशों ने उसको जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया। जिससे युवक गंभीर घायल हो गया। मामले में सात जनों को नामजद किया गया है। यह मामला नोखा कस्बे के मिस्त्री मार्केट का है। जहां 5 दिसम्बर की शाम तकरीबन पांच बजे यह वारदात हुई है। घायल के भाई रोड़ा निवासी अरुण सिंह राजपूत ने इस आशय की रिपोर्ट नोखा थाने में दी है।

रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि बुंगड़ी निवासी डूंगर सिंह राजपूत, मकोड़ी निवासी राजू सिंह, हिम्मत सिंह, कुलदीप सिंह, महेन्द्र सिंह, भंवर सिंह व उसके पुत्र गुटीया राजपूत तथा 7-8 अन्य ने भरे बाजार में उसके भाई को घेरकर उसको जान से मारने की नियत से मारपीट की। मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक रामावतार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Labels: