Saturday, January 7, 2023

दो बाइक चोर गिरफ्तार, अब तक चोरी की करीब दो दर्जन मोटरसाइकिल बरामद

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर में लगातार बढ़ रही मोटरसाइकिल की चोरियों के बीच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहर के नयाशहर थाना पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है। एसपी योगेश यादव के निर्देश पर गठित टीम ने सीओ सिटी दीपचंद की अगुवाई में थानाधिकारी वेदपाल ने आरोपियों से 20 मोटरसाइकिलेें भी बरामद की है। पकड़ में आए आरोपी पाबूबारी निवासी अब्दुल खालिद व जामसर निवासी विक्रम सिंह है। जिनकी पिछले कुछ दिनों से रैकी की जा रही थी। जिसके बाद आज उनके अलग अलग ठिकानों पर दबिश देकर 20 मोटरसाइकिलों को बरामद किया है। सीओ सिटी दीपचंद ने बताया कि दोनों को कल अदालत में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि इनसे पूछताछ में ओर मोटरसाइकिलों के बरामद की जा सकती है। हालांकि प्रारंभिक पूछताछ में इन मोटरसाइकिलों को शहर के अलग अलग थाना इलाकों से चुराया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों नशे के आदि है,जिसके चलते मोटरसाइकिलों को चुराते है।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home