Tuesday, December 6, 2022

घर आये तो ताले टूटे मिले, होगया लाखों का नुकसान

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में चोरी के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे है। जय नारायण व्यास थाना क्षेत्र में चोरी का मामला सामने आया है।

तिलक नगर ठाकुर जी मंदिर के पास के निवासी दिपक कुमार ने इस संबंध में जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज करवाया है। दिपक कुमार ने पुलिस में मामला दर्ज कर बताया कि वह 30 नंवबर को शाम को नापासर शादि में गया हुआ था। सुबह जब वापिस आया तो घर के ताले टुटे हुए थे। दिपक ने रिपोर्ट में बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति घर से 5 चांदी की पायल तथा करीब तीन तोले का सोने का सामन सहित 80 हजार नकदी चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सउनि भानिराम को सौपी है।

Labels:

राजू ठेहट हत्याकांड का बीकानेर कनेक्शन, बीकानेर से भेजे गए थे रुपए,दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



सीकर के राजू ठेहट हत्याकांड के तार बीकानेर से जुड़ते जा रहे हैं। बीकानेर के एक बैंक से ही राजू ठेहट की हत्या करने वालों को रुपए ट्रांसफर किए गए थे। इसका सुराग मिलने के साथ ही पुलिस ने रुपए भेजने वाले का पता लगाना शुरू कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज के लिए बैंक का डीवीआर तक पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

करीब डेढ़ महीने पहले हरियाणा के शूटर जतिन को चालीस हजार रुपए बीकानेर से ट्रांसफर किए गए थे। अब ये पता लगाया जा रहा है कि ये चालीस हजार रुपए क्यों और किसने ट्रांसफर किए थे। बीछवाल थाना क्षेत्र में स्थित एक ई-मित्र केंद्र से ये रुपए ट्रांसफर किए गए थे। ऐसे में इस ई-मित्र तक पुलिस पहुंच गई है। यहां का रिकार्ड कब्जे में लिया गया है। सीकर पुलिस इस मामले बीकानेर आई थी। उनके साथ बीछवाल पुलिस ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। 

अभी अभी श्रीडूंगरगढ़ से दाे लोगों को पकड़ा गया है दोनों की हत्याकांड में भूमिका सामने आ रही। आरोपी को सीकर पुलिस के हवाले किया गया है। गणेश ओझा व राकेश ओझा निवासी बिग्गा दोनों आरोपियों को लेकर सीकर पुलिस हुई रवाना हो गईं है।पुलिस सूत्रों की मानें, तो गैंगस्तर रोहित गोदारा की फेसबुक आइडी बाना का गणेश ऑपरेट कर रहा है। राजू ठेहट की हत्या के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी लेने वाली पोस्ट संभवत: गणेश ने ही पोस्ट की थी। पुलिस इस बारे में पूरी बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही है।


हत्याकांड में शामिल था जतिन

दरअसल, जतिन हरियाणा का रहने वाला है, उसी ने राजू ठेहट हत्याकांड में गोली चलाई थी। पुलिस ने उसका रिकार्ड देखा तो बैंक में चालीस हजार रुपए की एक एंट्री बीकानेर से पाई गई। तब पता चला कि बीछवाल थाना क्षेत्र में स्थित एक ई मित्र से उसे चालीस हजार रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।

रोहित गोदारा भी बीकानेर से

इसी हत्याकांड में एक और नाम भी बीकानेर से आया था। लूणकरनसर के रोहित गोदारा ने हत्या के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर कहा कि राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी वो ले रहा है। हालांकि बाद में रोहित ने इस पोस्ट को हटा दिया था। पुलिस ने लूणकरनसर स्थित राजू ठेहट के घर पर भी चौकसी बढ़ा दी थी।

Labels:

आज यहां पहुंचे पीले पंजे, दिखने लगी 20 फुट की सड़क

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर में संभागीय आयुक्त के निर्देशों पर पिछले दो तीन महिनों से अतिक्रमण तोडने की कार्यवाही जोरोंशोरों पर चल रही है । इसी क्रम में मंगलवार को सुबह निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोर्ट के पास एसबीआई बैक के पास दुकानों के आगे बने अतिक्रमणों को तोड़ा । अतिक्रमण तोडने से करीब 20 फुट की सडक़ खुलकर सामने आ गई हैं । ऐसे कई इलाके है जहां आमजन ने सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर जगह रोक रखी है । जिससे सड़कें छोटी हो गई है और यातायात की दबाब भी बढ़ रहा।


दूसरी कार्यवाही यूआईटी प्रशासन की ओर से रानी बाजार चोपड़ा कटला स्थित बंगाली मंदिर रोड़ पर अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि रोड मकान व दुकाने बनाकर अतिक्रमण कर रखा था, जिसको जेसीबी मशीन के सहारे तोड़ा गया। इस कार्रवाई के दौरान यूआईटी प्रशासन के साथ-साथ कोटगेट पुलिस का जाब्ता भी मौके पर तैनात रहा।


Labels:

पालनहार योजना के तहत लाभान्वित शत-प्रतिशत बच्चों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किया जाए : जिला कलक्टर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 6 दिसंबर | जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने पालनहार योजना से लाभांवित समस्त बच्चों का वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाने के निर्देश दिए हैं।

 जिला कलक्टर ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को बच्चों के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के विद्यालय में अध्ययनरत होने का ब्लॉक वार प्रमाण पत्र एवं बच्चों के आधार नम्बर अथवा आधार कार्ड को 15 दिसंबर तक उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कार्यालय को सूचना उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक को आंगनबाड़ी से जुड़े बच्चों के प्रमाण पत्र जारी करवा कर ई-मित्र /ई-मित्र प्लस या राजीव गांधी सेवा केन्द्र के माध्यम से वार्षिक सत्यापन करवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही समस्त उपखण्ड अधिकरियों एवं  विकास अधिकारियों को पालनहार योजना के तहत वार्षिक सत्यापन करवाने के लिए कहा है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक एल.डी पंवार ने बताया कि जिले में पालनहार योजना के अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23  लाभान्वित हो रहे कुल 13 हजार 338 बच्चों का वार्षिक सत्यापन किया जाना है। इनमें से 9 हजार 542 का वार्षिक सत्यापन हुआ है व 3 हजार 796 बच्चे अब तक वार्षिक सत्यापन से वंचित हैं।

Labels:

दो ट्रकों में टक्कर, केबिन में बैठा चालक  गंभीर रूप से घायल, ट्रक चालक केबिन में बुरी तरह फँसा

बीकानेर बुलेटिन



मंगलवार सुबह लूणकरनसर में दो ट्रकों में टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक केबिन में बैठा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है। दरअसल, दो ट्रक एक ही दिशा में चल रहे थे लेकिन आगे वाले ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे वाला ट्रक आगे वाले ट्रक से भिड़ गया।

हादसा मंगलवार अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे नेशनल हाईवे 62- हंसेरा के पास हुआ। पीछे वाला ट्रक छोटा था, जो आगे वाले के ठीक पीछे चल रहा था। माना जा रहा है कि पशु आने से आगे वाले ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया था। इस टक्कर में तीन जने गंभीर घायल हो गए। तीनो घायल जलालाबाद, फाजिल्का पंजाब के निवासी हैं। ट्रक गुजरात से पंजाब फाजिल्का जा रहा था। इसमें रमन नामक ड्राइवर को गंभीर चोट आई है। उसे पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है। इसके अलावा एक ट्रक में बाप-बेटे साथ थे। दोनों को चोट आई है। इसमें बेटे नरेंद्र उम्र 30 साल और पिता रामकिशन पुत्र चांदीराम उम्र 60 साल पंजाब के रहने वाले हैं।

घटना की जानकारी मिलने के साथ ही ट्रक चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया, जिसे लूणकरणसर पुलिस के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, चालक हजारी सिंह , कांस्टेबल विकास मीणा व टाइगर फोर्स अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ आदि ने प्रयास करके बाहर निकाला। घायलों को मौके से एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

Labels:

आंखों में मिर्ची डालकर व्यापारी के साथ लाखों की लूट की वारदात वो भी मनगढ़ंत निकली

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। आजकल सिरफिरे लोग पुलिस को झूठी वारदातें बताकर छकाने लगे हैं। श्रीडूंगरगढ़ में मंडी व्यापारी के साथ 22 लाख की लूट की वारदात भी मनगढ़ंत निकली। श्रीडूंगरगढ़ मंडी के व्यापारी लिखमादेसर निवासी भागीरथ पुत्र सुखराम नाथ ने रात को पुलिस को लूट होने की सूचना दी थी। बताया कि वह मंडी से निकलकर घर जा रहा था। इसी दौरान ठुकरियासर के मोड़ पर एक मोटरसाइकिल गिरी दिखी। कार रोकी कर शीशा नीचे किया तो दो युवक आए, आंखों में मिर्ची डालकर 22 लाख रूपए लूट ले गए। 

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। रातभर पुलिस इधर उधर भागती रही। सुबह एएसपी सुनील कुमार भी श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। जांच में कहीं भी लूट का कोई क्लू ना मिलने पर कुछ देर पहले व्यापारी से ही पूछताछ की गई। व्यापारी ने आखिर कबूल कर लिया कि लूट हुई ही नहीं थी।

एएसपी सुनील कुमार ने बताया कि भागीरथ की श्रीडूंगरगढ़ मंडी में 172 नंबर दुकान है। गुरू हंसोजी नाम से फर्म भी है। व्यापारी का कहना है कि उस पर कर्जा हो रखा है। इसलिए मजबूरन लूट की कहानी रचनी पड़ी। पुलिस आरोपी के खिलाफ उल्टा मुकदमा दर्ज कर रही है। 

Labels:

भीनासर निवासी ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में बीतीरात को 53 वर्षीय व्यक्ति ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

गंगाशहर थाने के एएसआई महावीर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार अमरपुरा, भीनासर निवासी गणेशाराम मेघवाल (53) ने बीतीरात को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

महावीर प्रसाद ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि मृतक अपनी पत्नी की मौत के बाद से मानसिक रूप से परेशान था। मृतक के दो बेटियां व एक बेटा है, जिसमें बड़ी बेटी की उम्र 12 वर्ष है।

Labels:

युवक का अपहरण कर ले जा रहे थे, पुलिस ने रानीबाजार ओवरब्रिज पर दबोचा

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर. नागौर से युवक का अपहरण कर ले जा रहे बदमाशों को कोटगेट पुलिस और डीएसटी ने रानीबाजार में दबोच लिया। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करके अगवा युवक को उनके चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया। अपहरणकर्ता व अगवा युवक को नागौर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। नागौर पुलिस सभी लोगों को लेकर नागौर चली गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुड़ानिया ने बताया कि सोमवार रात करीब पौने आठ बजे नागौर पुलिस से सूचना मिली कि एक युवक का अपहरण कर तीन-चार युवक कार से बीकानेर आ रहे हैं। इस पर डीएसटी एवं कोटगेट पुलिस सीआइ प्रदीपसिंह चारण को अलर्ट किया गया। आरोपियों की लोकेशन के आधार पर उन्हें रानीबाजार ओवरब्रिज पर दबोच लिया गया। अगवा युवक कार में ही सकुशल मिला।



पीछे लगी थी नागौर पुलिस

युवक के अपहरण का पता चलते ही नागौर पुलिस बदमाशों के पीछे लग गई। बदमाशों के बीकानेर की तरफ आने की सूचना पर बीकानेर पुलिस को अलर्ट किया। पुलिस को सूचना मिली तब तक अपहरणकर्ता पलाना को क्रॉस कर बीकानेर शहर में प्रवेश कर चुके थे। कोटगेट एसएचओ प्रदीपसिंह चारण ने बताया कि हनुमानगढ़ के डबली राठान वार्ड नंबर 22 निवासी गुरप्रीत (20) पुत्र गुरमीतसिंह बावरी, रणजीतसिंह पुत्र सुमेरसिंह ओड, नागौर के फिरोजपुरा निवासी दिनेश कुमार (28) पुत्र चन्दाराम मेघवाल एवं नागौर के साडीला निवासी बजरंगसिंह (24) पुत्र हेमसिंह राजपूत को पकड़ा गया है। मुक्त कराया गया युवक श्रीबालाजी थाना क्षेत्र में श्यामसर का रहने वाला प्रेमप्रकाश (30) पुत्र बस्तीराम है। आरोपियों का पीछा करते हुए श्रीबालाजी थानाप्रभारी अब्दुल रऊफ बीकानेर पहुंचे। कोटगेट पुलिस ने सभी को उनके सुपुर्द कर दिया। नागौर पुलिस रात को ही उन्हें श्रीबालाजी ले गई।

रुपयों का लेन-देन आ रहा सामने

अपहरणकर्ताओं व अपहृत युवक के बीच रुपयों का लेन-देन बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक अपहृत युवक से आरोपी दो लाख रुपए मांगते हैं। काफी समय से वह रुपयों का तकादा कर रहे हैं ,लेकिन वह दे नहीं रहा। इस पर आरोपियों ने उसके अपहरण की योजना बनाई। पुलिस टीम में डीएसटी के हेडकांस्टेबल दीपक यादव, सवाईसिंह, वासुदेव, हेडकांस्टेबल ओंकार सिंह, कांस्टेबल बृजलाल, सूर्यप्रकाश श्रवणराम, पूनमचंद आदि शामिल थे।

Labels:

अब कटेंगे बिजली कनेक्शन, 22 हजार से ज्यादा कनेक्शनों का बिल पेंडिंग

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। ऊर्जा विभाग बकाया बिल जमा नहीं कराने वाले कंज्यूमर के खिलाफ जल्द ही सख्त से सख्त कदम उठाने की कोशिश में है। दरअसल, विभाग ने बकाया राशि नहीं देने वालों के कनेक्शन काटने का निर्णय किया है। दरअसल, बीकानेर में 153 करोड़ रुपए की राशि कंज्यूमर में बकाया चल रही है। 22 हजार 544 उपभोक्ताओं की ये बकाया राशि विभाग के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

बीकानेर जिला वृत क्षेत्र के अधीक्षण अभियन्ता डिस्कॉम राजेन्द्र सिंह मीना ने कृषि उपभोक्ताओं को बकाया बिल राशि का भुगतान किए जाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि बीकानेर जिला-वृत के वर्तमान में लगभग 50 हजार कृषि उपभोक्ता है। इनमें से 22 हजार 544 उपभोक्ताओं के विरूद्ध विद्युत बिलों की 153.04 करोड़ रूपये की राशि बकाया चल रहीं है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में माह नवम्बर के अन्त तक 50 हजार से 1 लाख रुपए के मध्य 4293 कृषि उपभेक्ताओं में 29.25 करोड़ रूपये की राशि बकाया है एवं 1 लाख से ज्यादा राशि के 4488 कृषि उपभोक्ताओं में 91.92 करोड़ रूपये बकाया है। उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर क्षेत्र के सभी बकाया राशि वाले कृषि उपभोक्ताओं से कहा कि वे शीघ्र अपनी बकाया राशि जमा करावें एवं मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में रूपये एक हजार प्रतिमाह का लाभ लेंवे। उन्होंने बताया कि बकाया राशि जमा नहीं करवाने की स्थिति में विभाग बिजली कनेक्शन काटने व ट्रांसफार्मर हटाने जैसी कार्यवाही कर सकता है।

Labels: