Friday, April 23, 2021

राजस्थान:भीड़ पर कंट्रोल? सिर्फ पांच घंटे-पांच दिन खुलेंगे बाजार, एक जिले से दूसरे जिले जाने पर रोक,तीन घंटे में होगा विवाह समारोह, पेट्रोल भी...

बीकानेर बुलेटिन





जयपुर, 23 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोविड संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए और सख्त कदम उठाते हुए प्रदेश में व्यावसायिक गतिविधियों एवं आवागमन को और अधिक सीमित करने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि देशभर में संक्रमण भयावह स्थिति में पहुंच रहा है। चिकित्सा संसाधनों पर भारी दबाव है। ऐसे में बहुत जरूरी हो गया है कि अतिआवश्यक परिस्थिति में ही लोग घरों से निकलें, लाॅकडाउन जैसा व्यवहार कर संक्रमण की चेन तोड़ने में सहयोग करें। अन्यथा हालात और गंभीर हो सकते हैं। 

श्री गहलोत शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि संक्रमण की रोकथाम के लिए और सख्त कदम उठाकर 18 अप्रेल को जारी किए गए जन अनुशासन पखवाड़े के दिशा-निर्देशों को और अधिक प्रभावी बनाते हुए उनकी कड़ाई से पालना करवाई जाए। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे इस महामारी की भयावहता को समझें तथा बाजारों, विवाह-समारोहों सहित अन्य गतिविधियों में भीड़भाड़ रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना करें। 

बैठक में चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव गृह श्री अभय कुमार, शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री सिद्धार्थ महाजन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद शुक्रवार को गृह विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार से हैं:-

• सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ, किराने का सामान, आटा चक्की, पशुचारे से संबंधित थोक एवं खुदरा दुकानें सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 6 से प्रातः 11 बजे तक ही खुल सकेंगी।
• किसानों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कृषि आदान विक्रेताओं की दुकानें/परिसर सोमवार एवं गुरूवार को प्रातः 6 से प्रातः 11 बजे तक खुलने की अनुमति होगी।
• मंडियां, फल एवं सब्जियां तथा फूल-मालाओं की दुकानें प्रतिदिन प्रातः 6 से 11 बजे तक खुल सकेंगी। ठेलेे, साइकिल, रिक्शा, आॅटो रिक्शा एवं मोबाइल वैन के माध्यम से सब्जियों एवं फलों का विक्रय प्रतिदिन इसी समय सीमा में अनुमत होगा। 
• डेयरी एवं दूध की दुकानों को प्रतिदिन प्रातः 6 से 11 एवं शाम 5 से 7 बजे तक खोलने की अनुमति होगी।
• प्रोसेस्ड फूड, मिठाई, बेकरी एवं रेस्टोरेंट इत्यादि दुकानंे नहीं खोेली जा सकेंगी। केवल होम डिलीवरी की सुविधा ही अनुमत होगी।
• निर्माण सामग्री से संबंधित दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं होगी। दूरभाष अथवा इलेक्ट्रोनिक माध्यम से आॅर्डर मिलने पर सामग्री की सप्लाई की जा सकेगी।
• पशु चिकित्सालय एवं उनसे संबंधित कार्मिक जैसे पशु चिकित्सक एवं स्टाफ, बीपी लैब में वैक्सीन का उत्पादन आदि अनुमत होंगे।
• विवाह की सूचना पर उपखण्ड अधिकारी किसी भी राजकीय कर्मचारी को विवाह स्थल भेजकर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनेटाइजेशन एवं उपस्थित व्यक्तियों की संख्या की निगरानी करा सकेंगे। उल्लंघन पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सकेगी।
• विवाह समारोह केवल एक ही कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जा सकता है। जिसमें 50 व्यक्तियों की सीमा के साथ अधिकतम 3 घंटे तक का कार्यक्रम अनुमत होगा। शादी-समारोह से संबंधित पूर्व में दिए गए कपड़े सिलाई, आभूषण आदि के आॅर्डर की होम डिलीवरी की जा सकेगी।
• बसों को छोड़कर निजी यात्री वाहन केवल आपात स्थिति या अत्यावश्यक सेवाओं के लिए ड्राईवर के साथ 50 प्रतिशत बैठक क्षमता तक ही अनुमत होंगे।
• मेडिकल इमरजेंसी एवं अत्यावश्क सेवाओं को छोड़कर एक जिले से दूसरे जिले में निजी वाहनों के द्वारा किसी भी प्रकार की यात्रा अनुमत नहीं होगी। यह आदेश 26 अप्रेल की प्रातः 5 बजे से प्रभावी होगा।
• निजी बसों का संचालन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ अनुमत होगा। कोई भी यात्री खड़े होकर यात्रा नहीं कर सकेगा।
• सार्वजनिक परिवहन, माल ढुलाई वाहन, अत्यावश्यक सेवाओं में लगे वाहनों एवं सरकारी वाहनों के लिए पेट्रोल/डीजल पम्प, सीएनजी, पेट्रोलियम एवं गैस से संबंधित थोक एवं खुदरा आउटलेट को अपने यथा समय तक खोलने की अनुमति होगी। निजी वाहनों के लिए पेट्रोल/डीजल पम्प एवं एलपीजी सेवा प्रातः 7 से दोपहर 12 बजे तक अनुमत होगी।
• शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार प्रातः 5 बजे तक पूर्ण रूप से वीकंेड कफ्र्यू रहेगा। इस दौरान अनुमत गतिविधियां जैसे अत्यावश्यक सेवाएं, अस्पताल आने-जाने, बैंकिंग सेवाएं, टीकाकरण, औद्योगिक गतिविधियां, निर्माण संबंधित गतिविधियां, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड से आने-जाने के अलावा अन्य आवागमन बंद रहेगा।
• पूर्व में सम्मिलित विभागों के साथ-साथ वन एवं वन्य जीव विभाग, आयुर्वेद, पशुपालन तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को भी शामिल करते हुए अनुमत कार्यालयों का समय शाम 4 बजे तक रहेगा।
• कोविड प्रबंधन से सीधे जुड़े कार्यालयों के अलावा सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। कार्यालय खुलवाने की आवश्यकता होने पर कार्यालय अध्यक्ष को राज्य स्तर पर गृह विभाग एवं जिला स्तर पर जिला कलेक्टर की अनुमति लेनी होगी।
• ई-मित्र एवं आधार केंद्र खोले जा सकेंगे। 
• बैंक बीमा एवं माइक्रो फाइनेंस संस्थाओं की सेवाएं आमजन के लिए प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक चालू रहेगी। जहां तक संभव हो इन संस्थाओं द्वारा न्यूनतम कार्मिकों को कार्यस्थल पर अनुमत किया जाएगा।
• सभी जिला कलेक्टर एवं पुलिस कमिश्नर ‘नो मास्क-नो मूवमेंट’ की सख्ती से पालना सुनिश्चित करेंगे।
• सभी जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट तथा पुलिस आयुक्त द्वारा इन दिशा-निर्देशों में कोई भी परिवर्तन गृह विभाग की पूर्वानुमति के बाद ही किया जा सकेगा। 
• यह आदेश 25 अप्रेल, 2021 की प्रातः 5 बजे से प्रभावी होगा।

Labels:

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच Zydus Cadila की विराफिन दवा करेगी कोरोना दूर? DCGI ने इस्तेमाल के लिए दी मंजूरी

बीकानेर बुलेटिन




देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने शुक्रवार को विराफिन दवा के कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है। जाइडस कैडिला ने हाल ही में डीसीजीआई से Pegylated Interferon alpha-2b (विराफिन) दवा के लिए मंजूरी की मांग की थी, जिसके आज प्रदान कर दी गई है। इस दवा को कोरोना के मध्यम लक्षण वाले मरीजों के इस्तेमाल के लिए इमरजेंसी अप्रवूल दिया गया है।

जाइडस कैडिला की यह दवा एक सिंगल डोज दवा है, जिसकी वजह से कोरोना मरीजों के इलाज में काफी हद तक मदद मिलेगी। रेग्युलेट्री फाइलिंग के दौरान कंपनी ने बताया है कि कोरोना होने के बाद जल्द विराफिन देने से मरीज काफी जल्दी रिकवर हो सकेगा और कई तरह की जटिलताएं भी दूर होंगी। विराफिन दवा अस्पताल/संस्थागत सेटअप में इस्तेमाल के लिए मेडिकल स्पेशिलिस्ट के पर्चे के बाद उपलब्ध हो सकेगी।


कंपनी ने जानकारी दी कि फेज 3 के क्लिनिकल ट्रायल में दवा देने के बाद कोरोना से जंग लड़ रहे मरीजों में काफी सुधार पाया गया है। ट्रायल्स के दौरान ज्यादातर मरीजों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट सात दिनों में निगेटिव आ गई। यह दवा तेजी से वायरल को खत्म करने में मददगार साबित होती है।

कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. श्रविल पटेल का कहना है कि तथ्य यह है कि अगर कोरोना मरीज को जल्द यह दवा दी जाए तो फिर यह वायरल लोड कम करने में सक्षम साबित होगी। मालूम हो कि इस समय भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है।

Labels: ,

पति से तलाक के बाद अपने ससुर से रचा ली शादी, बोली- रिश्ता एकदम परफेक्ट है

बीकानेर बुलेटिन



मियां-बीवी का तलाक और फिर उसके बाद शादी बेहद आम बात है। लेकिन हम आपको एक ऐसा मामला बता रहे हैं जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, एक महिला ने अपने पति से तलाक के बाद दूसरी शादी की...लेकिन हैरानी की बात यह नहीं है। महिला ने जिस शख्स से शादी की वह कोई और नहीं बल्कि उसके अपने पति के पिता यानी ससुर थे। ससुर और बहू के बीच उम्र का फासला भी 29 साल का था और अब दोनों एक खुशहाल जीवन बीता रहे हैं। दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है। 

मामला अमेरिका के केंटकी का है। यहां एरिका क्विगल ने अपने बेटे के 9 साल के होने के बाद पति जस्टिन टॉवल को तलाक दिया। उस समय महिला के 60 वर्षीय सौतेले ससुर ने उसे अपना कंधा दिया। 

एरिका ने पहली शादी तब की थी जब वह सिर्फ 19 साल की थीं। हालांकि, पति से तलाक लेने के बाद जब वह ससुर के साथ समय बीताने लगी तो उसे एहसास हुआ कि वह उनसे प्यार करने लगी है। एरिका दूसरों को दुखी नहीं करना चाहती थी इसलिए उन्होंने अपनी भावनाएं छिपाने की बहुत कोशिश की। 

मगर साल 2017 में एरिका और उनके ससुर को एहसास हुआ कि वे दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते। इस समय तक दोनों अपने पूर्व पार्टनरों से तलाक ले चुके थे। इसके बाद एरिका के ससुर जेफ ने अपने प्यार का इजहार किया और दुनिया को भी अपने रिश्ते के बारे में बता दिया। साल 2017 के अगस्त में दोनों ने शादी कर ली। दोनों का परिवार उस समय पूरा हुआ जब उनके घर साल 2018 में एक नन्हीं परी ने जन्म लिया। 

एरिका कहता हैं कि यह सुनने में भले ही असंभव और बनावटी लग सकता है लेकिन हम दोनों में प्यार है। सभी मुश्किलों से परे हम दोनों का रिश्ता 'परफेक्ट' है। एरिका कहती हैं कि जेफ मन से युवा हैं। एरिका ने अपने पूर्व पति की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने यह सब काफी अच्छे से संभाला। 

एरिका ने बताया कि वह जेफ को तब से जानती हैं जब वह 16 साल की थीं। उन्होंने कहा कि अब उनका रिश्ता बिलकुल परफेक्ट है। एरिका ने तलाक के बाद अपने बेटे की कस्टडी जस्टिन को दे दी है। जस्टिन ने भी दूसरी शादी कर ली है।

Labels:

कोरोना अपडेट: शुक्रवार को फिर कोरोना का आंकड़ा 800 पार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर , 21 अप्रैल। बीकानेर सहित सभी जिलों में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। ऐसे में दूसरी लहर के चलते पॉजिटिव के आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। बीकानेर से शुक्रवार की  सुबह प्रथम सूचि में 511पॉजिटिव आये अभी आयी दूसरी सूचि में 369 पॉजिटिव आने की सूचना है। बीकानेर जिले से कुल 869 पॉजिटिव आये हैं। कल गुरुवार 22 अप्रैल को कुल मिलाकर 802 कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आएं थे ।

पिछले 24 घंटों में पांच लोगों की मौत हो गयी है।

बीकानेर में शुक्रवार सुबह तक 416357 लोगों की जांच हो चुकी है जिनमें 377221 नेगेटिव व 39136 लोग पॉजिटिव आये हैं। SARI में 11लोगों नया भर्ती किया गया जानकारी के अनुसार 25 लोग भर्ती हैं. MCH ब्लॉक में कुल 183 लोग भर्ती हैं। जिनमें 61 ICU में व 122 वार्ड में भर्ती है। इनमें 33 की स्थिति अस्थिर है तथा 24 BIPEP व 9 वेंटिलेटर पर है। डे केयर 474 लोगों का इलाज हो चूका है। अभी 44 लोग डे केयर है। SSB से 4330 लोगों को छुट्टी दी जा चुकि है। पिछले 24 घंटों में 5 लोगों की मौत चुकी है। बतादे कोविड से मरने वालों कि संख्या 472 हो गयी है। बीकानेर में 35910 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं।


Labels: ,

बीकानेर:लापरवाही बरतने पर पटवारी निलम्बित,जिला कलेक्टर मेहता ने की कार्रवाई

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 23 अप्रैल। खाजूवाला तहसील के पटवार मंडल 3 पीडब्ल्यूएम के पटवारी लीलाधर को बार-बार समझाने के बावजूद पद ग्रहण नहीं करने और वर्तमान में कोरोना महामारी रोकथाम के लिए लगाए गए वैक्सीनेशन कैम्प में उपस्थित नहीं होने के कारण निलम्बित किया गया है।

   जिला कलेक्टर (भू अभिलेख) नमित मेहता द्वारा जारी आदेशानुसार सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) नियम 1958 के नियम 13 (1 ) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की गई है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय श्रीडूंगरगढ़ तहसील रहेगा।

Labels: ,

गंगाशहर:कर्फ्यू की अनुपालना सुनिश्चित करवाने अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च देखे वीडियो..

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर, 23 अप्रैल। वीकेंड कर्फ्यू की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने शुक्रवार को अपने-अपने क्षेत्रों का जायजा लिया।गंगाशहर थाना अधिकारी राणी दान उज्जवल सहित पवन भदौरिया सहित पुलिस जाप्ता गंगाशहर मैन बाजार और आसपास के क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया तथा बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को ऐसा नहीं करने के लिए पाबंद किया गया।




Labels:

सब्जी, दूध, फल और किराणा सामग्री की होम डिलीवरी के लिए वेबसाइट लॉंच, इच्छुक प्रतिष्ठान करवा सकेंगे पंजीकरण, उपभोक्ता कर सकेंगे ऑर्डर

बीकानेर बुलेटिन


बीकानेर, 23 अप्रैल। जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान अनुमत समय में फल, सब्जी, दूध एवं किराने के सामान की होम डिलीवरी के इच्छुक व्यापारियों तथा विभिन्न क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए सूचना प्रौद्योगिकी कार्यालय द्वारा वेबसाइट तैयार की गई है। इसका विमोचन शुक्रवार को अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जन अनुशासन पखवाड़े में आमजन को दूध, सब्जी, फल, किराणे के सामान खरीदने बाहर नहीं जाना पड़े तथा उसी क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा इनकी होम डिलीवरी कर दी जाए, इसके लिए एक वेबसाइट तैयार की गई है। इच्छुक व्यापारियों द्वारा इस पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद इसका वेरिफिकेशन किया जाएगा और इसके बाद दुकानदार की समूची डिटेल इस वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। जिससे आम उपभोक्ता संबंधित विक्रेता से घर बैठे सामान मंगवा सकेगा। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता की पहल पर यह व्यवस्था की गई है। 

उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में इस पहल से आमजन को लाभ होगा। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि इच्छुक प्रतिष्ठानों को डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट जिला बीकानेर डाॅट इन पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस दौरान जिला, प्रतिष्ठान का नाम, पता, सामग्री जिसकी होम डिलीवरी करना चाहता है, मोबाइल एवं टेलीफोन नंबर, होम डिलीवरी का क्षेत्र आदि की जानकारी देनी होगी। वेरिफिकेशन के बाद इसे अपलोड कर दिया जाएगा।


Labels:

राजस्थान:जन अनुशासन पखवाड़े की नई गाइडलाइन जारी,पहले से सख्त नियम, समय भी हुआ कम

बीकानेर बुलेटिन





खाद्य पदार्थ और किराने का सामान,आटा चक्की खुलेंगी सोमवार से शुक्रवार,सुबह 6 बजे से सुबह 11 बजे तक खुलेंगी दुकानें,पशु चारे से संबंधित दुकानें भी खुलेंगी सोमवार से शुक्रवार सुबह 6 बजे से...




राजस्थान सरकार ने आज क्रोना की रोकथाम को लेकर नई गाइड़ लाइन जारी की हे जिसके अनुसार जरुरी सरकारी कार्यालय शाम चार बजे तक खुलेगें वहीं बाजारों के खुलने का समय सोमवार से शुक्रवार सुबह 6 बजे से 11 बजे तक रहेगा दूध,फल सब्जी व ठेले प्रति दिन खुलेगें सब्जी,फल की दुकाने सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खुलेगी वहीं दूध की दुकानें सुबह वह शाम को दो घण्टे के लिए खोली जायेगी।


सुबह 11:00 बजे के बाद आवागमन भी प्रतिबंधित*
- कोविड प्रबंधन से जुड़े राजकीय कार्य के अलावा समस्त राजकीय कार्यालय बंद रहेंगे
- ईमित्र और आधार केंद्र खुले रहेंगे
- शनिवार और रविवार को बाजारों में पूर्णता बंद रहेगा
- खाद्य पदार्थ और किराने की दुकानें, आटा चक्की, पशु चारा विक्रेता, सप्ताह में 5 दिन केवल सोमवार से शुक्रवार को सुबह 6:00 बजे से प्रातः 11:00 बजे तक ही खोल सकेंगे
- सब्जियां एवं फल साइकिल रिक्शा अथवा ठेले पर रोजाना सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक बेचे जा सकेंगे
- मंडिया एवं फल सब्जी की दुकान रोजाना सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक ही खुली रहेगी
- डेयरी और दूध की दुकानें रोजाना सुबह 6:00 से 11:00 और शाम 5:00 से 7:00 बजे तक खुल सकेगी
- कृषि आदान विक्रेताओं की दुकानें सप्ताह में 2 दिन सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 6:00 से 11:00 बजे तक खोल सकेंगे
- प्रोसैस्ड फूड, मिठाई, रेस्टोरेंट, होटल को खोलने की अनुमति नहीं होगी, यद्यपि होम डिलीवरी कर सकेंगे
- निर्माण सामग्री की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं होगी, यद्यपि ऑर्डर मिलने पर सामान की सप्लाई कर सकेंगे
- विवाह शादी के आयोजनों में 50 से अधिक की उपस्थिति नहीं होगी एवं 3 घंटे का कार्यक्रम ही अनुमत होगा, ऐसे कार्यक्रमों में राजकीय कर्मचारी भेज कर गाइडलाइन की अनुपालना की पुष्टि की जाएगी
- विवाह शादी आदि के लिए आर्डर पर कपड़े, आभूषण की होम डिलीवरी की जा सकेगी
- बसों को छोड़कर निजी वाहनों पर आवागमन भी प्रतिबंधित, केवल अति आवश्यक कार्य के लिए ही जा सकेंगे
- निजी वाहनों के लिए पेट्रोल पंप और एलपीजी सेवा प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक की अनुमत रहेगी
- शुक्रवार शाम 6:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक तुरंत वीकेंड कर्फ्यू रहेगा, आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा


Labels:

दयानंद ने आधुनिक इतिहास में महिला सशक्तिकरण को दी नई दिशा : डॉ. मेघना शर्मा

बीकानेर बुलेटिन








अहमदपुर की लोकायत एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित चकुर, लातूर, महाराष्ट्र के भाई किशनराव देशमुख महाविद्यालय के वुमन सेल और आइक्यूएसी द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय पर आयोजित ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबीनार में बीकानेर एमजीएसयू की डॉ मेघना शर्मा ने प्रथम सत्र में रिसोर्स पर्सन की भूमिका में अपना उद्बोधन दिया।

डॉ. मेघना ने आधुनिक भारतीय इतिहास में दयानंद सरस्वती के महिला उत्थान संबंधी विचारों पर बात रखते हुए कहा कि महर्षि दयानंद ने ऐसे समय में महिला जागरण की बात कही जब समाज बाल विवाह, पर्दा प्रथा, विधवा विवाह जैसी कुरीतियों के पाशों में गहरे तक जकड़ा हुआ था।

 
राष्ट्रीय वेबीनार के उद्घाटन सत्र में डॉ मेघना ने प्राचीन इतिहास के साथ दयानंद युग तक व वर्तमान काल के बीच एक तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत किया। द्वितीय सत्र में विक्रम विश्वविद्यालय, इंदौर की पूर्व डीन प्रो. गीता नायक द्वारा साहित्य में महिला सशक्तिकरण पर अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया गया।  इससे पूर्व लोकायत एजुकेशन सोसायटी की अध्यक्ष सीमाताई भानुसाहेब देशमुख, सचिव एडवोकेट पी.डी. कदम ने प्रारंभिक टिप्पणियां रखीं। मुख्य आयोजक डॉ एस. के. धोंडगे द्वारा स्वागत भाषण पढ़ा गया। संगोष्ठी का संचालन बबीता मानखेड़कर द्वारा किया गया।

अंत में प्रतिभागियों के लिए प्रश्न उत्तर सत्र में दोनों रिसोर्स पर्सन्स ने समस्त जिज्ञासाओं को शांत किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ श्याम जाधव द्वारा दिया गया।

Labels:

बीकानेर:नोखा उप कारागार से फरार दो कैदी हुवे गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



नोखा उप कारागार से फरार दो बंदियों को दबोचा लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ पुलिस व बीकानेर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से नोखा जेल ब्रेक में फरार दो कैदी पकड़े गए। बंदी सलीम व सुरेश को नाकाबंदी के दौरान दबोचा गया। पुलिस अधीक्षक प्रीतिचन्द्रा ने पुष्टी की । ज्ञात रहे मंगलवार रात्रि में 5 बंदी जेल ब्रेक करके फरार हो गए जिनक तलाशी के लिये बीकानेर पुलीस ने अलग अलग टीम बनाकर जगह जगह छापे मारे थे। सीओ नेमसिंह चौहान, थाना अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने सर्च अभियान चलाया था।

Labels: ,

गंगाशहर:क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगा रहे दो आरोपी अरेस्ट

बीकानेर बुलेटिन





आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने के मामले में गंगाशहर थाना पुलिस और डीएसटी ने संयुक्‍त कार्रवाई करते हुए चौधरी कॉलोनी से दो आरोपियों को अरेस्‍ट कर उनके कब्‍जे से मोबाइल फोन, लैपटॉप सहित हिसाब-किताब का रजिस्‍टर बरामद किया है।

गंगाशहर थानाप्रभारी राणीदान उज्ज्वल ने बताया कि आरसीबी और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच हो रहे मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में नोखा के सलूण्डिया हाल चौधरी कॉलोनी निवासी जेठाराम साहू तथा राजेश बिश्‍नोई को पकडा गया है। गंगाशहर थाना पुलिस की टीम में एएसआई जगदीश कुमार, सुरेन्‍द्र, ललित, सुखराम तथा डीएसटी के एएसआई रामकरण, कानदान, साइबर सेल के दीपक यादव, दिलीप सिंह, कांस्‍टेबल वासुदेव, योगेन्‍द्र, सवाई सिंह, पूनमचंद आदि शामिल थे।

आपको बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्‍द्रा ने सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सभी थानाप्रभारियों को सख्‍त निर्देश दे रखे हैं। इसी क्रम में अब तक चार कार्रवाईयां हो चुकी है। इनमें गंगाशहर थाना पुलिस ने दो तथा जेएनवीसी और नोखा पुलिस ने एक-एक कार्रवाई को अंजाम दिया है।

Labels: ,

कोरोना अपडेट:शुभे की पहली रिपोर्ट में 500 पार

बीकानेर बुलेटिन




बीते दिनों में कोरोना के मामले जमकर सामने आ रहे है । जंहा शुक्रवार को सुबह सुबह आई रिपोर्ट में 500 पार संक्रमित आये है, सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि 1320 सेंपल में से 511 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है । बता दे, यह आंकड़े तो अभी पहली रिपोर्ट के है ऐसे में आज शाम को आने वाली दूसरी रिपोर्ट में बड़ी संख्या हो सकती है।रोजाना आ रहे संक्रमित के साथ हमे बहुत ज्यादा सतर्क रहना चाहिए। घर पर रहे सुरक्षित रहे।

Labels: ,

क्या आपको कोरोना वैक्सीन लगवानी है? यहां जानें वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन का तरीका

बीकानेर बुलेटिन


योग्य सभी लोग 28 अप्रैल से ही वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.





कोरोना से मुकाबले के लिए युद्धस्तर पर देशभर में टीकाकरण अभियान चल रहा है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 13 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. लेकिन, कोरोना की डरावनी रफ्तार के बीच आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन और तेज की जाएगी. केन्द्र सरकार की तरफ से 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग वैक्सीन लगाने के योग्य माने जाएंगे. और वे सभी लोग 28 अप्रैल से ही वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.


अब सवाल उठता है कि ये वैक्सीन कैसे लगेगी? उसके लिए आपके वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. बिना रजिस्ट्रेशन के यह वैक्सीन आपको नहीं दी जाएगी. इसके लिए कुछ आसाना स्टेप हैं, जो नीचे बताया जा रहा है-

1-सबसे पहले CoWin पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रशन कराएं. CoWin का कोई मोबाइल एप नहीं है इसलिए इसकी वेबसाइट खोलकर ही उस पर आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा. Cowin.gov.in लॉग-इन करने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.


2- मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके पास ओटीपी आएगी. ओटीपी नंबर डालने के बाद आपका नंबर वैरिफाई हो जाएगा. इसके बाद एक पेज खुलेगा, जिसमें आपसे नाम, आयु, और रहने के इलाके के बारे में पूछा जाएगा.


3-जहां तक आईडी की बात है तो फोटो आईडी पर क्लिक करें. आप अपना पिन कोड डालने के बाद यहां पर पास के अस्पताल के बारे में च्वाइस कर सकते हैं. आप यहां पर यह चुन सकते हैं कि आप किसी प्राइवेट अस्पताल में लगाना चाहते हैं या फिर सरकार सेंटर पर.


4-जैसे ही एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाता है आपको एकाउंट डिटेल्स दिख जाएंगी. आप अपने एप्वाइंटमेंट को एकाउंट डिटेल्स पेज के जरिए री-शेड्यूल कर सकते हैं.

Labels: , ,

कोरोनो इंडिया:देश में पहली बार 3.32 लाख नए कोरोना केस आए, 31 लाख कोरोना टीके लगे

बीकानेर बुलेटिन




नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अब अमेरिका से भी आगे निकल गया है. दुनिया में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा केस भारत में आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 332,730 नए कोरोना केस आए और 2263 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 193,279 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले बुधवार को देश में 314,835 नए केस आए थे. अमेरिका में 8 जनवरी को एक दिन में सबसे ज्यादा तीन लाख सात हजार केस दर्ज किए गए थे.


देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-

कुल कोरोना केस- एक करोड़ 62 लाख 63 हजार 695
कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 36 लाख 48 हजार 159
कुल एक्टिव केस- 24 लाख 28 हजार 616
कुल मौत- 1 लाख 86 हजार 920
कुल टीकाकरण- 13 करोड़ 54 लाख 78 हजार 420 डोज दी गई

महाराष्ट्र में 67013 नए मामले, 568 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 67,013 नए मामले सामने आए. वहीं कोविड-19 से 568 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल 40,94,840 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से कुल 62,479 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में 18 अप्रैल को संक्रमण के 68,631 नए मामले आए थे जो एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या है. 


दिल्ली में कोरोना से मौतों का नया रिकॉर्ड

राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 306 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में अभी तक 1 दिन में कोरोना के कारण होने वाली मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी दर बढ़कर 36 फीसदी से अधिक हो गई है. गुरुवार को सामने आए नतीजों के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे के दौरान 26 हजार से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.


कल 31 लाख कोरोना टीके दिए गए

देश में 16 जनवरी से कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरुआत हुई थी. 22 अप्रैल तक देशभर में 13 करोड़ 54 लाख 78 हजार 420 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 31 लाख 47 हजार 782 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. अब 1 मई से 18 से ऊपर के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा.


देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.15 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 84 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 15 फीसदी हो गए. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Labels: ,

भगवान भरोसे चल रहा देश, सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 स्थिति पर केंद्र सरकार से मांगी राष्ट्रीय योजना

बीकानेर बुलेटिन




अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी पर चिंता जाहिर करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को कहा कि राजधानी में कोरोना संक्रमण की स्थिति बहुत ही खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है। हाईकोर्ट ने आदेश के बाद भी दिल्ली को ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित नहीं करने पर केंद्र सरकार की खिंचाई करते हुए कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि देश भगवान के भरोसे चल रहा है।’

जस्टिस विपिन सांघी और रेखा पल्ली की बेंच ने यह तीखी टिप्पणी करते हुए केंद्र सरकार को बिना किसी परेशानी के दिल्ली को आवंटित ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। बेंच ने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हम सभी जानते हैं देश भगवान चला रहे हैं। बेंच ने इसके साथ ही सरकार को दिल्ली को नियोजित ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चि करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का आदेश भी दिया। हाईकोर्ट ने कहा है कि सरकार चाहे तो कुछ भी कर सकती है, यहां तक की जमीन-आसमान को भी एक कर सकती है। हाईकोर्ट ने सभी संबंधित अधिकारियों को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत पारित आदेशों का पालन सुनिश्चि करने का आदेश दिया है ताकि केंद्र सरकार के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा सके। इसके तहत व्यक्तियों, वस्तुओं, मेडिकल ऑक्सीजन सहित किसी को भी एक से दूसरे राज्यों में जाने पर प्रतिबंध नहीं होगा।  

इसके साथ ही हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से बिना किसी परेशानी के दिल्ली को आवंटित ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है ताकि मरीजों की जान बचाई जा सके। कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ऑक्सीजन आवंटन के आदेश का सख्ती से पालन हो, अन्यथा आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। 

केंद्र सरकार से की गई खास अपील

न्यायालय ने केंद्र सरकार से यह भी कहा कि वह अपनी इस नीति पर पुनर्विचार करें कि घर-घर जाकर टीका लगाना संभव नहीं है. अदालत ने कहा कि उसे बुजुर्ग लोगों एवं दिव्यांगों की दशा पर विचार करना चाहिए. गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से कहा है कि वह कोविड-19 महामारी की प्रमुख दवा रेमडेसिविर की भारी मांग को देखते हुए अस्पतालों में इसके वितरण के लिए एक नीति तैयार करे. उच्च न्यायालय ने कोविड स्थिति पर स्वत: संज्ञान लेते हुए 20 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक जनहित याचिका पर सुनवाई की थी.

Labels:

#राजस्थानसतर्कहै प्रतिदिन हजारों की संख्या में पॉजिटिव से नेगेटिव होना भी बड़ी राहत-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

बीकानेर बुलेटिन





जयपुर 22 अप्रैल। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि भले ही प्रदेश में पॉजिटिव केसेज की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है लेकिन राहत की बात यह भी है कि हजारों की संख्या में लोग स्वस्थ होकर भी घर जा रहे हैं।

डॉ शर्मा ने बताया कि गुरुवार को 3618, बुधवार को  3765, मंगलवार को 3207 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हुए। उन्होंने कहा कि पिछले 1 हफ्ते का आकलन करें तो प्रतिदिन 3 हजार से ज्यादा लोग पॉजिटिव से नेगेटिव होकर स्वस्थ हो रहे हैं।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की जांचों में बढ़ोतरी की जा रही है, इसकी वजह से कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 80 हजार से ज्यादा जांचे प्रतिदिन की जा रही है। जल्द ही यह नंबर एक लाख जांच प्रतिदिन तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान ज्यादा से ज्यादा जांच करने व संक्रमितों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने पर है।

ऑक्सीजन व दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए टीम का गठन

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों और उपभोक्ताओं को निजी चिकित्सालयों एवं दवा स्टॉकिस्ट, विक्रेता के स्तर में रेमडिसीविर, टोसिलिजुमैब इंजेक्शन,  फैवीपिरावीर टैबलेट्स और ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता की सुनिश्चिता के लिए 4 सदस्यीय टीम का गठन किया है, जोकि जयपुर स्थित निजी चिकित्सालयों एवं दवा स्टॉकिस्ट, विक्रेता का निरीक्षण कर उक्त औषधियों की सप्लाई वितरण, विक्रय इत्यादि की गहनता से जॉच कर प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट देगा। 

'नो मास्क- नो मूवमेंट' पर ज्यादा जोर

डॉ शर्मा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि 'नो मास्क नो एंट्री' के साथ अब 'नो मास्क- नो मूवमेंट' पर ज्यादा जोर दिया जाए। उन्होंने कहा सरकार आमजन को कोरोना महामारी से बचाने के हर संभव प्रयास कर रही है। आमजन भी इसमे सहयोग कर अपनी सहभागिता निभाए। उन्होंने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न माध्यमों के द्वारा कोरोना बचाव  के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Labels: