Thursday, April 22, 2021

बीकानेर:हवा से ऑक्सीजन बनाने के लिए पीबीएम खरीदेगा सौ आक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर,डीएमएफटी फंड से मेहता ने स्वीकृत किए 70 लाख

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर , 22 अप्रैल। कोविड-19 से ग्रसित आक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीजों के उपचार के लिए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से जिला कलेक्टर नमित मेहता ने 70 लाख रुपए लागत से 10 एलपीएम क्षमता के 100 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर खरीदने की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
   डीएमएफटी  के अध्यक्ष और जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने बताया कि सामग्री को खरीदने के लिए अधीक्षक पीबीएम अस्पताल संबद्ध चिकित्सालय वर्ग को यह स्वीकृति जारी की गई है। राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी बीकानेर इस खरीद की कार्यकारी एजेंसी रहेगी। मेहता ने बताया कि ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर जल्द से जल्द क्रय करने के निर्देश दिए गए हैं। 

हवा से प्रति मिनट बनेगी दस लीटर आक्सीजन

पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ परमेंद्र सिरोही ने बताया कि ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर एक छोटी मशीन होती है जिसके माध्यम से कम गंभीर कोविड मरीजों के लिए आवश्यक आक्सीजन  वातावरण से ही बनाई जा सकती है। इस मशीन से 10 लीटर  प्रति मिनट की क्षमता से वातावरण से सीधे आक्सीजन बिना किसी बाधा के  आपूर्ति की जा सकेगी। इससे वर्तमान सिस्टम पर बोझ हल्का होगा। खरीद जल्द से जल्द की जाएगी।

Labels:

दो दुपहिया वाहन और एक दुकान सीज, दो के खिलाफ काटे चालान, वरिष्ठ नागरिकों से समझाइश, बच्चों को बांटे मास्क,जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक का मैराथन सिटी राउंड देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 22 अप्रैल। जिला कलक्टर नमित मेहता ने पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के साथ गुरुवार को शहर का मैराथन राउंड लिया। इस दौरान बिना मास्क सड़कों पर घूम रहे दो चालकों के दुपहिया वाहन सीज किए। जयनारायण व्यास कॉलोनी में दो स्थानों बिना मास्क बैठे वरिष्ठ नागरिकों को मास्क लगाने की समजाइश की, वहीं जयपुर रोड पर बिना मास्क घूम रहे बच्चों के लिए हाथोहाथ मास्क मंगवाए। जयनारायण व्यास कॉलोनी में ऑल इन वन मेडिकल एंड जनरल स्टोर में दवाइयों के अलावा अन्य जनरल उत्पाद बेचने और यहां मौजूद लोगों के मास्क नहीं होने के कारण चालान के निर्देश दिए। सार्दुलगंज स्थित बीकानेर मेडिकल एंड जनरल स्टोर के संचालक के मास्क नहीं होने पर चालान किया और कहा कि इसकी पुनरावर्ती होने पर दुकान सीज कर दी जाए। इसी प्रकार मेडिकल कॉलेज के पास भी एक दुकानदार के मास्क नहीं होने और अनावश्यक भीड़ होने के कारण उसे सीज करने के निर्देश दिए।




इन क्षेत्रों का लिया राउंड

जिला कलक्टर ने कलक्ट्रेट से दुर्गादास सर्किल, रोडवेज बस स्टैंड, करनी नगर, गांधी नगर, जिला परिषद, जयपुर रोड, हल्दीराम प्याऊ, वैष्णोधाम के पीछे, स्वर्ण जयंती नगर, खतुरिया कॉलोनी, शिवबाड़ी चौराहा, जयनारायण व्यास कॉलोनी, पँचशती सर्किल, ब्रह्मा कुमारी सर्किल, मेडिकल कॉलेज चौराहा, अम्बेडकर सर्किल, पीबीएम अस्पताल के आगे से मेजर पूर्ण सिंह सर्किल आदि क्षेत्रों का दौरा किया। 
जिला कलक्टर ने कहा कि कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर की शत प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी स्तर पर ढिलाई सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना मास्क लगाए मूवमेंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के विभिन्न अधिकारी साथ रहे।

Labels:

किसी भी कीमत पर ना हो ऑक्सीजन का अपव्यय, बारिकी से नज़र रखे टीम,एक डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की टीम संधारित करेगी लॉग बुक

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 22 अप्रैल। कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर और कोविड के गंभीर व अति गंभीर मरीजों की जीवन रक्षा सुनिश्चित करनेे के लिए आक्सीजन अपव्यय को प्रभावी तरीके से रोका जाए। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज में कोविड-19  उपचार , प्रबंधन और रोकथाम के संबंध में आयोजित बैठक में स्पष्ट और कड़े निर्देश दिए।
मेहता ने कहा कि किसी भी स्थिति में ऑक्सीजन का अपव्यय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वर्तमान स्थिति में ऑक्सीजन का युक्तियुक्त और सर्वोत्तम उपयोग ही एकमात्र विकल्प है। जिला कलेक्टर ने कहा कि ऑक्सीजन की खपत की  निगरानी के लिए राउंड द क्लोक एक चिकित्सक और एक नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाए जो ऑक्सीजन की आपूर्ति के बारे में लॉग बुक संधारित करेगा, जिससे भविष्य में आवश्यकता का आकलन करते हुए उसके अनुसार ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा सकेगी।

 आक्सीजन खपत पर निगरानी के लिए मेहता ने राउंड द क्लोक ओटी तकनीशियन की ड्यूटी लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों द्वारा ऑक्सीजन मास्क हटाने, शौचालय जाने, भोजन आदि के दौरान आक्सीजन बंद करने के लिए मरीजों को प्रेरित किया जाए।

 सभी वार्ड और आईसीयू में ऑक्सीजन के अपव्यय को रोकने के लिए ऑक्सीजन के महत्व वाले पोस्टर इत्यादि भी चस्पा करवाए जाएं ,जिससे मरीज के साथ आए परिजन ऑक्सीजन का उचित उपभोग करवा सकें। आई सी यू में भर्ती मरीजों को समझाएं कि यदि आक्सीजन के उपभोग में अपव्यय पाया गया तो उन्हें तुरंत डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि सामान्य चिकित्सकीय परिस्थिति वाले कोविड मरीजों को जांच के पश्चात  कोविड केयर सेंटर में भेजा जा सकता है जिससे कि गंभीर और अति गंभीर मरीजों को प्राथमिकता से इलाज मिल सके।

*

Labels:

बीकानेर:कोविड अस्पताल में केवल 15 मिनट ही ठहर सकेंगे मरीज के परिजन

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर@ मेहता ने कहा कि कोविड अस्पताल में केवल 15 मिनट ही मरीजों के परिजन ठहरें, यह सुनिश्चित किया जाए जिससे मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो । यह व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए होमगार्ड के 10 जवान तथा 5 पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।

जिला कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है ऐसे में आने वाले दिनों में ऑक्सीजन का युक्तियुक्त और सर्वोत्तम उपभोग करते हुए प्रति मरीज ऑक्सीजन सिलेंडर का औसत कम किए जाने पर विशेष जोर रहेगा।

जिला कलेक्टर ने मरीजों के उपचार के लिए ट्रीटमेंट प्रोटोकोल तैयार करने के लिए वरिष्ठ चिकित्सकों की ट्रीटमेंट प्रोटोकोल समिति गठित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कोविड अस्पताल की दोनों मंजिलों के प्रबंधन में सुधार करते हुए ऑन ड्यूटी चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ को पाबंद करें कि मरीजों को निर्धारित दबाव में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, मरीजों द्वारा स्वयं ऑक्सीजन का दबाव बढ़ा तो नहीं लिया गया है इस पर बारीकी से निगरानी रखी जाए।
बैठक में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ मुकेश चंद्र आर्य ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन बलदेव राम धोजक, ऑक्सीजन आपूर्ति के जिला नोडल अधिकारी अजीत सिंह राजावत, मेडिसिन के डा बीके गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Labels:

कोरोना अपडेट: राहत के नही आसार, आज भी आये 700 पार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में अपने पांव पसारता हुआ बढ़ रहा है आज सुबह जारी पहली रिपोर्ट में 460 पॉजिटिव सामने आए वहीं दूसरी जारी रिपोर्ट में 272 पॉजिटिव फिर सामने आए आज कुल मिलाकर 726 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं प्रशासन का सभी शहर वासियों से अनुरोध है कि वह गाइडलाइन की पालना जरूरी रूप से करें अन्यथा संक्रमण बीकानेर पर हावी हो सकता है। आजा आए पॉजिटिव नीचे लिस्ट में देखें इन क्षेत्रों से आए




Labels: ,

जिला कलक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से की कोविड मैनेजमेंट की समीक्षा, प्रभावी कोविड प्रबंधन सर्वोच्च प्राथमिकता, नियमों की अवहेलना असहनीय-मेहता

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 22 अप्रैल। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपखण्ड क्षेत्रों के कोविड मैनेंजमेट की समीक्षा की। क्षेत्रवार एक्टिव मामलों, संसाधनों, आॅक्सीजन प्रबंधन आदि के बारे में जाना। निर्देश दिए कि प्रत्येक क्षेत्र में पूर्ण सख्ती बरती जाए। प्रत्येक वैवाहिक समारोह का निरीक्षण हो। ब्लाॅक स्तर के सभी अधिकारी आपसी समन्वय रखें। वर्तमान में प्रभावी कोविड प्रबंधन सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं बरती जाए। प्रत्येक अधिकारी स्थिति पर नजर रखे। ग्राम स्तरीय टीमों को एक्टिव करते हुए डोर-टू-डोर सर्वे, पाॅजिटिव मरीजों के होम आइसोलेशन तथा बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग पर नजर रखे। कोई भी पाॅजिटिव मरीज नियमों का उल्लंघन नहीं करे। ऐसा हो तो महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाए। साथ ही पाॅजिटिव मरीजों को समयबद्ध दवाइयां मिले, इसके लिए भी निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि अधिक केस वाले क्षेत्रों को माइक्रो कंटेटमेंट जोन घोषित किया जाए तथा इन क्षेत्रों में आवाजाही नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आॅक्सीजन मैनेंजमेंट की समीक्षा की तथा कहा कि प्रत्येक उपखण्ड क्षेत्र में आॅक्सीजन सिलैण्डर की उपलब्धता, आवश्यकता और आपूर्ति का रिकाॅर्ड रखा जाए। जिला स्तर पर इसकी दैनिक सूचना भी देनी होगी। उपखण्ड अधिकारी इस इस पर नजर रखे।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में करवाएं पंजीकरण

जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 30 अप्रैल तक अधिक से अधिक पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। ग्राम पंचायत स्तर तक इसकी माॅनिटरिंग हो तथा कोई भी लघु सीमांत कृषक एवं संविदा कार्मिक पंजीकरण से वंचित नहीं रहे, इसके प्रयास किए जाएं। उन्होंने अब तक की प्रगति की उपखण्डवार समीक्षा की।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी सिद्धार्थ  पलानिचामी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप, डॉ बी एल मीणा, आरसीएचओ डॉ. आर के गुप्ता आदि मौजूद रहे।

नोखा में कार्य करेंगे बिजारणिया

कोविड की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर उपनिवेशन विभाग के सहायक आयुक्त रणजीत सिंह बिजारणिया आगामी आदेशों तक नोखा में रहकर कार्य सम्पादित करेंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि कोविड मैनेंजमेंट, इसकी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान नोखा के उपखण्ड अधिकारी से समन्वय रखते हुए कार्य सम्पादन के लिए यह व्यवस्था की गई है।


Labels:

विश्व पृथ्वी दिवस पर बनाई 900 वर्ग फुट की पेटिंग, कोरोना से दुनिया को बचाने का दिया संदेश

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 22 अप्रेल। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय के तत्वावधान में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर गुरुवार को जूनागढ के आगे विशाल पेंटिंग के माध्यम से कोरोना के विरुद्ध जन जागरूकता का सन्देश दिया ।
 स्काउट के सीओ जसवन्तसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 900 वर्ग फुट की पेटिंग में पृथ्वी का चित्र बनाकर कोरोना महामारी से बचाने में सहयोग का संदेश दिया गया। जन अनुशासन पखवाडा के तहत जनजागरूकता के संदेश 'नो मास्क नो मूवमेंट' को मुख्य तौर पर दर्शाया गया। साथ ही 'दो फीट की दूरी मास्क है जरूरी' का संदेश भी लिखा गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान कोरोना महामारी में आॅक्सीजन की महत्ता को लोग समझ रहे है, इसलिये अधिकाधिक पौधारोपण का सन्देश भी पेंटिंग के माध्यम से दिया गया। चित्रकार एवं स्काउटर श्रीवल्लभ पुरोहित के  निर्देशन में रविप्रकाश, कृष्ण कुमार गोदारा, कंवरराम, हर्षित स्वामी, रुद्र स्वामी, कपिल सुथार सहित 45 रोवर रेंजर ने मिलकर छह घन्टे में यह पेंटिंग बनाई।
   इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी ने कहा कि धरती हमारी जननी है, विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सभी का इसके संरक्षण हेतु संकल्पित होना चाहिए। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करना चाहिए। 
     मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित ने कहा कि ग्लोबल वार्मिग को कम करने के उपाय हमें निरन्तर करने चाहिए। नियमित पौधारोपण करें और इनकी देखभाल करें।
     इस अवसर पर सीओ गाइड ज्योतिरानी महात्मा, स्थानीय संघ सचिव घनश्याम स्वामी, लीडर ट्रेनर धनवन्ती विश्नोई, स्काउटर डां विनोद चैधरी, गाइडर सोनू शर्मा आदि उपस्थित रहे। 


पृथ्वी दिवस पर जिला कलक्टर ने किया परिण्डा अभियान का शुभारम्भ

जिले भर में स्काउट गाइड लगाएंगे पांच हजार परिण्डे

कोरोना जागरूकता सन्देश लिखा परिंडा लगा जिला कलक्टर ने की शुरुआत

 विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर गुरुवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड द्वारा जिले भर में परिण्डा अभियान का शुभारम्भ किया गया। पहला परिंडा लगाकर जिला कलक्टर नमित मेहता ने इसकी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि गर्मियों में मूक प्राणियों के लिए पानी की व्यवस्था करना पुनीत कार्य है। परिण्डों पर लिखे कोरोना जागरूकता संदेश भी लोगों को प्रेरित करेगें। 
     
सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि जिले भर में विभिन्न इको क्लबों के माध्यम से पांच हजार परिण्डे लगाये जाएंगे। 
     
स्थानीय संघ सचिव घनश्याम स्वामी के निर्देशन में शिक्षा निदेशालय सहित विभिन्न स्थानों पर रोवर रेंजर ने पक्षियों के लिये परिण्डे बांधे। लीडर ट्रेनर एवं रेंजर लीडर धनवन्ती विश्नोई ने महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय में भी रेंजर के साथ परिण्डे लगाये। साथ ही राजकीय डूंगर महाविद्यालय, राजकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय, श्री जैन स्नात्तकोतर महाविद्यालय गंगाशहर, राजकीय सादूल एवं फोर्ट स्कूल, मरूधर आॅपन रेंजर टीम, धीमन आॅपन रोवर क्रू आदि के रोवर रेंजर ने विभिन्न क्षेत्रों में परिण्डे लगाये। 
    
सी ओ स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित ने बताया कि रोवर्स ने विसर्जित किए पालसियों को एकत्रित कर रंग-रोगन किया और इन पर कोरोना से संबधित संदेशों का अंकन किया गया।

Labels:

बीकानेर: श्री छःन्याति ब्राह्मण महासंघ द्वारा प्रकाशित प्रथम सनातन पंचांग का हुआ विमोचन

बीकानेर बुलेटिन


                   



आज बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान श्री लालचंद असोपा ने श्री छः न्याति ब्राह्मण महासंघ द्वारा प्रकाशित प्रथम सनातन पंचांग का विमोचन किया

कोरोना काल को देखते हुए बीकानेर पंचायत समिति कार्यालय में आयोजित संक्षिप्त समारोह में विमोचन किया गया. SFA

इस अवसर पर श्री असोपा ने कहा कि श्री छः न्याति ब्राह्मण महासंघ द्वारा चैत्र सुदी एकम से शुरू होने वाले विक्रम संवत - 2078 के लिए सनातन पंचांग का प्रकाशन एक स्तुत्य प्रयास है. ऐसे प्रयासों से समाज में जागरूकता और निकटता बढ़ती है* भारतीय संस्कृति के प्रति लोगों के ज्ञान और रुझान में वृद्धि होती है. महासंघ के शिष्टमंडल में अध्यक्ष श्री मोहनलाल जाजडा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री पाराशर नारायण शर्मा, उपाध्यक्ष श्री कुंदन मल पारीक, उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश शर्मा और कोषाध्यक्ष श्री आशाराम जोशी शामिल थे. विमोचन के तुरंत बाद छःन्याति ब्राह्मण महासंघ द्वारा सनातन पंचांग का 10000 घरों में वितरण अभियान शुरू कर दिया गया।

Labels:

नगर निगम में हुआ निशुल्क काढ़ा वितरण, सभी 80 वार्डों में भी होगा निःशुल्क काढ़ा वितरण

बीकानेर बुलेटिन






नगर निगम महापौर की पहल पर आयुर्वेद विभाग एवं नगर निगम बीकानेर द्वारा कोरोना रोकथाम एवं स्वास्थ्य संवर्धन हेतु पार्षदों एवं निगम कार्मिकों के लिए निःशुल्क काढ़ा(क्वाथ) वितरण किया गया। नगर निगम परिसर में आयोजित यह कैंप 3 दिन तक रहेगा जिसमे निगम के सभी पार्षदों, कार्मिकों तथा सफाईकर्मियों को यह काढ़ा पिलाया जाएगा । कैंप का शुभारंभ महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने स्वयं काढ़ा पीकर किया। आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. नरेंद्र कुमार शर्मा  ने बताया की यह काढ़ा स्वाद में भी अच्छा है तथा बच्चे भी इसे पी सकते हैं। काढ़ा पीने से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जो की कोरोना से बचाव में कारगर साबित होती है।

महापौर सुशीला कंवर ने आयुर्वेद विभाग का धन्यवाद देते हुए कहा की मैं आभारी हूं की मेरे निवेदन पर आयुर्वेद विभाग द्वारा निगम कार्मिकों  के लिए यह कैंप रखा गया। कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही ज्यादा खतरनाक है । यह आवश्यक हैं की हम इस महामारी से जितना हो सके बचे। मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, सार्वजनिक स्थानों पर थूकें नहीं तथा अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। निगम कार्मिक प्रथम पंक्ति में रोज शहर की स्वच्छता के लिए मुस्तैद हैं, ऐसे में जरूरी है की कार्मिक भी इस महामारी से बचे रहें । इसी उद्देश्य से यह निःशुल्क काढ़ा वितरण कैंप रखा गया है। जल्द ही आयुर्वेद विभाग के साथ समन्वय कर सभी 80 वार्डों में निःशुल्क काढ़ा पिलाया जाएगा।

वितरण कैंप में  आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ रमेश कुमार सोनी, डॉ जितेंद्र सिंह भाटी, डॉ हरनीत सिंह, डॉ सुनील दाधीच, नगर निगम के आला अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

Labels:

बीकानेर:कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करना भारी, कट रहे है चालान,बेवजह ना निकले सड़को पर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। राज्य सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन की अवहेलना करना एक दुकानदार को भारी पड़ गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोटगेट पुलिस ने कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार सरकारी गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए आज सुबह केईएम रोड स्थित जैन मार्केट में एक मोबाइल दुकान संचालक ने दुकान खोली।

जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर अचानक कोटगेट पुलिस पहुंची। जिसको देखकर संचालक हड़बड़ाहट में दुकान बंद करने लगा। इस पर पुलिस की ओर कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करते पाए जाने पर चालान काटने की कार्रवाई की गई।

इसके उपरांत अधिकांश लोग बेवजह सड़कों पर घूमते पाए जा रहे है। ऐसे हालातों में कोरोना की चैन तोडऩा बेहद ही मुश्किल सा हो गया है। इसको लेकर अब पुलिस सख्त एक्शन में आ चुकी है। गुरूवार सुबह पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा सिटी राउंड पर निकली और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकले लोगों पर कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक एसपी चन्द्रा ने बीकानेर शहर के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया। 

इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न चौराहों पर तैनात पुलिस अधिकारियों बेवजह है घूम रहे वाहन चालकों के चालान काटने के निर्देश दिए साथ ही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना न करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।


Labels:

यूपी-बिहार, एमपी सहित देश के इन राज्यों में सबको मुफ्त मिलेगी कोरोना वैक्सीन,क्या राजस्थान सरकार भी देगी निशुल्क वैक्सीनेशन

बीकानेर बुलेटिन




केंद्र सरकार की ओर से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण की घोषणा के बाद कई राज्यों मे अपने यहां सबको मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन देने का फैसला किया है। केंद्र के फैसले के बाद पहले उत्तर प्रदेश ने सबको मुफ्त में टीका देना का फैसला लिया उसके बाद मध्य प्रदेश और बिहार और छत्तीसगढ़ ने भी ऐलान कर दिया।

अब केरल सरकार ने कहा है कि वो अपने राज्य के लोगों को मुफ्त में कोरोना वायरस का टीका देगा। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार शाम को कहा कि उनकी सरकार 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में टीका मुहैया करवाएगा। विजयन ने कहा कि राज्य सरकारों को टीका खरीदने के लिए कहा गया है लेकिन, कोरोना के कारण राज्य पहले से ही वित्ती बोझ से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्यों को आर्थिक संकट की ओर से धकेलने के बजाय केंद्र को राज्यों को मुफ्त में टीका देना चाहिए।

मुफ्त टीके पर क्या बोले यूपी के मुख्यमंत्री?

यूपी में मुफ्त वैक्सीनेशन का ऐलान करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से टीकाकरण कार्यक्रम को आगे बढ़ाएगी। मुख्यमंत्री  ने कहा कि टीकाकरण अभियान को व्यापक स्तर पर संचालित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग कार्य योजना बनाकर कार्य करे। हमे वैक्सीनेशन सेन्टर बढ़ाने होंगे। लक्षित आयु वर्ग के लोगों का डेटा बेस तैयार करना होगा। साथ ही वैक्सीन की डोज की आवश्यकता का आकलन कर उत्पादकों से इसकी सुचारू आपूर्ति के प्रबंध भी करने होंगे। उन्होंने टीके के लिए कोल्ड चेन सहित सुरक्षित भंडारण और परिवहन के लिए भी व्यवस्था करने पर बल दिया।

बिहार में पहले से ही चल रहा है मुफ्त टीकाकरण

वहीं, बिहार में टीकाकरण अभियान पहले से ही मुफ्त में चल रहा है। राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले ही एनडीए ने अपने घोषणा पत्र में सभी को मुफ्त टीका देना का वादा किया था। जब सत्ता में आई तो कैबिनेट की पहली बैठक में ही मुफ्त में टीका देने पर मुहर लगा दी गई थी। जिसके बाद से राज्य में सभी को मुफ्त में टीका दिया जा रहा है। चाहे वो प्राइवटे अस्पताल हो या फिर सरकारी, हर जगह फ्री में टीकाकरण किया जा रहा है। बुधवार को खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर सभी को मुफ्त में टीका देने की बात कही है।

मुफ्त टीके पर क्या बोली असम सरकार?

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार एक मई से 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों का मुफ्त में टीकाकरण कराएगी। उन्होंने कहा कि पिछले साल कोविड-19 से निपटने के लिए मिली दान राशि का इस्तेमाल इस उद्देश्य के वास्ते किया जाएगा।  राज्य का स्वास्थ्य विभाग भारत बायोटेक को पहले ही टीके की एक करोड़ खुराक के लिए पत्र लिख चुका है। सरमा ने मंगलवार देर रात ट्वीट किया, ''असम 18 से 45 की आयु के सभी लोगों को मुफ्त में कोविड-19 का टीका उपब्लध करवाएगा। भारत सरकार 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में टीका मुहैया करा रही है। 

मुफ्त टीके पर क्या बोली राजस्थान सरकार?

कोविड वेक्सीन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया फेसबुक पोस्ट, कोविड वैक्सीनेशन पूरे देश के लिए फ्री होना चाहिए। केन्द्र सरकार को आयुवर्ग के आधार पर जनता में भेदभाव नहीं करना चाहिए। केन्द्र सरकार ने प्राइवेट सेक्टर को वैक्सीन लगाने की अनुमति दी है इसलिए सक्षम लोग स्वयं ही वहां पैसे देकर वैक्सीन लगवा सकेंगे। बाकी सभी के लिए केन्द्र सरकार को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवानी चाहिए।
कोविड महामारी की यह सेकंड वेव बेहद खतरनाक है जिसमें संक्रमण दर और मृत्यु दर दोनों बहुत अधिक हैं। रोगियों को दवाई और ऑक्सीजन की पूर्ति तक समय पर नहीं हो पा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि महामारी की थर्ड वेव भी आ सकती है। इन हालातों की फिर पुनरावृति ना हो इसके लिए बेहद जरूरी है कि सभी को जल्द से जल्द वैक्सीन लगनी चाहिए।इसके लिए मैं उम्मीद करता हूं कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों के लिए भी फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा करेंगे जिससे सभी नागरिकों को वायरस से सुरक्षा मिल सकेगी।


Labels: ,